Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत आयोजित हुआ जागरूकता शिविर

विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत आयोजित हुआ जागरूकता शिविर

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिनव जैन के मार्गदर्शन में विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमावां रायबरेली में किया गया।इस अवसर पर पराविधिक स्वयं सेवक पूनम सिंह के द्वारा बताया गया कि अगस्त माह का पहला सप्ताह हर साल विश्व स्तनपान दिवस के तौर पर मनाया जाता है। दुनियाभर में मनाया जाने वाले इस सप्ताह का मकसद लोगों को खासकर महिलाओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करना है। पराविधिक स्वयं सेवक रत्ना बा.जपेयी के द्वारा बताया गया कि विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक माताओं को स्तनपान के फायदों से अवगत कराने पर जोर दिया जा रहा हैं। शिशु के लिए एक घंटे के भीतर मां का पीला दूध एवं छह माह तक केवल स्तनपान बहुत जरूरी होता है। यदि बच्चे को जन्म के पहले घंटे के अंदर मां का पहला पीला गाढ़ा दूध पिलाया जाए, तो ऐसे बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। स्तनपान शिशु को डायरिया एवं निमोनिया जैसे गंभीर रोगों से भी बचाव करता है, जिससे उनके बेहतर पोषण की बुनियाद तैयार होती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ रोहित कटियार के द्वारा स्तनपान से होने वाले फायदों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।इस अवसर पर डा0 शिवांगी, पराविधिक स्वयं पवन कुमार श्रीवास्तव, सेवक मनोज कुमार प्रजापति, राजदेवी, ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक देवेन्द्र सिंह व चन्द्रकिशोर उपस्थित रहे।