पदाधिकारियों ने दिया तहसीलदार को दिया ज्ञापन
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट सासनी के पदाधिकारियों ने एसडीएम हरीशंकर यादव के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार सासनी सौंपा है। जिसमें एसोसियेशन के महासचिव से हाथरस कोतवाली प्रभारी द्वारा अभद्रता करने पर एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने तहसीलदार के माध्यम से एसडीएम हरीशंकर के नाम सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान मे रखते हुए ज्ञापन दिया है।
सोमवार को प्रेषित ज्ञापन में एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने कहा है कि, लॉक डाउन से लेकर अब तक उनकी संस्था हाथरस के सहयोग से सासनी में गरीब व असहय लोगों को सासनी शहर, बिजाहरी, बिजलीघर, जररिया, नगला भम्भू, आदि जगहों पर भोजन के पैकेट वितरण कर रही थी। लेकिन कोतवाली निरीक्षक हाथरस द्वारा संस्था के राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रवीण वाष्र्णेय से अभद्रता पूर्वक किये गए व्यवहार के कारण संस्था के पदाधिकारी अब भोजन वितरित नही करेंगें। ज्ञापन में पदाधिकारियेां ने एक सूची सहित तहसीलदार निधी भारद्वाज को ज्ञान दिया हैं जिसमें प्रशासन से सलंग्न सूची के आधार पर गरीब व असहाय लोगो को भोजन अब शासन द्वारा पहुचाने की व्यवस्था करने के लिए कहा है। ज्ञापन देने वालो में एसोसियेशन सासनी नगर अध्यक्ष वकील वार्ष्णेय, पूर्व अध्यक्ष क्रमल वार्ष्णेय, पूर्व सचिव दीपक शर्मा, आशुतोष पाठक, गौरव वर्मा, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
चौ० कुलदीप सिंह यादव ने क्षेत्र पंचायत निधि से 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का सहायता चेक दिया
रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव एवं राहत कार्यो के लिए उत्तर प्रदेश कोविड केयर फण्ड में राहत कार्य हेतु मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर देहात जोगिन्दर सिंह को ब्लाक प्रमुख रसूलाबाद चौ० कुलदीप सिंह यादव ने 11 लाख 11 हजार 111 रुपये क्षेत्र पंचायत निधि से सहायता का चेक दिया। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन का पालन करें और घरों से न निकले।
शासन प्रशासन के समझाने के बाद भी लोग फिजिकल डिस्टेंस के निमयों का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की कि कोरोना के खतरे के बारे में भी लोगों को बताया सरकार व प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करें और समाज को बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। अपने आस-पास रहने वाले गरीब, मजदूर असहाय लोगों की मद्द करें।
भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष ने अंबेडकर जयंती के 6 महत्वपूर्ण कार्यक्रम निर्धारित किए
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल ने अपने सभी जिला पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि लॉकडाउन के कारण पार्टी ने भारत रत्न डॉ0 बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती को सादगी पूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लेने के साथ ही 6 महत्वपूर्ण कार्यक्रम निर्धारित किए हैं।
1. सभी कार्यकर्ता अपने अपने घरों पर ही डॉ अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण करेंगे और इसका सोशल मीडिया में प्रसार करेंगे।
2. सभी मंडल अध्यक्ष (हाइजीन व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए) Feed The Needy के अंतर्गत कम से कम 2 गरीब बस्तियों के सभी घरों में राशन किट बाटेंगे व wear face cover stay safe के अंतर्गत घर में बनाए गए मास्क बाटेंगे।
3. हर गरीब बस्ती में मेरी बस्ती कोरोना मुक्त बस्ती का संकल्प दिलाएं तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाएं।
4. श्रद्धेय डॉ अंबेडकर, संविधान, सामाजिक समानता एवं समरसता जैसे विषयों पर लेख लिखवाए व इन्हें सोशल मीडिया पर भी शेयर करें।
5. संविधान सरकार के सभी निर्देशों का पालन करने व करुणा से लड़ने के प्रति संकल्प दिलाए।
