फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मटसैना क्षेत्र के आलमपुर-आनंदीपुर के समीप ट्रक में करंट उतरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक के शव को इलाका पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया।
थाना मटसैना क्षेत्र आलमपुर-आनंदीपुर क्षेत्र आज सुबह एक ट्रक बिहार प्रान्त से सामान लेकर आया था। उसी दौरान ट्रक चालक मुज्जफरपुर जिले के राघवपुर निवासी 40 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र महादेव प्रसाद मटसैना क्षेत्र आलमपुर में अपने ट्रक को खडा कर रहा था। उसी दौरान ट्रक में ऊपर से निकल रहे हाईटैंसन के तार से करंट उतर आया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। परिचालक मच्चुआ निवासी प्रिंस भी उसके साथ आया हुआ था। जो कि ट्रक से पहले ही उतर चुका था। घटना की जानकारी होने पर इलाका पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक के शव को प्रिंस अपने साथ बिहार ले गया। थानाध्यक्ष मटसैना उमर फारूख ने बताया कि प्रिंस मृतक का साला था। जो कि शव को लेकर बिहार निकल गया।
रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जीआरपी फिरोजाबाद क्षेत्र चन्द्रवार गेट रेलवे पुल के समीप व्यक्ति का शव मिलने से हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जीआरपी क्षेत्र चन्द्रवार गेट रेलवे पुल के समीप अप लाइन पर लगभग 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव लोगो को पडा दिखायी दिया। जिसको देखने वालो का हुजूम लग गया। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। शिनाख्त ने होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
कोर्ट के आदेश पर कुलभूषण को रिहाई मिलने पर हर्ष
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस मानवाधिकार प्रकोष्ठ की एक बैठक आनंद नगर टूंडला पर पं. श्याम सुंदर शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें पाकिस्तान जेल में बंद भारतीय नागरिक कुल भूषण जाधव पर अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया।
बैठक में वयोवृद्ध नेता पं. श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान जेल में बंद कुलभूषण जाधव पर अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते है। आज दिन निश्चित देशवासियो के लिए राहत की बात है। अभिनन्दन की तरह कुलभूषण जाधव की रिहाई हो। शिक्षक अनिल उपाध्याय ने कहा कि नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की कोर्ट के आदेश के बाद स्वदेश लौटने की नई आश जागी है। देश तथा जाधव परिवार को खुशी देने वाला दिन है। बैठक में योगेन्द्र सिंह सिसौदिया, सत्य नारायण राजमल, राजेन्द्र प्रसाद पाठक, सतीश चन्द्र, उमेश कुमार, योगेश भारद्वाज, सुनील कुमार, राजू, सीमा शर्मा, सुमन झा आदि उपस्थित थे।
घर में सो रही युवती के साथ छेड़छाड़
परिजनों ने आरोपी को पकड़कर धुना, पचोखरा पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। घर में सो रहे परिजनों की गहरी नींद का फायदा उठाकर एक युवती से युवक ने छेड़छाड़ कर दी। युवती की चीख-पुकार पर आरोपी युवक को परिजनों ने दबोच लिया। जिसको पुलिस के सुपुर्द किया है। पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेजा है।
पचोखरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव धर्मपुर निवासी एक युवती अपने परिजनों के साथ सो रही थी। तभी गांव का ही योगेश कुमार नाम का युवक मध्यरात्रि मौके का फायदा उठाकर घर में घुस गया और युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा। छेड़खानी होती देख युवती ने चीख-पुकार मचाना शुरू कर दी। युवती की आवाज सुनकर अन्य परिजन भी जाग गए। उन्होंने आरोपी युवक को भागते हुए पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई करने के बाद उसे पचोखरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पचोखरा पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करते 325 लोगों को पकड़ा
