Thursday, November 28, 2024
Breaking News

जिला अस्पताल के सामने मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा स्किन हॉस्पिटल

सरकारी अस्पताल के सामने खुले प्राइवेट क्लिनिक और पैथालॉजी सेंटर कर रहे मानदंडों का उल्लंघन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। चिकित्सा के क्षेत्र को कुछ प्राइवेट संस्थानों ने केवल व्यावसायिक रूप ही दे रखा है। ऐसे संस्थानों को जिला चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारी ही अपना संरक्षण देकर और अधिक बल दे रहे हैं।ऐसा इसलिए भी प्रतीत हो रहा है क्योंकि रायबरेली शहर के अंदर जिला अस्पताल के ही ठीक सामने खुले कुछ प्राइवेट क्लिनिक पैथालॉजी सेंटर पर हर सुबह इतनी भीड़ होती है कि जिसके बाद वहां की भीड़ बेकाबू हो जाती है। अपनी क्षमता से अधिक मरीजों को देखना और भीड़ इकट्ठी करना जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नहीं दिखता।आलम यह है कि जिले के सरकारी अस्पताल में इतने मरीज नहीं दिखते जितने कि सरकारी अस्पताल के सामने खुले अस्पतालों और पैथालॉजी में दिखाई देते हैं।जिला अस्पताल चौराहे के खुले इन अस्पतालों में मरीजों को केवल कमाई का जरिया बनाया गया है।

Read More »

माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने मनाया तीज महोत्सव

सिकंदराराऊ। माहेश्वरी धर्मशाला में सभी बहनों ने हरियाली तीज का उत्सव मनाया। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने झूला झूलते हुए गीत मल्हार गाए। सभी महिलाओं ने लोक गीतों पर जमकर नृत्य किया।भाजपा जिलामंत्री मीरा माहेश्वरी ने बताया कि ये त्यौहार विशेष तौर से महिलाओं के लिए है। शिव-पार्वती के पुनः मिलन की खुशी में यह पर्व मनाया जाता है । इस दिन महिलाएं सोलह श्रंगार कर शिव गौरा जी से अपने पति की लम्बी आयु की प्रार्थना करती है।अटल सुहाग का वर मांगती है। इस अवसर पर गीत -मल्हार गाकर झूला झूलती हैं। यह पर्व आस्था, उमंग व प्रेम का प्रतीक है।इस अवसर पर मीरा माहेश्वरी, कुसुम माहेश्वरी, मोहिनी माहेश्वरी, ममता, लक्ष्मी, रेनू, संदेश, नेहा, मनू, शशी, रिंकी माहेश्वरी, शालिनी, शुचि, आरती माहेश्वरी, पलक माहेश्वरी, विनोद, भावना, रेखा, पारुल, शोभा, शैली, पूजा, अन्नू, शशी, दीपा, रश्मी, राधा आदि उपस्थित रहीं।

Read More »

उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने किया कावड़ शिविरों का निरीक्षण

सिकंदराराऊ । कांवड़ियों की सुरक्षा हेतु उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा लगातार सघन निरीक्षण करने में जुटे हैं। रात्रि में भी उन्होंने कावड़ शिविरों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कांवरियों को सुरक्षा तथा सुविधा मुहैया कराई ।उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने रात्रि 3:00 बजे पंत चौराहा स्थित कावड़ कैंप का निरीक्षण किया। इसी क्रम में कासगंज रोड पर नगला जलाल पर लगाए गए कावड़ कैंप की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया तथा गांव लश्कर गंज हाथरस रोड स्थित कावड़ कैंप में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रविवार को दिन में पंत चौराहा से कांवरियों को लेकर रूट डायवर्ट किए जाने के संबंध में पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Read More »

