Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सूचना न देने पर बेसिक शिक्षाधिकारी को आयोग ने किया तलब

सूचना न देने पर बेसिक शिक्षाधिकारी को आयोग ने किया तलब

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के ब्लॉक संयोजक रनवीर सिंह ठैनुआ के आवास शिवपुरी कॉलोनी गली नंबर चार पर बैठक आयोजित की गई।
बैठक में ब्लॉक संयोजक रनवीर सिंह ठैनुआ ने बताया कि सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार व मनमानी को रोकने को जनहित में कुल 15 बिंदु पर सूचनाऐं मांगने हेतु 1 नवंबर 2014 को आवेदन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला फिरोजाबाद से सूचनाऐं मांगी थी जिसे निर्धारित समयवधि मैं उपलब्ध न कराने पर 21 मार्च 2015 को विभागीय सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रथम अपील की गई। जिसके बाद भी सूचनाऐं न देने पर द्वितीय 2 फरवरी 2015 को राज्य सूचना आयोग मैं दायर की जिस पर राज्य सूचना आयोग ने गंभीरता दिखाते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फिरोजाबाद को समस्त सूचनाओं सहित दो प्रतियों में 23 जुलाई को अपने समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए। बैठक में डॉ. बीएस गौतम, डॉ. मुनेश कुमार, पुरुषोत्तम सिंह बाबूजी, दिनेश, राजेश कुमार शर्मा, इंद्रजीत सिंह, अमर सिंह, कमल सिंह यादव, भोजराज निषाद, विद्याराम बघेल आदि लोग उपस्थित रहे।