Saturday, September 21, 2024
Breaking News

लहौर्रा में कबड्डी टूर्नामेंट

सासनी, जन सामना ब्यूरो। तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में खेलों को बढावा देने के लिए गांव लहौर्रा में विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
टूर्नामेंट का शुभारंभ युवा भाजपा नेता विक्रम सिंह जादौन ने फीता काटकर किया। उन्होने कहा कि खेलों से खिलाडी अपने गांव के साथ अपने समाज और देश का नाम रोशन करता है। क्योंकि वह खेलों में विजयी होते हुए लोगों में उत्साह भरता है। टूर्नामेंट में राज्य स्तरीय कई टीमें सहभगिता करने के लिए पहुंच गई है। प्रथम मैच राजा लढौटा और तिलौठी के बीच हुआ जिसमें राजा लढौटा विजयी रही । टूर्नामेंट में सासनी क्षेत्र की भी कई टीमों ने सहभागिता की। टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका चौधरी उदयवीर सिंह ने तथा संयोजक की जिम्मेदारी मनोज गुप्ता ने निभाई । इस दौरान सैकडों ग्रामीण मौजूद रहे।

Read More »

वारंटी भेजा जेल

सासनी, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने अपसी कहासुनी को लेकर न्यायालय में उपस्थित न होने पर न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी करने पर एक वारंटी को जेल भेजा है। एसआई अबधेश कुमार ने बताया कि गांव ममौता खुर्द निवासी साहूकार पुत्र गीतम सिंह गांव में आपसी कहासुनी होने पर एक मामले में मारपीट करने पर शांतिभंग में बंद हुआ था। जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन था। न्यायालय में समय पर उपस्थित न होने पर न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। जिसे लेकर पुलिस ने  साहूकार को घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Read More »

शांतिभंग में तीन बंद

सासनी, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को अलग-अलग जगहों से शांतिभंग में बंद किया है।  पुलिस के अनुसार मोहल्ला किशनपुरी निवासी दिलीप कुमार पुत्र बाबूलाल तथा दुर्गेश पुत्र सुनहरी आपसी विवाद को लेकर झगड़ा कर रहे थे। शांतिभंग की सूचना पर पहुुंची पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई। वहीं कलीम पुत्र हबीब निवासी तुर्क मानगेट अलीगढ बेवजह झगड़ा कर रहा था। पुलिस ने इनके खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया है।

Read More »

सडकों पर बैठा कलाकार छोटा नहीं होता-सुनीता वार्ष्णेय

नुक्कड़ नाटक जुड़े होते हैं आम जनता से
सासनी, जन सामना ब्यूरो।  मानवीय संवेदनाओं को अपनी भावमंगिमा और लाजवाब कलाकारी के रंगों में सजाकर प्रस्तुत करने वाले नाटक कलाकार मंच पर हो या मजमा लगाकर अपनी कला का प्रदर्शन करे। वह कभी छोटा नहीं होता कलाकार हमेशा कलाकार ही होता है। कलाकारी पहले पायदान से ही मखरित होती है। जो इन्हीं नुक्कड नाटकों के सहारे कलाकारों में पैदा होती है। यह बातें श्रीराम ग्राम सेवा समिति की सचिव श्रीमती सुनीता वाष्र्णेय ने एक काला दिवस के मौके पर एक नुक्कड़ नाटक के दौरान बताई। उन्होंने कहा कि कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार भी नुक्कड नाटकों पर जोर दे रही है। क्योंकि इन्हीं नाटकों से सरकारी योजनाओं की जानकारी क्षेत्रीय लोगों को दी जाती है।

Read More »

श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव शनिवार से

सासनी, जन सामना ब्यूरो। समर्पण सेवा समिति के बैनरतले विशाल आठवां श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव 13 सितंबर दिन शनिवार से शुरू किया जाएगा। जिसमें भजन संध्या श्री गणेश शोभायात्रा आदि का आयोजन होगा। कार्रक्रम 23 सितंबर दिन मंगलवार तक चलेगा।
यह जानकारी देते हुए समर्पण सेवा समिति पदाधिकारियों ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव का आयोजन बस स्टैण्ड के सामने स्थित शहीद पार्क में किया जाएगा। जिसमें प्रतिदिन भजन संध्या का आयोजन होगा। श्री गणेश शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व ब्लाक प्रमुख पति समाजवादी पार्टी जिला महासचिव महेन्द्र सोलंकी करेंगे। 11 दिन तक चलने वाले कार्रक्रम में आगरा मथुरा, अलीगढ, अतरौली, मुरादावाद आदि जगहों से आए गायक कलाकार भंजन संध्या में भगवान श्री गणेश की लीलाओं का गुणगान करेंगे।

Read More »

पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा बदमाश, वाहन में बैठाकर लूटने वाली महिला गिरफ्तार

हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगहों से पशु चोर को मुठभेड के बाद तथा चैकिंग में एक महिला और युवक को वाहन में सवारियां बैठाकर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अभियुक्तों को विभिन्न धाराओं में जेल भेजा है। एचएसओ शैलेन्द्र सिंह के अनुसार पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश तथा एएसपी सिद्धार्थ वर्मा व सीओ सुमन कन्नौजिया के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराधी धडपकड अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली कि विभिन्न जनपदों में पशुचोर सक्रिय है। इन्हें पकडने के लिए क्षेत्र में चहुंओर गश्त को और तेज कर दिया गया था। इतवार की देर रात एसआई रामदास पचौरी तथा कस्बा इंचार्ज उमेश शर्मा सासनी-हाथरस जंक्शन रोड स्थित गांव नगला रामवल को जाने वाले मार्ग की ओर गश्त पर तभी उन्हें सूचना मिली कि गांव नगला रामवल के निकट पानी की टंकी के पास पशुओ की चोरी कर मैक्स में लादकर ले जा रहे है।

