Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

दक्षिण पुलिस को मिली सफलता-एसएसपी ने किया खुलासा

लूट चोरी के 15 मोबाइल बाइक असलाह बरामद करते हुए पांच लोग दबोचे
दक्षिण, रसूलपुर उत्तर क्षेत्र में मोबाइलो की छिनैती लूट की घटनाओं को देते थे अंजाम
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण पुलिस ने विगत रात्रि में मुखबिर की सूचना पर बडा डाकघर के पीछे खाली मैदान से पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पांच लोगो को चोरी के मोबाइल असलाहों चोरी की बाइक सहित दबोच लिया। पकडे गये अभियुक्त शातिर किस्म के बताये गये।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी राहुल यादवेन्द्र ने बताया कि विगत रात्रि में मुखबिर ने सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक दक्षिण विनोद कुमार उ0नि0 ओमपाल सिंह की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दक्षिण क्षेत्र सुहागनगर स्थित बडा डाकघर के पीछे मैदान में कुछ लोगो को संदिग्ध हालत में दबोच लिया। पुलिस को देख दो लोग भागने में सफल हो गये। पकडे गये लोगो को थाने लाकर पुछताछ करने पर पता चला कि उक्त लोग शातिर किस्म के अपराधी है जो मोबाइल लूट छिनौज, चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। पकडे गये अभियुक्तो में लाइनपार क्षेत्र के रामनगर निवासी विकास पुत्र अशोक कुमार बाल्मीन, पंकज पुत्र पूरनसिंह, सोनू उर्फ दशरथ पुत्र शिशुपाल लल्ला स्कूल के पास राम नगर, विजय कुमार पुत्र रामप्रकाश राठौर, योगेश कुमार पुत्र रामप्रकाश बताये गये। भागने वालों में रामनरेश पुत्र सोनेलाल, राहुल निवासी छारबाग है। अभियुक्तों से पुलिस ने चोरी की बाइक, दो तमंचा कारतूस, एक चाकू बरामद करते हुए 15 मोबाइल चोरी लूट छिनौती के बरामद किये है। पकडे वाली टीम में का0 चतुर्भज बघेल, राकेश कुमार, सुरेशचन्द्र, शैलेष कुमार आदि लोग थे।

Read More »

ट्रेन में चोरी लूट पाट करने वाले दो लोगों को जीआरपी ने किया गिरफ्तार

चोरी के पांच मोबाइल सहित 1700 रूपये किये बरामद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत रात्रि में रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान जीआरपी ने ट्रेनो में मोबाइल नगदी चोरी करने वाले दो लोगो को दबोच लिया। जिनके पास से पांच मोबाइल नगदी बरामद की है। थाना जीआरपी फिरोजाबाद बिगत रात्रि में थाना क्षेत्र में गस्त कर रही थी। उसी दौरान मालगोदाम की ओर जाने वाले रास्ते से पूर्व रेलवे स्टेशन 1/2 से दो लोगो को संदिग्ध हालत में दबोच लिया। उसी दौरान एक सवारी गाडी स्टेशन पर स्टोप कर कानपुर की ओर निकली थी। पुलिस ने संदिग्ध लोगो को पकडने के बाद पूछताछ करते हुए जामा तलाशी ली उनके पास से पांच मोबाइल , 1700 रूपये नगद बरामद किये गये। पकडे गये अभियुक्तों ने अपने नाम प0 बंगाल के जलपाई गुडी, ईदगाह रोड निवासी 22 वर्षीय अमीर पुत्र नसरूद्दीन, बिहार प्रान्त के मुजफ्फरपुर क्षेत्र सुहायपुर निवासी अजय कुमार पुत्र सुरेशमजल बताया। दोनो लोगो के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजा

Read More »

