Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

पालीवाल महाविद्यालय में दीपावली महोत्सव मनाया

शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। पालीवाल महाविद्यालय परिसर में पांच दिवसीय दीपोत्सव का बृहस्पतिवार को आयोजन किया। जिसके अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की गईं। रंगोली में सलोनी टीम प्रथम, नंदिनी टीम द्वितीय एवं सौरभ टीम तृतीय स्थान पर रही। तोरण प्रतियोगिता में नंदिनी मिश्रा टीम प्रथम, अंजू टीम द्वितीय, वैष्णवी टीम तृतीय, मेहंदी में कल्पना सोनी प्रथम, अंजली सिंह द्वितीय एवं जिया खान तृतीय स्थान पर रहीं। डांडिया में श्रद्धा शर्मा टीम प्रथम, दिव्या टीम द्वितीय एवं दीक्षा की टीम तृतीय स्थान पर रहीं। स्टॉल प्रतियोगिता में प्रिया टीम प्रथम, अम्बुज टीम द्वितीय एवं विशाल यादव टीम तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य द्वारा फीता काटकर एवं सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुशील कुमार एवं डॉ. अंशू शर्मा द्वारा प्राचार्य का पटका पहनाकर एवं बुके देकर स्वागत किया गया।

Read More »

खेलो इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ अंडर 19 विजेता टीम की सदस्य सोनम ने किया

शिकोहाबाद, फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। माइंड पावर इंटरनेशनल स्कूल में खेलो इंडिया का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर भारत महिला विश्व कप अंडर-19 विजेता टीम की सदस्य सोनम यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर खेलो इंडिया का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर माइंड पावर इंटरनेशनल स्कूल के फाउंडर योगेश यादव ने छात्र-छात्राओं को खेलकूद के प्रति उत्साहित और जागृत किया। उन्होंने बताया खेलों के माध्यम से व्यक्ति में टीम भावना जागृत होती है। खेलों के माध्यम से व्यक्ति में नेतृत्व क्षमता, लक्ष्य निर्धारण तथा आत्मविश्वास उत्पन्न होता है। जिससे एक स्वस्थ व्यक्ति एक स्वस्थ समाज तथा शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण करता है। इस मौके पर सोनम यादव ने छात्रों को खेलों में अपनी रुचि रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

Read More »

आयुर्वेदिक दिवस पर छात्र-छात्राओं को दी जानकारी

शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आठवें आयुर्वेदिक दिवस के उपलक्ष में ज्ञानदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों को आयुर्वेद एवं योग के बारे में छात्रों जानकारी दी गई।
डॉ. पीएस राना ने छात्र-छात्राओं को बताया कि आयुर्वेदिक दवाइयां जीवन में प्रयोग करने की सलाह दी। औषधीय पौधे गिलोय, तुलसी, नीम, आमला और अन्य प्रकार के पौध का रोपण करने के लिए छात्र-छात्राओं को संकल्प दिलाया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक डॉ. पीएस राणा ने छात्रों को भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, प्राणायाम आदि योग एवं आशन सिखाएं।

Read More »

आरोपी की निशानदेही पर राजस्थान पुलिस ने की छापेमारी

शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। ट्रक में भरी मार्बल और ग्रेनाइट को बेंचने के आरोपी को राजस्थान के गांधीनगर थाना की पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर शिकोहाबाद आई। यहां पर आरोपी की निशानदेही पर कई दुकानों पर पुलिस ने छापेमारी कर माल बरामदी का प्रयास किया।
नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव गढ़रौली निवासी ट्रक चालक राजेश कुमार उर्फ राजू किशनगढ़ राजस्थान से ट्रक में माबर्ल और ग्रेनाइट लेकर सिलीगुढ़ी के लिए चला था। लेकिन चालक की नीयत खराब हो गई और उसने माल को कई जगह बेंच दिया। जब माल सिलीगुढ़ी नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश की गई। इसके बाद माल स्वामी ने ट्रक चालक के खिलाफ गांधी नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को बरामद कर जेल भेज दिया। माल बरामदी के लिए पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया।

Read More »