6. गरीब समाज के स्वाभिमान व उन्नत के लिए सरकार, पार्टी नेतृत्व के द्वारा चलाये गए जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार.प्रसार सोशल मीडिया में करें।
गेहूँ विक्रय के इच्छुक किसान क्रय केन्द्र प्रभारियों से करें सम्पर्क: डीएम
कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत गेहूँ खरीद में क्रय केन्द्रों पर कृषकों की अनावश्यक न रहे भीड, कृषक आॅनलाइन टोकन व्यवस्था का करें पालन: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत गेहूँ खरीद में क्रय केन्द्रों पर कृषकों की अनावश्यक भीड़ न हो इस हेतु ऑनलाइन टोकन व्यवस्था का पालन किया जाये। गेहूँ विक्रय के इच्छुक किसान क्रय केन्द्र प्रभारियों से सम्पर्क कर अथवा उन्हें फोन पर अपना कृषक पंजीकरण नम्बर बताकर क्रय केन्द्र पर विक्रय हेतु सम्भावित दिनांक का अनुरोध करेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सम्बन्धित क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा एक सप्ताह के अन्दर उसका ऑनलाइन टोकन जनरेट कर दिया जायेगा, जो एस0एम0एस0 के माध्यम से किसान के पंजीकरण प्रपत्र पर दर्ज मोबाइल नम्बर पर कृषक की जानकारी हेतु भेजा जायेगा। क्रय केन्द्र प्रभारियों का जनपदवार/संस्थावार नाम और उनका फोन नम्बर खाद्य विभाग के पोर्टल पर खरीद सारांश के लिंक पर गेहूँ क्रय केन्द्रों का विवरण में उपलब्ध नहीं है तो वह जनपद के खाद्य एवं रसद विभाग के कन्ट्रोल रूम नम्बर- 05111-271444 पर फोन कर अथवा मोबाइल नम्बर-7839564985 पर व्हाट्सएप मैसेज कर केन्द्र प्रभारी का मोबाइल नम्बर प्राप्त कर सकते हैं। कृषक अपने नियत तिथि पर अपनी उपज को अपने कृषक पंजीयन प्रपत्र के साथ अपना आधार कार्ड/बैंक पासबुक व अन्य पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लेकर क्रय केन्द्र पर जायेंगे। कृषक अपना चेहरा मास्क अथवा गमछा से अनिवार्य रूप से ढकेंगे। गेहूँ क्रय केन्द्र पर सेनेटाइजर/साबुन, पानी इत्यादि की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखी जाये तथा सोशल डिस्टेसिंग व कोविड-19 के सुरक्षा के मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाये।
”आरोग्य सेतु“ एप के द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु किया जाये उपयोग: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वर्तमान में कोरोना महामारी देश/प्रदेश में फैली हुई है। इससे बचाव एवं उपचार हेतु उत्तर प्रदेश के समस्त विभाग आपसी सामंजस्य बनाते हुए कार्यरत हैं। कोरोना महामारी से बचाव एवं स्वमूल्यांकन हेतु भारत सरकार द्वारा ”आरोग्य सेतु“ नाम से एक आधुनिक मोबाइल ऐप का विकास किया गया है, जोकि कोरोना (कोविड-19) वायरस संक्रमण के खतरे एवं जोखिम का आंकलन करने में नागरिकों की मदद करता है। यह मोबाइल ऐप ब्लूटूथ, लोकेशन एवं मोबाइल नम्बर का उपयोग कर आस-पास मौजूद कोरोना संक्रमित लोगों के बारे में एलर्ट जारी करता है। उक्त मोबाइल ऐप। दोनों तरह के मोबाइल आपरेटिंग साफ्टवेयर के लिए उपलब्ध है।
Read More »डीएम को कोरोना महामारी के चलते बचाव एवं राहत कार्य हेतु भेंट की गई सहयोग राशि
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के चलते बचाव एवं राहत कार्य हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को कलेक्ट्रेट कार्यालय में उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ कानपुर देहात की जिलाध्यक्ष कृष्णा द्विवेदी ने अपने निजी खाते से 11000 रुपए की सहायता चेक संगठन की ओर से जिला सद्भावना सहयोग समिति में दिये तथा इसी प्रकार ईट भट्टा लालपुर संचालक उमेश गुप्ता द्वारा 51000 की जिला सद्भावना सहयोग समिति में चेक भेंट की। इसी प्रकार भाजपा नेता धर्मपाल भदौरिया 1,51,000 ने चेक व 4 गत्ता डिटोल के पैकेट भेंट किये।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा जिलाधिकारी ने इस योगदान के लिए सराहना की तथा लोगों से ऐसे कार्यों में बढ-चढ कर अपनी भागीदारी/योगदान देने की अपील भी की। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, ईट भट्टा जिलाध्यक्ष भोगनीपुर अनिल बंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, भाजपा नेता डॉ विवेक द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख प्रीति द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।
