Sunday, September 22, 2024
Breaking News

शिवली नगर पंचायत को मिला जनपद में प्रथम स्थान लोगों में दिखी खुशी

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली नगर पंचायत प्रशासन एवं नगर पंचायत अध्यक्ष की मेहनत रंग लाई। वर्ष 2019 के स्वच्छता सर्वेक्षण में शिवली नगर पंचायत को स्वच्छता के मामले में राज्य में 64वां तथा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। शिवली नगर को साफ सुथरा बनाकर जिले में प्रथम स्थान हाशिल होने पर नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश कुमार शुक्ला मुन्नू ने इसका श्रेय कर्मचारियों एवं नगर की जनता को दिया है। वहीं कस्बा वासियों से यह भी अपील की है कि इसी तरह का सहयोग करते हुए इस नगर को प्रदेश की टॉप 10 की सूची में लाना है।
शिवली नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश कुमार शुक्ला मुन्नू ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवली नगर पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यप्रणाली एवं कस्बा वासियों के सहयोग का नतीजा है कि वर्ष 2019 के स्वच्छता सर्वेक्षण में शिवली नगर पंचायत ने जोन स्तर पर 118 वीं रैंक हासिल की है जोकि बीते वर्ष की अपेक्षा काफी बेहतर है बीते वर्ष जोन स्तर पर शिवली नगर पंचायत को 731 वी रैंक प्राप्त हुई थी।

Read More »

भारत-अफ्रीका परियोजना साझेदारी पर सीआईआई-एक्जिम बैंक का 14वां सम्‍मेलन नई दिल्‍ली में

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत-अफ्रीका के बीच परियोजना साझेदारी पर सीआईआई-एक्जिम बैंक का 14वां सम्‍मेलन 17 से 19 मार्च, 2019 तक नई दिल्‍ली में आयोजित किया जाएगा। वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय ने भारतीय उद्योग परिसंघ और एक्जिम बैंक के सहयोग से इसका आयोजन किया है। यह सम्‍मेलन भारत और अफ्रीका के बीच आर्थिक और व्‍यावसायिक संबंधों को और गहरा बनाने के साथ-साथ सीमा पार की परियोजनाओं में संपूर्ण साझेदारी का मार्ग प्रशस्‍त करेगा। 2005 में अपनी शुरूआत के बाद से इस वार्षिक सम्‍मेलन ने भारत और अफ्रीका के वरिष्‍ठ मंत्रियों, सांसदों, अधिकारियों, व्‍यावसायियों, बैंकरों, प्राद्योगिकी विशेषज्ञों, स्‍टार्ट-अप उद्यमियों और अन्‍य पेशेवरों को साझेदारी की भावना से एक मंच पर लाने का काम किया है।

Read More »

आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से हो रहा पालन,उतारे जा रहे बैनर

चन्दौली, दीपनारायण यादव। आगामी लोकसभा चुनाव-2019 के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर समस्त क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में जनपद के समस्त थाना प्रभारी,चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना में भ्रमण करके विभिन्न स्थानों पर लगे विभिन्न राजनैतिक दलों के बैनर तथा होर्डिंग को तेजी से हटवाया जा रहा है तथा आम जनता को आदर्श आचार संहिता के बारे में बताकर उनको आचार संहिता पालन हेतु जागरुक किया जा रहा है। थाना प्रभारियों द्वारा लोगों को बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक, व्हाट्सअप, ट्विटर आदि) पर किसी भी तरह का अफवाह ना फैलाये, राजनैतिक, धार्मिक, जातिगत टिप्पणी ना करें अन्यथा उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

जांच टीम द्वारा विनम्रता, शालीनता और शिष्टाचार का पूरा ध्यान रखा जाय

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के कार्यो में लगे सभी अधिकारियो को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये कि निर्वाचन कार्य हेतु जो दायित्व सौपे गये हैं वह उनका निर्वहन पूरी लगन और जिम्मेदारी से करे। उन्होने कहा कि गठित सभी टीमे आपस में सामन्जस्य स्थापित कर निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनुरूप कार्यवाही करे। उन्होने कहा कि उड़न दस्ता स्टैटिक/चेक पोस्ट टीमो, वीडियो, सर्विलांस टीमें पूरी तत्परता व गम्भीरता तथा संवेदनशीलता के साथ करे। सभी टीमे निर्भय और निडर होकर पूरे मनोयोग से कार्य करे, तथा निर्धारित फार्मेट चेक बिन्दुओ पर अपनी रिर्पोट प्रतिदिन भेजे। उन्होने कहा कि प्रत्येक टीम में एक मजिस्ट्रेट तथा बडी संख्या में पुलिस बल तैनात है। टीमें अवैध मादक द्रव्य, शराब, नगदी एवं वस्तु और अत्याधिक धनराशि, अस्त्र-शस्त्र और असमाजिक तत्वो के प्रति सतर्क रहेगी।

Read More »

