Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांवरियों के मार्ग को पुलिस ने कराया स्वच्छ

कांवरियों के मार्ग को पुलिस ने कराया स्वच्छ

अमन चैन के साथ सभी पर्व व त्योहारों को मनाया जाए: CO – SHO 

ऊंचाहार, रायबरेली  I पुलिस हर हाल में देश की आम जनता और समाज की सेवा के लिए हर वक्त तैयार है और समाज में शांति का माहौल बना रहे इसके लिए रायबरेली प्रशासन भी 24 घंटे सोशल मीडिया पर सक्रिय है। इसी सक्रियता की वजह से आज देर रात जब सोशल मीडिया पर पुलिस को जानकारी मिली कि सावन माह में प्रतिदिन आने जाने वाले कांवड़ यात्रियों के मार्ग में कुछ कचरे का ढेर पड़ा हुआ है और यह उनके पैरों में लिपटकर उनको अशुद्ध भी करेगी। तब पुलिस ने इस पर तुरंत सक्रिय हुई और मौके का मुआयना किया।

उपरोक्त मामले की जानकारी होने पर @raebarelipolice ने इसे गंभीरता से लिया और क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक सिंह और ऊंचाहार प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई और बताया कि मेगा मार्ट के सामने सड़क पर पड़े हुए अंडे एक दुकानदार की ठेलिया से गिर गये थे, जिन्हे अब हटवा दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने आस पास के दुकानदार और रहवासियों के साथ मिलकर मार्ग को स्वच्छ भी कराया और पानी से धूलवा कर वहां की गंदगी को साफ भी कराया गया। पुलिस की इस सूझबूझ से समाज में शांति व्यवस्था भी कायम है और क्षेत्र में भाईचारा का भी माहौल है। वहीं पुलिस की तत्परता को देखते हुए लोग पुलिस के इस कार्य की तारीफ भी कर रहे हैं।