Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

एसडीएम ने डग्गेमारी करते हुए दो प्राइवेट बस पकड़ी, चालक परिचालक फरार

सिकंदराराऊ।उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जीटी रोड पर तहसील के सामने दो प्राइवेट बस डग्गेमारी करते हुए पकड़ लीं। दोनों बस के चालक परिचालक मौके से फरार हो गए। दोनों बस कासगंज से अलीगढ़ के लिए जा रही थीं।उप जिलाधिकारी ने दोनों बसों को पुलिस की कस्टडी में दे दिया है। वहीं कार्रवाई के लिए एआरटीओ निर्देश दिए हैं।बता दें कि कासगंज से दिल्ली तक प्राइवेट बसों का संचालन हो रहा है। डग्गेमारी को रोकने के लिए शासन के कड़े निर्देश हैं और प्रशासन द्वारा भी यदा-कदा कार्यवाही इस दिशा में की जाती रही है।

Read More »

वृहद रोजगार मेला 30 को

हाथरस। जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने बताया है कि जनपद के युवाओं को रोजगार दिलाये जाने के उद्देश्य से सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई.टी.आई. हाथरस एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में 30 जून को एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन सेन्ट फ्रांसिस इण्टर कॉलेज सीनियर विंग में प्रस्तावित है।

Read More »

कार असंतुलित होकर खम्बे से टकराई,1 की मौतः3 घायल

हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव जैतपुर के पास बीती रात भीषण वाहन दुर्घटना में जहॉ चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक घायल ने घटना स्थल पर दम तोड़ दिया और दो घायलों को गंभीर अवस्था में अलीगढ़ रेफर किया गया है। जबकि एक घायल का उपचार जारी है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया है तथा पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।बताया जाता है थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी कुलदीप पुत्र मानसिंह अपने साथी तरुण पुत्र प्रदीप निवासी अगसोली, नकुल पुत्र जितेंद्र निवासी जहांगीरपुर बुलंदशहर, सत्यम पुत्र मानसिंह निवासी जेतपुर अपनी एक कार में सवार होकर अपने गांव की ओर जा रहे थे कि तभी रात्रि लगभग 12 बजे सामने से आते एक अज्ञात वाहन को बचाने के चक्कर में कार असन्तुलित होकर विद्युत खंबे से टकरा गई, जिससे कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और भारी चीख-पुकार मच गई।

Read More »

 ट्रक व डीसीएम में भीषण भिडन्त,चालक की मौत

डीसीएम व ट्रक के चालक व परिचालक भी घायल,हाईवे पर लगा जामःक्रेन से हटवाये वाहन

हाथरस। थाना चंदपा क्षेत्र के आगरा रोड स्थित आरबी कोल्ड के पास आज एक तेज रफ्तार डीसीएम व ट्रक की आमने सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। जिसमें डीसीएम चालक की जहां दर्दनाक मौत हो गई, वहीं डीसीएम का परिचालक व ट्रक के चालक परिचालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए तथा घटना से हाईवे पर जाम लग गया और दोनों वाहनों को पुलिस द्वारा क्रेन की मदद से हटवाया गया। जबकि डीसीएम चालक के शव को पुलिस द्वारा केबिन को काटकर बाहर निकाला गया।बताया जाता है थाना चंदपा क्षेत्र के आगरा रोड स्थित आरबी कोल्ड स्टोरेज के पास आज दोपहर एक डीसीएम व ट्रक में आमने सामने की भीषण भिड़ंत हो गई और इस भीषण भिड़ंत में डीसीएम के चालक की दर्दनाक मौत हो गई।

Read More »