23 लोगों को जुर्माना अदा न करने पर भेजा जेल
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए डीटीएम टूंडला के निर्देशन में अभियान चलाया गया। जिनमें टीम ने कई ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा कर रहे कुल 325 लोगों को पकड़ा। जिनमें से 23 लोगों को जुर्माना अदा न करने पर जेल भेज दिया गया।
गुरूवार को मंडल यातायात प्रबंधक टूंडला समर्थ गुप्ता के निर्देशन में टिकट चेकिंग स्टाफ ने खुर्जा रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। जिसमें टीम ने दिल्ली-खुर्जा, दिल्ली-अलीगढ़, दिल्ली-हाथरस पैसेंजर, लिच्छवी एवं वैशाली एक्सप्रेस में चेकिंग की। टीम को देखकर बिना टिकट यात्रियों में भगदड़ मच गई। बिना टिकट लोगों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन रेलवे पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। टीम ने कुल 325 लोगों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया। जिनमें से 167 लोगों ने मौके पर ही 92,770 रूपये का जुर्माना अदा कर दिया। शेष 158 लोगों को रेलवे मजिस्ट्रेट अलीगढ़ कुलदीप सिंह के समक्ष पेश किया गया। जहां 35 लोगों ने जुर्माना अदा कर दिया। शेष 23 लोगों को जुर्माना अदा न करने पर उन्हें जेल भेज दिया गया। टीम ने इस अभियान में कुल 2,27,405 रूपये का राजस्व वसूला।
न्यूज़ रिपोर्टर के साथ दबंगों ने की घर में घुसकर तोड़ फोड़ व मारपीट
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। गुरुवार सुबह होटल में बिक रही अवैध शराब का विरोध करने पर दबंगों ने युवक को जमकर पीटा जान बचाकर भागे युवक को घर में घुसकर हमलावरों ने तोड़फोड़ की व बीवी बच्चों को भी मारपीट कर घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भीतरगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम उमरी के मजरा फैजुल्लापुर निवासी गिरधारी लाल के पुत्र रामस्वरूप श्रीवास्तव ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है की वह न्यूज़ 24 भीतरगांव से संवाददाता है और उसके गांव के रामसनेही का उमरी में होटल है जहां ब्लैक में शराब बिकती है इस सूचना पर पीड़ित समाचार कवरेज करने होटल पर गया था। जहां शिव स्नेही अवस्थी, अंकित, अमित सिंह, अरविंद उर्फ पादी, रामसनेही आदि द्वारा उसके साथ मारपीट की गई। किसी तरह पीड़ित जान बचाकर भागा और अपने घर में घुस गया। आरोप है हमलावरों ने उसके घर के अन्दर घुस कर तथा हमला बोलकर तोड़फोड़ की तथा उसकी पत्नी रूबी देवी पुत्र अंकुश और अंशु पर जानलेवा हमला कर जमकर मारपीट व घर में रखे सामान के साथ तोड़फोड़ की जिससे रामस्वरूप सहित उसका पूरा परिवार घायल हो गया। पीड़ित ने हंड्रेड डायल कर पुलिस सहायता बुलवाई हमलावर मौके से भाग निकले घाटमपुर कोतवाली में पीड़ित रामस्वरूप की शिकायत पर पुलिस रामस्वरूप उसकी पत्नी रूबी देवी पुत्र कक्षा नौ के छात्र अंकुश और अंशु 10 वर्ष को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घटमपुर में भर्ती करवाया डॉक्टरों के अनुसार अंकुश के हाथ में फैक्चर है वही रामस्वरूप उसकी पत्नी व उसके पुत्र अंशु की मलहम पट्टी के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई अंकुश को इलाज के लिए उर्सला रिफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है पीड़ित का कहना है कि हमलावरों का गांव में इतना आतंक है जल्दी कोई उनके खिलाफ बोलने का दुस्साहस नहीं कर पाता है।
Read More »भारतीय रेलवे का पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए सबसे बड़ा भर्ती अभियान
पैरा मेडिकल स्टाफ की विभिन्न श्रेणियों के 1923 पदों के लिए 19 जुलाई, 2019 से कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी
आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षण की व्यवस्था
