Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

विद्युत कटौती के विरोध में कैंट बिजली घर पर किया प्रदर्शन

मथुरा। अखिल भारतीय समता फाउंडेशन ने विद्युत विभाग द्वारा मथुरा शहर महानगर में शहर के हृदय स्थल चौबिया पाड़ा, नगला पाईसा, महोली की पौर, हाथी गली रतन कुंड, छौका पाड़ा, गली पंच कोयला गली में हो रही अघोषित कटौती के विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से 20 घंटे तक की विद्युत कटौती की जा रही है। इसको लेकर अधीक्षण अभियंता शहरी एवं ग्रामीण मथुरा के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन से पूर्व समता फाउंडेशन भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने विद्युत स्टेशन कैंट मथुरा पर नारेबाजी की। इसके बाद सहायक अभियंता मनोज कुमार वर्मा द्वारा ज्ञापन लिया गया।

Read More »

बागपत में 213 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने दिया आशीर्वाद

विश्व बंधु शास्त्रीः बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज 213 जोड़ो का विवाह धार्मिक व पूर्ण रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ। सभी नवदंपति को जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों ने आशीर्वाद प्रदान किया। सोमवार को बागपत शहर के चमरावल रोड स्थित इंद्रदेव इंस्टिट्यूट एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद के 213 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया। सांसद डॉ सत्यपाल सिंह व जिलाधिकारी राजकमल यादव ने वर वधु को आशीर्वाद दिया व वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने कहा सरकार हर किसी के बारे में सोच रही है। हर व्यक्ति के उत्थान के लिए उसे आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री जी का सपना है कि कोई पिता अपने पुत्र पुत्री की शादी करने से वंचित नहीं रहना चाहिए, इसलिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलाई गई है। इसमें प्रदेश सरकार द्वारा स्वयं कन्यादान किया जाता है।

Read More »

यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से प्रदेश में बढ़ीं रोजगार की अपरमित सम्भावनाएं

यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 में देश-विदेश के उद्यमियों से लगातार मिल रहे निवेश के प्रस्तावों से न केवल प्रदेश के आर्थिक ढांचे में आमूल-चूल परिवर्तन के स्पष्ट संकेत दिखाई दे रहे हैं बल्कि रोजगार की भी अपरमित संभावनाएं परिलक्षित हो रही हैं। योगी सरकार का दावा है कि प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था तथा अच्छे इन्फ्रास्ट्रक्चर के बल पर वह उद्यमियों का भरोसा जीतने में सफल हुई है। जिसका परिणाम यह है कि न केवल भारतीय अपितु विदेशी उद्यमी भी प्रदेश में बड़े पैमान पर पूँजी निवेश करने के लिए आगे आये हैं। प्रदेश की वर्तमान कानून व्यवस्था से प्रदेश का आम जन सन्तुष्ट है या नहीं यह आम आदमी का विषय है। लेकिन यह अवश्य कहा जा सकता है कि देश-विदेश के उद्यमियों ने सरकार पर जबरदस्त भरोसा जताया है। यही कारण है कि यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के तहत अब तक सरकार की अपेक्षा से कहीं अधिक निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए ह। गौरतलब है कि यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन 10, 11 और 12 फरवरी को लखनऊ में होना है। इस दिन तक सरकार ने 17 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा था। लेकिन इससे पूर्व 4 फरवरी को ही 22 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश हेतु 14 हजार से अधिक समझौता प्रस्ताव (एमओयू) प्राप्त हो चुके थे।

Read More »

नारायण दिव्यांग सेवा समिति ने दिव्यागंजनों को बांटे रेलवे पास

फिरोजाबाद। नारायण दिव्यांग सेवा समिति की एक बैठक रामलीला मैदान में आयोजित की गई। जिसमें दिव्यागंजनों को रेलवे पास प्रदान किये गये। अनारायण दिव्यांग सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बैठक में दिव्यांगजनों की समस्याओं को सुन उनका समाधान कराने की बात कही। साथ ही कहा कि सरकार द्वारा दिव्यागंजनों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। बैठक में प्रदेश सचिव दिनेश चंद राठौर, कोषाध्यक्ष डा. नवीन विद्यार्थी, मीडिया प्रभारी पंकज कुमार, बृजेश, ओमवीर, रवि, प्रवीण, लवकुश, असलम, इमरान, राहुल आदि मौजूद रहे।

Read More »

जिला स्थापना एवं विकास समिति ने कैबिनेट मंत्री व प्रशासनिक अधिकारियों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। जनपद स्थापना की 34 वीं वर्षगांठ पर जिला स्थापना एवं विकास समिति द्वारा विकास संगोष्ठी का आयोजन कर दस दिवसीय महोत्सव आयोजन का आगाज पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह एवं आई.ए.एस रामसेवक ने केक काटकर किया। इस अवसर पर जनपद विकास समिति ने पर्यटन मंत्री का अभिनंदन व स्वागत करते हुए तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को भी सम्मानित किया। रविवार को महोत्सव के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह द्वारा जिला बनाने के लिए संघर्ष की मुख्य भूमिका मे आंदोलन को आगे बढ़ाने वाले झब्बूलाल अग्रवाल, द्विजेंद्र मोहन शर्मा, सुशील लहरी, रामनिवास गुप्ता, अनूप चंद जैन, उमाकांत पचौरी एडवोकेट, मुकेश गुप्ता मामा आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Read More »

