Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना जसराना क्षेत्र मोनीपुरा रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक महिला की मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र मौहम्मदपुर कोटला निवासी 50 वर्षीय मार्गश्री पत्नी विदेश कुमार अपने बेटे संग थाना जसराना के नगला मानसिंह कुशियारी बहन की लड़की की शादी में शामिल होने जा रही थीं। इसी दौरान थाना जसराना क्षेत्र मोनीपुरा रोड पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। आनन फानन में जिला जसराना के संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है। ये जानकारी मृतका के बेटे जितेंद्र ने दी है।

Read More »

फिल्म बन्धु के सहयोग से पी-3 फिल्म का करायेंगे निर्माण: केपी ओबराय

सक्रियता उम्र की मोहताज नही, बल्कि मन मस्तिष्क, दिमाग से है रहती
एक साल नई मिसाल, सबका साथ सबका विकास संग्रणीय पुस्तकः चेयरमैन हास्पिटल
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। रनियां निवासी सीनियर सिटीजन व समाजसेवी उम्र लगभग 80 वर्ष केपी ओबराय जोकि जिन्दादिली के मिसाल है उनकी खास बात यह है कि ये जहां भी जाते है युवाओं, वृद्धों, महिलाओं को सकारात्मक, रचनात्मक कार्या के प्रति संवेदनशील सर्तक होने व बने रहने की शिक्षा देते है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताते है। सीनियर सिटीजन केपी ओबराय स्वर संसार सोसाइटी के निर्देशन में, बीआरएस फिल्म कृत साई के दर आओं, सरदार भगत सिंह आदि पर गीतों की तैयार सीडी जिसमें गायक उदय, मधु, अन्जना आदि ने गायकी के स्वर दिये है जिसका रिप्रिन्ट का विमोचन सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार से कलेक्ट्रेट के सामने बरगद के पेड के नीचे एक सादे कार्यक्रम में कराया। सीनियर सिटीजन केपी ओबराय ने सहायक निदेशक सूचना से फिल्म बन्धु के बारे में जानकारी ली और कहा कि वे शीघ्र ही कानपुर देहात, कानपुर नगर, इटावा, लखनऊ,आजमगढ़, कुशीनगर, सारनाथ आदि चिन्हित स्थलों को सूट कराकर अपनी फिल्म पी-3 (पवित्र-प्रिय-प्रेम) की स्क्रीपट तैयार कर फिल्म बन्धु में रखेंगे।

Read More »

इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप के लिए चयनित बच्चों को एडीएम ने हरी झंडी व मशाल सौंप कर किया रवाना

एडीएम ने टीम रवाना होने से पूर्व जूडे कराटे टीम के डेमो देख शुभकामनाओं के साथ किया रवाना
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्टेªट सभाकक्ष के प्रागढ़ में एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार, टीओ केके पाण्डेय ने संयुक्त रूप से सुपर मार्शल आर्ट एकेडमी के बच्चें जोकि इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप में भाग लेने जा रहे जनपद की टीम को मशाल जलाकर व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चयनित किए गए बच्चो को जिन्हे स्टेडियम जम्मूकश्मीर में एक सप्ताह के आयोजित चैम्पियनशिप मे भाग लेने जाना है को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। एडीएम विद्याशंकर सिंह ने बच्चो को रवाना करने से पूर्व मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा कराया तथा अपनी शुभकामनाए देते हुए कहा कि मेडल लेकर तथा विजय होकर आये। इस मौके पर सुपर मार्शल एकेडमी के अध्यक्ष शीतल पाल व सचिव शाजिद ने इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप प्रतियोगिता एक सप्ताह जोकि जम्मूकश्मीर में चलेगी के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, नवागत एडीएम न्यायिक राजेन्द्र सिंह सेंगर, जिला होमगार्ड अधिकारी सत्येन्द्र कुमार आदि भी सहित बडी संख्या में बच्चे आदि भी उपस्थित थें। बच्चो ने इस मौके पर मशाल जलाकर कलेक्टेªट के प्रागढ़ में चक्कर लगाया तथा अपने कराटो का भी प्रर्दशन किया। इस मौके पर डिम्पल, दिव्या, रंगोली आदि एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्रायें अन्य लोग उपस्थित रहे।

Read More »

