Saturday, September 21, 2024
Breaking News

जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को किया ऋण का वितरण

चंदौली। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोक भवन लखनऊ से बृहद ऋण मेला के अंतर्गत 1.90 लाख हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं छोटे उद्यमियों को 16 हजार करोड़ ऋण का वितरण एवं वर्ष 2022-23 की रुपये 2.35 लाख करोड़ वार्षिक ऋण योजना का शुभारंभ किया गया। जनपद स्तर पर यह कार्यक्रम एन0आई0सी0 चन्दौली में जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। लखनऊ में आयोजित वृहद ऋण मेले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया एवं मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन भी सुना गया। जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार की 100 दिनों की कार्य योजना के अंतर्गत जनपद चन्दोैली में प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 31 लाभार्थियों को धनराशि रू0 325 लाख का, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत 11 लाभार्थियों को रू0 124 लाख का, एक जनपद-एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना में 10 लाभार्थियों को रू0 80 लाख का, नारी शक्ति मुद्रा लोन में 352 महिलाओं को 223 लाख का एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में 180 समूहो को 180 लाख का ऋण वितरित किया गया। कुल 932 लाख का ऋण वितरण जनपद के विभिन्न बैंक शाखाओं द्वारा किया गया।

Read More »

दो बाइकों की टक्कर में एक युवक घायल

फिरोजाबाद। मैनपुरी कस्बा रोड पर दो बाइकों की टक्कर में एक युवक गंभीर घायल हो गया, जिसे उपचार को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां उसका उपचार कराया गया।जनपद मैनपुरी के आलीखेडा निवासी देवेंद्र पुत्र राधेश्याम बाइक लेकर घर से निकला था। इसी दौरान मैनपुरी कस्बा रोड पर दूसरी बाइक से टक्कर हो गयी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। जिसे उपचार को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया।

Read More »

डीएम ने एडीजे प्रभारी जिला जज, सीजेएम के साथ जिला कारागार एवं राजकीय बालगृह का किया निरीक्षण

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन ने प्रभारी जिला जज, एडीजे चंद्रशेखर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, सीजेएम राजमंगल यादव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मिनाक्षी सिन्हा के साथ बुधवार को जिला कारागार एवं राजकीय बालगृह का संयुक्त निरीक्षण किया। सबसे पहले डीएम, प्रभारी जज के संग राजकीय बाल बाल सुधार गृह में पहुंचे। जहां उन्होने रह रहे 52 बच्चों से मुलाकात की। उनके क्लास रूम में जाकर बच्चों से उनके पठन-पाठन, खान पीन आदि की जानकारी प्राप्त की, जिस पर बच्चों द्वारा अधिकारियों को संतोषजनक जबाब दिया गया। जिलाधिकारी ने बालगृह के मनोज एवं कृष्णा से सामान्य ज्ञान की पूछताछ की, जिस पर कृष्णा ने एक साथ प्रदेश के सभी 75 जनपदों के नाम बताए। इसके साथ ही दूसरे बच्चें ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ व कंट्री का हिन्दी अर्थ-देश बताया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खाने की गुणवत्ता को परखा। अधिकारियांे द्वारा संस्था के निजी भवन निर्माण हेतु जिला प्रोवेशन अधिकारी को विभागीय अधिकारियों से पैरवी कर बजट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के पश्चात् अधिकारियों द्वारा आवासीत बच्चों को स्वल्पाहार के रूप मंे फु्रटी, चिप्स, बिस्कुट एवं डेरी मिल्क की चॉकलेट वितरीत की गयी।

Read More »

मेयर ने जागरूकता रैली निकाल, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोन नहीं करने की अपील

