जयगुरुदेव आश्रम में आयोजित हुआ तीन दिवसीय होली मेला सत्संग
⇒तीसरे दिन पंकज महाराज ने किया अनुयायियों को संबोधित
मथुरा। जयगुरुदेव आश्रम में तीन दिवसीय होली मेला सत्संग में होली के अवसर पर पंकज महाराज ने अपने संबोधन में ‘जयगुरुदेव’ नाम, मानव तन और गुरु की महत्ता को बताते हुये शाकाहार और बच्चों में अच्छे संस्कार को इस समय की मांग बताई। तजो मन यह सुख दुःख का धाम पंक्ति को उद्धृत करते हुये बताया कि संत महात्माओं ने इस संसार को सुख दुख की नगरी कहा है। यहां कभी किसी को न हमेशा सुख मिलता है और न ही हमेशा दुख। सुख दुख के मसले पिछले जन्मों के पाप पुण्य के कारण मिलता है। यदि हमारा ध्यान, मालिक यानि गुरु के चरणों में लगा रहेगा तो उससे जीवन में सुख जरूर मिलेगा जिस प्रकार अनेक सुराखों से बहते हुए पानी से खेत की सिंचाई सम्भव नहीं है उसी प्रकार जब तक हमारा ध्यान दुनिया में फैला रहेगा, सुख नहीं मिलेगा। ‘हरि मंदिर यह शरीर है, ज्ञान रतन प्रकट होय की व्याख्या करते हुये बताया कि संतों महात्माओं ने इस पंच भौतिक शरीर को मन्दिर और कुदरती काबा कहा है। कलयुग में कबीर साहब पहले संत थे।
नेह रंगोत्सव में बच्चों संग खेली होली, बांटी मिठाई
मथुरा। आदर्श संस्कार शाला और रमन आइडियल पब्लिक स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से जरूरतमंद परिवारों के बच्चों संग होली कार्यक्रम ‘नेह रंगोत्सव’ का आयोजन किया गया । आयोजन में बच्चों को होली मौके पर मिठाई, रंग, गुलाल, पिचकारी, टोपी, मास्क, बिस्कुट, नमकीन, कुरकुरे, टॉफी आदि की हैपीनेस किट का वितरण किया गया। धौली प्याऊ, हनुमान नगर स्थित राधे मोहन ग्रीन होटल परिसर में आयोजित नेह रंगोत्सव में समाजसेवियों ने बच्चों संग होली खेल कर उत्सव मनाया। कार्यक्रम का उदघाटन संयुक्त रूप से गोपाल दीक्षित गुरुजी, विकास पराशर एड., अनिल अग्रवाल, साधना पराशर, सीमा यादव द्वारा माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि होली सद्भावना और स्नेह का त्योहार है। योगाचार्य गोपाल दीक्षित ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार होना आवश्यक है।
Read More »फालैन में फिर धधकती होलिका से सकुशल निकला पंडा
मथुरा। भक्त प्रहलाद की भक्ति भगवान के प्रति अगाध एवं निरछल मानी गई है। ब्रज की माटी तो इसी से प्रेरित होकर आस्था की उसी अग्निपरीक्षा की सैकड़ों वर्षों से गवाह रही है। गांव फालैन का मोनू पंडा बुधवार की भोर बेला में उसी भक्तिरस में डूबकर धधकती होलिका में जा कूदा। फिर सकुशल बाहर निकलकर आस्था की लकीर को और लंबा कर दिया।
मंगलवार को गांव फालैन में शाम जैसे जैसे रात्रि की ओर बढ रही थी, वैसे वैसे प्रहलाद कुंड के किनारे मंदिर पर मंत्रोच्चारण की ध्वनि तेज होती जा रही थी। शुभ मुहूर्त के तहत तीन बजते ही मोनू पंडा ने पंडितों के सानिध्य में पूजा शुरू कर दी। पूजा के बीच हर पल दीपक के जरिए दहकते अंगारों से निकलने की अनुमति मांगी जा रही थी।
सैफई में मनाई गई शांति प्रिय ढंग से होली
इटावा। सैफई में नेताजी की कोठी पर बने पंडाल में होली मिलन कार्यक्रम में मंच पर बैठे अखिलेश यादव चाचा शिवपाल एवं रामगोपाल यादव, अभिषेक यादव, धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव ने प्रदेश भर से पहुंचे कार्यकर्ताओ से मुलाकात की। हर वर्ष की भांति इस बार नही हुई फूलो की होली बल्कि सादगी के साथ नेताजी को नमन किया गया। नेताजी की समाधि पर पहुंचे शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव ने पुष्प अर्पित कर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। सैफई में नेताजी के बिना सादगी से होली मनाई गई। नेताजी की कोठी में बने मंच पर अखिलेश यादव शिवपाल यादव रामगोपाल यादव अभिषेक यादव तेज प्रताप यादव धर्मेंद्र यादव विधायक प्रदीप यादव राघवेंद्र गौतम आदि लोग रहे। नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सैफई के इस पहले त्यौहार को शांति प्रिय ढंग से नेताजी को श्रद्धांजलि देते हुये कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Read More »नवोदयन्स एल्युमिनाई मीट : देश-विदेश में रह रहे नवोदयन्स का हुआ समागम
आजमगढ़। जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों का एल्युमिनाई मीट और होली मिलन समारोह का आयोजन आजमगढ़ शहर स्थित पालीवाल गेस्ट हॉउस में 9 मार्च को किया गया। नवोदय एल्युमिनाई वेलफेयर एसोसिएशन (नवा), आज़मगढ़ के तत्त्वावधान में आयोजित समारोह में देश-विदेश के विभिन्न भागों में रह रहे नवोदयन्स जुटे और अपनी जड़ों को मजबूत करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर वर्ष 1995 और 1996 में पास आउट एल्युमिनाई बैच को सम्मानजनक उपलब्धियों के लिए नवोदय रत्न से और 1997 में पास आउट एल्युमिनाई बैच का सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन मनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच कविताओं की धारा भी बही और नवोदयन्स होली मिलन में एक दूसरे से मिले और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर स्कूली दिनों की रंग-बिरंगी यादें ताजा की। कार्यक्रम का शुभारंभ वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव, सहायक शिक्षा निदेशक आनंद पांडेय ने नवा अध्यक्ष घनश्याम यादव और अन्य अतिथियों संग दीप प्रज्वलन कर किया।
