Thursday, November 28, 2024
Breaking News

गंगा नदी की सफाई के लिये जन-जागरूकता मुहीम

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। नमामि गंगे के अंतर्गत मिशन गंगे राफटिंग अभियान 05 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक गंगा नदी की सफाई के लिये जन-जागरूकता मुहीम माउण्ट एवरेस्ट फतेह करने वाली प्रथम महिला सुश्री बछेन्द्री पाल की अगुवाई में 40 सदस्यों की टीम गंगा सफाई एवं अपशिष्ठ प्रबन्धन में जागरूक करने के लिये जनपद कानपुर नगर में 14 से 18 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने हेतु आज अपरान्ह 04ः30 बजे सुश्री बछेन्द्री पाल टीम के साथ बिठूर ब्रम्हावर्त घाट पर राफटिंग करते हुये पहुंची। वहां पर उनका स्वागत डी0एफ0ओ0 अरविन्द कुमार यादव, उप नगर आयुक्त अरविन्द लाल बिन्द, जिला अध्यक्ष, भाजपा सुरेन्द्र मैथानी, गंगा विचार मंच के अनिल सिंह बाबा, राघवेन्द्र सिंह एवं उमेश निगम, टाटा स्टील्स के अधिकारीगण द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके उपरान्त सुश्री बछेन्द्र पाल ने आम जनमानस को अभियान के बारे में अवगत कराया। तदपश्चात बिठूर से होटल ब्लिस हेतु प्रस्थान किया। होटल ब्लिस में सुश्री बछेन्द्री पाल का स्वागत अक्षय त्रिपाठी मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर द्वारा किया गया।

 

Read More »

बिजली विभाग की लापरवाही से लाइन मैन की मौत

घण्टों बाद पहुंची विधायिका, लगा रहा घण्टों जाम यातायात बाधित
शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते प्राईवेट लाइनमैन की मौत शिवली कोतवाली क्षेत्र के बैरी सवाई कस्बे के रामपाल पुत्र गोवर्धन आला अधिकारियों के निर्देश पर बिजली के फाल्ट को सही करने के लिए गया था। फाल्ट को सही करने पर बिजली की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई परिजनों ने बताया कि अधिकारियों ने बिना शटडाउन दिए ही बिजली के पोल पर चढ़ा दिया जिससे बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई वहीं ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग करने लगे, 18 घंटे बीत जाने के बाद आलाअधिकारी चेते और जाम को खुलवाया वहीं पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहे उप जिलाधिकारी ने अधिकारियों से बात कर सहायता राशि उपलब्ध कराने की बात कही।

Read More »

रोड शो कर किया शिवपाल यादव ने शक्ति प्रदर्शन

इटावा, राहुल तिवारी। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव व उनके पुत्र व पीसीएफ चेयरमैन आदित्य यादव ने आज अपना रोड शो निकाला। यह रोड शो इटावा के आईटीआई चौराहे से टूंडला तक निकाला जा रहा है। शिवपाल के इस रोड शो में मोर्चे के हजारों समर्थक अपने वाहनों के साथ मौजूद रहे।
यूपी के राजनैतिक इतिहास में अब तक का यह सबसे बड़ा रोड शो माना जा रहा है। शिवपाल सिंह इस रोड शो के माध्यम से अपने विरोधियों को अपना मजबूत जमीनी आधार दिखा रहे हैं। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का इटावा जसवन्तनगर समेत कई जगह रास्ते में लोगों ने किया स्वागत किया।

जहाँ शिवपाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की नोट बंदी और जीएसटी ने लोगों का कारोबार बर्वाद कर दिया है

Read More »

