हाथरस, नीरज चक्रपाणि। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच आज हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान शहीद हो गए और एक महिला की भी मौत हो गई तथाउक्त मुठभेड़ में सीआरपीएफ के शहीद तीन जवानों में एक जवान हाथरस का भी शहीद हो गया है और जवान की शहादत की खबर पाकर पूरे क्षेत्र में भारी शोक की लहर दौड़ गई है।
बीजापुर जिला पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के केशकुतुल गांव के करीब जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ की 199 वीं बटालियन के सहायक उप निरीक्षक मधु पाटिल, सहायक उपनिरीक्षक मदन पाल और हवलदार ताजू ओटी शहीद हो गए। वहीं एक अन्य जवान घायल हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में वाहन में सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि एक युवती घायल हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ के एक दल को गश्त पर रवाना किया गया था। दल जब केशकुतुल गांव के करीब जंगल में था तभी नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की।
खारे पानी की समस्या को लेकर पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर मिले प्रमुख सचिव से
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। एक तरफ जहाँ पूरे जनपद में खारे पानी को लेकर आम आदमी द्वारा तरह-तरह के आन्दोलन किये जा रहे हैं। वहीं सादाबाद से विधायक एवं पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने अपने क्षेत्र के लोगों के दर्द को समझते हुये आज लखनऊ सचिवालय में प्रमुख सचिव ग्राम विकास अनुराग श्रीवास्तव से जाकर मिले और उन्हें खारे पानी की समस्या को लेकर अवगत कराया।
पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने प्रमुख सचिव ग्राम विकास को उन सभी गाँव जिनमें ब्लाॅक-सादाबाद के अन्तर्गत नानऊ, नन्द का नगला (पचावरी), नगला धांधू (दगसह), नगला घूरा (अरौठा), नगला खेम, नगला ठाड़ा (नौगवां), नगला बबूल (नौगवां), नगला बाग नौगवां, नगला बनारसी, नगला कली, नगला हरिया (नौगवां), नगला रद्दू, नगला छत्ती बिसावर, नगला फत्ता, नगला तासी, नगला जगराम (मन्स्या), अभयपुरा, गढ़ी खमानी, गढ़ी रत्ना (जटोई), गीगला, गोबरा (सिथरापुर), गोविन्दपुर, गुरसौटी, एदलपुर, धानौटी, घूँचा, ढकरई, ऊँचागाॅव, बहादुरपुर भूप, बरामई खेड़ा, बरौस, बेदई, करकौली, करैया, कुम्हरई, कुरसण्डा मोड़ एन.एच-93, मढ़ाका, मढ़ाका भाग कली, मढ़ाका पट्टी बहराम, मढ़नई, मई, मीरपुर, मन्स्या कला, विलारा, तिल्हू (बिसावर), नितिनिवास, हैली (मिढ़ावली), भदूरी, पचावरी, रैपुरा, सरौठ, वासदत्ता, तामसी, ताजपुर, जंजरिया (करसौरा), जारऊ एवं ब्लाॅक सहपऊ के अन्तर्गत धाधऊ, भुकलारा, सहबाजपुर, रूदायल, खौड़ा, ऊघई, बाग बधिक, बुर्ज नौजी, कौकना खुर्द, कौकना कला, सलेमपुर, मकनपुर, महरारा, माँगरू, थरौरा, सिखरा, हसनपुर बारू, भुकलारा, राजनगर खुर्द, समदपुर, दोंहई, छोटी बहरदोई, चंदवारा, चैबारा, नगला खेरिया लाइन, नगला बंजारा खौड़ा, नगला बादाम, नगला बैरू, नगला ब्राह्मण (भोज), नगला बिहारी, नगला भाव सिंह (नगला दली), नगला प्राण (भोज), नगला सेवा, आरती, गढ़ी रूस्तम, गढ़ी जुलिया (खौडा), गुतहरा, लोधई के नाम बताये जिनमें लोग खारे पानी को लेकर पेरशानी का सामना कर रहे हैं।
नीतू हाथरस की नई एआरटीओ