धूमधाम से मनाई महिलाओं ने हरियाली तीज

सिकंदराराऊ। महिलाओं ने हरियाली तीज धूमधाम से मनाई। त्योहार को लेकर महिलाओं, बालिकाओं में खासा उत्साह रहा। घरों में भगवान शिव व मां पार्वती की पूजा विधि विधान से की। मन्दिरों में जाकर पूजा अर्चना की। इस दौरान घरों में तीज के गीत गाए गए। कई जगहों पर झूले आदि का इंतजाम किया गया, जहां महिलाओं, बेटियों ने झूला झूलते हुए हरियाली तीज के गीत गाए। मोहल्ला ब्राह्मणपुरी स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर महिलाओं ने सावन के गीत गाये और शंकर पार्वती की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। इस अवसर पर महिलाओं को उपहार एवं स्मृति चिन्ह देकर तथा पटका उढाकर सम्मानित किया गया।
सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है। हरियाली तीज को लेकर महिलाओं, बेटियों में बहुत उत्साह रहता है।महिलाओं ने सुबह घरों में तैयारियां की इसके बाद विधि विधान से पूजा अर्चना की। महिलाओं में भगवान शिव-माता पार्वती की पूजा विधि विधान से की। इसके अलावा मन्दिरों में जाकर पूजा अर्चना की।

Read More »

जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी मन की बात,’हर घर तिरंगा’ अभियान का हिस्सा बनें देशवासी

हाथरस।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 91वें एपिसोड को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि इस बार ‘मन की बात’ बहुत खास है। इसका कारण है इस बार का स्वतंत्रता दिवस, जब भारत अपनी आज़ादी के 75 वर्ष पूरे करेगा। हम सभी बहुत अद्भुत और ऐतिहासिक पल के गवाह बनने जा रहे हैं। ईश्वर ने ये हमें बहुत बड़ा सौभाग्य दिया है।इसका कारण है, इस बार का स्वतंत्रता दिवस, जब भारत अपनी आज़ादी के 75 वर्ष पूरे करेगा।हम सभी बहुत अद्भुत और ऐतिहासिक पल के गवाह बनने जा रहे हैं।पीएम मोदी ने कहा कि मुझे ये देखकर बहुत खुशी होती है कि आजादी का अमृत महोत्सव एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है। सभी क्षेत्रों और समाज के हर वर्ग के लोग इससे जुड़े अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन होगा। आपको इस आंदोलन का हिस्सा बनना चाहिए और अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना चाहिए.पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि 2 अगस्त से 15 अगस्त तक हम सभी अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगा सकते हैं।

Read More »

स्वामी करपात्री जी महाराज की 111 वाँ मनाया जन्म महोत्सव

हाथरस। अखिल भारतीय धर्मसंघ तथा रामराज्य परिषद के संस्थापक, महान गौरक्षा सेनानी व धर्म सम्राट यतिचक्र चूड़ामणि परम पूज्यपाद ब्रह्मलीन स्वामी करपात्री जी महाराज की 111 वाँ जन्म महोत्सव चामड़ गेट गुडिया वाला पेच स्थित श्री कृष्ण अरोरा (काके बाबू) के प्रतिष्ठान पर बडे ही भक्ति व श्रद्वाभाव के साथ मनाया गया। जन्म महोत्सव का शुभारम्भ धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज के विशाल भव्य व दिव्य छवि चित्र की पूजा अर्चना नगर के प्रमुख विद्वान प० डा० रामयश मिश्रोपाध्याय, पं० कृष्ण बल्लभ मिश्र, पं० गिर्राज किशोरा गौतम, पं० विशाल मिश्र आदि ने आयोजक श्रीकृणा अरोरा (काके बाबू) से कराई। युवा संकीर्तन कार पं० राम बल्लभ शर्मा ने श्रीराम जय राम जय जय राम तथा सावन की मल्हार व अन्य भजन गाकर भक्ति का समां बाधा। आशु कवि अनिल बौहरे, डा० उपेन्द्र झा, प्रदीप पण्डित, बाबा देवी सिंह निड़र आदि कवियों ने काव्य पाठ के माध्यम से श्री स्वामी करपात्री जी को काव्यांजलि अर्पित कर नमन किया।

Read More »

मुनाफे के फेर में चल रहा गांजा का अवैध व्यापार?

