सासनी, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। गांव नगला पतुआ में गांव के ही युवकों ने अपने पडौसी के घेर से भैंस चोरी कर ली। और कैलोरा हाट में बेचने के लिए ले गये। भैंस स्वामी ने भैंस सहित चोरों को पकड लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। गुरूवार को कोतवाली में भैंस सहित चोरों को पुलिस के साथ लेकर आए गांव नगला पतुआ निवासी भैंस स्वामी रामस्वरूप पुत्र भूपाल सिंह ने बताया कि बुधवार की देर शाम वह खाना खाने अपने घेर पर आकर सो गया। इसी बीच करीब आधी रात को दो युवक उसके घेर में फाटक के बराबर से थोडी टूटी दीवार से ईंटें हटाकर प्रवेश कर गये और करीब पचास हजार कीमत की भैंस को खोल लिया और रफू चक्कर हो गये। रामस्वरूप की रात को जब आंख खुली तो खूंटे पर भैंस न पाकर उसके होश फाख्ता हो गये। रामस्वरूप ने शोर मचाया तो ग्रामीण एवं परिजन जाग गये। गांव में भैंस चोरी की बात पता चलते ही ग्रामीणों और परिजनों ने भैस को ढूंढना शुरू कर दिया। उधर रामस्वरूप का पुत्र कैलोरा हाट की ओर भैंस केा ढूढने चला गया। तो वहां देखा कि भैंस एक पेड से बंधी हैं इसे रामस्वरूप का पुत्र दूर से देखता रहा। कि भैंस के पास कौन आएगा। जब भैंस के पास गांव का ही युवक एक अन्य व्यापारी को लेकर आया तो रामस्वरूप के पुत्र ने गांव के कथित युवक और उसके साथी को पकड लिया और पुलिस को सूचना की। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों को मय भैंस के अपने साथ कोतवाली ले आई। जहां पुलिस ने दोनों युवकों को भैंस चोरी के आरोप में जेल भेजा है।
Read More »कल्याणकारी शिव पर अपनी बुराईयों का कर दो दान
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। परमपिता परमात्मा शिव अपने नाम के अनुरूप ही मंगलकारी, अमंगल का नाश करने वाले हैं। वे जब धरा पर आते हैं तब अधर्म का नाश और सत्य धर्म की स्थापना का कत्र्तव्य पुनः आरम्भ हो जाता है। काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार रूपी अमंगलकारी विष को शिव बाबा को अर्पित करके उनसे ज्ञान रूपी अमृत का वरण करने से मनुष्य नर से नारायण बन सकता है। यह अभिव्यक्ति विष्णुपुरी कालोनी में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र द्वारा संचालित गीतापाठशाला पर शोभायात्रा प्रभातफेरी और शिव ध्वजारोहण का संयुक्त कार्यक्रम के अवसर पर पथ प्रदर्शन के अवसर पर बी.के. शान्ता बहिन ने व्यक्त किये। इससे पूर्व शोभायात्रा का शुभारम्भ के तदुपरान्त प्रभातफेरी के सियाराम की बगीची पर स्थित शिव मंदिर से परमपिता परमात्मा शिव का प्रतीक ध्वज लेकर ब्रह्माकुमारी बहिनें तथा ब्रह्मावत्स तथा मनोरमा पब्लिक स्कूल के बच्चे ‘‘शिव का झण्डा ऊँच महान, शिव का सदा होगा सम्मान, सर्व का पिता वो शिव भगवान, शिव का ज्ञान करे कल्याण, शिव पर करके व्यसनों का दान, बन जाओ अब देव समान, इंच की बीड़ी है यही मौत की सीढ़ी है तथा गीतों की सुमधुर ध्वनि के मध्य ’’ के नारे लगाते हुए तथा राधाकृष्ण की छवि बनाये तथा परमात्मा शिव का ज्योतिर्लिंगम लिये विष्णुपुरी की गलियों में से निकले तो लोगों का ध्यान सहज ही उनकी तरफ आकर्षित हो उठा।विष्णुपुरी में रामेश्वर दयाल के निवास पर शिवध्वजारोहण, स्वागत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रामपुर से पधारीं बी0के0 मीना बहिन ने कहा कि शिव की वाणी अमृतवाणी है जिसे सुनने वाले हर प्राणी मुक्ति और जीवनमुक्ति का वरदान प्राप्त कर लेते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नन्हीं बालिकाओं नैन्सी, तृप्ति ने आने वाले होली पर्व के ऊपर ‘‘जो मोसे न खेली होरी’’ पर भावनृत्य प्रस्तुत किया।
Read More »14 अप्रैल को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत
