Saturday, November 30, 2024
Breaking News

छह सूत्री मांगों को लेकर निकाय कर्मचारी महासंघ ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

फिरोजाबाद। गुरूवार को उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के द्वारा अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर देश के प्रधानमंत्री को संम्बोधित एक ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष जेपी बघेल को सौपा है। ज्ञापन के माध्यम से महासंघ के पदाधिकारियों ने मांग करते हुये कहा कि कोरोना काला में निकाय कर्मचारियों के द्वारा अपनी जान को जोखिम में डालते हुये कार्य किया है। जिसमें कई कर्माचारियों को अपनी जान भी गवानी पडी। उन्होने कोरोना से मृत हुये कर्मचारियो के परिजनो को 50 लाख रूपये का मुआवजा दिये जाने की मांग की गई। साथ ही मंहगाई भत्ते की सभी किस्तों का भुगतान किये जाने, एक देश एक वेतन किये जाने, रिक्त पदों पर भर्ती एवं पदोन्नति समयबद्व एवं संविदा कर्मचारियो को वरीयता दिये जाने, सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की पेंशन एक जुलाई से लगने वाली वार्षिक वेतन वृ़िद्ध को जोडकर निर्धारित किये जाने जैसी मांग की है। इस दौरान जिलाध्यक्ष छकोड़ी लाल, जिला महामंत्री तनवीर अहमद, नगर अध्यक्ष अनिल सारस्वत, उपाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद शर्मा, महामंत्री जयराज बाल्मीकि एंव समस्त पदाधिकारियों आदि मौजूद रहे।

Read More »

सीडीओ ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ

जन जागरूकता हेतु प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना-सीएमओ
फिरोजाबाद। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड द्वारा शुभारंभ किया गया। आशाओ द्वारा घर-घर पर दस्तक देकर मौसम जनित बीमारियों के रोकथाम के प्रभारी तरीके को बताएंगी। 12 से 25 जुलाई तक दस्तक अभियान मनाया जाएगा।
विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नीता कुलश्रेष्ठ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं नोडल अधिकारी डा. प्रताप सिंह तथा विभिन्न विभागों से जुडे अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक कर तथा संचारी रोगों से नियंत्रण हेतु प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी ने सफाई कर्मियों को रवाना करने से पहले उपस्थित जन सामान्य एवं अधिकारियों, कर्मचारियों को दस्तक शपथ भी दी, जिसमें कहा गया कि कोई भी बुखार दिमागी बुखार हो सकता है।

Read More »

रसूलपुर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 20 हजार रूपये का ईनामी एवं थाने के हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बुधवार को 20 हजार रूपये के इनामियां अपराधी अजय कुमार पुत्र गजराज सिंह निवासी मुखिया मन्दिर वाली गली आसफाबाद थाना रसूलपुर को गिरफ्तार किया गया।

Read More »

सरेआम राहगीरों से मोबाइल लूटपाट करने वाले सक्रिय लूटेरा गैंग का हुआ भंडाफोड़

उत्तर पुलिस ने पांच अभियुक्तों को पकड़ा, 11 मोबाइल व अवैध असलाह बरामद
फिरोजाबाद। राहगीरों से मोबाइल लूटपाट करने वाले सक्रिय लुटेरे गैंग का थाना उत्तर पुलिस टीम ने भंडाफोड़ किया है। टीम ने पांच अभियुक्त को 11 अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से अवैध असलाह एक अदद तमंचा व दो अदद कारतूस बरामद किए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मोबाइल चोरों, लुटेरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी उत्तर मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मोबाइल लुटेरे अभियुक्तगण अमरदीप उर्फ दीपा पुत्र स्व. इन्द्रासन जाटव, निरंजन पुत्र अरविन्द जाटव व सोनू पुत्र प्रभुदयाल जाटव निवासीगण भीम नगर गली नं. तीन थाना दक्षिण, सोनू पुत्र स्व. समोद जाटव निवासी किराये का मकान सोनपाल मोहल्ला शान्ति नगर जलेसर रोड थाना उत्तर व एक अन्य को जिला अस्पताल के गेट नं. दो के पास लकड़ी के खोखा के पास से गिरफ्तार किया गया।

Read More »

खुद की परवाह किये बिना मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करते है चिकित्सक-डा. आलोक