पेयजल व्यवस्था हेतु नियंत्रण कक्ष में प्रतिदिन प्राप्त शिकायतों को किया जाये दर्ज: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आगामी आने वाली ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की गंभीर समस्या के दृष्टिगत जनपद स्तर पर एवं जनपद के विकास खण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाये गये है।
उक्त जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने बताया कि जनपदस्तरीय ग्रामीण पेयजल नियंत्रण कक्ष विवरण नियंत्रण कक्ष संख्या 213 विकास भवन में बनाया गया है। जिसमें प्रभारी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राकेश कुमार गुप्त 8765536003 तथा सह प्रभारी पंकज कुमार सहायक अभियन्ता जल निगम 7007988551 व सम्बन्धित लिपिक आदित्य 9559557737 को बनाया गया है।
नामित नोडल अधिकारियों की निगरानी में होगा राशन वितरण का कार्य: डीएम
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आगामी 15 अप्रैल से अन्त्योदय/पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 किग्रा चावल का किया जायेगा निःशुल्क वितरण: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। महामारी कोविड-19 के कारण प्रभावित होने वाली विभिन्न प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों के कारण दैनिक रूप से काम करने वाले मजदूरों के भरण-पोषण की उत्पन्न होने वाली सम्भावना के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आगामी 15 अप्रैल 2020 से अन्त्योदय/पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 किग्रा चावल का निःशुल्क वितरण कराया जाना है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत घोषित प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश प्राप्त हुये है, जिसमें प्रत्येक उचित दर दुकान पर निर्बाध वितरण सुनिश्चित करने एवं व्यावर्तन तथा कालाबाजारी को रोकने के लिये माह अप्रैल, मई व जनू 2020 में उचित दर दुकानो से सम्पन्न होने वाला वितरण की निगरानी हेतु नोडल अधिकारियों की तैनाती किये जाने तथा नोडल अधिकारियों के क्रिया-कलापों पर सतर्क दृष्टि रखने एवं उनके कार्यों की क्राॅस चेकिंग करते हुये पारदर्शी वितरण सुनिश्चित करने हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाये जाने के शासन से निर्देश प्राप्त हुये है। जिसके क्रम में माह अप्रैल, मई व जून 2020 में उचित दर दुकानों से सम्पन्न होने वाला वितरण नोडल अधिकारियों की निगरानी में किया जायेगा।
श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान से सम्मानित हुए राजीव डोगरा ‘विमल’
हिमाचल, जन सामना ब्यूरो। कृष्ण कलम मंच, जयपुर (राजस्थान) द्वारा आयोजित साप्ताहिक प्रथम अप्रैल 2020 में प्रतिभागिता लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर कांगड़ा के भाषा अध्यापक राजीव डोगरा ‘विमल’ को श्रेष्ठ रचनाकार 2020 के सम्मान से सम्मानित किया। उनको यह सम्मान संस्था के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सैनी तथा उपाध्यक्ष पूर्णिमा मिश्रा के कर कमलों से प्राप्त हुआ राजीव को सम्मान देते हुए अध्यक्ष महोदय ने राजीव को हिंदी साहित्य में ऐसे ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।सम्मान मिलने पर उनके पिता हंसराज माता सरोज कुमारी और बड़े भाई पीएचडी शोधकर्ता अमित डोगरा तथा स्कूल के मुख्याध्यापक महेंद्र सिंह,रविंदर नरयाल खण्ड स्त्रोत केंद्रीय समन्वयक खण्ड कांगड़ा के बी.आर.सी, कुल्लू के साहित्यकार तथा संस्कृति के संरक्षक राज शर्मा और शिमला के साहित्यकार रोशन जसवाल ने अत्यंत खुशी व्यक्त की तथा राजीव को ऐसे ही अपने जिले और हिमाचल का नाम रोशन करने के लिए उत्साहित किया।
Read More »