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारतीय रेलवे द्वारा पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए सबसे बड़ा भर्ती अभियान चलाया जाएगा। पैरा मेडिकल स्टाफ की विभिन्न श्रेणियों के 1923 पदों के लिए 19 जुलाई, 2019 से कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा 19 से 21 जुलाई तक प्रत्येक दिन तीन शिफ्ट में होगी जिसमें 4.39 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल होंगे। परीक्षा के लिए देश के 107 छोटे बड़े शहरों में 345 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
यह पहली बार है जब रेलवे द्वारा आयोजित किसी भर्ती परीक्षा में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के उम्मीदवारों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई है। प्रतिवर्ष कुल रिक्त पदों में से 10 प्रतिशत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के लिए आरक्षित करने की नई व्यवस्था के तहत इस परीक्षा में 4654 ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार हिस्सा लेंगे।
अब अमेरिका में भी चर्चा का केंद्र बनेगा रेडियो वक्त की आवाज़
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज़ 91.2 एफ एम बैरी दरियाव की चर्चा अमेरिका में भी होगी। वक्त की आवाज़ में अमेरिका से रिसर्चर मारियाना हर्नानडेज अपने रिसर्च के तहत पधारी। मारियाना ने बताया कि हमारे रिसर्च का उद्देश्य है कि रेडियो से किस प्रकार स्वास्थ्य का ख्याल रखा जाता है, इसी कड़ी में मैं आज कानपुर देहात के रेडियो 1 वक्त की आवाज़ में आई हूँ और यहाँ पर हमें पता चला यहाँ की कोआर्डिनेटर राधा जी से और टीम से बात करके कि किस प्रकार रेडियो और स्वास्थ्य आपस में तालमेल रखते है। वक्त की आवाज़ की राधा ने बताया की हमारे यहाँ कार्यक्रम तबियत का ताना बाना में मानव स्वास्थ्य संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। फिर वो चाहे टीबी रोग हो या मोतियाबिंद और भी अन्य बीमारी के साथ ही सम्बंधित बीमारी के विशेषज्ञ भी आकर जानकारी देते है। इस मौके पर वक्त की आवाज़ से करिश्मा, मानसी, पिंकी, देवेश सहित आर जे हरी पाण्डेय मौजूद रहे।
Read More »डीएम ने कलेक्ट्रेट भवन का किया औचक निरीक्षण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले विकास कार्यो की समीक्षा कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने पटल सहायकों केे कार्यो सहित कार्यालयों की कार्य संस्कृति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान रिकार्ड रूम, डूडा कार्यालय, खनन कार्यालय, जिला सूचना कार्यालय, एनआईसी डाटा फीडिंग कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान होने अनुपयोग होने वाली वस्तुओं को निलाम करने के निर्देश दिये तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट के नोटिस बोर्ड की पुरानी सूचनाओं को बदलकर अद्यतन करने का भी निर्देश दिया। उसके बाद कलेक्ट्रेट के नाजिर से सभी रजिस्टरों की जानकारी ली एवं आलमारिया खुलवाकर फाइलों की स्थिति देखी। तत्पश्चात जिलाधिकारी रिकार्ड रूम, खनन कार्यालय, जिला सूचना कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय आदि विभागों का भी निरीक्षण किया।
कैम्प का आयोजन 19 जुलाई 2019 को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के समस्त दिव्यांगजनों से जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने अपील की है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 द्वारा दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण दिये जाने पोलियो करेक्टिव सर्जरी कराये जाने तथा ऐसे दिव्यांग बच्चे जो कि सुनने में असमर्थ है उनकी काॅक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी कराये जाने एवं अन्य विभागीय योजनाओं जैसे दिव्यांगजन पेंशन, दुकान निर्माण/संचालन एवं शादी विवाह पुरस्कार योजना से सम्बन्धित कैम्प का आयोजन दिनांक 19 जुलाई 2019 को विकास खण्ड मुख्यालय अकबरपुर व 20 जुलाई 2019 को नगर पंचायत मुख्यालय अकबरपुर में आयोजित किया गया है। दिव्यांगजनों को अपने साथ अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा दो फोटो लेकर आना होगा।
Read More »