Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

चुनावी रंजिश को लेकर युवक ने पार्षद के परिजनो के साथ की मारपीट

फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र में चुनावी रंजिश को लेकर बसपा प्रत्याशी रहे युवक ने अपने साथियों के साथ पार्षद के घर पर धाबा बोल कर परिवार के लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। पार्षद ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
लेबर कॉलॉनी में चुनावी रंजिश को लेकर बसपा के प्रत्याशी रहे युवक ने अपने साथियों के साथ पाषर्द अलीम भोला रूस्तम के घर पर शनिवार की रात धावा बोल दिया। वह लोग पार्षद की मॉ के साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पार्षद के पुत्र जावेद, उसके भाई को लाठी-डंडो से मारपीठ कर घायल कर दिया। पार्षद के भाई तथा बेटे बेटे रिपोर्ट दर्ज कराने थाने जा रहे थे।

Read More »

तीन विवाहिताओं ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत

ऊंचाहार, रायबरेली। तीन अलग-अलग गांवो की विवाहिताओं ने दहेज के लिए परेशान करके प्रताड़ित करने की शिकायत कोतवाली में की है। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे दिक्तन निवासिनी शोभा देवी ने अपने पति व ससुरालजनो पर दहेज के लिए मांग किया मांग पूरा न होने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। दूसरा मामला गांव पूरे बल्दूकापुरवा मजरे उमरन का है। गांव की निवासिनी अन्नू ने अपने पति के शहर मुंबई जाने के बाद सास, ससुर व ननद द्वारा दहेज की मांग की। जिसकी मांग पूरी न होने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करके घर से भगा दिया गया। तीसरा मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव बंधवा का है।

Read More »

श्रावण मास में श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु स्थानीय नाविक, गोताखोर प्रतिदिन रहेंगे मौजूदः एसडीएम

ऊंचाहार, रायबरेली। गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गोकना घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए श्रावण मास मलमास कांवर यात्रा एवं सभी स्नान पर्व की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम तहसील प्रशासन द्वारा किए गए। मौके पर सिद्धार्थ चौधरी उप जिलाधिकारी और अजय कुमार गुप्ता तहसीलदार ने गोकना घाट का दौरा करके मेला व्यवस्था का जायजा लिया।

Read More »

हत्या की घटना का पर्दाफाश प्रेमिका सहित पांच गिरफ्तार

♦ पीट-पीटकर की गई थी युवक महेंद्र सिंह की हत्या
किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के ब्योटी गांव में शुक्रवार की सुबह युवक की लाश मिलने जाने की घटना से पर्दा 24 घंटे के अंदर पास करते हुए पुलिस ने आला कत्ल सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शाही द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार युवक महेंद्र सिंह की पीट-पीटकर की गई हत्या की घटना का खुलासा करते हुए पांच हत्यारों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
बताते चलें कि ग्राम ब्योंटी के जंगल में खेत में 20 वर्षीय एक अज्ञात युवक की हत्या का शव पाया गया था। सूचना पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर महेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय छत्रपाल सिंह निवासी बुदवन के रूप में शिनाख्त की थी वह हाल मुकाम छिछ्नी में अपनी नानी के यहां रह रहा था।

Read More »

5 जुलाई से चलेगा परिषदीय स्कूलों में निरीक्षण अभियान 

कानपुर देहात। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की जांच के लिए विशेष निरीक्षण अभियान 5 जुलाई से शुरू होगा। प्रदेश के समस्त परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों एवं मदरसों में पठन पाठन के साथ ही मध्यान्ह भोजन वितरण के साथ-साथ अवस्थापना, सपोर्टिव सुपरविजन एवं अकादमिक कार्यक्रमों के कियान्वयन समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने में सरकार जुट गई है।
इसी क्रम में सरकार ने 5 जुलाई से 31 जुलाई की अवधि में सभी विद्यालयों मे विशेष निरीक्षण अभियान संचालित किए जाने का निर्णय लिया है। निरीक्षण के दौरान देखा जाएगा कि विद्यालयों में शुद्ध पेयजल, मिड डे मील, शौचालय समेत अन्य जरूरी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं या नहीं। इसके अतिरिक्त शिक्षक समय पर आ रहे है कि नहीं और छात्रों की संख्या एवं उन्हें पाठ्य पुस्तकों के वितरण से संबंधित विवरण की भी जांच की जाएगी।