हिन्दी दैनिक गोमती आवाज कार्यालय का चायल विधायक ने किया उद्घाटन

इलाहाबाद, रवि कुमार राठौर। हिन्दी दैनिक गोमती आवाज अपनी दमदार खबरों के साथ अब इलाहाबाद और कौशाम्बी से सच की लड़ाई को आगे बढाने के लिए एक नये कलेवर में दिनो दिन आगे बढ रहा है।
आज रविवार को शारदीय नवरात्रि के पावन दिवस पर गोमती आवाज का बमरौली जीटी रोड, इलाहाबाद में नये कार्यालय का उद्घाटन चायल विधायक संजय गुप्ता ने फीता काट कर किया। जिसके लिए संस्थान के सभी पदाधिकारियों ने उनका आभार जताया।
उद्घाटन के मौके पर गोमती आवाज के ब्यूरो चीफ एस. बी. शर्मा, प्रबंधक शेष पांडेय, डिप्टी ब्यूरो चीफ कौशाम्बी वी. डी. पांडेय, डिप्टी ब्यूरो चीफ इलाहाबाद आशुतोष मिश्र, कार्यालय प्रभारी मिथिलेश वर्मा, शिव सागर मौर्या क्राईम संवाददाता, बद्री प्रसाद सहित संस्थान के तमाम अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

Read More »

केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पीएमकेके, पटियाला का उद्घाटन किया

पटियाला पंजाब, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आज प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र (पीएमकेके) पटियाला का उद्घाटन किया, जहां 1000 छात्र प्रति वर्ष विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे.हेयर स्टाइलिस्ट, मैनुअल आर्क बेल्डिंग, प्लम्बर, फील्ड टेकनीश्यन.में कौशल विकास का प्रशिक्षण लेंगे।
अपने उद्घाटन भाषण में केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि युवा हमारे देश की ताकत हैं और उन्हें पूरे देश में कौशल विकास में प्रशिक्षित करने का हमारा लक्ष्य है ताकि उन्हें आत्म निर्भर एवं रोजगारन्मुख बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस तरह के कौशल विकास केन्द्र पूरे देश के विभिन्न चिन्हित जिलों में स्थापित किए जा रहे हैं ताकि युवाओं को कौशल विकास के लिए गुणवत्ता आधारित प्रशिक्षण दिया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के कौशल विकास केन्दों की स्थापना प्रधानमंत्री जी के सपने ’भारत को विश्व की कौशल राजधानी’ बनाने की दिशा में किया गया महत्वपूर्ण प्रयास है।

Read More »

सैन्य कमांडरों का नई दिल्ली में सम्मेलन जारी

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सैनिकों कमांडरों का सम्मेलन नई दिल्ली में 09 से 15 अक्टूबर तक आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन का उद्देश्य महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लेने पर विचार करना है। इसमें भारतीय सेना के सामने वर्तमान में आने वाली परिचालनगत, प्रशासनिक एवं मानव संसाधन चुनौतियों पर विस्तार से समीक्षा की गयी एवं भविष्य की कार्य योजना पर विचार किया गया।
कॉलेजियम के समक्ष 4 प्रमुख अध्ययन प्रस्तुत किये गये। इन अध्ययनों का उद्देश्य परिचालनगत एवं दक्षता बढाना, बजट व्यय का अधिकतम उपयोग करना, आधुनिकीकरण पर जोर देना है। कॉलेजियम ने निर्णय किया है कि उपरोक्त अध्ययनों को चरणबद्ध तरीके से कार्यान्वित किया जाएगा। कॉलेजियम ने भारतीय सेना की भाषाई कुशलता को बढाने पर भी विचार किया है। रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने सैन्य कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में भारतीय सेना के प्रयासो की सराहना की तथा क्षमता निर्माण में सहयोग के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का भरोसा दिलाया। उन्होंने सम्मेलन के दौरान किये गये विचार विमर्शो पर भी संतोष जताया।

Read More »