फिरोजाबाद। उ.प्र. चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान डाक्टरों को शाॅल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सीएमएस डा. आलोक शर्मा ने कहा कि एक जुलाई को देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री डा. विधानचंद्र राम का जन्मदिन और पुण्यतिथि देशभर में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा को अपना धर्म मानते हुए चिकित्सक खुद की परवाह किये बिना मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करते है। एके काॅलेज के प्रवक्ता राजू कुशवाह एवं विनय यादव पूर्व अध्यक्ष लेखपाल संघ ने कहा कि कोरोना के इस संकट में डाक्टरों ने अपना और अपने परिवार का ख्याल छोडकर मरीजों की सेवा में दिनरात जुटे रहे। ऐसे चिकित्सकों पर हम सबको गर्व है। कार्यक्रम में डा. शिवकुमार, आरसी केशव, विनीता यादव, वरूण चैधरी, साहिद अली, विनीता शुक्ला, भरत पाठक, शिवेद्र चैधरी, प्रिया यादव, स्नेहलता, शाने आलम, चंद्रभान सिंह, जेएस यादव, रविंद्र द्विवेदी के साथ-साथ चिकित्सा से जुड़े कई कर्मचारियों का शाॅल एवं माला पहनाकर कर सम्मानित किया गया।

Read More »

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका केंद सरकार का पुतला

रसोई गैस एवं पैट्रोलियम पदार्थो में हो रही वृद्वि को लेकर जताया विरोध
फिरोजाबाद। रसोई गैस एवं पैट्रोलियम पदार्थो में हो रही वृद्वि को लेकर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान महानगर अध्यक्ष साजिद बेगे के नेतृत्व में नगला बरी चैराहे पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया। महानगर अध्यक्ष साजिद बेग ने कहा कि मनमोहन सरकार के समय अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की रेटें 110 डॉलर प्रति बैरल थी। जब कॉंग्रेस सरकार देश में 70 रुपये लीटर पेट्रोल और 460 का गैस सिलेंडर था। आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल चल रही है और भाजपा सरकार जनता से 100 रुपए प्रति लीटर से भी अधिक पैसा लेकर जनता का खून पीने का काम कर रही है। वकार खालिक ने कहा एक तो देश में पहले से ही कोरोना महामारी से लोगो का जीना दूभर है। ऊपर से देश में कमर तोड़ मंहगाई से जनता त्रस्त है। पुतला दहन करने वालों में सेबादल नगर अध्यक्ष नुरूल हूदा लाला राइन गांधी, अनस खान, सुल्तान अली, सनी शर्मा, चमन राठौर, संत कुमार, फहीम कुरैशी, सरयू गाँधी, खुस्तार आदिल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

वातारण को स्वच्छ और संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षो का संरक्षण जरूरी-महापौर

फिरोजाबाद। बजरंग सेना द्वारा आयाजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में महापौर नूतन राठौर ने गोपाल आश्रम प्रांगण में कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि वातारण को स्वच्छ और संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षो का संरक्षण करना अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान पार्षदगण पूनम शर्मा, संतोषी राठौर, विनाका देवी राठौर, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, सुनील मिश्रा, गेंदालाल राठौर, संजय राठौर, तुषार, सोनू शर्मा, राहुल मिश्रा, कुलदीप शर्मा, आदित्य गुप्ता, कन्हैयाला लाल, मनीष सक्सेना, अनीश सक्सैना, प्रदीप शर्माद्व उमंग गुप्ता, गौरव सक्सेना, गुलशन शर्मा, विजय शर्मा, मनोज शंखवार, संजय भारद्वाज, आकाश गुप्ता, अमित गुप्ता, दीपक गुप्ता, हेमंत गुप्ता, अनुराग, विकास पालीवाल आदि मौजूद रहे।

Read More »

ढाई साल की दक्षिका गुप्ता का हुआ वैक्सीनेशन

कानपुर। स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन के पीडियाट्रिक ट्रायल में सबसे कम उम्र की दो साल पांच महीने की बच्ची को बुधवार वैक्सीन लगाई गई। बुधवार को ट्रायल में 2.6 साल आयु वर्ग के 10 बच्चों का वैक्सीनेशन किया गया। ट्रायल के सबसे छोटे आयु वर्ग के वॉलिंटियर में 5 लड़कियां और 5 लड़के शामिल किए गए।

‘सबसे कम उम्र की बच्ची को लगा कोरोना वैक्सीन’