वैशााली के आधा दर्जन लोगों को भारी मात्रा में अवैध शराब सहित दबोचा

हरियाण से कम कीमत में लाकर यूपी बिहार में करते थे जमकर बिक्री
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जीआरपी फिरोजाबाद ने विगत रात्रि रेलवे स्टेशन से हरियाणा से बिहार ले जा रहे अवैध शराब के जखीरा सहित आधा दर्जन लोगो को दबोच लिया। जिनके पास से हरियाण मार्का 84 बोतल अग्रेजी अवैध शराब बरामद की गयी। जिसकी बाजार की कीमत हजारों की बतायी जा रही है।
थाना जीआरपी फिरोजाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार मलिक को मुखबिर ने सूचना दी कि बिहार की ओर जाने वाली गाडी से कुछ लोग बैगो में अवैध शराब लेकर बिक्री के लिए रेलवे प्लेट फार्म 3/4 की ओर जा रहे है। सूचना को सही समझते हुए थाना प्रभारी जीआरपी मुकेश कुमार मलिक, एसआई देवेन्द्र शर्मा, कांस्टेबल सुमित कुमार, मनोज कुमार, राघवेन्द्र के साथ मौके पर पहुंच कर घेराबन्दी करते हुए छः लोगो को गार्ड यान की ओर से दबोच लिया। जिनके पास से तीन बोरो में अवैध शराब भी बरामद की गयी। थाने लाकर पूछताछ से पता चला कि पकडे गये बिहार प्रान्त के वैशाली थाना राधोपुर के रामपुर निवासी राजकुमार उर्फ छोटू पुत्र सर्वदेश प्रसाद, बहरामपुर राधोपुर निवासी बीरचन्द्र पुत्र विशुनदेवराम, अजय कुमार पुत्र सुखनन्दन, विक्रम पुत्र लक्ष्मन राय, तेरसिया थाना गंगाबृज बैशाली, विकास कुमार उर्फ कुन्दन पुत्र अशोक विट्टू कुमार पुत्र हरेन्द्र राय सौदाबाद सरायपुर बैशाली बताये गये। जिनके पास से हरियाणा मार्का की 84 बोतल अवैध शराब बरामद की गयी है। पकडे गये अभियुक्तों के खिलाफ जीआरपी थाने में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की गयी।

Read More »

मन्जू गर्ग एवं उसके साथ के रिश्तेदारों पर गैंगस्टर की हो कार्यवाही-वीएस गुप्ता

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वीएस गुप्ता ने 22 मई 2018 को होने वाली शातिर महिला मन्जू गर्ग एवं उसके गैंग के अन्य व्यक्ति जिसमें बड़े उद्योगपति, चार्टड एकाउन्टेट उनके रिश्तेदार शामिल है उन सबको गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार करने की मांग की।
व्यापार बन्धु के एजेंडे के अनुरूप बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी के समक्ष चर्चा करते हुये कहा कि यह शातिर महिला अवैध तरीके से शासन-प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर विभिन्न प्रलोभन भरे कार्यक्रमों को सम्पन्न कर जिसमें सस्ते फ्लैट, वीसी, सिक्का जिसमें प्रति माह खुले रूप से दारू का अवैध सेवन कराकर एवं अन्य प्रकार के मनोरंजन करा कर भोले भाले व्यापारियों की युवा पीढ़ी को फंसाने का काम करती थी। जब इसका घोटाला सैकड़ांे करोड़ों का हो गया तो वह अचानक फरार हो गई तथा उसने अपने सारे सम्पर्क सूत्र चंद चहेतों को ही देकर सभी बंद कर दिये। सैकड़ों पीड़ितों के पक्ष में प्रान्तीय अध्यक्ष वीएस गुप्ता ने कहा कि पुलिस प्रशासन भी घटना हाईप्रोफाइल होने के कारण धीमी गति से गैंगस्टर पर कार्यवही कर रहा है। पुलिस ज्यादातर पीड़ितों की रिपोर्ट दर्ज नहीं करती है तथा उनसे सुबूत मांगती है जो पुलिस नियम से चलते हैं। रूपयों का नम्बर एक या दो केवल सक्षम विभाग ही तय करता है किसी भी घोटाला कांड में पुलिस को हर हालत में रिपोर्ट दर्ज करनी चाहिये। बैठक में विनोद माहेश्वरी, सोमदत्त गुप्ता, संजय गुप्ता आदि शामिल रहे।

Read More »