विवाहित महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

इलाहाबाद, मिथलेश कुमार वर्मा। थाना धूमनगंज अन्तर्गत कल रात लगभग 8 बजे के आस-पास ग्राम पंचायत बमरौली उपरहार में एक विवाहित महिला ने घरेलू कलह से तंग आकर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जिसका नाम अफरीन पत्नी चाँद बावू उम्र लगभग 25 वर्ष के आस पास बतायी जा रही है। अफरीन के छोटे-छोटे तीन बच्चे है जिनकी उम्र 3 साल 2 साल एंव 6 महीने का दुध मुहां बच्चा है। यह घटना देखकर घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बाद घर वालों ने इसकी सूचना धूमनगंज पुलिस को दी पुलिस ने तुरंत ही घटना स्थल पर पहुँच कर मौका मुआयना किया एंव शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस घटना के बारे में बमरौली पुलिस चौकी इन्चार्ज एस. के. चौरसिया से सम्पर्क किया गया तो उन्होने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

विकास की आस को लेकर ग्रामीणों का अनशन जारी

समस्याओं को लेकर अनशन पर अड़े ग्रामीण, की नारेबाजी
क्लस्टर गांव रूधऊ मुस्तकिल के ग्रामीण कर रहे अनशन
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना ब्यूरो। विकास कार्यो से वंचित ग्रामीणों का अनशन शनिवार को भी जारी रहा। बिजली, पानी, सड़क जैसी मूूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी की। उच्चाधिकारियों और सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया।
ग्राम पंचायत रूधऊ मुस्तकिल को श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना मेेें शामिल किया गया है। इसके बाद भी ग्रामीण नारकीय जीवन जी रहे हैं। विगत चार दिनों से ग्रामीण अनशन पर बैठे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ने पंचायत का शहरीकरण कराए जाने का आश्वासन दिया था। इसके लिए सौ करोड़ की धनराशि जारी की गई लेकिन इसके बाद भी गांव के हालात नहीं बदले। गंदगी रहने के कारण संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं। मार्गो पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। नई आबादी भक्ति गढ़ी रोड, स्वरूप नगर, नगला इस्माइल में नारकीय हालात हैं। रूधऊ जाने वाले मार्ग पर जलभराव बना रहता है। इस ओर उच्चाधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। जब तक पंचायत में विकास कार्य नहीं कराए जाएंगे तब तक ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी रहेगा। अनशन पर बैठने वालों मेें रामप्रकाश कुशवाह, पूरन सिंह, राकेश कुमार, रामसेवक, जियाउद्दीन, शकील अहमद, अजीजुद्दीन, शहीद खां, नेत्रपाल, इंसाफी, आशा देवी, शारदा, विजय लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।

Read More »

दुर्गा पूजा पांडालों का एसडीएम ने किया निरीक्षण

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयोजकों और पुलिस को दिए निर्देश
मूर्ति विसर्जन के लिए गांव मौहम्मदाबाद में खुदवाए जाएंगे गड्ढे
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना ब्यूरो। दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियों को लेकर शनिवार को एसडीएम ने आयोजन स्थलों का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयोजकों और नगरवासियों से सुझाव मांगे हैं। उन्होंने मूूर्ति विसर्जन के लिए मौहम्मदाबाद में गड्ढे खुदवाए जाने की भी बात कही।
शनिवार दोपहर एसडीएम रामसूरत पांडे ने ठा. बीरी सिंह, विद्या संबंर्धिनी धर्मशाला समेत अन्य स्थानों पर सजाई जा रहीं दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आयोजन मेें किसी प्रकार का व्यवधान पैदा न हो, इसलिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स लगाया जाएगा। अष्टमी और नवमीं को जीजीआईसी के सामने रूट डायवर्जन किया जाएगा।

Read More »

विशेष अभियान में बने विकलांगों के वोट

फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना ब्यूरो। शनिवार को ठा. बीरी सिंह इंटर काॅलेज में विकलांग और महिलाओं के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें विकलांग और महिला मतदाताओं के वोट बनाए गए। मतदाता अभियान को लेकर सुबह दस से शाम चार बजे तक बीएलओ को लगाया गया था। एसडीएम रामसूरत पांडे, तहसीलदार सत्यप्रकाश ने मौके पर जाकर वोट बढ़वाने आए मतदाताओं और बीएलओ से जानकारी ली। लेखपाल योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि शिविर में छह विकलांग और 28 महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में बढ़ाए गए।

Read More »