डीएम ने खनिज विभाग के अधिकारियों की बैठक में दिये उचित दिशा निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित खनिज विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि खनिज पट्टाधारकों तथा अन्य शिकायत कर्ताओं आदि के संबंधी प्रकरणों, शिकायतों का तत्काल निराकरण करें किसी भी दशा में लंबित न रखे। जिन्हें विधिवत खनिज संबंधी पट्टा/कार्य सौंपा गया है वे ऐसे खनिज पट्टाधारक खनिज विभाग के दिशा निर्देशाे के अनुरूप ही खनिज संबंधी जिस कार्य का पट्टा है कार्य करें, निर्धारित पट्टे में जो दिशा निर्देश दिये गये है उन्हीं के अनुरूप ही कार्य किया जाये। प्रशासन व सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य न करने निर्र्देशों की अवहेलना को गंभीरता से लेकर दण्डात्मक कार्यवाही भी की जायेगी। उन्होंने खनिज संबंधी अधिकारियों से कहा कि खनिज संबंधी जो भी शिकायतें आये उसको उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर तत्काल निराकरण करें तथा उसको फाईलवद्ध करें। उन्होंने कहा कि खनिज करते समय पर्यावरण संबंधी नियमों में भी किसी भी प्रकार की उल्लंघन न हो जहां खनिज संबंधी कार्य चल रहा हो वहां आमआदमी को भी बता दिया जाये कि वे खनिज संबंधी शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप जारी है। प्रतिबंधित खतरनाक स्थलों पर न प्रवेश करें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जहां खनिज संबंधी कार्य चल रहा है वहां की सडको को भी देख लिया जाये। इस मौके पर एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता, एसडीएम भोगनीपुर राजीव पाण्डेय, सिकन्दरा दीपाली कौशिक, एडी सूचना प्रमोद कुमार, सीओ भोगनीपुर महेन्द्र पाल सिंह, पीडी एसके पाण्डेय, डीसी मनरेगा पीएन दीक्षित, सीओ सिकन्दरा अर्पित कपूर सहित पट्टा मालिक, खनन निरीक्षक, सुमित गुप्ता, परवेन्दर सिंह आदि भी उपस्थित थे।

Read More »

शिशु, किशोर, तरूण संबंधी स्वरोजगार हेतु ऋण प्राप्त करने हेतु सम्पर्क करें

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तर्गत वर्ष 2018-19 हेतु जनपद को लक्ष्य आवंटित किये गये है योजना अन्तर्गत जनपद के युवक, युवतियों को स्वरोजगार स्थापनार्थ कैटेगरी संबंधी शिशु रू. 50 हजार तक, किशोर रू0 50 हजार से 5 लाख तक, तरूण रू 5 लाख से अधिक एवं 10 लाख तक किसी एक के अन्तर्गत ऋण प्राप्त कर सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी योजना में आवेदन करने हेतु किसी भी बैंक शाखा में सम्पर्क स्थापित करने के साथ ही कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र रनियां कानपुर देहात से भी सम्पर्क किसी भी कार्य दिवस में कर सकते है। योजना की विस्तृत जानकारी www.mudra.org.in पर भी उपलब्ध है। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र से प्राप्त यह जानकारी सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने दी है।

Read More »

उद्यान हेतु इच्छुक कृषक 15 जून तक आनलाइन करें पंजीकरण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 30 नान एन0एच0एम0 परियोजना वर्ष 2018-19 में आम उद्यान रोपण-5 हे0 अमरूद उद्यान रोपण 50 हे0, नीबू उद्यान रोपण 15 हे0, किन्नो उद्यान रोपण 20 हे0, प्याज भण्डार गृह 8 सं0 एवं 2 टैक्टर 20 बीएचपी के प्रस्तावित लक्ष्य प्राप्त हुए है। उक्त कार्यक्रमों में 25 से 50 प्रतिशत तक अनुमन्य अनुदान डीबीटी माध्यम से प्रथम आवक प्रथम पाक के आधार पर दिया जायेगा। इच्छुक कृषक 15 जून 2018 तक आनलाइन पंजीकरण कराते हुए आफ लाइन आवेदन पत्र कार्यालय में उपलब्ध कराये जा सकते है। आनलाइन आवेदन कृषि विभाग की वेवसाइट www.upagriculture.com पर किया जायेगा। आपलाइन आवेदन पत्र के साथ खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, दो फोटोग्राफ के साथ कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, विकास भवन, माती, कानपुर देहात में जमा कर सकते है। यह जानकारी जिला उद्यान अधिकारी ने दी है।

Read More »

अंतरात्मा कर ले आत्महत्या

पत्थरो की भीड़ है इंसान है कहाँ ।
बईमानों की भीड़ में ईमान है कहाँ ।।
मुर्दो की बस्ती जिंदा इंसान है कहाँ ।
झूठो की बस्ती मक्कार सब यहाँ ।।
एकला चलो अब संभव कहाँ।
भीड़ से हटकर तेरा वजूद अब कहाँ ।।
आराम से जीना है तो जमीर बेच दो ।
भीड़ से जुड़ना है तो अपना आत्मसम्मान बेच दो ।।
दलदल है जीवन इससे बच ना पाएगा ।
जिंदा रहना है तो बस अब दुसरो के सामने घुटने टेक दो ।।
आओ अपने आप को भीड़ से जोड़ दे।
आत्मा जिंदा हो ना होएदिखावटी शरीर को भीड़ से जोड़ दे ।।

