Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मदरसों का पोर्टल पर डाटा फीडिंग 30 तक,29 तक करें अपलोड

मदरसों का पोर्टल पर डाटा फीडिंग 30 तक,29 तक करें अपलोड

हाथरस। रजिस्ट्रार व निरीक्षक, उ.प्र. मदरसा शिक्षा परिषद के क्रम में राज्य परियोजना निदेशक, राज्य परियोजना कार्यालय ने अवगत कराया है कि यू डायस़पोर्टल पर उपलब्ध डाटा के आधार पर ही भारत सरकार द्वारा बजट आवंटन किया जाता है। साथ ही प्रदेश की पी.जी.आई. रैकिंग में भी यू-डायस़पोर्टल डाटा की महत्वपूर्ण भूमिका है। वर्तमान में वर्ष 2021-22 के सम्बन्ध में यू-डायस़पोर्टल पर डाटा फीडिंग का कार्य गतिगान है, जिसकी अन्तिम तिथि भारत सरकार द्वारा 30 जून निर्धारित की गयी है।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रतिभा पाल ने समस्त प्रबन्धक, प्रधानाचार्य, मदरसा मान्यता प्राप्त को निर्देशित किया है कि 29 जून तक यू-डायस़पोर्टल पर डाटा फीडिंग का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही इस आशय का प्रमाण पत्र भी कार्यालय को उपलब्ध करायें कि उक्त कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिससे रजिस्ट्रार, निरीक्षक उ.प्र. मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ को अवगत कराया जा सके।