भाजपा उत्तर मंडल की बैठक में बजट पर हुई चर्चा

फिरोजाबाद। भाजपा उत्तर मंडल महानगर की एक बैठक में देय प्रबंधन व बजट पर चर्चा की गई। बैठक में भाजपा उत्तर मंडल के अध्यक्ष केशवदेव शंखवार ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों, किसानों एवं व्यापारियों का हितकारी बजट जारी किया। हम सब इसकी सराहना करते है। महानगर उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बजट को गरीबों का कल्याणकारी बताया। जिसकी कार्यकर्ताओं ने प्रशंसा की। साथ ही बैठक में कार्यकर्ताओं को सरल एप को डाउनलोड कराने की जानकारी दी। बैठक का संचालन महामंत्री गेंदालाल राठौर ने किया।

Read More »

पुरस्कार वितरण के साथ दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ समापन

फिरोजाबाद। जिला शतरंज एसोसिएशन फिरोजाबाद के द्वारा किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सैकण्ड्री स्कूल में आयोजित दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के कुल 129 बच्चों ने प्रतिभाग किया। अतिथियों द्वारा विजयी प्रतिभागियों को शील्ड व नगद राशि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभिषेक मिततल चंचल ने कहा कि शतरंज दिमाग का खेल होता है। इससे बच्चों के दिमाग का विकास भी होता है। जिलाध्यक्ष व किड्स कॉर्नर स्कूल के डायरेक्टर डा. मयंक भटनागर ने कहा कि दिमागी एकाग्रता के लिए चैस बहुत अच्छा खेल हैं। वहीं अभिषेक मित्तल चंचल, तरूण उपाध्याय, चेतन दीक्षित, अनिल परिहार, वीरकांत शर्मा, राहुल शर्मा व गौरव यादव ने सभी विजयी प्रतिभागियों को मैडल, शील्ड व धनराशि देकर सम्मानित किया।

Read More »

यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अनुशासन और सख्ती दोनों जरूरीः आलोक प्रियदर्शी

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी द्वारा यातायात नियमों के संबंध मे गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियो, कर्मचारियों से जनपद की यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा पुलिस कर्मियों से आपस में सुझाव साझा किये गए। एसपी द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान अच्छी वर्दी पहनने, आमजनमानस से ड्यूटी के दौरान अच्छा व्यवहार करने व यातायात नियमों का उलंघन करने वाले व्यक्तियों, वाहनों का नियमानुसार चालान कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया।

Read More »

कॉरिडोर को लेकर बैठक में संतों ने किया समर्थन

श्याम बिहारी भार्गवः वृंदावन। जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा तथा भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा बांकेबिहारी कोरिडोर की योजना तैयार की गई है। जहां प्रस्तावित कोरिडोर से प्रभावित होने वाले लोग पिछले 26 दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं। वहीं रविवार को परिक्रमा मार्ग स्थित धीर समीर कुंज में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में संत महात्माओं समेत ब्रजवासी एवं अधिकारी मौजूद रहे। वहीं कॉरिडोर के विरोध में आंदोलन कर रहे ब्रजवासी भी बैठक में पहुंच गए। बैठक में उत्तर प्रदेश अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत हरिशंकर दास नागा समेत अन्य संतों ने कहा कि बांकेबिहारी मंदिर में लगातार बढ़ रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कॉरिडोर का निर्माण आवश्यक हो गया है। लेकिन कॉरिडोर का निर्माण मंदिर के सेवायत गोस्वामियों समेत क्षेत्रीय निवासी एवं व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए होना चाहिए।

Read More »

विशेष लोक अदालत का आयोजन 8 से

कानपुर। अपर जिला सत्र न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर शुभी गुप्ता द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 8 फरवरी 2023 से 10 फरवरी 2023 तक विशेष लोक अदालत एवं दिनांक 11 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त विशेष लोक अदालत में पैंटी ऑफेंसेस एवं राष्ट्रीय लोक अदालत में माननीय जनपद न्यायाधीश संदीप जैन की अध्यक्षता में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुलह- समझौता के आधार पर किया जाएगा जिसमें मोटर दुर्घटनाश् परिवारिक वादश् कमर्शियल कोर्ट से संबंधित वादों, विद्युत शमनीय वादों एवं प्री-लिटिगेशन स्तर पर बैंकों के ऋण संबंधित वादों का भी निस्तारण किया जाएगा।

Read More »