हाथरस, नीरज चक्रपाणि। खाद्य विभाग की टीम द्वारा आज तहसील हाथरस सदर व तहसील सादाबाद क्षेत्रों में मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर छापामार कार्यवाही की गई और 14 स्थानों से मिठाई, नमकीन, पनीर, खोवा, दलिया, रस्क व बूंदी के लड्डू आदि के सैम्पल भरे गये हैं।
खाद्य विभाग की टीम ने तहसील सादाबाद क्षेत्र के कस्बा में एसडीएम के नेतृत्व में छापामार कार्यवाही अभियान चलाते हुए कस्बा के जवाहर बाजार में ताराचन्द्र मिष्ठान भंडार से छैना से बनी मिठाई, कस्बा मई में जगन प्रसाद अग्रवाल के जगन किराना स्टोर से शौहरत नमकीन, मनीष किराना स्टोर मई से सौम्या नमकीन, गांव कुरसण्डा से रामनिवास पुत्र बनवारीलाल की दुकान से पनीर, गांव एदलपुर में रामवीर सिंह पुत्र सुंदर सिंह निवासी नगला हरनाथ की दुकान से खोवा तथा कस्बा सादाबाद के बालाजी नगर स्थित विपिन अग्रवाल पुत्र जयप्रकाश अग्रवाल की फर्म से दाऊजी कुकिंग मीडियम का सैम्पल भरा गया है।
सूचना न देने पर बेसिक शिक्षाधिकारी को आयोग ने किया तलब
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के ब्लॉक संयोजक रनवीर सिंह ठैनुआ के आवास शिवपुरी कॉलोनी गली नंबर चार पर बैठक आयोजित की गई।
बैठक में ब्लॉक संयोजक रनवीर सिंह ठैनुआ ने बताया कि सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार व मनमानी को रोकने को जनहित में कुल 15 बिंदु पर सूचनाऐं मांगने हेतु 1 नवंबर 2014 को आवेदन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला फिरोजाबाद से सूचनाऐं मांगी थी जिसे निर्धारित समयवधि मैं उपलब्ध न कराने पर 21 मार्च 2015 को विभागीय सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रथम अपील की गई। जिसके बाद भी सूचनाऐं न देने पर द्वितीय 2 फरवरी 2015 को राज्य सूचना आयोग मैं दायर की जिस पर राज्य सूचना आयोग ने गंभीरता दिखाते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फिरोजाबाद को समस्त सूचनाओं सहित दो प्रतियों में 23 जुलाई को अपने समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए। बैठक में डॉ. बीएस गौतम, डॉ. मुनेश कुमार, पुरुषोत्तम सिंह बाबूजी, दिनेश, राजेश कुमार शर्मा, इंद्रजीत सिंह, अमर सिंह, कमल सिंह यादव, भोजराज निषाद, विद्याराम बघेल आदि लोग उपस्थित रहे।
मेयर ने झलकारी नगर में भूमि पूजन कर, रखी निर्माण कार्य की आधारशिला
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। महापौर नूतन राठौर ने गुरूवार को वार्ड न. 12 के मौहल्ला झलकारी नगर में नाली व इन्टरलाॅकिग निर्माण कार्य की भूमि पूजन कर आधार शिला रखी। यह कार्य 14 वें वित्त आयोग की धनराशि से कराया जायेगा।
गुरूवार को मेयर नूतन राठौर ने वार्ड नं. 12 के मौहल्ला झलकारी नगर में रमेश चन्द्र के मकान से हरिदास हरकेश के मकान तक नाली एवं इन्टरलाॅकिग निर्माण कार्य का विधि-विधान के साथ भूमि पूजन किया। निर्माण कार्य होने से क्षेत्रीय लोगों को बरसात के मौसम में राहत मिलेगी। इस अवसर पर महापौर ने महिलाओं से कहा कि ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में गठिया सामग्री अथवा किसी प्रकार की कमी मिले तो मुझसे शिकायत करे। साथ ही ठेकेदार से निर्माण कार्य सही ढ़ग से करने के निर्देश दिए। इस दौरान आशीष यादव, मुकुल गुप्ता के अलावा क्षेत्रिय महिलाऐं मौजूद रही।
जनपद स्तरीय प्रदर्शनी 24 को
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के नव प्रवर्तन केंद्र के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद द्वारा स्थानीय नवप्रवर्तनों की जनपद स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन एडिफाई वल्र्ड स्कूल में 24 जुलाई को किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन होगी। प्रदर्शनी में जनपद के अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी आगरा डॉ देवेन्द्र शाह एवं डॉ विवेक सुदर्शन गाजियाबाद भी मौजूद रहेंगे। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक अश्वनी कुमार जैन के द्वारा दी गई है।
Read More »पैदल गस्त से सुरक्षा व्यवस्था करने में जुटी पुलिस
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद सुरक्षा व्यवस्था चुस्त करने के लिए पुलिस ने पैदल का करना शुरू कर दिया है।
गुरुवार को नगर में एसपी ग्रामीण राजेश कुमार के साथ सीओ अजय कुमार चैहान व थाना प्रभारी अजय किशोर ने अपनी टीम के साथ शाम 6.30 बजे के करीब पैदल गस्त किया। उन्होंने बाजार में गश्त कर आम लोगों से सुरक्षा को लेकर बातचीत की। जिस पर उन्होंने लोगों को सुरक्षा के लिए भरोसा दिलाया।
ट्रक में उतरा करंट, चालक की मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मटसैना क्षेत्र के आलमपुर-आनंदीपुर के समीप ट्रक में करंट उतरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक के शव को इलाका पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया।