Read More »

पुरस्कार पाकर छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे नो पालिथिन विचार गोष्ठी का भी हुआ आयोजन

फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। सिटी सोसायटी द्वारा मेधवी छात्र सम्मान समारोह नगर के पालीवाल हाॅल में आयोजित किया गया समरोह में 400 छात्र-छात्राओं को स्व. विमलनारायण अग्रवाल जैन, स्व. डा0 अर्जुन सिंह वर्मा, स्व. वैद्य भगवान अग्रवाल, स्व. गोविन प्रसाद गोयल, स्व. मेजर रामवीर सिंह की स्मृती में उपहार, प्रमाण पत्र प्रदत्त किये मुख्य अतिथि महापौर नूतन राठौर ने दीप प्रज्जवलन कर समारोह का सुभारम्भ किया। अध्यक्षता अंजू जैन एडीफाई स्कूल ने की व संचालन असलम भोला ने किया समारोह में डा0 राम कैलाश यादव ने कहा कि शिक्षा से व्यक्ति का मनोवल ऊंचा होता है। शिक्षा व्यक्ति का अभिन्नअंग है।
महापौर नूत राठौर ने कहा कि शिक्षा का दीप घर-घर में जलाना है। महापौर ने कहा कि पालिथिन का प्रयोग बंद करे पालिथिन से आम जन जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है।

Read More »

प्रभारी मंत्री ने हासेमऊ व रनियां ग्रामों का किया निरीक्षण

गांवों में साफ-सफाई का अधिकारी दे विशेष ध्यान: मुकुट बिहारी वर्मा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने मलासा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम हाॅसेमऊ व अमरौधा विकास खण्ड के ग्राम रनियां में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के अन्तर्गत ग्राम में की गयी साफ सफाई, शौचालय आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के अन्तर्गत गांवों में साफ सफाई का अधिकारी ध्यान दे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घर-घर, गली-गली जाकर लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया तथा स्वच्छता आदि शासन की विकासपरक योजनाओं की पूर्ण जानकारी से भी अवगत कराया।

Read More »

परिवहन मंत्री ने औचक निरीक्षण कर रोडवेज कार्यशाला विकास नगर में छापा मारा

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने औचक निरीक्षण कर रोडवेज कार्यशाला विकास नगर में छापा मारा। वहां के जीएम मनोज भूषण से मंत्री जी ने नए बसों के निर्माण की गुणवत्ता, सीट ड्राइविंग, सीट बेल्ट, फर्स्ट एड बॉक्स एवं बस के अंदर के यात्रियों द्वारा मूवमेंट हेतु मिल रहे स्थान, इमरजेंसी खिड़की, इमरजेंसी दरवाजा, नई चेचिस की स्ट्रेंथ, महिला, दिव्यांग, सांसद, विधायक एवं पत्रकार सीट को नोटेड(नेम प्लेट) आदि की जांच की।
सभी उपस्थिति कर्मचारियों से उनकी समस्याओं को बुलाकर सुना तथा गायब 15 कर्मचारियों की छुट्टी एप्लीकेशन एवं उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया। जिसमें 3 कर्मचारियों के बिना सूचना गायब रहने पर जीएम से स्पष्टीकरण लिखित मांगा तथा कार्यवाही का निर्देश दिया। एक कैंसर पीड़ित कर्मचारी पिछले 3 महीने से छुट्टी पर है की जानकारी मिलने पर मंत्री जी ने उसकी यथा संभव मदद करने एवं इलाज कराने का मौखिक निर्देश दिया।
मौके पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष भाजपा कानपुर सुरेंद्र मैथानी, विधायक अभिजीत सिंह सांगा, दीप अवस्थी, छोटे यादव, अंशु सिंह सेंगर, राहुल कटियार, पवन गुप्ता, मनु गोयल एवं सभी अधिकारी गण तथा आर.टी.ओ के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।

Read More »

दधिकांदो मेला में श्रीकृष्ण-बलदाऊ के रोमांचक दर्शन पाकर भक्त हुए निहाल

दधिकांधो मेला 1890 में अंग्रेजी हुकूमत के विरोध में हुई थी शुरूआत
इलाहाबाद, मिथलेश कुमार वर्मा। दधिकांदो मेला पूरे इलाहाबाद में हर क्षेत्र में बड़ी धूम धाम के साथ मनाया जाता है। कई दिनो पहले से ही इसकी तैयारियां शुरू हो जाती रविवार को शाम से लेकर देर रात तक भव्य दधिकांधो मेला का आयोजन प्रारम्भ हुआ यह मेला बरसों से सम्पन्न होता आ रहा है। यह मेला राधा कृष्ण के जीवन लीला पर आधारित है। इस दधिकन्दो मेले में तरह तरह के झाँकियों के माध्यम से भगवान की लीलाओं को प्रस्तुत किया जाता है। जैसे कृष्ण, राधा, राम, सीता के जीवन की लीला एवं शंकर जी का विकराल रूप देखकर लोग रोमांचित हो उठते है। यह दधिकांदो मेला बहुत विख्यात मेला है, यह मेला हिन्दुओं के धर्म के आस्था से जुड़े होने के कारण पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस मेले में सैकड़ों गाँव के लोग छोटे-बड़े, बच्चे, महिला, पुरुष हर जाति के लोग एकत्रित होते है और भगवान की लीलाओं को झाँकियों के माध्यम से दर्शन करके प्रफुल्लित होते है। यह मेला हिन्दुओं के पर्व से जोड़ा गया है इस मेले में पुलिस प्रशासन बहुत चुस्त दुरुस्त दिखाई दी जिससे मेले को ठीक ढंग से सम्पन्न कराया जा सके।

Read More »