फिरोजाबादः जन सामना ब्यूरो। मा0 गोविन्द बल्लभ शर्मा, अध्यक्ष जिला विधिक जज सेवा प्राधिकरण ने अवगत कराया कि 14 अप्रैल 2018 को जनपद न्यायालय के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राजस्व, दीवानी, फौजदारी के सभी न्यायालयों द्वारा मुख्यतः मोटर दुर्घटना, प्रतिकर उत्तराधिकार, वैवाहिक,धारा-138 एन0आई0एक्ट, श्रम राजस्व,स्टाम्प चकबंदी, नकल अध्यादेश, विद्युत अधिनियम के वाद, भूमि अज्ञाप्ति, बैंक वसूली, किरायेदारी, वन अधिनियम व अन्य लघु वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के द्वारा कराया जायेगा। मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों की बैठके 27 फरवरी 2018 को दोपहर 1.30 बजे से बैंक की बैठक 26 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे से जनपद न्यायालय के सभागार में आयोजित की जायेगी।
Read More »रोजगार मेले का आयोजन 26 को
फिरोजाबादः जन सामना ब्यूरो। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया की जिला सेवायोजन कार्यालय, फिरोजाबाद द्वारा दिनांक 26 फरवरी 2018 को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल पर बेरोजगार अभ्यर्थियों को आॅनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। रोजगार मेला सेवायोजन कार्यालय परिसर में दिनांक 26.02.2018 को प्रातः 10 बजे से लगेगा। इस मेले में भारतीय जीवन बीमा निगम, फिरोजाबाद द्वारा एल0आई0सी0 एजेन्ट के पद हेतु। सिक्योरिटी स्किल काउन्सिल इण्डिया लिमिटेड देहरादून द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के पद हेतु। एमबीटी कृषि मार्ट प्राइवेट लिमिटेड, उ0प्र0 द्वारा सेल्स आफीसर के पद हेतु। जय अम्बे बायोटेक प्रा0लि0, आगरा द्वारा सेल्स ट्रेनी के पद हेतु। कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों हेतु चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
Read More »विवेकानन्द नगर में मिट्टी का तेल अवैध बिक्री करते पकडा
नगर मजिस्ट्रेट सहित जिला पूर्ति अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुचे मौके पर
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के कई इलाकों में राशन डीलरों के सहयोग से घरों में मिट्टी के तेल का अवैध कारोबार किया जा रहा है। लेकिन पुलिस को इन ठिकानों को पता नही है या फिर उक्त लोगो को पुलिस बचाने का काम करती है। लेकिन आज सुबह मुखबिर की सूचना पर नगर मजिस्ट्रेट जिला खादपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा छापामार कार्य वही करते हुए 11 ड्राम मिट्टी का तेल सहित कई लोग पकडे गये।
बताते चले कि थाना दक्षिण क्षेत्र सीएल जैन कालेज के पीछे विवेकानन्द नगर में मुखबिर ने सूचना दी कि वहां अवैध रूप से मिट्टी के तेल का कारोबार किया जा रहा है। उक्त सूचना मिलते ही नगर मजिस्ट्रेट शीतलाप्रसाद यादव, जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी, सप्लाई इंस्पैक्टर सुनील सिंह आनन्द गौतम थाना प्रभारी निरीक्षक दक्षिण विनोद कुमार चैकी इंचार्ज केपी सिंह, द्वारा छापा मार कार्यवाही करते हुए रामनरेश के मकान से 11 ड्राम भरे मिट्टी का तेल दो ड्राम खाली, बरामद कर दिया। मौके से थाना दक्षिण क्षेत्र भीमनगर निवासी आरिफ , मनोज थाना उत्तर के झील की पुलिया निवासी अरविन्द कुमार, चोबसिंह आजाद नगर थाना लाइन पर निवासी राजेश को गिरफ्तार कर दिया।
खेत में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र के करबला के खेतों पर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना टूण्डला क्षेत्र मौहम्मदाबाद स्थित करबला के खेतों में लगभग 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव लोगो को पडा दिखायी दिया। जिसको देखने वालों का मौके पर हुजूम लग गया। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कास्टेबिल केडी सिंह जिला अस्तपलाल आये। जहां शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है।
दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट का भाषण जनपद के अल्पसंख्यक परिजनों ने भी बढ़चढकर देखा
दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट के संजीव प्रसारण में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तथा इन्वेस्टर्स का सजीव भाषण जनपद के अल्पसंख्यक परिजनों ने भी बढ़चढकर देखा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में चल रहे दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट 2018 का सीधा सजीव प्रसारण दूरदर्शन टीवी के माध्यम से जनपद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही जनपद के बुद्धिजीवियों द्वारा देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदि देश विदेश के गणमान्यजनों का सीधा प्रसारण सुना।
जनपद के अधिकारियों बुद्धिजीवों ने उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट का संजीव प्रसारण सुना
दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट के संजीव प्रसारण में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तथा इन्वेस्टर्स का सजीव भाषण जनपदवासी सुनकर हुए गदगद
उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट से प्रदेश व देश में औद्योगिक क्रान्ति व उद्योगों का अधिक विकास व रोजगार के अवसर बढ़ेगे: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में चल रहे दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट 2018 का सीधा सजीव प्रसारण दूरदर्शन टीवी के माध्यम से जनपद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही जनपद के बुद्धिजीवियों द्वारा देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदि देश विदेश के गणमान्यजनों का सीधा प्रसारण सुना। अधिवक्तागण, नागरिक, ग्रामीण जनता, बुद्धिजीवियों अन्य कर्मचारियों ने भी प्रसारण सुनकर अपने विचार व्यक्त किये।
भारत निर्वाचन आयेाग द्वारा 26 फरवरी 2018 तक आस्थगित किये जाने के निर्देश
अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2018 को भारत निर्वाचन आयेाग द्वारा 26 फरवरी 2018 तक आस्थगित किये जाने के निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अर्हता एक जनवरी 2018 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-अंतिम प्रकाशन दिनांक 21 फरवरी 2017 को 26 फरवरी 2018 तक आस्थगित किये जाने के सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अनुसार अपरिहार्य कारणों से निर्वाचन आयोग द्वारा 1 जनवरी 2018 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 21 फरवरी 2018 को होेने वाले निर्वाचक नामावलियों के अंतिम प्रकाशन कार्य को स्थगित किये जाने एवं अंतिम तिथि की नई तिथि के बारे में पृथक से सूचित किये जाने हेतु अवगत कराया गया था।
बीस हजार का इनामी शातिर हत्यारा अपने साथी के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे
चन्दौली, जन सामना संवाददाता। चन्दौली जनपद में हो रही लूट व हत्या की घटना की रोकथाम के लिए पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली की देखरेख में डिप्टी एसपी प्रदीप सिंह चंदेल के अगुवाई में गठित की गई क्राइम ब्रांच व कोतवाली पुलिस की टीम को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब वह धरौली मोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे चेकिंग के दौरान पुलिस को लूट की मोटरसाइकिल के साथ अंतर्जनपदीय शातिर हत्यारा अपने साथी के साथ पकड़ा गया। उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास असलहे व कारतूस भी मिले।
Read More »