Sunday, September 22, 2024
Breaking News

डीएफओ अधिकारियों से बेहतर सामंजस्य बनाकर वृक्षारोपण अभियान को दें गति : राकेश कुमार सिंह

जुलाई माह में 1500150 वृक्षारोपण के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए अधिकारी कार्ययोजना तैयार कर समय से तत्काल दे तथा सकुशल वृक्षारोपण की तैयारी भी करें: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में जुलाई माह में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर शासन के निर्देशों का कडाई से अनुपालन करें तथा परस्पर बैठकर सामंजस्य बनाकर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण तैयारी के लिए कार्ययोजना बनाकर डीएफओ कार्यालय को दे दे।

Read More »

निराश्रित दिव्यांग जन अनुदान प्रस्ताव हेतु प्रस्ताव करें जमा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि जनपद में मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु स्वैच्छिक संगठनों को सहायता दिये जाने की योजना विभाग के अन्तर्गत संचालित है। उन्होंने बताया कि निःशक्त व्यक्ति (सामान्य अवसर, अधिकारों का संरक्षण और पूर्ण भागीदारी) अधिनियम, 1995 के अन्तर्गत पंजीकृत प्रदेश के स्वैछिक संगठन जो मानसिक मंदिता के क्षेत्र में अनुभव तथा उक्त योजना हेतु पात्रता रखते हो, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट http://hwd.up.nic.in से प्रश्नगत योजना से सम्बधित दिशा-निर्देश व आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त कर सकते है। इच्छुक स्वैच्छिक संस्थाओं से मानसिक मंदित तथा मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांग जन के लिए आश्रम गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन हेतु अनुदान प्रस्ताव विलम्बतम 01 सप्ताह के अन्दर कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विकास भवन माती कानपुर देहात में जमा किये जाते है।

Read More »

लाखों की चोरी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र नवल नगर कॉलोनी में तीन भाई एक मकान में रहते है। तीनों भाई अपने – अपने परिवार के साथ शहर से बहार गए हुए थे। मकान पर ताला लगा हुआ था, जिसका फायदा उठा चोरो ने एसी लगाने वाली जगह से घर में प्रवेश कर लिया और तस्सली से घर में रखा सामान खंगाला। चोर लाखों की नगदी और सोने – चांदी के गहने चोरी कर ले गए। ए.एसपी हाथरस सिद्धार्थ वर्मा ने बतायाकि मकान पांच दिनों से बंद था, इसका फायदा उठाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि मामले में जल्द खुलासा कर लिया जायेगा।

Read More »

एसडीएम के निरीक्षण से मची खलबली

सासनी, जन सामना संवाददाता। नगर पंचायत में अचानक एसडीएम ने निरीक्षण किया। जिसे लेकर नगर पंचायत अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मच गई। एसडीएम ने लंबित पडे कार्यों को लेकर नाराजगी जताई। बुधवार को एसडीएम अंजुम बी ने अचानक नगर पंचायत का निरीक्षण किया। एसडीएम को देखकर नगर पंचायत में कार्र कर रहे कर्मचारियों में खलबली मच गई। कोई काम में जुट गया तो कोई एसडीएम की खातिर करने में लग गया। एसडीएम ने अभिलखों को देखा तथा नगर पंचायत के बाहर खडे हो रहे वाहनों से यातायात में होने वाले अवरोध को लेकर काफी नारजगी जताईं एसडीएम ने अभिलेखों के रख रखाव तथा लंबित पडे कार्यों को लेकर नाराजगी जताते हुए लिपिक नरेन्द्र रावत को सख्त निर्देश दिए कि कार्रों को शीघ्र पूरा किया जाए। इस दौरान नगर पंचायत कर्मचारियों को भी नगर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। नगर पंचायत निरीक्षण के बाद एसडीएम शहर में निरीक्षण के लिए पहुंची जहां उन्होंने लोगों से बातचीत की और शहर में बरसात को लेकर जल भराव वाले स्थानों के बारे में जानकारी ली। और उन स्थानों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। नगर में फैले कूडे को शीघ्र उठवाने के भी निर्देश दिए। कहा कि हर हाल में नगर गंदगी मुक्त होना चाहिए।

