फिरोजाबाद। विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के पुनः निरीक्षण कार्यक्रम में मंडलायुक्त ने तहसीलों व ब्लाकों में प्रचार-प्रसार के लिए वैनर व होर्डिग लगवाने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए है।
सिरसागंज तहसील के सभागार में आयोजित बैठक में मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने फॉर्म 6, 7 व 8 के अंतर्गत आने वाले आवेदनों और उनके निस्तारण एवं संशोधन की समीक्षा करते हुए कहा कि आरओ एवं एआरओ के साथ बीएलओ को भी निर्देशित किया कि इस विशेष तिथियों में ज्यादा से ज्यादा लोगों के वोट बनवाएं। इस अभियान का प्रचार-प्रसार बैनर, होर्डिंग्स, तहसील ब्लाक एवं महत्वपूर्ण कॉलेजो में लगवाकर कराये। साथ ही साथ जागरूकता कैंप भी लगाए जाएं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग मतदाता बनने हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित हो सके। इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को और गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद का ईपी रेशियों खराब है, इसमें सुधार लाया जाए। खासकर शिकोहाबाद की स्थिति इसमें अत्यंत खराब पाई गई। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि सभी राजनीतिक दल अपने बीएलएओं अवश्य नियुक्त करें। जिससे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में गति आ सके। इस अवसर डीएम रमेश रंजन, एडीएम वित राजस्व विशु राजा के अलावा जिलास्तरी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।