Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

प्रदेशीय समीक्षा में उछाल मारकर प्रथम पायदान पर आया विंध्याचल मण्डल

मीरजापुरः संदीप श्रीवास्तव। राजस्व से लेकर लोकशिकायतों के निवारण तथा कानून व्यवस्था आदि विभिन्न क्षेत्रों में मण्डलायुक्त मुरली मनोहर लाल की मेहनत का परचम राजधानी लखनऊ में उस वक्त लहराने लगा जब मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में विंध्याचल मण्डल को वर्ष 2016-17 के 18वें स्थान से वर्ष 2017-18 में पहला स्थान घोषित किया गया। यह पहला अवसर है जब मण्डल को अव्वल स्थान मिला है। प्रदेश के 18 मंडलों में पड़ोस का वाराणसी मण्डल इस बार 18वें स्थान पर चला गया।
बुधवार को लखनऊ में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सारे मण्डलीय आयुक्तों की महत्त्वपूर्ण बैठक की खबर इंटरनेट पर प्रसारित होते ही विंध्याचल मण्डल के प्रबुद्ध नागरिकों, अधिवक्ताओं, प्रशासनिक अधिकारियों ने कमिश्नर के होमवर्क, टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता पर हर्ष व्यक्त किया। मण्डल में राजस्व, चिकित्सा, पंचायत, समाज कल्याण, विकलांग कल्याण, महिला कल्याण, खाद्य-रसद, नगर विकास, बेसिक शिक्षा, विद्युत, कृषि, बाल विकास, आई टी, नियोजन, खनिज, पी डब्लू डी जैसे विभिन्न विभागों में संचालित होने वाले 134 कार्यों पर 73.09 प्रतिशत प्राप्तांक पाकर इस मण्डल ने जबरदस्त छलांग लगाकर अन्य मंडलों से आगे निकल गया ।

Read More »

लोक कल्याण मेले में दी योजनाओं की जानकारी

फिरोजाबादः जन सामना ब्यूरो। तहसील परिसर शिकोहाबाद में लोक कल्याण मेले का एस0डी0एम0 अम्बरीश कुमार बिन्द ने किया शुभारम्भ लोागो को एक छत के नीचे उपलब्ध करायी गयी विभिन्न योजनाओं की जानकारी। तहसील परिसर शिकोहाबाद में बुधवार को वृहद स्तर पर लोक कल्याण में बुधवार को वृहद स्तर लोक कल्याण मेले का आयोजन कर सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराया गया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग लखनऊ से आयी एल0ई0डी0 वैन द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओ का प्रचार-प्रसार किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी अम्बरीश कुमार बिन्द ने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को एक-एक करके विस्तार से समझाया और जरूरतमंदों की समस्या को देखते हुये लाभार्थीपरक योजनाओं के आवेदन पत्र भरने व आनलाइन करने की समुचित व्यवस्था की। प्रदीप कुमार पी0ओ0 नेड़ा की ओर से वृहद पैमाने पर नवीनीकरणीय ऊर्जा का स्आल लगाकर लोगो को सोलर पैनल, सोलर-लाइट आदि के प्रयोग के विषय में जानकारी दी गयी। समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के साथ सभी पंशन योजनाओ के विषय में जानकारी दी गयी व आनलाइन फार्म भी कराये गये। लोक कल्याण मेले में आये लाभार्थिओं ने स्वंय की सफलता की कहानी बताते हुये अन्य लोगो को भी सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन में परिवर्तन किये जाने की प्रेरणा दी।

Read More »

थ्रेसर में फंसी महिला, मौके पर ही मौत

फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र के गांव बडा गाॅव में गेहूॅ निकालने वाली मशीन में महिला जाने से मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि थ्रेसर में मूठा लगाते समय महिला मशीन में खिंची चली गयी।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव बडा गाॅव निवासी 40 वर्षीय सुशीलादेवी अपने खेत पर परिजनों के साथ गेहू की बालों से गेहॅू भूसा अलग-अलग करने के लिए मशीन में गेहू की फसलों के गठ्ठर को लगा रही थी। उसी दौरान अचानक मशीन में हाथ आने से वही सूखी फसल के साथ मशीन में चली गयी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। महिला के मशीन में जाने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड लग गयी। उन्ही में सें किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी।