पूरे देश में अब तक का पहला कोरोना वैक्सीन का टीका ढाई साल की दक्षिका गुप्ता को बुधवार को लगा। यह टीका कानपुर के प्रखर अस्पताल में लगा। इससे पहले जितने भी बच्चों को यह वैक्सीन के लगी है। वह सब 3 साल या उससे बड़े थे। कानपुर देहात के रसूलाबाद के रहने वाले समाजवादी पार्टी के युवा नेता दक्षिका के पिता विजय गुप्ता ने बताया, कि हमको शुरुआत में थोड़ा डर लगा की इतनी चोटी बच्ची को वैक्सीन लगवाने के बाद कोई दिक्कत न हो। लेकिन दूसरी लहर में मैंने कई अपनों को खो दिया है। इसी वजह से मैंने सबसे पहले अपनी बिटिया को यह टीका लगवाया।

सेफ्टी प्रोफाइल की गई थी चेक
ट्रायल के चीफ इन्वेस्टीगेटर पूर्व डीजीएमई डॉ0 वीएन त्रिपाठी ने बताया कि 2.6 साल आयु वर्ग के 10 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई। जिन्हें वैक्सीन लगी है। उनका सेफ्टी प्रोफाइल चेक एक हफ्ते पहले किया गया था। प्रदेश में कोवैक्सीन कोरोना वैक्सीन का ट्रायल आर्यनगर स्थित प्रखर अस्पताल में चल रहा है। इसमें तीन आयु वर्ग के बच्चों को शामिल किया गया। सबसे बड़ा आयु वर्ग 12 से 18 साल उस छोटा आयु वर्ग 6 साल से 12 साल और सबसे छोटा आयु वर्ग 2 से 6 साल के बच्चों का है। अभी 6 से 12 और 12 से 18 साल आयु वर्ग के 39 वॉलिंटियर को वैक्सीन की ण्5 एमएल की पहली डोज दी जा चुकी है।

Read More »

न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता, आखिर कब मिलेगा न्याय

कानपुर,स्वप्निल तिवारी।  थाना पनकी अंतर्गत ग्राम बहेड़ी निवासिनी सुनीता ने बताया कि बीते 25 जून को दोपहर लगभग 12.00 बजे अपने दरवाजे के बाहर बैठी थी कि तभी पड़ोस में रहने वाले छुन्ना शर्मा मेरे घर के सामने कूड़ा डाल दिया। प्रार्थनीय सुनीता ने जब इसका विरोध किया तो छुन्ना शर्मा ने जातिसूचक गाली गलौज करके प्रार्थनीय सुनीता के साथ मारपीट करने लगा। जब बीच बचाव में सुनीता का परिवार घर से बाहर आया, तो सुनीता की देवरानी के साथ भी मारपीट करने लगा। जिससे काफी गंभीर चोटें आई हैं। प्रार्थनीय सुनीता ने पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर से दबंग छुन्ना शर्मा की शिकायत की, वही पुलिस ने एप्लीकेशन लेकर कार्रवाई की बात कही। पीड़ित परिवार बहुत डरा व सहमा हुआ है। उसने अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस कमिश्नर से कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाई है। और वही पनकी पुलिस ने पीड़ित परिवार के ऊपर ही लड़ाई झगड़े का मुकदमा लिख दिया है। पीड़िता न्याय के लिए दर.दर भटक रही है। आखिर कब मिलेगा न्याय।

Read More »

जरा गौर करें

आजकल मैं सोशल मीडिया पर छोटी छोटी रील्स देख रही हूं। शुरू शुरू में दिलचस्पी बढ़ी तो स्क्रोल करते गई। आधा एक घंटा कब गुजर गया पता ही नहीं चला लेकिन जल्दी इन छोटे.छोटे वीडियोज़ से मुझे घुटन होने लगी। अजीब बेहूदा अंदाज़ रहता है लोगों का, बेहूदे डांस, फूहड़ पहनावा और उस पर अम्मा की उम्र की महिला लचकती हुई। कुछ- कुछ बहु, भाभी की उम्र की भी महिलाएं रहतीं हैं। ना ही शरीर के डील डौल का ख्यालए ना कपड़े पहनने का तरीकाए ना ही डांस का तरीका और ना ही गाने की धुन का ख्याल बस किसी तरह से लोगों को दिखना है। बच्चों को क्या कहें जब बड़ी उम्र की महिलाएं वीडियो बनाने में उनसे पीछे नहीं है। समझ में नहीं आता है कि यह अपने आप को लोगों के सामने परोस रही है या कौन सी कला का प्रदर्शन कर रही हैं। लड़कियाँ भी बड़े उत्साह से उत्तेजक और भद्दे नृत्य का प्रदर्शन करती हैं। ये जाहिर सी बात है कि वो अपना शोषण खुद करती हैं।

Read More »