Saturday, November 30, 2024
Breaking News

अब्दुल रज्जाक बने कर्पूरी सेना के प्रदेश प्रभारी

कानपुर। जननायक कर्पूरी सेना के संरक्षक न्यायमूर्ति डॉ. आई. एम. कुदूसी व राष्ट्रीय प्रमुख श्याम नारायण सिंह द्वारा अब्दुल रज्जाक को संस्था का प्रदेश प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया है। अब अब्दुल रज्जाक संगठन में अपनी मेहनत, लगन और कुशल नेतृत्व क्षमता से अपनी जिमेदारी का निर्वहन करेंगे।
प्रदेश प्रभारी पद पर मानोंस्यां के बाद अब्दुल रज्जाक ने कहा कि पार्टी में अपनी पूरी निष्ठा से सहयोग करूंगा। उन्होंने कहा कि पार्टी को आगे बढ़ाने में तन मन से कार्य करूंगा।
अब्दुल रज्जाक के कर्पूरी सेना में प्रदेश प्रभारी बनने पर उनके शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

Read More »

जिला पंचायत सदस्य आईडी प्रूफ एवं सदस्य प्रमाण पत्र लेकर आए साथ-डीएम

फिरोजाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट चंद्र विजय सिंह ने शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष हेतु होने वाले मतदान में भाग लेने वाले समस्त जिला पंचायत सदस्यों को बताया है कि उम्मीदवार एवं जिला पंचायत सदस्य अपने साथ पर्स, पेन, मोबाइल ज्वलनशील पदार्थ, अस्त्र-शस्त्र, माचिस, गुटका, तंबाकू किसी प्रकार का द्रव्य, लिक्विड मतदान स्थल न्यायालय जिला अधिकारी कक्ष संख्या 203 एवं कलेक्ट्रेट परिसर में साथ लेकर नहीं आएंगे। उम्मीदवार एवं जिला पंचायत सदस्य मतदान हेतु अपने साथ आईडी प्रूफ एवं निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्गत जिला पंचायत सदस्य प्रमाण पत्र अवश्य साथ लेकर आएंगे।

Read More »

चोरी की गाड़ियों समेत तीन  गिरफ्तार

फिरोजाबाद। वारदातों को अंजाम देने के लिए चोरों ने नायाब तरीका खोजा लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक नहीं चल सकी। चोरी की गाड़ियों के फर्जी कागज तैयार कराने के बाद फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी की दो ईको कार भी बरामद हुई हैं।एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि शिकोहाबाद इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मलिक को मुखबिर ने सूचना दी कि एटा चैराहा से सुभाष तिराहे की ओर वाहन चोरी करने वाला गैंग आ रहा है। तभी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दो ईको गाड़ी समेत तीन चोरों को पकड़ लिया। जानकारी करने पर दोनों गाड़ी चोरी की निकली जो नंबर प्लेट गाड़ियों पर लगी थीं वह फर्जी थीं। वहीं गाड़ी के कागज भी फर्जी थे। पुलिस से बचने के लिए उन्होंने फर्जी कागज और नंबर प्लेट लगाए थे। पूछताछ में चोरों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने यह गाड़ियां थाना लाइनपार क्षेत्र के कूपा निवासी रमेश पुत्र कालीचरन से खरीदी हैं।

Read More »

अंडरग्राउंड खुदाई करते समय गिरी मिट्टी की ढाय, एक मजदूर की मौत; एक घायल

अस्पताल के खाली प्लाट में अंडरग्राउंड के लिए हो रही थी खुदाई
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्रांर्गत आर्य नगर स्थित इन्द्रपुरी शांति नर्सिंग होम अस्पताल की खाली पड़ी भूमि पर अंडरग्राउंड खुदाई करते समय मिट्टी की ढाय गिरने से काम कर रहे दो मजदूर नीचे दब गए। इसमें एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। पूरा मामला थाना उत्तर क्षेत्र के आर्य नगर स्थित इन्द्रपुरी शांति नर्सिंग होम का है। यहां अस्पताल की खाली भूमि पर अंडरग्राउंड की खुदाई का काम चल रहा था। शुक्रवार दोपहर खुदाई करते समय अचानक ऊपर से मिट्टी की ढाय नीचे गिर गई। इसमें दो मजदूर विजय कुमार निवासी नगला थान अवागढ़ वर्तमान निवासी झील की पुलिया और विजय सिंह निवासी ककरऊ कोठी दब गए। मजदूरों के मलबे में दबने के बाद वहां काम कर रहे अन्य लोगों ने शोर मचा दिया। आनन-फानन में मजदूरों को निकालने का काम शुरू कर दिया गया।

