Thursday, November 28, 2024
Breaking News

दादरा/ठुमरी/गज़ल गायक के पात्र पुरस्कार हेतु 20 अगस्त तक करें नामांकन और जाने नियम

रायबरेली। उ0प्र0 शासन ने पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष 2022-23 में भी मल्लिका-ए-ग़जल बेगम अख्तर की स्मृति में दादरा/ठुमरी/गज़ल विधाओं में ऐसे प्रतिभावान गायक, जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम न हो, को ’बेगम अख्तर पुरस्कार’ से सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया है। इसके अन्तर्गत चयनित कलाकार को 5 लाख रूपये की धनराशि, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया जायेगा।निदेशक संस्कृति, संस्कृति निदेशालय शिशिर द्वारा जिलाधिकारी को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि बेगम अख्तर पुरस्कार के लिये विचार किए जाने वाले कलाकार के लिए जो अर्हताएं रखी गयी हैं उनमें वह कलाकार उ0प्र0 का मूल निवासी अथवा उसकी कर्मभूमि उ0प्र0 हो, कलाकार की आयु 40 वर्ष से कम न हो, कलाकार को अपनी प्रतिभा की दीर्घ साधना एवं श्रेष्ठ उपलब्धि के भरसक निर्विवाद मानदंडों के आधार पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त होनी चाहिए।

Read More »

ऑपरेशन कायाकल्प की हुई बैठक में सीडीओ ने दो खण्ड शिक्षा अधिकारियों के वेतन रोकने का दिया निर्देश

ऑपरेशन कायाकल्प के निर्माण कार्यों में तेजी लाकर समयबद्ध ढंग से गुणवत्ता के साथ करे पूर्ण: प्रभाष कुमार
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने बचत भवन सभागार में आपरेशन कायाकल्प योजान्तर्गत विद्यालयों में कराये गये कार्यो की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारियों से अपरेशन कायाकल्प के दौरान विद्यालयों में बाउड्रीवाल, टाइल्स, दिव्यांग शौचालय आदि निर्माण कार्यो की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर नारजगी व्यक्त करते हुए कड़े निर्देश दिये कि ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यो में तेजी लाकर समयबद्ध ढंग से गुणवत्ता के साथ कार्यो को पूर्ण करे। मुख्य विकास अधिकारी को दिव्यांग शौचालय के निर्माण में गति व सही जानकारी न दिये जाने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी छतोह एवं डीह का वेतन रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा योजनाओं में दिये गए लक्ष्यों को भी युद्ध स्तर पर पूर्ण करें।मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में निपुण भारत मिशन, स्कूल चलो अभियान, जनपद में मध्यान भोजन की स्थिति की भी खण्ड शिक्षा अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने स्कूल चलो अभियान में दिए गए लक्ष्य को समय से पूर्ण करने के भी

Read More »

पुलिस आयुक्त ने हरवंश मोहाल के थाना प्रभारी और उप निरीक्षक को किया निलंबित

कानपुर, अवनीश सिंह। हरवंश मोहाल थाना क्षेत्र में रहने वाले सुपारी कारोबारी पारस गुप्ता गत 25 मई को गुमशुदा हो गए थे। जिसकी शिकायत परिजनों ने 26 मई को हरवंश मोहाल थाने में लिखाई थी। उसी समय 25 और 26 की रात को एक अज्ञात शव मरे कम्पनी के पुल के नीचे जीआरपी को मिला जिसका अज्ञात में पंचायतनामा भरा गया। 25 मई से लेकर अब तक पीड़ित परिवार जगह-जगह चक्कर लगाता रहा। लेकिन कोई गुमशुदा व्यापारी की कोई जानकारी नहीं मिली। जब परिजन फोरेंसिक लैब पहुंचे तब पता चला कि 25/26 मई की रात को मरे कम्पनी पुल के नीचे अज्ञात शव पारस गुप्ता का था। जबकि जीआरपी थाने और हरवंश मोहाल थाने की दूरी महज आधा किमी है।

Read More »

अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस…!

चन्दनं शीतलं लोके, चन्दनादपि चन्द्रमाः !
चन्द्रचन्दनयोर्मध्ये शीतला साधुसंगतिः !!
दोस्ती के माध्यम से मानवीय भावना साझा करना जीवन जीने की अनमोल कला है चलो इस बार कुछ ऐसा अन्तर्राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाते हैं आपकी दुश्मनी को भुला कर सभी को गले लगाते हैं – एड किशन भावनानी
सृष्टि सृजनकर्ता नें अनमोल खूबसूरत मानवीय जीव को इस अनमोल धरा पर अनमोल बौद्धिक क्षमता का धनी बनाया!! फिर इस मानवीय जीव नें अपनी बौद्धिक क्षमता को खूब निखारा और इस हद तक पहुंच गया कि अपने सृजनकर्ता को ही एक तरह से विज्ञान के रूप में चुनौती देने पर उतारू हो गया है।

Read More »

मवैया चौराहे पर होमगार्ड कर रहे मनमाना व्यवहार लोग परेशान

12 बजे भी मवैया चौकी पर नहीं पहुंचे थे इंचार्ज बताया थाने पर हूँ 
लखनऊ।  आज भी उच्च अधिकारी पुलिस की छवि को सुधारने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं लेकिन चौराहे पर खड़े ट्रैफिक होमगार्ड जब भी वर्दी का रौब झाड़ते हुए नजर आते हैं तो पता चलता है कि यह कोशिश अनवरत चलती रहेगी और सुधार नहीं सकेगा।
राजधानी के मवैया चौराहे पर बीच सड़क में ट्रैफिक होमगार्ड लालजी शर्मा ने ऐशबाग की तरफ से आ रहे एक वाहन को रोंका और कहा कि गलत रास्ते से आप आ रहे हैं जबकि उससे पहले भी कई वाहन आलमबाग की तरफ मुड़ने के लिए उसी रास्ते का प्रयोग कर रहे थे। इस दरमियान वाहन चालक ने चौराहे से यू टर्न लेकर वापस भी जाना चाहा तो होमगार्ड ने मना कर दिया और कहा कि आप बैक में ही वापस जाएं इसके साथ ही मनमाना सलूक भी किया।