थाना मटसैना क्षेत्र आलमपुर-आनंदीपुर क्षेत्र आज सुबह एक ट्रक बिहार प्रान्त से सामान लेकर आया था। उसी दौरान ट्रक चालक मुज्जफरपुर जिले के राघवपुर निवासी 40 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र महादेव प्रसाद मटसैना क्षेत्र आलमपुर में अपने ट्रक को खडा कर रहा था। उसी दौरान ट्रक में ऊपर से निकल रहे हाईटैंसन के तार से करंट उतर आया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। परिचालक मच्चुआ निवासी प्रिंस भी उसके साथ आया हुआ था। जो कि ट्रक से पहले ही उतर चुका था। घटना की जानकारी होने पर इलाका पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक के शव को प्रिंस अपने साथ बिहार ले गया। थानाध्यक्ष मटसैना उमर फारूख ने बताया कि प्रिंस मृतक का साला था। जो कि शव को लेकर बिहार निकल गया।
रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जीआरपी फिरोजाबाद क्षेत्र चन्द्रवार गेट रेलवे पुल के समीप व्यक्ति का शव मिलने से हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जीआरपी क्षेत्र चन्द्रवार गेट रेलवे पुल के समीप अप लाइन पर लगभग 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव लोगो को पडा दिखायी दिया। जिसको देखने वालो का हुजूम लग गया। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। शिनाख्त ने होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
कोर्ट के आदेश पर कुलभूषण को रिहाई मिलने पर हर्ष
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस मानवाधिकार प्रकोष्ठ की एक बैठक आनंद नगर टूंडला पर पं. श्याम सुंदर शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें पाकिस्तान जेल में बंद भारतीय नागरिक कुल भूषण जाधव पर अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया।
बैठक में वयोवृद्ध नेता पं. श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान जेल में बंद कुलभूषण जाधव पर अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते है। आज दिन निश्चित देशवासियो के लिए राहत की बात है। अभिनन्दन की तरह कुलभूषण जाधव की रिहाई हो। शिक्षक अनिल उपाध्याय ने कहा कि नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की कोर्ट के आदेश के बाद स्वदेश लौटने की नई आश जागी है। देश तथा जाधव परिवार को खुशी देने वाला दिन है। बैठक में योगेन्द्र सिंह सिसौदिया, सत्य नारायण राजमल, राजेन्द्र प्रसाद पाठक, सतीश चन्द्र, उमेश कुमार, योगेश भारद्वाज, सुनील कुमार, राजू, सीमा शर्मा, सुमन झा आदि उपस्थित थे।
घर में सो रही युवती के साथ छेड़छाड़
परिजनों ने आरोपी को पकड़कर धुना, पचोखरा पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। घर में सो रहे परिजनों की गहरी नींद का फायदा उठाकर एक युवती से युवक ने छेड़छाड़ कर दी। युवती की चीख-पुकार पर आरोपी युवक को परिजनों ने दबोच लिया। जिसको पुलिस के सुपुर्द किया है। पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेजा है।
पचोखरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव धर्मपुर निवासी एक युवती अपने परिजनों के साथ सो रही थी। तभी गांव का ही योगेश कुमार नाम का युवक मध्यरात्रि मौके का फायदा उठाकर घर में घुस गया और युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा। छेड़खानी होती देख युवती ने चीख-पुकार मचाना शुरू कर दी। युवती की आवाज सुनकर अन्य परिजन भी जाग गए। उन्होंने आरोपी युवक को भागते हुए पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई करने के बाद उसे पचोखरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पचोखरा पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करते 325 लोगों को पकड़ा
23 लोगों को जुर्माना अदा न करने पर भेजा जेल
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए डीटीएम टूंडला के निर्देशन में अभियान चलाया गया। जिनमें टीम ने कई ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा कर रहे कुल 325 लोगों को पकड़ा। जिनमें से 23 लोगों को जुर्माना अदा न करने पर जेल भेज दिया गया।
गुरूवार को मंडल यातायात प्रबंधक टूंडला समर्थ गुप्ता के निर्देशन में टिकट चेकिंग स्टाफ ने खुर्जा रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। जिसमें टीम ने दिल्ली-खुर्जा, दिल्ली-अलीगढ़, दिल्ली-हाथरस पैसेंजर, लिच्छवी एवं वैशाली एक्सप्रेस में चेकिंग की। टीम को देखकर बिना टिकट यात्रियों में भगदड़ मच गई। बिना टिकट लोगों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन रेलवे पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। टीम ने कुल 325 लोगों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया। जिनमें से 167 लोगों ने मौके पर ही 92,770 रूपये का जुर्माना अदा कर दिया। शेष 158 लोगों को रेलवे मजिस्ट्रेट अलीगढ़ कुलदीप सिंह के समक्ष पेश किया गया। जहां 35 लोगों ने जुर्माना अदा कर दिया। शेष 23 लोगों को जुर्माना अदा न करने पर उन्हें जेल भेज दिया गया। टीम ने इस अभियान में कुल 2,27,405 रूपये का राजस्व वसूला।