Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

ट्रेन से कट कर प्रतियोगी छात्र की मौत

इलाहाबाद, मिथलेश कुमार वर्मा। आज मंगलवार सुबह 11 बजे थाना धूमनगंज अन्तर्गत बमरौली रेलवे स्टेशन पर स्टेशन से लगभग 100 मीटर दूर पूरब की ओर ट्रेन की चपेट मे आने के कारण एक प्रतियोगी छात्र की मौत हो गई। स्टेशन मास्टर से सम्पर्क करने पर वह बहुत ज्यादा जानकारी नही दे सके बस उन्होंने इतना ही बताया कि जहां तक है कि यह छात्र जिला गाजीपुर का रहने वाला निवासी था। शायद एयर फोर्स की किसी परीक्षा मे सम्मिलित होने आया था। घटनास्थल पर जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Read More »

मानव प्रशिक्षण सेवा संस्थान द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर शपथ दिलाई गई

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मानव प्रशिक्षण सेवा संस्थान द्वारा मयूर ग्रुप ,जी के जी ग्रुप तथा रोटरी क्लब कानपुर क्लासिक के सहयोग से बिरहाना रोड सरहित के पी एम् अस्पताल दामोदर नगर स्थित सेन्ट्रल इंस्टीटूट ऑफ फायर इंजीनरिंग कालेज तथा रनिया स्थित कानपुर एडविल्स प्रा0 लि0 फैक्ट्री में अलग-अलग टीम बनाकर पर्यावरण बचाव वृक्ष लगाव, वृक्ष है जीवन का आधार, कार्यक्रम का सुभारम्भ डा ज्योति सक्सेना सक्सेना मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पी एम अस्पताल तथा मनोज गुप्ता ने किया।
मनोज गुप्ता ने बया प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में तीन वृक्ष लगाने चाहिए पहला अपने जीवन की सुख सुविधा ऑक्सीजन हेतु दूसरा अपने अंतिम यात्रा हेतु तीसरा समाज के लिए इस अवसर पर डा ज्योति सक्सेना ने शपथ दिलाई गई हम आवश्य्कता अनुसार हो जल का प्रयोग करेंगे ऊर्जा का संरक्षण करेंगे स्वा सहायता से अपने क्षेत्र में सफाई का ध्यान रखेंगे।

Read More »

मुख्यमंत्री ने आधुनिक कंट्रोल रुम का किया शुभारंभ

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आधुनिक ट्राफिक कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया सुबह से ही प्रशासन एक टांग पर खड़ा दिखा मुख्यमंत्री के स्वागत में कहीं कोई कमी ना हो जाए इसके लिए शासन प्रशासन की अधिकारी हर जगह गंभीर दिखे मुख्यमंत्री का स्वागत फूल देकर किया गया मुख्यमंत्री ने आधुनिक कंट्रोल रूम का बटन दबाकर शुभारंभ किया है एवं इसके बाद पर्यावरण दिवस पर वृक्ष लगाकर एक संदेश दिया कि आम जनता को भी वृक्ष लगाना चाहिए मुख्य रूप से उपस्थित डीएम सुरेंद्र सिंह, एसएसपी अखिलेश कुमार, एसपी ट्राफिक सुशील कुमार, केडीए बीसी सौम्या अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

फूलबाग व्यापार मंडल के तत्वाधान में शरबत वितरण किया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। फूलबाग व्यापार मंडल के तत्वाधान में अध्यक्ष सुभाष गुप्ता की अध्यक्षता में मालरोड स्थित कैंप कार्यालय पर शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जानकारी देते हुए सुभाष गुप्ता ने बताया कि विगत 12 वर्षों से फूलबाग व्यापार मंडल सामाजिक जन हित एवं शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन करता रहा है जहां सूर्य देव आसमान से आग बरसा रहे हैं आम जनमानस का बुरा हाल है चिलचिलाती गर्मी में ऐसी गर्मी में अगर ठंडा ठंडा शरवत पीने को मिल जाए तो क्या बात है। राहगीरों व्यपारी भाइयों एवं आम जनता ने शरवत को बड़े चाओ के साथ पिया। व्यापारी युवा नेता शिवम गुप्ता ने कहा कि प्रशासन की भी यह नेतिक जिम्मेदारी है कि गर्मी में जगह-जगह पानी पीने की व्यवस्था जनता के लिए करनी चाहिए आम जनता तो अपनी स्वेच्छा से जनहित के कार्य करती है लेकिन प्रशासन को भी इस तरह के कार्यों में आगे बढ़कर आना चाहिए मुख्य रूप से उपस्थित सुभाष गुप्ता, शिवम गुप्ता, श्रेय, दिनेश यादव, गोल्डी, शाहिद, सुनील, व धर्मेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