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शासन द्वारा प्रदेश भर में परिवहन अधिकारियों एआरटीओ के किये गये तवादलों में हाथरस के एआरटीओ महेश कुमार शर्मा का तवादला जनपद हापुड़ के लिये कर दिया गया है। जबकि उनके स्थान पर शासन द्वारा फिरोजाबाद से कु. नीतू को हाथरस का एआरटीओ प्रशासन तैनात किया गया है।
Read More »मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात पेंशन बाबू ने मांगी रिश्वत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात पेंशन बाबू खुले आम रिश्वत की मांग कर रहा है। पेंशन बाबू एम के अग्निहोत्री ने रिटायर्ड एएनएम से जीपीएफ का पैसा निकालने के लिए 1 प्रतिशत कमीशन की मांग की है।रिश्वत के पैसे नही देने पर बाबू ने फाइल को लटकाने की धमकी तक दे डाली। पूरे प्रकरण में सासनी में तैनात बाबू वंदना शर्मा भी शामिल है। अब वार्ड 23 की सभासद अंजली शर्मा ने डीएम से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराया है और लिखितरूप से पेंशन बाबू एम के अग्निहोत्री की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएससी सासनी में तैनात रही एएनएम विभा सेंगर जनवरी 2018 को रिटायर्ड हो गई थी। रिटायर्ड होने के बाद सासनी में तैनात बाबू वंदना शर्मा द्वारा विभा सेंगर से पेंशन के लिये 20000 हजार रुपये और जीपीएफ निकलवाने के लिए 1 प्रतिशत कमीशन की मांग की।विभा सेंगर ने किसी भी प्रकार की रिश्वत देने से मना कर दिया था। इसके बाद दोनों बाबूओं ने विभा सेंगर को परेशान करना शुरू कर दिया था। जनसुनवाई पोर्टल पर कई शिकायतें करने एवं सभासद अंजली शर्मा द्वारा तत्कालीन जिलाधिकारी से शिकायत करने के बाद विभा सेंगर की पेंशन तो बन गई लेकिन जीपीएफ का अभी तक भुगतान नही हुआ है।
जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराएगी शिव पार्वती समाज सेवा समिति
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। शिव पार्वती समाज सेवा समिति जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने के लिए विगत वर्षों की तरह इस बार भी 30 जून को मेडिकल कॉलेज के सहयोग से रक्तदान का शिविर आयोजित कर रही है। शिविर में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रक्तदान किया जा सकता है। प्रेस वार्ता के माध्यम से संस्था के उपाध्यक्ष हेमंत पांडे ने बताया इस समिति में हर छमाही में 300 यूनिट की रक्त की जरूरत को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने आगे बताया की मेडिकल कॉलेज के साथ संस्था सभी लोगों को प्रमाण पत्र भी देगी डॉ आशीष मिश्रा ने इस अवसर पर बताया आजकल शहर में रक्त की किल्लत चल रही है यहां तक मेडिकल कॉलेज में भी रक्त की उपलब्धता कम होती जा रही है। जो आने वाले मौसम के लिए काफी घातक है हमारी संस्था यह सुनिश्चित करेगी इस शहर में किसी भी जरूरतमंद को रक्त का अभाव ना हो व रक्तदान करने की अपील की इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप, उपसचिव शोभित गुप्ता, उप कोषाध्यक्ष करण सिंह, कोषाध्यक्ष शिवम दीक्षित आदि लोग उपस्थित रहे।
Read More »अवैध निर्माण के चलते केडीए ने सील की इमारत
कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण ने कोपरगंज में सील की इमारत। केडीए विशेष कार्याधिकारी आलोक कुमार वर्मा के निर्देशन में कोपरगंज के भवन सं.80/77 ई, विकास शुक्ला द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण के चलते परिसर को सील किया गया। तथा सील इमारत में किसी प्रकार का निर्माण न हो सके इसके लिए पुलिस अभिरक्षा में परिसर को दिया गया।