Read More »

पुलिस के हत्थे चढ़े इनामिया शातिर

मैथा, कानपुर देहात। एक दिन में अलग अलग समय कोतवाली शिवली पुलिस ने पच्चीस पच्चीस हजार के दो इनामी अपराधियों को पकड़ा है। दोनों ही आबकारी मामले में वर्ष 2015 के मामले में अकबपुर कोतवाली में दर्ज मामले के आरोपी हैं। पता चला है कि शुक्रवार की रात बैरी सवाई के चंद्रभान गुप्ता को पुलिस ने पकड़ा था जब कि रात को चौराई थाना बिधनू कानपुर नगर के विकास गुप्ता को पुलिस ने पकड़ लिया।
इंस्पेक्टर जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी ने पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने का प्रयास किया। घेराबंदी कर धर लिया गया।

Read More »

पुरानी रंजिश को लेकर महिला के साथ की मारपीट

मैथा, कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के परनामिन पुरवा निवासिनी जय श्री पत्नी राम औतार ने कोतवाली में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि उसी के गांव निवासी रामू, श्यामू पुत्रगण रामशंकर व छोटू पुत्र सुनील व सुनील पुत्र रामस्वरूप ने पुरानी रंजिश को लेकर 25 जून को गाली गलौज करने लगे। मना करने पर लात घूसों व लाठी डंडों से मारापीटा जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं।

Read More »

बाइक की भिड़ंत में एक की मौत

मैथा, कानपुर देहात। ग्राम करतरिया थाना चौबेपुर कानपुर नगर निवासी ‌चन्द्रप्रताप सिंह पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने कोतवाली शिवली में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसका भाई भानुप्रताप सिंह 23 जून को ‌दोपहर 2 बजे अपनी मोटर साइकिल से शोभन मंदिर से दर्शन कर अपने घर आ रहा था अभी वह जुगराजपुर ‌मोड़ से आगे महुए के पेड़ के पास पहुंचा था। तभी पीछे से आ रही मोटर साइकिल के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए ‌भाई की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार‌ दी जिससे मेरा ‌भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान हैलट अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।

Read More »

यूपी के 16 अस्पतालों में गंभीर रोगियों के लिए आईसीयू

♦ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जल्द आईसीयू सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए
लखनऊ। यूपी में गंभीर मरीजों को आईसीयू (इंटेसिव केयर यूनिट) बेड के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गंभीर मरीजों को आईसीयू की सुविधा उनके जिले में मिल सकेगी। इसके लिए प्रदेश सरकार 16 जिलों में आईसीयू की सुविधा शुरू करेगी। शनिवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जल्द ही आईसीयू की सुविधा शुरू करने के लिए कहा है।
अभी प्रदेश के 21 अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा है। ऐसे में गंभीर रोगियों को उपचार के लिए लंबा सफर तय करना पड़ रहा है। रोगियों को और बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा शुरू करने का फैसला किया गया है।
213 बेड बढ़ेंगे: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि 16 और जिलों के सरकारी अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा होगी। इसमें 213 बेड होंगे। कुल 37 अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा हो जायेगी।

Read More »

भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक ने किया वृक्षारोपण

किशनपुर, फतेहपुर। किशनपुर कस्बे स्थित श्री लक्ष्मी कुबेर धर्मशाला में आज भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक अजय कुमार के द्वारा वृक्षारोपण कर शाखा प्रबंधक ने कहा कि जहां भी मैं रहा हूं वहां अगर मैंने वृक्ष लगाया है तो जब तक मैं उस जगह पर कार्यरत रहा हमेशा उस वृक्ष का ख्याल रखा इसी प्रकार मैं इस वृक्ष का भी ध्यान रखूंगा जिससे कि या वृक्ष बड़ा होकर लोगों को छाया और ऑक्सीजन प्रदान कर सकें।
वही इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, स्कूल के अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल, प्रबंधक राजा अग्रवाल ने भी एक एक वृक्ष लगा पर्यावरण को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया।

Read More »