15 दिवसीय योग शिविर का समापन किया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। श्रीनाथ सेवा संस्थान द्वारा भगवत दाग घाट पर चल रहे मोटापे को करिए टाटा 15 दिन के योग शिविर का समापन हुआ समापन में प्रतिभागियों को स्वच्छता का संदेश महत्वता बताकर स्वच्छता की शपथ दिलाई 15 दिन के शिविर में 61 महिलाओं ने 1 किलो से 3 किलो तक वजन बिना दवा बिना परहेज केवल योग क्रियाओं से कम किया पुरुष की संख्या शिविर में 52 रही पुरुषों में भी तोंद कमर की चर्बी मोम की तरह पिघलाकर वजन कम करने वाले योग आसन प्रणायम, सूक्ष्म व्यायाम निशुल्क सिखाए गए डॉ रजनी पोरवाल ने योग की बारीकियों के साथ साथ आहार की खूबियों को बताया। डॉ रविंद्र पोरवाल ने बताया यह शिविर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 18 के उपलक्ष में आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किया जाएगा।

Read More »

गीतों पर झूमे भक्त

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। नवीन मार्केट व्यापार संगठन के तत्वाधान में दीपक कुमार सविता की अध्यक्षता में परेड चौराहे पर भजन संध्या एवं भंडारे का आयोजन किया गया जानकारी देते हुए दीपक कुमार सविता ने बताया कि कई वर्षों से परेड चौराहे पर भंडारे एवं भजन संध्या का कार्यक्रम किया जाता है। जिसमें भगवान के गीतों भक्तों ने आनंद लिया एवं भंडारे में सभी व्यापारी भाइयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं राहगीरों, व्यापारी भाइयों, आम जनता ने प्रसाद चखा मुख्य रुप से उपस्थित दीपक कुमार सविता, राकेश लौरी अरोड़ा, नरेश भगतानी, कमलेश शर्मा, आशू गुप्ता, रवि अरोड़ा आदि लोग मौजूद।

Read More »

समर कैम्प का समापन हुआ

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आनन्दपुरी में आयोजित बीस दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 72 बालक, बालिकाओ ने भाग लिया जुडो,कराटे, कम्प्यूटर, मेहन्दी, संगीत गायन तथा वंदन, रंगोली में सीखने आय बच्चों ने बताया लोक नृत्य, बेलडिजाइन, सेल्फ जुडो कराटे, कमप्यूटर में बेसिक सिखाया कझा 10 तथा 12 की निःशुल्क शिक्षण की व्यवस्था की गई विद्यालय के प्रबंधक विकास जैन, आनन्द झा, रमेश विश्वकर्मा, शिव शंकर, पूनम गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार, उर्मिला, सलोनी, रूबी, प्रदीप मिश्रा, विद्यालय संरक्षक मुन्नी लाल वर्मा तथा बाहर से आये प्रशिझक उपस्थित रहे।

Read More »

दो दिवसीय राज्‍यपाल सम्‍मेलन राष्‍ट्रपति भवन में शुरू हुआ

संघीय ढांचे में राज्‍यपाल महत्‍वपूर्ण कड़ी है: राष्‍ट्रपति
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के उदघाटन संबोधन के साथ दो दिवसीय राज्‍यपाल और उप.राज्‍यपाल सम्‍मेलन ;4 जून को राष्‍ट्रपति भवन में शुरू हुआ। यह राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित होने वाला 49वां सम्‍मेलन है और राष्‍ट्रपति श्री कोविंद की अध्‍यक्षता में दूसरा सम्‍मेलन है।
अपने आरंभिक संबोधन में राष्‍ट्रपति ने कहा कि शासन प्रणाली में राज्‍यपाल पद की विशेष गरिमा है। राज्‍य सरकार में राज्‍यपाल की भूमिका संरक्षक और मार्गदर्शक की होती है और वे संघीय ढांचे में महत्‍वपूर्ण कड़ी हैं। राज्‍य के लोग राज्‍यपाल के कार्यालय और राजभवन को आदर्श और मूल्‍यों के स्रोत के रूप में देखते हैं।

Read More »

हनुमान बनाम महिरावण रामायण की एक्शन, साहस और रहस्य से भरी एक अनकही कहानी हैः डॉ एजिल वेंदन, निर्देशक