Read More »

नगर निगम के खत्ताघर में लगी आग

⇒क्षेत्रीय लोगों ने डीएम मेयर से की शिकायत
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव चनौरा के समीप नगर निगम द्वारा कूडा डालने का खत्ताघर बना दिया गया है। जहां शहर का अधिकांश कूडा वही पर नष्ट किया जाता है। दोपहर में अचानक लगी आग से हडकम्प मच गया। जिसकी शिकायत क्षेत्रीय लोगो ने डीएम सहित मेयर से की है।
बताते चले कि रामगढ़ क्षेत्र के गांव चनौरा स्थित एक खुले मैदान में चारदीवारी बना कर नगर निगम द्वारा शहर का कूडा एकत्रित कर उसको नष्ट करने का कैन्द्र बना दिया है। आज दोपहर को उसमें अचानक आग लगने से आस-पास के लोगो में हडकम्प मच गया। क्यो कि आसपास के खेतों में किसानों को आनाज की फसल भी पडी हुई है। आग की सूचना पर आस-पास के ग्रामीणों में हडकम्प मच गया। मौके पर सैकडों लोग एकत्रित हो गये। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा के साथ मेयर नूतन राठौर को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों की माने तो आग की लपटें से किसानों को नुकसान हो सकता है।

Read More »

खड़ी डीसीएम से सवारियों से भरा टैम्पों टकराया

⇒हुए कई लोग घायल-जिला अस्पताल में भर्ती
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के स्टेशन रोड पेट्रोल पम्प के समीप खडी डीसीएम में सवारियों से भारा टैम्पों टकरा गया। जिससे चालक सहित कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। चालक का कहीं भी अता पता नही चल सका। उसको घायल हालत में कहांॅ ले गये।
थाना दक्षिण क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पम्प ,काॅंच उधोग केन्द्र कार्यालय के मध्य सड़क के किनारे एक डीसीएम खडी थी। उसी दौरान सुभाष तिराहे की ओर से एक टैम्पों संख्या यूपी 83 जे 9024 चालक सवारियों को लेकर स्टेशन की ओर जा रहा था। कि अचानक सामने से आ रहे स्क्यूटी चालक को बचाते समय अनियन्त्रित होकर टैम्पों खडी डीसीएम संख्या यूपी 83 एटी 3290 से जा टकराया। जिसमें टैम्पों में सवार लाइन पार क्षेत्र के नगला विश्नू निवासी रोहित पुत्र रमेशचन्द्र, राजकान्त उसकी पत्नी पूजा, एक मासूम बच्चा सहित दो अन्य लोग भी घायल हो गये। चालक को गम्भीर घायल हालत में कुछ लोग उपचार के लिए किसी निजी अस्पताल में ले गये। लेकिन उसका कहीं भी पता नही चल सका।

Read More »

सड़क पार करते समय सड़क हादसें में किसान की मौत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना नसीरपुर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर विगत रात्रि में सड़क हादसें में किसान की मौत हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव मुबारक पुर निवासी 50 वर्षीय टेकसिंह पुत्र निरोत्तम सिंह खेत पर गेंहू काटने के लिए नसीरपुर क्षेत्र की ओर गया हुआ था। रात्रि में गेंहू काटने के बाद एक्सप्रेस वे पार कर अपने घर की ओर जा रहा था। उसी दौरान तेज गति से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसको रौद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक के पास मिले फोन के आधार पर परिजनों ने सम्पर्क कर पुलिस ने सूचना दी।

Read More »

दुकान स्वामी ने मासूम बच्ची के साथ की अश्लील हरकत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के दुली मौहल्ला में एक वृद्ध पर मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए मारपीट कर पुलिस को सौप दिया। पुलिस मामले की जाॅच कर रही है।
थाना उत्तर क्षेत्र के दुली मौहल्ला निवासी किशन लाल अपने घर में ही परचून की दुकान चलाता है। विगत रात्रि में पडोस की ही एक मासूम बच्ची को दुकान में बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकत कर रहा था। उसी दौरान किसी व्यक्ति ने उस दुकानदार की हरकत को मोबाइल में कैद कर लिया। उस वीडियों को वायरल होते ही दुकानदार की करतूत का आसपास के लोगो को हो गयी। घटना की जानकारी बच्ची के परिजनों को हुई तो उन्होने आज सुबह दुकानदार किशनलाल को दबोच कर मारपीट करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया।

