Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस आयुक्त ने हरवंश मोहाल के थाना प्रभारी और उप निरीक्षक को किया निलंबित

पुलिस आयुक्त ने हरवंश मोहाल के थाना प्रभारी और उप निरीक्षक को किया निलंबित

कानपुर, अवनीश सिंह। हरवंश मोहाल थाना क्षेत्र में रहने वाले सुपारी कारोबारी पारस गुप्ता गत 25 मई को गुमशुदा हो गए थे। जिसकी शिकायत परिजनों ने 26 मई को हरवंश मोहाल थाने में लिखाई थी। उसी समय 25 और 26 की रात को एक अज्ञात शव मरे कम्पनी के पुल के नीचे जीआरपी को मिला जिसका अज्ञात में पंचायतनामा भरा गया। 25 मई से लेकर अब तक पीड़ित परिवार जगह-जगह चक्कर लगाता रहा। लेकिन कोई गुमशुदा व्यापारी की कोई जानकारी नहीं मिली। जब परिजन फोरेंसिक लैब पहुंचे तब पता चला कि 25/26 मई की रात को मरे कम्पनी पुल के नीचे अज्ञात शव पारस गुप्ता का था। जबकि जीआरपी थाने और हरवंश मोहाल थाने की दूरी महज आधा किमी है। लेकिन शव मिलने की सूचना हरवंश मोहाल थाने तक नहीं पहुंची और न ही हरवंश मोहाल थाने ने जीआरपी तक गुमशुदा की सूचना को पहुंचाया। जैसे परिवार को घटना का पता चला। तो मृतक पारस की पत्नी परिजनों और व्यापारियों के साथ पुलिस आयुक्त के यहां शिकायत करने पहुंची। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने हरवंश मोहाल थाना प्रभारी को फोन कर लापरवाही के कारण कड़ी फटकार लगाई। और लापरवाही में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर हरवंश मोहाल थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय और उप निरीक्षक दिनेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। और एसीपी स्वरूप नगर को 15 कार्य दिवसों के अंदर निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। पुलिस आयुक्त ने रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए और परिजनों को कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। मृतक व्यापारी की पत्नी के मुताबिक उनके पति पारस गुप्ता सुपारी व्यापारी थे। कुछ समय पहले उनके पति ने मसाला व्यापारी अमित गुप्ता से 20 हजार रूपए उधार लिए थे। 23 मई की रात अमित ने पारस को बुलाकर रुपए न देने के कारण मारपीट की थी। जिसकी शिकायत सीएम पोर्टल में की गई थी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने मसाला व्यापारी अमित गुप्ता पर अपने साथियों के साथ मिलकर उनके पति की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस आयुक्त ने घटना की जांच एसीपी स्वरूप नगर को दी है। 15 दिन में निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।