पेड न्यूज पर एमसीसी टीम की कड़ी नजर, मामले को मुख्य निर्वाचन आयोग को भेजा

व्यय अनुवीक्षण टीम निर्भय व निडर होकर संदिग्ध वाहनो की करें जाॅच
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक राधेश्याम ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्त आदर्श आचार संहिता टीम एवं समस्त व्यय अनुवीक्षण टीम के साथ बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने सभी एसडीएम, क्षेत्राधिकारियो तथा संबंधित निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे संयुक्त रूप से लोक सभा क्षेत्र के अन्र्तगत स्थापित बूथो में संवेदनशील, अतिसंवेदनशील तथा वल्नरेबिलिटी का चिन्हिकरण कर तथा उसके निराकरण की कार्यवाही, भ्रमण तथा जाॅचोपरान्त दे। उन्होने कहा कि व्यक्तिगत रूप से स्थलीय भ्रमण कर वहाॅ के निवासियो से वार्ता कर जरूरत हो तो वीडियोग्राफीकर निर्धारित प्रारूप पर अपनी रिर्पोट प्रस्तुत करे। उन्होने कहा कि चिन्हिकरण के दौरान मतदेय स्थल, थाने का नाम, मजरा, ग्राम, वार्ड अंकन करने के साथ बल्नरेबिलिटी के कारण चिन्हित परिवार का सम्पर्क मोबाईल नं0, बल्नरेबिलिटी के कारक नाम उनके विरूद्ध की गई कार्यवाही आदि दे।

Read More »

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि/पदाधिकारी आदर्श आचार संहिता का करें पालन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के प्राविधानों का अनुपालन कराने सम्बन्धी बैठक में कहा कि निर्वाचन आयोग आचार संहिता के अनुपालन के प्रति बहुत ही सख्त है और आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन पर निर्दिष्ट प्राविधानों के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से अपील की। जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि/पदाधिकारियों से अपील की है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु निर्वाचन आयेाग के दिशा निर्देशों के साथ ही आदर्श आचार संहिता के बारे में भली भांति जान ले क्योकि आयोग उल्लंघन कतई बर्दाश्त नही करेंगा। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम, सीओ को निर्देश दिये है कि वह सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों को भली भांति आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्राविधानों दिशानिर्देशों की भली भांति जानकारी दे दे।

Read More »

रसूलाबाद व भोगनीपुर के बदले सेक्टर मजिस्ट्रेट

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को निष्पक्ष, स्वतंन्त्र एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु 205-विधानसभा रसूलाबाद (आ0ज0) के सेक्टर संख्या 29 तथा 208-भोगनीपुर विधानसभा के सेक्टर संख्या 6 में हेतु नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्त पर आंशिक संशोधन करते हुए क्रमशः डा0 राजेश कुमार चिकित्साधिकारी सीएचसी झींझक तथा डा0 विनय किशोर आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी काशीपुर को 205- विधानसभा रसूलाबाद (आ0ज0) के सेक्टर संख्या 29 तथा 208-भोगनीपुर विधानसभा के सेक्टर संख्या 6 हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि आयोग द्वारा समय समय पर जारी आदेशों/निर्देशों का साक्षर पालन करना सुनिश्चित करें।

Read More »

26 मार्च को अवकाश घोषित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद न्यायाधीश कानपुर देहात द्वारा जनपदवासियों को अवगत कराया गया है कि जनपद न्यायालय कानपुर देहात में दिनांक 25 मार्च को गंगा मेला के अवसर पर दिनांक 25 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था जबकि वास्तविक रूप में गंगा मेला 26 मार्च को है। अतः दिनांक 10 जनवरी 2019 में पारित आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए गंगा मेला के उपलक्ष्य में दिनांक 26 मार्च 2019 को अवकाश घोषित किया गया है। जनपद कानपुर देहात के सभी न्यायालय एवं वाह्य स्थित स्थित न्यायालय सिविल जज (अवर वर्ग) घाटमपुर दिनांक 26 मार्च 2019 को बंद रहेंगे।

Read More »

नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा 12 से 15 मार्च तक इंग्लैंड का दौरा करेंगे

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा 12 से 15 मार्च, 2019 तक इंग्लैंड का दौरा करेंगे। इंग्लैंड की शाही नौसेना के साथ भारतीय नौसेना के पारंपरिक रिश्ते रहे हैं। वर्ष 1995 में भारत-इंग्लैंड रक्षा सलाहकार समूह और सैन्य उप-समूह के गठन के बाद दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में इजाफा हुआ है। सितंबर 2004 में दोनों देशों ने सामरिक साझेदारी पर हस्ताक्षर किए थे। दोनों देशों के बीच हमेशा से आदान-प्रदान होता रहा है।
अपने तीन दिवसीय दौरे में एडमिरल सुनील लांबा लंदन में इंग्लैंड के सेना प्रमुख तथा नौसेना के अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। वे पोर्ट्समाउथ में इंग्लैंड के शाही नौसेना के अधिकारियों से मिलेंगे। एडमिरल सुनील लांबा लंदन में अंतर्राष्ट्रीय रणनीतिक अध्ययन संस्थान, ग्लासगो में इंग्लैंड की नौसेना की पनडुब्बी बचाव सुविधा का भी दौरा करेंगे।

Read More »

जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए आदर्श आचार संहिता लागू

मतदाता हेल्पलाइन नम्बर 1950 के माध्यम से भी जानकारी कर सकेंगे प्राप्त: जिलाधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह नेे सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल निष्पक्ष, निर्भीक तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आदर्श आचार संहिता और निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर वीवीपैड मशीन के माध्यम से निर्वाचन कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान मतदाता अपने द्वारा किये गये मतदान का निरीक्षण वीवीपैड मशीन से निर्गत सिल्पि में सात सेकेन्ड के अन्दर कर सकता है परन्तु यह सिल्पि मतदाता को नही दी जायेगी।

Read More »