हाथरस। गांजा माफिया अपने अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं। पुलिस ने कई बार कई लोंगों को गांजा बेचते पकड़ा है। गांजा लेने वालों का कहना है कि उन्हें आसानी से गांजा मिल जाता है। गांजा के अवैध व्यापार में अधिक मुनाफा देख आज की युवा पीढी इस अवैध व्यापार को करने की रिस्क ले रही हैं। वास्तविकता में गांजे का अवैध व्यापार शबाब पर है, शहर-शहर, गांव-गांव में खुलेआम गांजा बेचा जाता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा है कि पूरे प्रदेश में माफियाओं का कोई भी अवैध व्यापार नही चलेगा और चलते हुए पाया गया तो वहां के जिम्मेदार अधिकारियों पर ही गाज गिरेगी। इसके विपरीत सासनी कोतवाली क्षेत्र में आने वाले गांव बरसै में गांजा का अवैध व्यापार तथा अन्य नशीले पदार्थो की बिक्री जोरों पर है? जिसे तत्काल रोकथाम किया जाना चाहिए। पुलिस प्रशासन द्वारा गांजा माफियाओं पर शिकंजा कसा जाना आवश्यक है, जिससे उनके हौसले बुलंद होने से पहले ही बिखर जाएं।

Read More »

गिरोह अधिनियम के तहत गैंगस्टर की 02 करोड़ 16 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति हुई कुर्क

डलमऊ/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी एवं अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य कर रही पुलिस द्वारा गैंगस्टर सुशील कुमार व वीरेंद्र कुमार पुत्रगण देवतादीन निवासी खोदायपुर थाना गदागंज जनपद रायबरेली के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द अधिनियम के तहत आज कार्यवाही की गई। कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताया है कि उक्त अपराधियों द्वारा समाजविरोधी क्रियकलापों से अर्जित की गई अवैध चल-अचल सम्पत्ति जिसकी कीमत कुल 02 करोड़ 16 लाख रुपए है जिसको जब्त करने की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि प्रभारी निरीक्षक डलमऊ की आख्या दिनांक 23.06.2022 द्वारा अवगत कराया गया था कि गैंगस्टर अधिनियम में नामित अभियुक्तगण सुशील कुमार व वीरेंद्र कुमार पुत्रगण देवतादीन निवासी खोदायपुर थाना गदागंज जनपद रायबरेली के विरुद्ध गैंग बनाकर ठगी करने के पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध हैं तथा सुशील एवं वीरेंद्र उपरोक्त के द्वारा अपने आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु अवैध तरीके से गैंग बनाकर बेइमानी पूर्वक ठगी करना, अपराधिक न्यास भंग करना, संपत्ति का अपराधिक दुर्विनियोग करना, मारपीट, गाली-गलौज जान से मारने की धमकी व आपराधिक अभित्रास जैसी घटनाओं को करना और इस अपराध में आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहा है।

Read More »

किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के डाटा सत्यापन का कार्य शुरू

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। किसान सम्मान निधि योजना के तहत डाटा सत्यापन का कार्य क्षेत्र में अभियान चलाकर किया जा रहा है। बता दें एक दिन में कुल साढ़े आठ हजार किसानों का डाटा सत्यापन किया गया है।तहसील ऊंचाहार के सभागार में रविवार को यह अभियान शुरू हुआ है। जिसमें क्षेत्र के सभी लेखपालों को लगाया गया । ऊंचाहार तहसील के कुल 222 राजस्व गांवों में करीब 67 हजार 158 किसानों का डाटा सत्यापन होना है ।

Read More »

सर्पदंश का शिकार हुए अलग अलग गांवों के एक महिला समेत दो लोग

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। सर्प के काटने से एक महिला समेत दो लोग अचेत हो गये, जिसमें महिला की हालत नाजुक होने पर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।पहला मामला पट्टी रहस कैथवल गाँव का है, जहां गाँव निवासी राजाराम 45 वर्ष को शनिवार की रात घर पर ही जब वो बिस्तर पर सोने जा रहे थे, उन्हें सांप ने डस लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई, परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

Read More »