Read More »

डंडा मारकर बाइकर्स ने 50 हजार लूटे

-खेत पट्टे के रूपये देने जा रहा था ग्रामीण
-बिलखौरा के बंबा पर दिया बदमाशों ने घटना को अंजाम
सासनी, जन सामना संवाददाता। क्षेत्र में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे है। वहीं पुलिस भी इन अपराधों पर अंकुश नहीं लगा पा रही हैं पूर्व में हुई कई लूट की घटनाओं का भी खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है। इससे शहरी ही नहीं ग्रामीण भी काफी भयभीत है। शाम करीब साढे चार बजे अज्ञात बाइकर्स ने एक ग्रामीण से डंडा मारकर पचास हजार रूपये लूट लिए और फरार हो गये।गंव विदिरका निवासी संजय पुत्र कुंवर साहब ने बताया कि उसके ताऊ मथुरा में रहते है।

Read More »

रामवीर ने किया कब्बाली का उद्घाटन

सहपऊ, जन सामना संवाददाता। गाँव रैपुरा में बाबा जमुनी वाले कमाल खाॅ पर उर्स में आयोजित कब्बाली का उद्घाटन सादाबाद विधायक एवं पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर आयोजक हसीना बेगम एवं ग्रामवासियों द्वारा उपाध्याय का फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
रामवीर उपाध्याय ने कहा कि सादाबाद की जनता ने जिस उम्मीद के साथ मुझे चुनकर विधान सभा भेजा है मैं उन्हें भरोसा दिलाना चाहता हूॅ कि मैं जब तक जीऊंगा सादाबाद के लोगों के लिए जीऊंगा। भले ही प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार न बन पायी किन्तु सादाबाद के लोगों के सभी संवैद्यानिक काम शासन के माध्यम से जरूर पूरे कराऊंगा। इस अवसर पर नत्थीलाल त्यागी, अशोक चैहान, बौबी चैहान, निवाजी खान, यूनिस खान, जान मौहम्मद, उम्मेद खान, मुनेश कुमार शर्मा, हरेन्द्र शर्मा पुष्पेन्द्र उपाध्याय, अरूण शर्मा, शिब्बो पण्डित, विनय शर्मा, सुमित शर्मा, मुकेश प्रधान आदि मौजूद थे।

Read More »

27 वार्डों के सर्वे में 115 नागरिकों के आये सुझाव

बुजुर्ग से शातिरों ने किये 21 हजार पार
सादाबाद, जन सामना संवाददाता। कस्बा स्थित एसबीआई शाखा में आज एक बुजुर्ग ने अपने खाते से 49 हजार रूपये निकाले और काउन्टर से हटते ही दो युवक आये और एक युवक ने बुजुर्ग के कंधे पर हाथ रखकर बुजुर्ग को बैंक में ही पड़ी कुर्सी पर बैठा लिया और बोला बाबा आपने कितने रूपये निकाले हैं तो बुजुर्ग ने बताया कि 49 हजार रूपये निकाले है। लाओ बाबा में गिन दूं।
रूपये गिनने के दौरान उक्त शातिर युवक वृद्ध के 21 हजार रुपये लेकर चले गये। बाबा ने किसी और से रूपये गिनवाये तो रूपये 28 हजार रूपये ही निकले। बाबा ने बैंक मैनेजर से शिकायत की तो मैनेजर ने कैमरे से फुटेज चेक की तब यह सारा मामला पता चला। लेकिन युवकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है और न बुजुर्ग की तरफ से कोई थाने में तहरीर दी है।

Read More »

