Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दुर्गा पूजा पांडालों का एसडीएम ने किया निरीक्षण

दुर्गा पूजा पांडालों का एसडीएम ने किया निरीक्षण

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयोजकों और पुलिस को दिए निर्देश
मूर्ति विसर्जन के लिए गांव मौहम्मदाबाद में खुदवाए जाएंगे गड्ढे
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना ब्यूरो। दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियों को लेकर शनिवार को एसडीएम ने आयोजन स्थलों का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयोजकों और नगरवासियों से सुझाव मांगे हैं। उन्होंने मूूर्ति विसर्जन के लिए मौहम्मदाबाद में गड्ढे खुदवाए जाने की भी बात कही।
शनिवार दोपहर एसडीएम रामसूरत पांडे ने ठा. बीरी सिंह, विद्या संबंर्धिनी धर्मशाला समेत अन्य स्थानों पर सजाई जा रहीं दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आयोजन मेें किसी प्रकार का व्यवधान पैदा न हो, इसलिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स लगाया जाएगा। अष्टमी और नवमीं को जीजीआईसी के सामने रूट डायवर्जन किया जाएगा। रामलीला मैदान और आयोजन स्थलों के समीप पुलिस कर्मियोें को लगाया जाएगा। आयोजक अपने स्तर से भी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करें। फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ ही अग्निशमन यंत्र आयोजन पांडाल में भी लगाए जाएं। जिससे किसी प्रकार की अनहोनी होने पर तत्काल काबू पाया जा सके। दशमीं को मूर्ति विसर्जन को लेकर मौहम्मदाबाद स्थित तालाब पर गड्ढे खुदवाकर उनमें पानी भरवाया जाएगा। जिनमें मूर्तियों को विसर्जित किया जाएगा। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों से सुझाव भी मांगे।