फिरोजाबाद। शहर की जनता को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं किये जाने के लिये नगर निगम के द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अभियान के प्रथम दिन महापौर नूतन राठौर एवं प्रभारी नगर आयुक्त अरविन्द कुमार राय ने महासफाई अभियान का आयोजन कर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया। साथ ही बस स्टेंड से लेकर भारत माता पार्क तक सफाई अभियान चलाया। आयोजित जीवाराम हॉल में सिंगल यूज प्लास्टिक जागरूकता अभियान के तहत महापौर नूतन राठौर एवं प्रभारी नगर आयुक्त अरविन्द कुमार राय ने अभियान में शामिल नगर निगम के समस्त कर्मचारीगणों, स्काउट गाइड, स्वयंसेवी संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों एवं स्थानीय निवासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नही करने हेतु शपथ दिलवाई गई। साथ ही बस स्टैण्ड परिसर में महासफाई ड्राइव व फ्लॉगिंग रन का आयोजन कर प्लास्टिक वेस्ट का कलैक्शन किया गया।

Read More »

एसएसपी ने 14 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

फिरोजाबाद। पुलिस लाइन में 14 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ, एटा, हाथरस एवं कासगंज की टीमों ने प्रतिभाग किया। 14वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस प्रतियोगिता का शुभारम्भ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर व गुब्बारें उड़ाकर किया। इसके बाद सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता में जोन स्तर पर आठ जनपदों जिसमें मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ, एटा, हाथरस एवं कासगंज के खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। एसएसपी ने बताया कि अन्तर्जनपदीय पुलिस प्रतियोगिता के खिलाडियों द्वारा (पुरुष/महिला) जूडो, जिमनास्टिक, बुशु, ताईक्वाण्डो, कराटे, फेसिंग, पिनाक सिलाट आदि खेलों में प्रतिभाग किया जाएगा।

Read More »

नृत्य प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल

फिरोजाबाद। आर के कॉलेज स्कूल में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।आर. के. कॉलेज के सभागार में नृत्य प्रतियोगिता का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने फिल्मी गीतों पर शानदार अपनी सांस्कृति प्रस्तुतियां दी। जिससे देखकर सभागार में बैठे दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये। जज की भूमिका में आर के कॉलेज के प्रबंधक एनसी बंसल, उनकी धर्मपत्नी राजीव जैन, प्रतियोगिता के चीफ गेस्ट डिस्ट्रिक्ट वूमेन क्रिकेट एसोसिएशन अनिल लहरी रहे। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीस स्थान प्राप्त करने वाले क्रमशः संकेत, दीक्षा शर्मा, कोमल, दुर्गेश, गुंजन आदि रहे। आर के कॉलेज की सांस्कृतिक डायरेक्टर मीनू अरोड़ा ने बताया कि आरके कॉलेज समाज की सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अपनी मुहिम जारी रखी हुए।

Read More »

 विधायक ने जन चौपाल लगाकर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी

फिरोजाबाद। भाजपा की मोदी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर नगर विधायक मनीष असीजा के नेतृृत्व में भगवती देवी अग्रवाल स्कूल चौकी गेट पर जन चौपाल लगाकर लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। नगर विधायक मनीष असीजा ने जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना और उनको सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृदावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, मुफ्त राशन आदि योजनाओं को लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी को मिल रहा है। इस दौरान शक्ति केंद्र संयोजक पार्षद प्रमोद राजौरिया, हरिओम वर्मा, महानगर कोषाध्याक्ष पंकज अग्रवाल, पश्चिम मंडल अध्यक्ष भाजपा दिलीप सिंह इंजीनियर, राकेश राजोरिया कुक्कू, क्षेत्रीय पार्षद मोहित अग्रवाल, नीतेश अग्रवाल जैन, देवेश भारद्वाज,, सुरेन्द्र राठौर नामित पार्षद, प्रवासी विष्णु राठौ, राजीव बंसल, उदित गर्ग, अनिल चतुर्वेदी, विकास बंसल, मौसिन मिया, चंद्र प्रकाश जैन, सचिन समस्त बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More »