यमद्वितिया पर रहेगी बेहतर व्यवस्था

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव । पांच दिवसीय दीपोत्सव के अंतिम दिन भाई दूज पर कान्हा की नगरी में स्नान करने के लिए हजारों की संख्या में दूर दराज से श्रद्धालु पहुंचते हैं। विश्राम घाट पर यम की फांस से मुक्ति के लिए भाई बहन डुबकी लगाते हैं। पर्व की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम लगातार काम कर रहा है। गुरुवार को आगामी त्यौहार भाई दूज एवं देव छठ पर्व के दृष्टिगत महापौर विनोद अग्रवाल एवं नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने बंगाली घाट, विश्राम घाट, राजा घाट, स्वामी घाट एवं यमुना पार कच्चे घाटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यमुनापार कच्चे घाट पर समुचित प्रकाश व्यवस्था एवं मोबाइल टॉयलेट, पानी के टैंकर के साथ साथ अस्थाई टॉयलेट की व्यवस्था करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

Read More »

नगर निगम ने जेसीबी की जब्त

जन सामना ब्यूरो: मथुरा। वायु की गुणवत्ता बनाये रखने और प्रदूषण के दुष्प्रभावों से जनता को बचाने के लिए नगर निगम लगातार काम कर रहा है। स्वच्छ दिवाली शुभ दीवाली स्वच्छ भारत मिशन की पहल के दृष्टिगत् शहरवासियों को दीपावली पर्व पर प्रदूषण मुक्त वातावरण उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से वायु प्रदूषण की रोकथाम कर वायु गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए एनजीटी के आदेशों के अनुपालन शहर में नगर निगम मथुरा वृन्दावन द्वारा सड़कों के बीच बने डिवाइडर, फुटपाथ पर लगे पेड़ पौधों एवं सड़कों पर वॉटर टैंकर, स्प्रे गन मशीन एवं एयर क्लीनिंग वाटर स्प्रे मशीन के माध्यम से नगर निगम मथुरा वृन्दावन सीमान्तर्गत नगर के समस्त क्षेत्रों में पानी का छिड़काव निरंतर कराया जा रहा हैं। वायु प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए नगर निगम मथुरा वृन्दावन निरंतर प्रयास कर रहा है।

Read More »

प्रतिबंधित पालीथिन के खिलाफ सख्त हुआ नगर निगम

जन सामना ब्यूरो: मथुरा। दीपावली पर नगर निगम लगातार अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही कर रहा है। सात नवंबर की रात्रि में श्री लवकुश गुप्ता एवं श्रीमती कल्पना सिंह चौहान के निर्देशन में सिटी जॉन स्थित ट्रांसपोर्ट से लगभग 300 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़ी गई जिस पर आठ नवंबर को रुपए 75000 का जुर्माना वसूल किया गया। नगर निगम सीमांतर्गत औरंगाबाद जोन में मंडी चौराहा से ट्रांसपोर्ट नगर तक सिविल लाइन और औरंगाबाद मथुरा पर श्रीमती कल्पना सिंह चौहान सहायक नगर आयुक्त के द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलिथीन एवं अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया अभियान के दौरान अलग अलग दुकानों से लगभग 35 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त करते हुए रुपए 72 हजार का जुर्माना वसूल किया गया। वहीं सड़क फुटपाथ पर गंदगी करने वालों दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए लगभग रुपए 2800 का जुर्माना किया गया इसके अतिरिक्त सड़क एवं फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों पर भी कार्यवाही करते हुए लगभग रुपए 3950 का जुर्माना वसूल किया गया। सिटी जोन मथुरा स्थित विकास बाजार मथुरा में श्री लवकुश गुप्ता सहायक नगर आयुक्त के निर्देशन में प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलिथीन एवं अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया अभियान के दौरान अलग अलग दुकानों से लगभग 2.500 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त करते हुए लगभग रुपए 4000 का जुर्माना वसूल किया गया वहीं सड़क फुटपाथ पर गंदगी करने वालों दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए रुपए 2800 का जुर्माना वसूला गया।
भूतेश्वर जॉन मथुरा स्थित गोवर्धन चौराहा मथुरा पर श्री राकेश कुमार त्यागी सहायक नगर आयुक्त के निर्देशन में प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलिथीन एवं अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया

Read More »