Read More »

स्कूलों में शिक्षण कार्य हेतु उपलब्ध कराई जाएं पुस्तके-उमेश यादव

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चंद यादव ने कहा है कि सरकार द्वारा कक्षा 6, 7, 8 के छात्रों को पुस्तक वितरण के लिए बीआरसी दबरई पर पुस्तके उपलब्ध करा दी है। परंतु विद्यालय में अभी तक इस वर्ष की कोई भी पुस्तक नहीं पहुंची है। जिस कारण ऑनलाइन शिक्षण कार्य नहीं चल रहा है। अगर स्कूलों में पुस्तक वितरण कर दी जाए तो कम से कम छात्र पुस्तकों के सहारे अपना अध्ययन कर सकेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्रत्येक विद्यालय में कक्षा 6, 7 व 8 की पुस्तकें उपलब्ध कराने को कहा है। जिससे बच्चों को पुस्तके उपलब्ध कराकर शिक्षण कार्य सुचारू रूप से शुरू कराया जा सके।

Read More »

पनकी हनुमान मंदिर में हुए कल की घटना को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

कानपुर,स्वप्निल तिवारी। पनकी हनुमान मंदिर में हुए कल की घटना को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर असीम अरुण से मिलकर महामंडलेश्वर बडे महान्त कृष्ण दास की तरफ से एक ज्ञापन दिया जिसमें कल की घटना का विवरण दिया व सीण्सीण्टीण्वी फुटेज दिये जिसमें छोटे महान्त जितेन्द्र दास जी दानपात्र से रुपये निकल रहे है और इस घटना की जाचं की जाये व पंनकी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था एवं छोटे महान्त जितेंद्र दास व उनके सहयोगियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी हैं।प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस कमिश्नर से महामंडलेश्वर बडे महान्त कृष्ण दास की जान माल की सुरक्षा की जाये। और मन्दिर मे रिसिवर नियुक्त किया जाये।मंडल में कहा कि कल की घटना संत समाज पनकी मंदिर एवं हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों के मन में बहुत ठेस पहुंची है।पुलिस कमिश्नर महोदय ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच करके जो भी दोषी होगा। उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

रसोई गैस के दाम में वृद्धि के विरोध में सपाइयों का प्रदर्शन

कानपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में वरिष्ठ सपा नेता हरप्रीत सिंह बब्बर के नेतृत्व में घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतों के विरोध में सिलेंडर को कंधे पर लाद और जमकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए सपा नेता हरप्रीत सिंह बब्बर ने कहा कि कोरोना महामारी से टूट चुके आम जनमानस को सरकार लूटने का काम कर रही है राहत की बजाय जनता के ज़ख्मों पे नमक छिड़क कर मोदी सरकार ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी है। पिछले एक साल के दौरान घरेलू गैस सिलेंडर में 240 से अधिक की मूल्यवृद्धि हो चुकी है विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से हरप्रीत सिंह बब्बर, सुखबीर सिंह, रविंद्र रक्सेल, गुनदीप सिंह, अजीत सिंह, मंगल दीप सिंह, हरजिंदर सिंह, एजाज हुसैन, सोनू यादव, इमरान हुसैन, गुरविंदर सिंह आदि बड़ी संख्या में समाजवादी साथी उपस्थित रहे।

Read More »