‘‘साक्षात्कार’’
⇒गेमिंग से फिल्मों तक, कैसा रहा ये बदलाव?
गमाया की स्थापना भारतीय संस्कृति और विरासत को हमारे बच्चों जान सके, इस सिद्धांत के साथ स्थापित किया गया था। हम बच्चों को भारतीय पौराणिक कथाओं और विरासत तक ले जाना चाहते थे। हम ये सब मनोरंजक और खेल के रूप में लाना चाहते थे। जब हमने गमाया लिजेंड गेम्स पर काम किया, जिसमें रामायण के पात्र हैं, तो हमें लगा कि गेम को बढ़ावा देने के लिए वीडियो बनाने की जरूरत है। वीडियो बनाने की प्रक्रिया ने फिल्म बनाने के विचार को जन्म दिया। हनुमान बनाम महिरावण रामायण की एक्शन, साहस और रहस्य से भरी एक अनकही कहानी है, इसलिए हमने इसे शुरू किया।
फिल्म बनाना हमेशा से मेरी आकांक्षा रही है। गेमिंग ने प्रोड्क्शन के लिए एक ठोस आधार बनाया, जो समय और बजट बाधाओं के भीतर फिल्म को वितरित करने में महत्वपूर्ण रहा है।
ये बदलाव सुखद रहा है। उदाहरण के लिए, अगर हमें एक दृश्य में कई पात्रों को एक साथ शूट करना है, जिसमें बहुत सारे पेड़ हैं, तो सामान्य फिल्म दृष्टिकोण ये होता है कि शॉट के हर पहलू में ज्यादा विस्तार हो. ये एक महान शॉट हो सकता है। लेकिन, ऐसे जटिल दृश्यों को प्रबंधित कर उन्हें प्रस्तुत करने में जो व्यावहारिक दिक्कतें है, वो हमें नीचे भी गिरा सकती है. इसके बजाए, हमने कैमरे और प्रकाश से दूरी के आधार पर पात्रों के विभिन्न स्तरों को शामिल करने के लिए गेमिंग तकनीक का उपयोग किया। इसलिए, दोनों क्षेत्रों के बारे में मेरे ज्ञान ने मुझे इस फिल्म के लिए आवश्यक गुणवत्ता और संसाधनों के बीच संतुलन बनाने में मदद की।
⇒यह एक बहु-देशीय परियोजना है, क्या यह चुनौतीपूर्ण था?
हां, यह चुनौतीपूर्ण और रोमांचक था. हनुमान बनाम महिरावण 5 देशों में बनाई गई है। हमने जापान, ऑस्ट्रेलिया, मेक्सिको, भारत और यूएसए के विभिन्न कलाकारों और स्टूडियो के साथ काम किया है।
इसके अलावा, बाहरी टीमों से एक्टिंग, एनीमेशन और चरित्र गुणवत्ता प्राप्त करना सबसे बड़ी चुनौती थी। विभिन्न टीमों से कम्युनिकेट करने के लिए दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है। मुझे व्यक्तिगत रूप से विभिन्न पात्रों के विभिन्न मूड, अभिव्यक्तियों और शरीर के रूपों को समझाने के लिए एनिमेटेड फ्रेम पर काम करना पड़ा. मैं विस्तृत प्रतिक्रिया भी भेजूंगा, ताकि टीम हमारी इच्छा और प्रत्येक शॉट के निर्देशों को बेहतर ढंग से समझ सके. मुझे यकीन है कि सर्वोत्तम गुणवत्ता पाने के लिए जो दबाव होता है, उससे कुछ टीमें निराश होती है, लेकिन मैं इन टीमों के धैर्य के लिए आभारी हूं। मेरे दिमाग में एक निश्चित मानक सेट था, जिस पर मैंने काम किया था. लेकिन जब भी आवश्यकता हो, मैं हमेशा सुधार के लिए तैयार था।

Read More »

समाज से नशे का चलन खत्म करना होगाः संजय कटियार

जहानाबादः जन सामना ब्यूरो। जिला फतेहपुर के ग्राम डिघरूवा में 1 जून से 4 जून तक चल रहे सामवेदीय वृहद यज्ञ का कार्य सम्पन्न हुआ। यज्ञ के अन्तिम दिन सोमवार 4 जून को समाज सुधार सत्र के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा कानपुर के जिलाध्यक्ष डॉ0 अनिल कटियार ने कहा कि किसी भी समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने के लिये बालक, बालिकाओं को समान शिक्षा के अवसर हर परिवार को देना चाहिए। शिक्षा की मशाल से हर प्रकार की कुरीतियों को खत्म किया जा सकता है। समाज सुधार विषय के मुख्यवक्ता वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा कानपुर महानगर एवं जिलामंत्री भाजपा कानपुर दक्षिण संजय कटियार ने अपने उदबोधन में कहा कि समाज सुधार का क्षेत्र अतिव्यापक है। इसकी कोई सीमा नहीं है, समाज में सुधारने के कई क्षेत्र हो सकते हैं उन्होंने कहा कि आज समाज के सुधारने की बात करने वाले को उसकी ही जाति से जोड़कर देखने की मानसिकता विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा फैलाई गई जातिवादी राजनीति के कारण हो गई है। हम सभी को ऐसी संकीर्ण मानसिकता से बाहर निकलना होगा तभी हम सम्पूर्ण समाज चाहे वह किसी भी जाति अथवा धर्म से ताल्लुक रखता हो अपने में सुधार कर पायेगा, सुधार हमेशा हमसे और हमारे घर परिवार से ही शुरू होने चाहिए तभी घर से गली, मुहल्ला और गाँव, शहर और तब राष्ट्रीय सुधार हो पायेगा, समाज में आज नशे का चलन बहुत बढ़ रहा है खासकर के युवाओं में इसको रोकने की जिम्मेदारी हम सभी की है क्योंकि यदि हमारे युवा यदि नशे में डूब गये तो समझ लीजिए कि हमारा परिवार समाज और राष्ट्र सभी कुछ नष्ट हो जायेगा, आज हमारा देश दुनिया मे सबसे जवान देश है क्योंकि आज हमारी कुल आबादी का 65 प्रतिशत भाग युवा हैं।

Read More »