Read More »

स्कूल बंक कर नशा करते छात्र व छात्राएं

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। बार मे नाबालिक छात्र-छात्राओं को हुक्का, शराब पिला के बनाया जा रहा है नसे का आदि। स्कूल बंक कर 50 एमएल बार में नशा करने आते है छात्र व छात्राएं। नियम कानून को ताक पे रखकर चल रहा है कानपुर में 50 एमएल बार।
50 एमएल बार में अक्सर यूनिफॉम में नजर आते है 10 से 15 साल के युवक युवतियां।
50 एमएल बार में तम्बाकू समेत अलग-अलग फ्लेवर के पिलाये जाते है हुक्का। 50 एमएल बार के आस पास स्थित स्कूलों के बच्चे हो रहे है नशे के लती, अंधकार में किया जा रहा है उनका भविष्य।

Read More »

पुलिसकर्मियों का वसूली करते वीडियो हुआ वायरल…!

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। पीआरवी संख्या-2729 अपने पिकेट प्वाइंट में खड़ी न होकर हाइवे पर वसूली में दिखी व्यस्त वीडियो हुआ वायरल। महाराजपुर क्षेत्र से लेकर चकेरी तक दिनभर मवेशी लदे वाहनों से चलता रहता है वसूली का खेल।
वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा गया मवेशी वाहन सवार किस तरह से रुपये फेंक रहा है। पीआरवी में तैनात वसूलीबाज पुलिसकर्मी उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि को कर रहे दागदार।
कुछ माह पूर्व इसी तरह का वीडियो चकेरी थाना क्षेत्र में लगी पीआरवी संख्या-786 का भी हुआ था वायरल। वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की जमकर हुई थी फ़जीहत।

Read More »

बी फार्मा के छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी की

कानपुर, अवनीश सिंह। बिठूर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज कोठी मंधना के सामने रेलवे लाइन पर शुक्रवार की सुबह को बी फार्मा द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाले छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। आस पास के लोगों ने छात्र को ट्रैक में चलते देखा इधर कानपुर की तरफ से ट्रेन आता देख लोग चिल्लाते हुए बचाने को दौड़े लेकिन छात्र ट्रैक से हटा नहीं तभी कानपुर से फर्रुखाबाद को जाने वाली ट्रेन मेडिकल छात्र को रौंदते हुए चली गई जिसमें छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक छात्र का नाम पवन कुमार है जो गाजीपुर जिले के मनिहारी खास गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।

Read More »

मासूम को कमरे में बंद कर लापता हुई शिक्षिका

हाथरस, जन सामना संवाददाता। हाथरस में इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है, शिक्षिका एक माशूम बच्चे को क्लास में बंद कर चली गई। जब मासूम घर नहीं पहुंचा तो परिजनों में खलबली मच गई। मासूम की तलाश करते हुए जब वो स्कूल गए तो बच्चे को कमरे में रोता हुआ मिला। जिसे स्कूल के बन्द कमरे से चार घंटे बाद निकाला गया। जिसका वीडियो ग्रामीणों ने बना कर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो की जानकारी जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से ली तो उनका कहना है कि हाथरस की सासनी ब्लॉक के गांव नगला सिंह में प्रेम प्रकाश पुत्र दुर्गेश प्रजापति के 6 साल के बच्चे को कमरे में बन्द करने की लापरवाही का मामला सामने आया है। जिसके लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए निर्देश दिया गया है। इस प्रकरण में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

कांवरियों के मार्ग को पुलिस ने कराया स्वच्छ

अमन चैन के साथ सभी पर्व व त्योहारों को मनाया जाए: CO – SHO 

ऊंचाहार, रायबरेली  I पुलिस हर हाल में देश की आम जनता और समाज की सेवा के लिए हर वक्त तैयार है और समाज में शांति का माहौल बना रहे इसके लिए रायबरेली प्रशासन भी 24 घंटे सोशल मीडिया पर सक्रिय है। इसी सक्रियता की वजह से आज देर रात जब सोशल मीडिया पर पुलिस को जानकारी मिली कि सावन माह में प्रतिदिन आने जाने वाले कांवड़ यात्रियों के मार्ग में कुछ कचरे का ढेर पड़ा हुआ है और यह उनके पैरों में लिपटकर उनको अशुद्ध भी करेगी। तब पुलिस ने इस पर तुरंत सक्रिय हुई और मौके का मुआयना किया।

उपरोक्त मामले की जानकारी होने पर @raebarelipolice ने इसे गंभीरता से लिया और क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक सिंह और ऊंचाहार प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई और बताया कि मेगा मार्ट के सामने सड़क पर पड़े हुए अंडे एक दुकानदार की ठेलिया से गिर गये थे, जिन्हे अब हटवा दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने आस पास के दुकानदार और रहवासियों के साथ मिलकर मार्ग को स्वच्छ भी कराया और पानी से धूलवा कर वहां की गंदगी को साफ भी कराया गया। पुलिस की इस सूझबूझ से समाज में शांति व्यवस्था भी कायम है और क्षेत्र में भाईचारा का भी माहौल है। वहीं पुलिस की तत्परता को देखते हुए लोग पुलिस के इस कार्य की तारीफ भी कर रहे हैं।

 

Read More »