गरीब बच्चों को स्कूल बैग व यूनिफार्म का वितरण

कानपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में छावनी विधानसभा पूर्व अध्यक्ष अनवर मंसूरी के नेतृत्व में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के जन्मदिवस की अवसर पर पांच दिवसीय सेवा सप्ताह मनाने का संकल्प लिया। जानकारी देते हुए छावनी विधानसभा पूर्व अध्यक्ष अनवर मंसूरी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिवस पर पूर्व संध्या पर बेगमपुरवा स्थित 48 स्थानों पर केक काटा गया। तथा दूसरे दिन 48 स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। तीसरे दिन 48 गरीब बच्चों को स्कूल बैग कॉपी किताब पेंशल रबड़ बच्चों की यूनिफार्म का वितरण किया गया। जिस प्रकार से अखिलेश यादव ने शिक्षा पर जोर दिया था लैपटॉप वितरण कन्या विद्याधन बेरोजगारी भत्ता जैसी योजनाओं से छात्र छात्राओं और युवाओं को मिला था। उसे कभी भुला नहीं जा सकता है। मुख्य रूप से उपस्थित चंद्रेश सिंह, हाजी अख्तर मंसूरी, अनवर मंसूरी, माना यादव, फक्ररे इकबाल ,सोएब मंसूरी, हफीज अहमद, एहसान नकवी आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

विवि करेगा शिक्षकों के लिए जी.आई.एस रिमोट सेंसिंग के प्रशिक्षण की व्यवस्था

कानपुर।अध्यक्ष डॉ जी.एल. श्रीवास्तव एवं सचिव अनिल साहू के नेतृत्व में कानपुर विवि ज्योग्राफर्स के प्रतिनिधि मण्डल नें कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक से भूगोल के शिक्षकों की समस्याओं के संदर्भ में मुलाकात की। जानकारी देते हुए डॉ संगीता सिरोही ने बताया कि मांग पत्र में नई शिक्षा नीति में भूगोल के प्रश्न पत्र में शामिल जी आई एस एम रिमोट सेंसिंग प्रश्न पत्र के लिए व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु विवि से निवेदन किया गया। संघ ने भूगोल विषय के अर्ह अनुदानित स्नातक शिक्षकों शोध पर्यवेक्षक बनाने एवं नव नियुक्त शिक्षकों के लिए शोध हेतु शिक्षण के साथ प्रावधान करने की मांग भी प्रस्तुत की। शिक्षकों की मांग पर कुलपति प्रो0विनय पाठक ने सहमति व्यक्त की एवं इस संदर्भ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रो0ओंकार दीक्षित से वार्ता कर निदेशक महाविद्यालय विकास परिषद को इस संदर्भ में तत्काल कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया। कुगा के अध्यक्ष डॉ जी एल श्रीवास्तव ने बताया कि संघ भारतीय भूआकृति विज्ञानी संघ प्रयागराज के साथ कुगा शीघ्र ही चित्रकूट जनपद में जियो टूरिज्म एवम जियो हेरिटेज के सर्वेक्षण हेतु दो दिवसीय कैम्प सर्वेक्षण का आयोजन करेगा।प्रतिनिधिमंडल में डॉ अरुण कुमार मौर्य एवं डॉ अनिता निगम भी उपस्थित रहे।

Read More »

सांसद ने किया डॉक्टर चौरसिया को सम्मानित

कानपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में अध्यक्ष डॉ नीलम मिश्रा के नेतृत्व में डॉक्टर्स डे के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सत्यदेव पचौरी रहे। सांसद सत्यदेव पचौरी ने वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आर एन चौरसिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सत्यदेव पचौरी ने कहा कि डॉ चौरसिया बाल रोग विशेषज्ञ हैं। आईएमए बिल्डिंग बनने में डॉ चौरसिया ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया है। बिल्डिंग के कार्यों में देख रेख विशेष तौर पर करना। आर्थिक सहयोग पर विशेष ध्यान देना यह बड़ी बात है। डॉ चौरसिया की जितनी हौसला अफजाई की जाए वह कम है। आईएमए अध्यक्ष डॉ नीलम मिश्रा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में डॉक्टर चौरसिया ने जी जान से आईएमए बिल्डिंग कार्य में विशेष सहयोग प्रदान किया। उसकी जितनी प्रसंशा की जाए वह कम है। इसीलिए वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आर एन चौरसिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जा रहा है। डॉ चौरसिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Read More »