डीएम ने अधिवक्ताओं ने शिकोहाबाद तहसील में व्याप्त अनिमितताओं को समाप्त कराने की माँग

एस.डी.एम ने बुर्लाअ अधिवक्ताओं की वार्ता, अनिमितताओं को समाप्त कराने की मांग
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद के अधिवक्ताओं कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी रवि रंजन को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें तहसील में व्याप्त अनिमिताओं को समाप्त कराने की मांग की है। शिकोहाबाद के अधिवक्ता तहसील कार्यालय में व्याप्त अनिमिताओं लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे। जहॉ उन्होंने तहसील में व्याप्त अनिमिताओं को समाप्त कराने की मांग की। ज्ञापन देकर लौटे प्रतिनिधि मण्डल को एसडीएम शिकोहाबाद ने वार्ता के लिये बुलाया। वार्ता में आश्वासन दिया कि यथाशीघ्र अनिमितताओं को समाप्त करवा दिया जायेगा। वार्ता के उपरांत ब्रजेश चंद्र यादव वार अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में वक्ताओं ने कहा कि हमारी माँगे मान ली है। हम लोग आश्वासन पर संतोष करते हैं। राहुल यादव सीनियर एडवोकेट ने कहा कि हम उनके आश्वासन पर विश्वास करके पहली जुलाई से न्यायिक कार्य प्रारम्भ कर रहे हैं।

Read More »

महापौर ने सुपर सकर मशीन द्वारा अण्डरग्राउण्ड नाले की सफाई कार्य का किया शुभारम्भ

फिरोजाबाद। आसफाबाद से लेकर बिजली घर सर्विस रोड होने वाली जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए महापौर नूतन राठौर बुधवार को सुपर सकर मशीन द्वारा अण्डरग्राउण्ड नाले की सफाई कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया।मेयर नूतन राठौर ने बुधवार को निगम अधिकारियों एवं पार्षदों के संग आसफाबाद चौराहे पर कार्यदायी संस्था सुलभ इण्टप्राइजेज के माध्यम से सुपर सकर मशीन द्वारा अण्डरग्राउण्ड नाले की सफाई का शुभारम्भ किया। महापौर ने बताया कि वर्षो से आसफाबद चौराहे से लेकर आसफाबाद बिजली घर सर्विस रोड जलभराव की समस्या बनी हुई थी। क्षेत्रिय लोगों को परेशानी को देखते हुए इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सुपर सकर मशीन द्वारा अण्डरग्राउण्ड नाले की सफाई कराई जायेगी। जिससे लोगों जलभराव से मुक्ति मिल सकेगी। इस दौरान पार्षदगण गेंदालाल राठौर, विनोद राठौर, मीरा शर्मा, संतोष राठौर आदि मौजूद रहे।

Read More »

लॉटरी के माध्यम से 98 प्रधानमंत्री आवास का हुआ आवटन

फिरोजाबाद। केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत विकास प्राधिकरण कार्यालय राजा के ताल पर शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण के द्वारा उसायनी मेंनिर्माणाधीन आवासों के लिए बुधवार को जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में लॉटरी द्वारा आवंटन किया गया।कार्यदायीं संस्था शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण के द्वारा उसायनी में निर्माणाधीन 568 आवासों के लिए बुधवार को जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में प्राधिकरण के सभागार में दूसरें चरण में भूतल, प्रथम तल, द्वितीय तल व तृतीय तल के 92 आवासों का नम्बर ड्रा लॉटरी के माध्यम से निकाला गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी आवंटियों को बधाई देते हुए कहा कि अपना घर अपना होता है। अपने घर को साफ सुथरा बनाकर रखिए। उन्होंने संचारी रोगों के प्रति सावधानी रखते हुए कहा कि साफ-सफाई स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही पर्यावरण के मित्र बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आगामी वर्षाकाल में अपने घर व परिसर के आस-पास खूब वृक्ष लगाए।

Read More »