Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुरस्कार वितरण के साथ दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ समापन

पुरस्कार वितरण के साथ दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ समापन

फिरोजाबाद। जिला शतरंज एसोसिएशन फिरोजाबाद के द्वारा किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सैकण्ड्री स्कूल में आयोजित दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के कुल 129 बच्चों ने प्रतिभाग किया। अतिथियों द्वारा विजयी प्रतिभागियों को शील्ड व नगद राशि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभिषेक मिततल चंचल ने कहा कि शतरंज दिमाग का खेल होता है। इससे बच्चों के दिमाग का विकास भी होता है। जिलाध्यक्ष व किड्स कॉर्नर स्कूल के डायरेक्टर डा. मयंक भटनागर ने कहा कि दिमागी एकाग्रता के लिए चैस बहुत अच्छा खेल हैं। वहीं अभिषेक मित्तल चंचल, तरूण उपाध्याय, चेतन दीक्षित, अनिल परिहार, वीरकांत शर्मा, राहुल शर्मा व गौरव यादव ने सभी विजयी प्रतिभागियों को मैडल, शील्ड व धनराशि देकर सम्मानित किया। शतरंत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सक्षम गुप्ता, द्वितीय कृष्णा अग्रवाल व तृतीय स्थान यश गुप्ता ने प्राप्त किया। वहीं अंडर-6 में देवांश मिश्रा ने प्रथम रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव आशीष मिश्रा ने किया।