Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महावीर जिनालय में 25 नवम्बर से शुरू होगें धार्मिक अनुष्ठान

महावीर जिनालय में 25 नवम्बर से शुरू होगें धार्मिक अनुष्ठान

फिरोजाबाद। आचार्य बसुनंदी महाराज संसघ के सानिध्य में 25 नवम्बर से सात दिसम्बर तक महावीर जिनालय में धार्मिक अनुष्ठान होंगे। वहीं 12 वर्ष के अंतराल के बाद सात दिसम्बर को प्रातः 7 बजे से बाहुबली भगवान का महामस्तिकाभिषेक 1008 कलशो से सम्पन्न होगा।
छदामीलाल जैन ट्रस्ट अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन मुन्ना बाबू ने बताया कि 25 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से सिद्व चक्र महामंडल विधान की घटयात्रा अट्टा वाले मंदिर से प्रारम्भ होगी। जो कि गाजे-बाजे के विभिन्न मार्गो होते हुए छदामीलाल जैन मंदिर में पहुंचकर सम्पन्न होगी। जहॉ ध्वजारोहरण, सकलीकरण एवं पंडाल शुद्वि के साथ 11 मंडलीय सिद्व चक महामंडल विधान प्रारम्भ होगा। जो कि तीन दिसम्बर को पूर्णआहूति के साथ सम्पन्न होगा। साथ ही बताया कि 12 वर्ष के अंतराल के बाद बाहुबली भगवान के माहमस्तिकाभिाषेक का आयोजन प्रारम्भ होगा। जिसका आगाज एक रथ से होगा। जिसकी भव्य रथ यात्रा दो दिसम्बर को दोपहर एक बजे राजादाल मील से निकाली जायेगी। रथ यात्रा राजादाल मील से प्रारम्भ होकर, छोटा चौराहा, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, सिनेमा चौराहा, गांधी पार्क चौराहा होते हुए सुभाष तिराहा स्थित छदामीलाल जैन मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न होगी। जिसमें अनेक धार्मिक एवं बाहुबली भगवान के पात्र रथों में बैठकर यात्रा में चलेंगे। 4, 5 व 6 दिसम्बर को प्रातः 6 बजे से प्रतिदिन योग मंडल विधान होगा, सात दिसम्बर को प्रातः 7 बजे से बाहुबली भगवान का महामस्तिकाभिषेक 1008 कलशो से सम्पन्न होगा। दोपहर दो बजे से आचार्य बसुनंदी महाराज ससंघ के पीच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम के साथ सम्पन्न होगा। कार्यक्रम में भटटारक चारूकीर्ती बाहुबली गोमटेश्वर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठा. जयवीर सिंह, राज्यसभा सांसद विरेंद्र हेगड़े कर्नाटक, नवीन जैन आगरा एवं उ.प्र सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सदर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर सहित अनेक राजनेता एवं सामाजिक व्यक्तित्व इस आयोजन में सम्मलित होंगे। वार्ता के दौरान चार्तुमास समिति के अध्यक्ष सम्भव प्रकाश जैन, विनोद जैन मिलेनियम, चंद्रप्रकाश जैन, अनूप चंद्र जैन एडवोकेट, अरूण जैन पीली कोठी, अजय जैन एडवोकेट, ललितेश जैन रपरिया, ट्रस्टी दिव्यांश जैन, महावीर प्रसाद जैन, राजीव जैन, मीडिया प्रभारी अजय जैन बजाज, राज जैन आदि मौजूद रहे।