Read More »

शहर की जनता को निःशुल्क प्रदूषण रोधी सेफ्टी मास्क वितरित किये गये

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। सामाजिक संस्था राष्ट्रोदय द्वारा आज मालरोड नरौना चैराहा पर प्रदूषण की भयावता से जूझ रही शहर की जनता को निःशुल्क प्रदूषण रोधी सेफ्टी मास्क वितरित किये गये साथ ही जनता को प्रदूषण के प्रति जागरूक किया गया। संचालन कर रहे संस्था के अध्यक्ष विनय अवस्थी ने कहा कि आज जब कानपुर शहर प्रदूषण में विश्व मे प्रथम स्थान पर पहुंच गया है। जिसके परिणाम स्वरूप जाने अनजाने प्रत्येक व्यक्ति चाहे न चाहे लेकिन सिगरेट का धुँआ पीने को बाध्य है। पूरा शहर खुदाई के चलते धू-धूसरित है केवल धूल और गर्दा ही चारों ओर दिखाई पड़ती है। रोडवेज बसों और ट्रकों के धुएं के कारण व्यक्ति दमे और स्वास की बीमारियों का शिकार हो रहा है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान और निर्मल गंगा जैसे कार्यक्रम केवल छलावा साबित हुए है और हम सब जनता को सिर्फ धोखा और परेशानिया ही सौगात में मिली है ऐसे में हर शहरियों को अपनी हिफाजत स्वयं ही करनी होगी जिसके चलते शहर में ’राष्ट्रोंदय’ ने सेफ्टी मास्क बांटने की पहल की है। यह संस्था पहले भी पालीथिन के विरोध में कपड़े के थैले बांटने का काम कर चुकी है और आगे भी प्रदूषण के खिलाफ अभियान जारी रखेगी प्रमुख रूप से विनय अवस्थी, राहुल मेहरोत्रा, राजीव श्रीवास्तव, नवीन चन्द्र जैन, प्रवीण पाण्डे, संतोष बाल्मीकि, शिव नाथ अवस्थी, विकास शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

बदमाशों की गोली से अतिथि घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीती रात भदेवना गांव में बदमाशों ने धावा बोला ग्रामीणों के जाग जाने पर वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। ग्रामीणों के दौड़ाने पर बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से ननिहाल आया युवक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भदेवना निवासी छोटेलाल के पुत्र मुनेश कुमार ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। कि बीती रात हम लोग घर के दरवाजे पर सोए थे साथ में 3 दिन पूर्व घर आया भांजा विनय कुमार पुत्र उमाशंकर निवासी ग्राम अरहरिया थाना बरौर सोया हुआ था। आहट पर विनय कुमार की आंख खुल गई अज्ञात व्यक्तियों को देखकर उसने शोर मचाया ग्रामीणों के ललकारने पर बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से विनय कुमार के दाहिने हाथ की कोहनी में गोली लगने से वह घायल हो गया। ग्रामीणों के दौड़ाने पर बदमाश मौके से भाग निकले ग्रामीणों ने हंड्रेड डायल कर पुलिस को घटना से अवगत कराया आज पीड़ित के मामा मुनेश की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी है।

Read More »

सेवानिवृत्ति आयु में संशोधन करने की मांग की

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। अपना दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अजय प्रताप सिंह ने उप्र के मुख्यमन्त्री से मांग की है कि सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु में संशोधन किया जाये।
श्री सिंह ने केन्द्रीय मन्त्री संतोष गंगवार के पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार 16 लाख कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु में दो वर्ष बढाने जा रही है। इस बावत श्री सिंह ने कहा कि समय देश में लगभग 60 प्रतिशत युवा हैं और पिछली सरकार की गल्तियों की वजह से बेरोजगारी अपनी चरम सीमा है। वहीं कई वर्षो से सरकारी विभागों में भर्तियां ना के बराबर हुई हैं। इसका खामियाजा युवाओं को भरना पड़ रहा है। तमाम युवाओं की उम्र कानूनी रूकावटों की वजह से निकल गई ऐसे में 60 वर्ष से 62 वर्ष की सेवानिवृत्ति की उम्र्र करने से युवाओं पर कुठाराघात हो रहा है और इसका खामियाजा 2019 के चुनाव में उठाना पड़ेगा। इस बावत श्री सिंह ने सुझाव दिया है कि सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 58 वर्ष कर दी जाये और ओवर एज होने वाले युवाओं को आयु में 2 वर्ष की छूट दी जाये। इससे लाखों युवाओं को फायदा मिलेगा। इस बावत पत्र केन्द्रीय व राज्य सरकार के कई मंत्रियों को भेजा गया है।

Read More »