Read More »जगह-जगह पर उड़ा अबीर गुलाल व रंग ; गले मिलकर दी बधाइयां
हमीरपुर। जिले में परंपरागत तरीके से होली का त्यौहार धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। होरियारों की टोली फाग गाते हुए गलियों में घूम कर रंग अबीर व गुलाल का आनंद उठाया और एक दूसरे से गले मिलकर पकवान खिलाकर मुंह मीठा करा कर बधाई दी। वहीं बच्चों ने भी पिचकारी में रंग भर कर जमकर होली का आनंद उठाया। युवाओं ने डीजे पर जमकर नाच गाना किया। डीएम डॉ0 चंद्र भूषण त्रिपाठी व एसपी शुभम पटेल ने पुलिस लाइन में रंगों की होली खेली और नगर वासियों को शुभकामनाएं दी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी होली का उमंग रहा। बच्चों ने जमकर रंग व गुलाल उड़ाए और बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। जगह-जगह पिचकारी और रंग की दुकानें सजी रहीं। मुखौटा पहने युवा पहचान में नहीं आए। चारों तरफ डीजे का शोर सुनाई दिया। वहीं जिलाधिकारी डॉ0 चंद्र भूषण त्रिपाठी ने अपने आवास पर अधिकारियों, मीडिया व कर्मचारियों को गुलाल लगाकर होली के रंगों में रंगे रहें। होली तथा दूज के त्यौहार हर्षाेल्लास एवं परंपरागत ढंग से रंगों के साथ मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे को रंग अबीर व गुलाल लगाकर गले लगाया और होली की बधाइयां दी। वही दूज में बहनों ने अपने भाइयों के टीका कर लंबी उम्र की कामना की। बीते मंगलवार को होलिका दहन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
Read More »किशोरी के साथ हुई मारपीट, चार के विरुद्ध केस दर्ज
ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के पूरे गन्नी मजरे कन्दरावां गाँव निवासी देशराज का गांव के ही पड़ोसियों से जमीनी विवाद चल रहा है, गुरुवार की दोपहर बाद पड़ोसियों ने होली के हुड़दंग में उसकी खड़ी गेंहू की फसल को रौंदकर खराब कर दिया। जब उसकी बेटी पिंकी 17 वर्ष ने इस बात का विरोध किया तो आरोप है कि चार लोगों ने लाठी डंडे से उसे मारपीट कर घायल कर दिया। परिजनों की मदद से घायल को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।
Read More »दर्जन भर दबंगों ने लाठी डंडे से सगे भाइयों को पीटा, घायल
ऊंचाहार, रायबरेली। मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव नारायणपुर मजरे आइमा जहनियां का है, जहां बुधवार की रात गांव निवासी राकेश कुमार की गाँव के ही कुछ लोगों से कहासुनी हो गई, आरोप है कि करीबन एक दर्जन लोग लाठी डंडे से लैस होकर आये और उसे पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने आये उसके भाई गुड्डू को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। परिजनों द्वारा घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि मारपीट में घायल दो लोग सीएचसी आये थे, जिनका उपचार किया गया ।
Read More »चैतन्यचंद्र निज नाम के दान हेतु अवतरित हुएः चंचलापति दास
⇒फूलों की होली, छप्पन भोग, हरिनाम संकीर्तन एवं महाभिषेक रहा आकर्षण का केन्द्र
⇒चंद्रोदय मंदिर में महाभिषेक के दर्शन के लिए उमड़ा जन सैलाब
मथुरा। विश्व प्रसिद्ध ब्रजमंडल की होली उत्सव के मध्य फाल्गुन की पूर्णिमा को प्रेमावतार श्री चौतन्य चंद्र का अवतरण हुआ। भक्ति वेदांत स्वामी मार्ग स्थित वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर में श्री गौरांग महाप्रभु की जयंती पर मंदिर प्रांगण में फूल बंगला, छप्पन भोग, पालकी उत्सव, महाभिषेक, हरिनाम संकीर्तन एवं फूलों की होली का आयोजन हुआ।
भक्तों को सम्बोधित करते हुए चंद्रोदय मंदिर के अध्यक्ष श्री चंचलापति दास ने कहा गौड़ीय वैष्णव आचार्य भक्ति विनोद ठाकुर गौर तत्व की व्याख्या में कहते है चैतन्य महाप्रभु स्वयं नंद सुता हैं। प्रेमावतार चैतन्य महाप्रभु निज नाम का दान करने के लिए अवतरित हुए। वो कलियुग में अधम प्राणियों के उद्धार के लिए, महाप्रभु ने नाम प्रभु के रूप में अवतरण लिया और उन्होंने हरे कृष्ण मंत्र को जन सामान्य के लिए प्रकाशित किया। इनका पूरा शरीर संकीर्तन शरीर है। अतः इनके शरीर से सदैव हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे का प्रवाह होता है। श्री चैतन्य महाप्रभु को प्रेमावतार करुणावतारं कहा गया है। श्री राधा जी को श्रीकृष्ण से प्रेम करके कैसा रसास्वाद मिलता है।