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावटी मावा फिंकवाया

जन सामना ब्यूरोः मथुरा। सेहत सर्वाेपरि है। त्योहार की खुशियों में मिठाई की अपनी जगह है। पर्व त्योहारों पर मुहं मीठा रिवाज है। सामान्य दिनों में भी धर्म नगरी में शुद्धता पर शक किया जाता रहा है। दीपावली पर्व जैसे अवसर पर शुद्धता की खोज और जटिल हो जाती है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कार्यवाही की है। दीपावली पर्व के दृष्टि गत जनपद वासियों को गुणवत्ता युक्ता खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने की दृष्टि गत जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई। टीम द्वारा हरि ऑयल मिल का निरीक्षण करते हुए पांच खाद्य तेलों के नमूने संग्रहित किए। छटीकरा स्थिति गिर्राज मिष्ठान भंडार का निरीक्षण के उपरांत मावा, बर्फी, सोनपापड़ी के तीन नमूना संग्रहित कर 50 किलोग्राम बर्फी को नष्ट कराया। गोविंद डेयरी, शर्मा डेयरी, पंडित डेयरी से निरीक्षण के उपरांत घी के तीन सैंपल तथा गोवर्धन रोड स्थित कुशवाहा डेयरी का निरीक्षण कर घी तथा मावा का सैंपल संग्रहित करते हुए 100 किलोग्राम दूषित मावा को नष्ट कराया। टीम द्वारा सौंख क्षेत्र में सरसों तेल के कारखाने पर छापा मार कार्रवाई करते हुए हर्ष ट्रेडिंग कंपनी, राधाकृष्णन इंटरप्राइजेज एवं आकाश इंटरप्राइजेज का निरीक्षण कर तीन नमूना सरसों के तेल के संग्रहित किए गए।

Read More »

अवैध एवं जहरीली शराब का सेवन न करने के लिए जागरूक किया

हाथरसः संवाददाता। अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण/अपमिश्रण के विरुद्ध प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत तथा आगामी त्यौहारों के मद्देनजर आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी हाथरस के पर्यवेक्षण तथा जिला आबकारी अधिकारी हाथरस कृष्ण मोहन के नेतृत्व में आज जनपद हाथरस में आबकारी टीम द्वारा थाना कोतवाली अंतर्गत जलेसर अड्डा, चामड गेट, तथा थाना हाथरस जंक्शन अंर्तगत लाडपुर,बेरगांव, एहन, मिर्जापुर,महौ , कैलोरा तथा थाना सासनी अंतर्गत रूहेरी, लुटसान, ममोता खुर्द, हनुमान चौकी अलीगढ़ बॉर्डर आदि क्षेत्रों में दबिश दी गई । साथ ही उक्त क्षेत्र में स्थित विभिन्न आबकारी दुकानों पर टेस्ट परचेसिंग करते हुए औचक निरीक्षण किया गया तथा अनुज्ञापियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त उक्त क्षेत्र में स्थित विभिन्न रेस्टोरेंटों/ढाबों/परचून दुकानों की चेकिंग की गई तथा कैलोरा चौराहा पर वाहनों की सघन चेकिंग भी की गई।

Read More »

पराली जलाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही: क्षेत्राधिकारी

बिंदकी/फतेहपुरः संवाददाता। जो भी किसान या फिर अन्य लोग पराली जलाते हुए पाया जाएगा तो उसके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी और जिन किसान भाइयों द्वारा मुफ्त में गौशाला में पराली दान करेगा उसके बदले उसे मुफ्त में जैविक खाद दिया जाएगा, साथ ही धार्मिक स्थलों पर ध्वनि की तीव्रता नहीं होनी चाहिए, ऐसा सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देश हैं। इस बात को पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे ने उपस्थित लोगों के बीच एक आवश्यक बैठक में कही।
नगर के मुगल मार्ग स्थित कोतवाली परिसर में आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में क्षेत्राधिकारी ने उपस्थित लोगों, किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वाेच्च न्यायालय का स्पष्ट आदेश है कि यदि कोई व्यक्ति पराली जलाते पाया गया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और साथ में जुर्माना भी किया जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए आप लोगों के बीच यह आवश्यक बैठक बुलाई गई है।
इस मौके पर कहा कि सभी किसान और जिम्मेदार लोग इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि सेटेलाइट के माध्यम से इस संबंध में लगातार निगरानी की जा रही है कि किस स्थान पर कौन पराली जलाने का काम कर रहा है।

Read More »