जनपदीय जनमंच ने सौंपा पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जनपदीय जनमंच के समन्वयक हरीश कुमार शर्मा एड. के निर्देशन में कानूनी सेवा केन्द्र, भारतीय नागरिक कल्याण एवं अपराध निरोधक समिति तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज आश्रम आनन्दपुरी, नीवो, स्वापो, हाथरस विकास मंच आदि के सहयोग से नगर पालिका परिषद हाथरस के समस्त 27 वार्डों में नागरिकों से स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश, अतिक्रमण, जलभराव तथा प्रदूषण के सम्बन्ध में प्रत्येक वार्ड में तथ्यात्मक व सामाजिक सर्वे कराया गया।
सर्वे में प्राप्त 115 नागरिकों के सुझाव आधारित सर्वेक्षण आख्या नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा एवं ईओ स्वदेश दीपक को सौंपकर मांग की गई कि हाथरस को स्वच्छता रेकिंग में उच्च स्थान दिलाने हेतु नागरिकों और नगर पालिका की पारस्परिक सहभागिता से व्यापक कार्य योजना बनाकर कार्य करें। जिस पर दोनों ने पूर्ण सहमति व्यक्त की।
इस अवसर पर हरीश कुमार शर्मा, बीके शान्ता बहिन, बीके दिनेश, जे. पी. तिवारी, प्रदीप शर्मा, कपिल अग्रवाल, ब्रजेश वशिष्ठ, जयशंकर पाराशर, पं. ऋषि कौशिक, डा. वी. पी. वशिष्ठ, राधा कृष्ण शर्मा, मौ. फुरकान, मनु दीक्षित, वाला शर्मा, राहुल आदि मौजूद थे।

Read More »

जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भाजपा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष अनिल कूलवाल ने प्रधानमंत्री को दुबारा भेजे पत्र में जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिये अब तक की गई कार्यवाही के बारे में जबाव मांगते हुये कहा है कि देश में जनसंख्या इसी तरह विस्फोटक स्थिति से बढ़ती रही तो देश की मूल संस्कृति, मूल विचारधारा, देश के प्रतीक, देश की मूल आबादी विलुप्त प्रायः होकर इतिहास के पन्नों में कहीं सिमट जायेगी। कूलवाल ने पत्र में कहा है कि एक सुनियोजित तरीके से देश के अन्दर और बाहर षडयंत्र चलाया जा रहा है। एक समुदाय विशेष की आबादी तेजी से बढ़ रही है। चार साल में देश में जितने भी विकास हुये हैं, वह बढ़ती जनसंख्या की भेंट चढ़ गये हैं। सरकारी नौकरियों में 2 से अधिक बच्चे होने पर सरकारी नौकरी एवं समस्त सुविधाओं से वंचित करने की मांग कूलवाल ने की है। चाहें वह किसी भी समुदाय, क्षेत्र, भाषा, प्रांत का हो तथा वोट देने के अधिकार से भी वंचित कर दिया जाये और कानून में दंडित करने का भी प्रावधान होना चाहिये।

Read More »

कांग्रसियों पर लाठीचार्ज करने के विरोध में प्रदेश सरकार का पुतला दहन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के निर्देश पर युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवदेव यादव के नेतृत्व में लखनऊ में आयोजित भारत बचाओ अभियान के अन्तर्गत शान्ति पूर्वक आन्दोलन कर रहे युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर प्रदेश सरकार द्वारा बर्बर लाठीचार्ज कराये जाने के विरोध में बैनीगंज स्थित कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में वक्ताओं द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शान्तिपूर्वक आन्दोलन कर रहे युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर की गई लाठीचार्ज की घोर निन्दा की गई। इस घटना से कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है। बैठक में मांग की गई कि जिन अधिकारियों ने लाठीचार्ज का आदेश दिया उन्हें तुरन्त बर्खास्त किया जाये। बैठक के बाद उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया।
पुतला दहन करने वालों में पं. ऋषि कुमार कौशिक, वीरेन्द्र उपाध्याय, राधेश्याम नगाइच, कृपेन्द्र सिंह चैहान, अशोक कुमार गुप्त, संजीव आंधीवाल, प्रदीप तेनगुरिया, प्रमोद शर्मा, विजेन्द्रकान्त पाठक, सुरेशचन्द्र शर्मा, अजय कुमार भारद्वाज एड., श्रीराम यादव, प्रमोद शर्मा, हरीशंकर शर्मा, डा. मुकेश चन्द्रा, रमेशचन्द्र सन्त, सुनील गौड़ रहीस खान आदि थे।

Read More »