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनने पर हर्ष

कांग्रेसियों ने ढोल-नगाड़े बजा किया मिष्ठान वितरण
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उप्र कांग्रेस कमेटी के पीसीसी सदस्य नुरूलहुदा लाला राईन गांधी के नेतृत्व में कर्नाटक में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने की खुशी में ढोल ताशे सदर बाजार एक मिनारा मस्जिद के पास हिन्दुस्तान चप्पल हाउस पर बजाये गये एवं मिष्ठान वितरण कर खुशी जाहिर कर जनता को संदेश दिया कि अब भ्रष्टाचार मुक्त भारत की शुरूआत हो चुकी है।
इस दौरान कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष शकील अहमद कुरैशी, एआईसीसी सदस्य सुबूर अली, उप्र कांग्रेस कमेटी पीसीसी सदस्य नुरूलहुदा लाला राईन गांधी ने विचार व्यक्त किये। हर्ष व्यक्त करने वालों में नदीम कुरैशी, मोहम्मद एहसन सिद्दीकी, इमरान कुरैशी, अमन द्विवेदी, कुसुमलता बबली, रीना खान, दिलशाद, तनवीर अहमद कुरैशी, साजिद वेग, वकार अहमद, अतुल पोरवाल, मयंक गोयल बिटटू आदि रहे।

Read More »

श्रमिकों से आठ घंटे कार्य न लेने पर करेंगे धरना-15 दिन का अल्टीमेटम

कांच उद्योग क्रांतिकारी मजदूर संघ ने वार्ता में दी जानकारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सीटू के प्रादेशिक सचिव एवं कांच उद्योग क्रांतिकारी मजदूर संघ के जिला कार्यालय महावीर नगर पर आयोजित वार्ता के दौरान बताया गया कि जनपद फिरोजाबाद के कांच एवं चूड़ी उद्योग के कारखानों में श्रम कानून नाम की चीज नहीं है। श्रम कानूनों की घोर उपेक्षाएं की जा रही है। चूड़ी उद्योग के कारखानों में श्रमिकों से आठ घंटों के स्थान पर नौ घंटे से साढ़े नौ घंटे तक जबरिया गुंडई के बल पर बलपूर्वक कार्य लिया जा रहा है।

Read More »

’कृष्णा चली लंदन’ धारावाहिक का शुभारंभ

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के छोटे से गांव भगवानपुर से निकलकर मायानगरी मुम्बई में निर्देशन के क्षेत्र में अपनी अलग और सशक्त पहचान बना चुके इस चमकते सितारे का नाम है ’रवित कुमार त्यागी’।
आज स्टार प्लस पर जिस सीरियल को देखने की लोगों में जबर्दस्त उत्सुकता है उसका नाम है ’कृष्णा चली लंदन’ और आपको यह जानकर बहुत खुशी होगी कि इस चर्चित सीरियल का निर्देशन किया जाने माने निर्देशक रवित कुमार त्यागी ने।
हम से बातचीत में रवित ने बताया कि इस सीरियल परीन मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाया गया है। इस सीरियल के प्रोड्यूसर- सौरभ तिवारी, केवल सेठी और सुमित चैधरी और मुख्य भूमिका में राधेलाल शुक्ला- गौरव सारेन, कृष्णा – मेघा चक्रवर्ती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि खट्टी- मीठी नोकझोंक और फैमिली ड्रामे से लिपटी पटकथा अमीर घराने के राधे लाल शुक्ला किरदार के चारो ओर घूमती हुई उसकी शादी कृष्णा से होती है। जिसका सपना डॉक्टर बनने का है। उ.प्र. कानपुर शहर के लड़के की कहानी जोकि प्यार और तकरार के मोतियों से बुनी है। दर्शकों को कितनी पसंद आती है, इसका रवित कुमार त्यागी को बेसब्री से इंतजार है। उन्होंने बताया कि इस सीरियल का प्रसारण स्टार प्लस पर 21 मई रात नौ बजे से हो चुका है।

Read More »

आधा दर्जन अंतर्राज्यीय लुटेरे गिरफ्तार

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा पुलिस ने उड़ीसा, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश समेत अन्य राज्यों में टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन्ही टप्पेबाजों ने बीते दिनों बुलंदशहर में तैनात महिला जज के साथ 35000 रूपये की टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया था जज के साथ हुई घटना के बाद से ही पुलिस को इस गिरोह की बेसब्री से तलाश थी एसएसपी ने टप्पेबाजों को पकड़ने के लिए तीन टीम बना दी थी गिरफ्तार सभी टप्पेबाज गाजियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र के रहने वाले है। पुलिस ने गिरफ्तार टप्पेबाजों के पास से 74100 की नगदी, 2 तमंचे, 12 जिन्दा कारतूस, 500 ग्राम नशीला पाउडर, 07 मोबाईल, एक स्टीम कार, एक हथौड़ी, एक पेचकश, प्लास्टिक के नकली सांप, एक डब्बा काला तेल, एक सोडियम पत्थर बरामद किया है।

एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले में हाइवे पर निकलने वाले वाहनों के साथ टप्पेबाजी की घटनाये बढ़ गयी थी। जिसको लेकर पुलिस की तीन टीमें बना दी गयी थी और आज सुबह थाना बकेवर पुलिस ने एक स्टीम कार से जाते समय इन्हे गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन्होने बताया कि यूपी राजस्थान, पंजाब, उड़ीसा, दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों में टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। इटावा में पिछले माह के अंदर अलग-अलग थाना क्षेत्रो में एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके थे और पिछले सप्ताह थाना जसवंतनगर क्षेत्र में एक महिला जज के साथ टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया था।

Read More »

कैंसर पीड़ित बच्चे आयुष को संकल्प सेवा समिति के द्वारा आर्थिक मदद

लखनऊ, जन सामना संवाददाता। संकल्प सेवा समिति के द्वारा आज संस्था ने सभी के सहयोग से ब्लड कैंसर पीड़ित बच्चे आयुष को इलाज के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल लखनऊ जाकर आयुष की माता पिता को 51000/- रुपये की आर्थिक मदद दी। बता दे की आयुष को वर्ष 2011 में ब्लड कैंसर हुआ था। 2015 तक आयुष का इलाज हुआ और वो पूरी तरह ठीक हो गया। लेकिन दुर्भाग्यवश मार्च 2018 में आयुष को फिर से ब्लड कैंसर हो गया और आयुष के पिता की आर्थिक स्थित बहुत ही खराब है, आयुष का इलाज करा पाना बहुत मुश्किल था। इस स्थित में उन्होंने लोगों से दानी सज्जनों व संस्थाओं से सहायता करने की अपील की है। आज संकल्प सेवा समिति के द्वारा 51000/रूपये की मदद की गई है, और आगे भी अभी आयुष की मदद संस्था के द्वारा की जाएगी।
आयुष की मदद करने वालो में मुख्य रूप से बबिता, रिंकू राठौर, पुनीत द्विवेदी, इशरत, सज्जाद, प्रकाश नारायण द्विवेदी, अनुपम श्रीवास्तव, सन्दीप ठाकुर, संतोष प्रजापति, पवन चंदेल, परवेज, इंदर सिंह, संतोष सिंह चैहान आदि लोगों ने मदद की है। मद्द करने वाले सभी लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि जल्द ही आयुष पूरी तरह ठीक होकर अपने घर वापस पहुंचे।

Read More »

कहानी- जरूरत………

टूटी खाट पर पड़े 60 साल के मलकू चचा जिन्हें पूरा गांव चचा कहकर ही सम्बोधित करता था और चिढ़ाता भी था क्योंकि मलकू चचा को चाय से बहुत चिढ़ थी। इसी कारण जो चचा के घर के सामने से गुजरता तो चाय गरम टन्न गिलास कहकर गुजरता तो मलकू चचा उस व्यक्ति पर गालियों की बौछार कर देते और सब हंसते हुये भाग जाते। कुछ भले लोग अपने बच्चों को डांटते कि मलकू चचा बूढ़े और कमजोर हो गये है चाय गरम टन्न गिलास कहकर चिढ़ाया मत करो। दस मिनट तक लगातार गालियाँ बुलवाकर तुम सब क्यों उनका खून जलाते हो? यह सुन चचा चिल्लाते भाग जाओ सब। अब हम लोग मजदूरी के लिये दिल्ली जा रहे हैं फिर सताते रहना इन दीवारों को। यह बात सुन पड़ोस की चाची बोली काहे दिल्ली काहे चचा? चचा बिना कुछ बोले अपने कच्चे कमरे के कच्चे फर्श पर पानी छिड़क कर वहीं चुपचाप लेट गये और पंखा डुलाने लगे।

Read More »