Read More »

चलती कार में आग लगने के बाद खेत में रखी बुर्जी में भी लगी आग

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना जसराना क्षेत्र के शिकोहाबाद-मुस्तफााबाद रोड पर चलती कार में आग लगने से हडकम्प मच गया। आग की लपटों से आस-पास के खेतों में भी आग लग गयी। हादसें को देख ग्रामीणों की भीड लग गयी। कार में सवार सवारियों भाग की अपनी जान बचायी।
जसराना क्षेत्र के शिकोहाबाद- मुस्तफाबाद रोड स्थित गांव नगला बरेली रोड पर अचानक एक सेंन्ट्रो कार से आग की लपटें उठने लगी। चालक की भी गाडी को छोड कर मौके से भाग निकला। उसमें सवार सवारियों ने भी गाडी से निकल कर अपनी जान बचायी। आग की पलटें इतनी तेज थी कि सड़क के किनारे खडी फसलों में भी आग लग गयी। उसी दौरान खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने मौके पर पहुच कर पोखर से पानी लेकर आग पर काबू पाया। लेकिन गाडी को नही बचा सके आग की चपेट मंे आयी कार पूरी तरह से खाक हो गयी। ग्रामीणो नें घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी।

Read More »

रेलवे स्टेशन पर चलाया स्वच्छता अभियान

हाथरसः जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के अन्तर्गत आज भाजपा नगर अध्यक्ष मूलचन्द वाष्र्णेय के नेतृत्व में सिटी रेलवे स्टेशन पर नगर इकाई द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
नगर अध्यक्ष मूलचन्द वाष्र्णेय ने स्वच्छता कार्यक्रम में कहा कि कोई भी अभियान या योजनायें बिना आमजन की सहभागिता के सफल नहीं हो सकतीं। प्रधानमंत्री द्वारा देश को स्वच्छ रखने के लिये 2014 से ही स्वच्छता अभियान तेजी के साथ चलाया जा रहा है। लाखों लोग स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ चुके हैं। भाजपा द्वारा अभियान में ज्यादा से ज्यादा आमजन की सहभागिता के साथ स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। आज हम सभी अपने आस-पास सफाई रखेंगे तो हम तो अनेकों बीमारियों से बचेंगे ही उसके साथ ही हमारी आने वाली पीढ़ी कुपोषण के साथ अनेकों बीमारियों से बचेगी और हमारा यह कर्तव्य है कि अपनी तथा आने वाली पीढ़ी के साथ ही देश को स्वच्छ बनाने की दिशा में हमको गंभीरता से सोचना चाहिये।

Read More »

बैसाखी पर्व पर आयोजित होंगे रंगारंग कार्यक्रम

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। सिख वेलफेयर एसोसिएश द्वारा आयोजित एक वार्ता के दौरान संस्था के अध्यक्ष गुरूविन्दर सिंह छाबडा ने बताया कि खालसा सृजन दिवस, वैसाखी पर्व पर आयोजित एवं बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान को समर्पित कार्यक्रम टशन पंजाबियां दा में मुख्य रूप से पंजाबी लोकगीत गायक पम्मी भाई पंजाब से अपने पूरे ग्रुप के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने आ रहे है।
उन्होने बताया कि बाॅलीवुड से फिल्मी कलाकर मंगल ढिल्लो, जो गुरूवाणी के माध्यम से असाध्य रोगों का ईलाज कर रहे है वह भी आ रहे है। महामंत्री डा0 मनप्रीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ एलईडी के माध्यम से वैसाखी के बारे में विस्तृत जानकाी के साथ होगा। शहर की प्रतिभाओं को भांगडा एवं गायन के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का भी मौका दिया जायेगा साथ ही सक्क्षों की वीरता एवं युद्ध कौशल का परिचय दशमेष शस्त्र दल के द्वारा सिक्ख मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया जायेगा।

Read More »