इस कार्यवाही के दौरान सहायक अभियंता आरआरपी सिंह,अवर अभियंता जेएन पाण्डे प्रवर्तन एवं क्षेत्रीय पुलिस बल उपस्थित रही।
केडीए बोर्ड की 127वीं बैठक में जाम से छुटकारा दिलाने पर विशेष ध्यान
कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में शहर में लगने वाले जाम और चट्टे वालों पर अंकुश लगाने पर जोर। केडीए सभागार में मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में की गई 127वीं बोर्ड बैठक जिसमें पिछली बैठक की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई,जिसमें 100 चट्टा संचालकों को केडीए द्वारा सत्यापन कराकर सभी को भूखण्ड आवंटित किए गए।साथ ही कैटिल कालोनी के अलावा चट्टा संचालित होने पर अर्थ दण्ड व सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इसके अतिरिक्त केडीए के चारो जोनों में कैटिल कालोनी विकसित करने के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है। इसी के साथ केडीए के ईडब्लूएस श्रेणी के फ्लैटों का कब्जा अनुबन्ध 25 प्रतिशत व अन्य श्रेणी में 50 प्रतिशत धनराशि के साथ वर्तमान किस्तें जमा होने पर पंजीकरण अनुबंध की अवधि 30 सितबंर 2019 तक बढ़ा दी गई है।
मार्ग दुर्घटना में समाचार पत्र विक्रेता घायल
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से समाचार पत्र विक्रेता घायल हो गया जिसे उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम गुजेला निवासी रामकृपाल सविता का पुत्र अनिल कुमार सविता समाचार पत्र विक्रेता है। आज अपराहन अनिल अखबार बिक्री का पैसा जमा करने साइकिल द्वारा घाटमपुर समाचार पत्र एजेंसी आ रहा था। गुजेला गांव के बाहर टावर के नजदीक विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित कार ने साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे अनिल कुमार घायल हो गया। पीएनसी एंबुलेंस द्वारा घायल अनिल कुमार सविता को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
Read More »बदअमनी फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती 18 जून को अराजक तत्वों द्वारा बंधक बनाकर 18 घंटे पीटने के बाद गंभीर हालत में पुलिस को सौपे गए युवक को पुलिस ने इलाज ना करा कर जेल भेज दिया जहां चार दिन बाद युवक की मौत हो गई। इस घटना से सामाजिक संगठनों में उबाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के कल्लू होटल के नजदीक स्थित जामा मस्जिद के बाहर मैदान में जुमा नमाज़ के बाद शहर काजी मौलाना सरताज रजा के नेतृत्व में शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसका मकसद गत दिवस झारखंड में एक नवयुवक तबरेज अंसारी की अराजक तत्वों द्वारा नारे ना लगाने पर 18 घंटे तक बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा गया। हालत बिगड़ने पर पुलिस को सौंप दिया गया। संवेदनहीन पुलिस ने उपचार ना करा कर पीड़ित युवक को जेल भेज दिया।
Read More »प्रधानमंत्री ने पी.वी. नरसिम्हा राव की जयंती पर उन्हें याद किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री पी.वी. नरसिम्हा राव को उनकी जयंती पर याद किया है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘श्री पी.वी. नरसिम्हा राव जी को उनकी जयंती के अवसर पर याद करता हूं। श्री राव एक महान विद्वान और अनुभवी प्रशासक थे और उन्होंने हमारे इतिहास के एक महत्वपूर्ण मोड़ पर राष्ट्र का नेतृत्व किया। उन्हें उन विशिष्ट कदमों के लिए याद किया जाएगा, जिसने राष्ट्र की प्रगति में योगदान किया।
Read More »