Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पेट्रोल पंप पर मुफ्त सुविधाएं न मिलने से निराश होकर लौट रहे ग्राहक

पेट्रोल पंप पर मुफ्त सुविधाएं न मिलने से निराश होकर लौट रहे ग्राहक

    लखनऊ ।  बीते दिन की बात है जब एक कार राजधानी के तेलीबाग के नजदीक साउथ सिटी के मोड़ पर संचालित आर० के० अवस्थी फिलिंग स्टेशन पर हवा भरवाने के लिए रुकी तो वहां के कर्मचारियों ने बताया कि वाहनों में हवा भरने की सुविधा रात के लिए नहीं है। अब रात में वाहन यात्रियों को मुफ्त हवा न मिलना कहां तक जायज है। जबकि रात में बाहर भी  अधिकांश पंचर और हवा की दुकानें बंद होती हैं, तब ऐसी परिस्थिति में पेट्रोल पंप पर मिलने वाली मुफ्त सुविधाएं ही यात्रियों के लिए एकमात्र सहारा है। जबकि सरकारी निर्देशानुसार पेट्रोल पंप संचालकों को अपने सभी ग्राहकों की सुविधा के लिए टायरों में फ्री हवा भरने की सुविधा रखना अनिवार्य होता है। इसके लिए ग्राहकों से कोई पैसा भी नहीं लिया जाता है। इसके बावजूद पेट्रोल पंप संचालक ग्राहकों की सुविधाओं को देने में लापरवाही बरत रहे हैं। पेट्रोल पंप संचालकों के लिए ग्राहक केवल कमाई का जरिया है और कुछ नहीं। इसके साथ ही पेट्रोल पंप वालों को आम लोगों के लिए पानी पीने की व्यवस्था आरओ, वाटर लगाने भी अनिवार्य हैं। यहां पर आम लोगों के लिए शौचालय की भी व्यवस्था उपलब्ध होनी चाहिए और यही नहीं स्वच्छता का महत्व भी इसके लिए बहुत जरूरी है। सबसे जरूरी बात तो यह है कि उपर्युक्त यह सुविधाएं पेट्रोल पंप संचालकों को मुफ्त देनी होती इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगता है और ना ही इसके लिए आपको पेट्रोल भरवाने की आवश्यकता है। इसे जरूरत पड़ने पर हर आम आदमी उपयोग में ले सकता है लेकिन लखनऊ में रायबरेली रोड पर तेलीबाग के नजदीक साउथ सिटी मोड़ पर संचालित आर०के०अवस्थी फ्यूल स्टेशन पर इन सुविधाओ के नाम पर ग्राहकों को सिर्फ धोखा और अजीबो गरीब जवाब ही मिला है। कहीं संचालकों का मानना यह तो नहीं कि हमारे लिए यह एक अतिरिक्त खर्च है।