धाता और सौम्य योग में मनेगा रक्षाबंधन पर्व
सिकंदराराऊी।पंचमुखी हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी पं० विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि शास्त्रीय नियम के अनुसार रक्षाबंधन 12 अगस्त को ही मनाया जाएगा। धर्म सिंधु के अनुसार अपराह्न या प्रदोष व्यापिनी श्रावण शुक्ल रक्षाबंधन मनाई जाए । ऐसा निर्देश है किंतु शर्त यह हैं कि उस समय भद्रा व्याप्त नहीं होनी चाहिए। उपरोक्त विवरण के अनुसार यह योग 11 जुलाई को बनता है क्योंकि 11 जुलाई को प्रातः 10:38 से पूर्णिमा आ जाएगी। लेकिन 10:38 बजे से रात्रि 8:51 बजे तक भद्रा रहेगी।यथा-पूर्णिमायां भद्रारहितायां त्रिमुहुर्ताधिकोदय व्यापिन्यामपराह्ने प्रदोषे वा कार्यम्।
Read More »