नशा का प्रचलन बहुत बढ़ गया है-कंग

हाथरस। 9 उ.प्र. वाहिनी, एनसीसी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस-2022 का आयोजन किया गया। यह हर साल 26 जून को दुनियाभर में एक साथ मनाया जाता है।कमान अधिकारी कर्नल नवजोत कंग ने कैडिटों को बताया कि आधुनिक समय में नशा का प्रचलन बहुत बढ़ गया है। जानकारों की मानें तो पूर्व में भी नशा किया जाता था। आजकल बच्चे-बड़े सभी नशे करते हैं। बच्चे तो कई प्रकार के नशा करने लगे हैं, जिनमें शराब, ड्रग्स और हेरोइन शामिल हैं। बच्चों का नशे में रहना गंभीर चिंता का विषय है। बच्चों के हाथ में देश का भविष्य होता है। इससे आने वाली पीढ़ी पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।

Read More »

अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेसियों द्वारा सत्याग्रह, ज्ञापन सौंपे

हाथरस। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर अग्निपथ योजना के खिलाफ आज जनपद की तीनों विधानसभाओं की तहसीलों पर शांतिपूर्वक सत्याग्रह का आयोजन एवं राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। हाथरस विधानसभा की तहसील पर जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में सत्याग्रह हुआ। सिकंद्राराऊ विधानसभा में नावेद खान, अखलाक भारती, सत्य प्रकाश शर्मा तथा सादाबाद विधानसभा में मथुरा प्रसाद जैनुद्दीन जैन एडवोकेट के नेतृत्व में सत्याग्रह एवं ज्ञापन दिये गये।

Read More »

महिला को सोते समय जहीरले कीड़े ने डसा,रेफर

हाथरस। गांव बसगोई में एक महिला को सोते समय जहरीले कीड़े ने डस लिया। घायल महिला को उपचार हेतु बागला जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने हालत को अत्यधिक गम्भीर होने पर उसको अलीगढ़ रेफर कर दिया।थाना सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव बसगोई निवासी पूजा पत्नी देव कुमार अपने घर में चारपाई पर सो रही थी। उसे न जाने कब किसी जहरीले कीड़े ने डस लिया।

Read More »

देशी शराब सहित गिरफ्तार

हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा 25 क्वार्टर देशी शराब के साथ श्रीकृष्ण पुत्र रामदास निवासी वाहनपुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसआई बृजेन्द्र सिंह, है.का. अरुण कुमार, सिपाही दीपचन्द्र शामिल थे।

Read More »

हलवाई को दबंगों ने पीटा

हाथरस। शहर से सटी सियाराम कालौनी में अज्ञात दबंगों ने एक व्यक्ति को बेरहमी से लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित की डाक्टरी कराने के बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।मामला थाना हाथरस गेट क्षेत्र की सियाराम कालौनी रमनपुर का है। हलवाई गिरी का कार्य करने वाले अनिल कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी गांव कुम्हरई से बीती रात सियाराम कालौनी रमनपुर में एक पार्टी के पास खाने के समान लिखाने के लिए जा रहा था। उसी दौरान अज्ञात लोगों ने वेबजह अनिल के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में अनिल घायल हो गया।

Read More »

मदरसों का पोर्टल पर डाटा फीडिंग 30 तक,29 तक करें अपलोड

हाथरस। रजिस्ट्रार व निरीक्षक, उ.प्र. मदरसा शिक्षा परिषद के क्रम में राज्य परियोजना निदेशक, राज्य परियोजना कार्यालय ने अवगत कराया है कि यू डायस़पोर्टल पर उपलब्ध डाटा के आधार पर ही भारत सरकार द्वारा बजट आवंटन किया जाता है। साथ ही प्रदेश की पी.जी.आई. रैकिंग में भी यू-डायस़पोर्टल डाटा की महत्वपूर्ण भूमिका है। वर्तमान में वर्ष 2021-22 के सम्बन्ध में यू-डायस़पोर्टल पर डाटा फीडिंग का कार्य गतिगान है, जिसकी अन्तिम तिथि भारत सरकार द्वारा 30 जून निर्धारित की गयी है।

Read More »