कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्र्तगत पात्र पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को दैवीय आपदा हेतु आर्थिक सहायता योजना के अन्तर्गत 1000/- प्रति श्रमिक की दर से तत्काल सहायता दिया जाना प्रस्तावित है । जिसके अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात मे लगभग 56000 (छप्पन हजार) श्रमिकों को लाभान्वित किया जाना है किन्तु आधे से अधिक श्रमिंकों के बैंक खाते उपलब्ध नही है ऐसी स्थिति मे इतनी बडी संख्या मे श्रमिकों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उनके बैक विवरण प्राप्त करना अत्यन्त ही कठिन कार्य है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए श्रम परिवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी ने बताया कि जनपद कानपुर देहात के ऐसे निर्माण श्रमिक जिनका अंशदान (नवीनीकरंण) अद्यतन है वह अपना पंजीयन कार्ड बैक पासबुक आई0एफ0एस0सी0 कोड खाता संख्या शाखा का नाम आदि विवरण निम्न मोबाईल न0 (9984361936, 9838800287, 7310298487) एवं ईमेल आई डी leo.knpdehat@gmail.com पर उपलब्ध कराए तकि उनके खाते मे दैवीय आपदा हेतु आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत रू 1000/-प्रति श्रमिक की दर से तत्काल सहायता की धनराशि आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से भेजी जा सके ।
जो श्रमिक निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकृत हैं वह अपना उपलब्ध कराये विवरण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सभी श्रमिकों से श्रम परिवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी ने अपील की है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण घोषित लाकडाउन में मजदूर घरों के लिये पलायन न करें तथा कार्य स्थल पर ही रूके रहें उनके भोजन दवाई इत्यादि की ब्यवस्था कार्यस्थल पर ही की जायेगी । लाकडाउन अवधि मे किसी का भी वेतन काटा नही जायेगा । इसके अतिरिक्त जो श्रमिक निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकृत हैं वह अपना बैंक खाता विवरण आधार संख्या इस नं0 9984361936 7310298487 एवं 983800287 पर तत्काल उपलब्ध करायें ।
Read More »लाॅक डाउन के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकले जिलाधिकारी
इटावा, राहुल तिवारी। नगर लॉक डाउन के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकले जिलाधिकारी जे बी सिंह और उपजिलाधिकारी सदर सिंद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी नगर वैभव पाण्डे अधिकारियों ने नगर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए सब्ज़ी मंडी और गल्ला मंडी का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी ने गल्ले की थोक दुकानें खुली रखने के निर्देश दिए। उन्होंने दुकानदारों को निर्देशित किया कि फुटकर ग्राहकों को सामान न दे और खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो सुनिश्चित करे कि दुकानदार फुटकर सामान न बेचे। फेरी वालो के जरिये फुटकर बिक्री सुनिश्चित की जाये। उन्होंने मौके पर सीओ सिटी वैभव पांडे को निर्देश दिए कि थोड़ा थोड़ा सामान खरीदने के बहाने निकलने वालों पर अंकुश लगाये। जिससे बाजार में भीड़ न इकट्ठा हो सके। मीट की दुकानों पर प्रतिदिन लगने वाली भीड़ की सूचना पर उन्होंने मीट की दुकानों को पूर्णतया बन्द कराने के निर्देश दिए उन्होंने आटा मिल मालिकों के गेंहू न मिलने की शिकायत पर विपणन अधिकारी को तुरंत गेंहू उपलब्ध कराने के निर्देश दिए साथ बाहर से खाद्य सामग्री न आने की सूचना पर थोक विक्रेताओं को ट्रक उपलब्ध करा कर बाहर से सामान मंगाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए इस दौरान इंस्पेक्टर कोतवाली रमेश सिंह, अस्तल चौकी इंचार्ज मिलन कर पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे।
Read More »विदेश से आए हुए व्यक्ति अपनी सूचना कन्ट्रोल रूम में करायें उपलब्ध: डीएम
कन्ट्रोल रूम 05111-271007, 05111-271100, 05111-271266, व्हाट्सएप 9044070030 सीएमओ 9236934600, एपिडेमियोलाजिस्ट 9889384907 पर दे सूचना: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नोवल कोरोना वायरस से रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु महामारी अधिनियम-1897 (अधिनियम संख्या-3 सन् 1897) के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात में ऐसे समस्त व्यक्ति जो विदेश यात्रा कर कानपुर देहात वापस लौटे है, की सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना से बचाव हेतु उनकी निर्धारित प्रोटोकोल के अन्तर्गत चिकित्सीय स्क्रेनिकंग/सैम्पिलिंग कराया जाना अनिवार्य है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में नोवल कोरोना वायरस की संवेदनशीलता के दृष्टिगत समस्त कानपुर देहात वासियों से अपील है कि जो व्यक्ति दिनांक 12 मार्च 2020 को या उसके बाद विदेश यात्रा कर जनपद कानपुर देहात वापस लौटे है, वह अपनी सूचना अनिवार्य रूप से कलेक्ट्रेट में स्थापित कन्ट्रोल रूम नम्बर 05111-271007, 05111-271100, 05111-271266 या व्हाट्सएप नम्बर 9044070030 या मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजेश कटियार 9236934600, एपिडेमियोलाजिस्ट डा0 यतेन्द्र 9889384907 पर तत्काल सूचना उपलब्ध करा दे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि विदेश से आए व्यक्ति द्वारा अपनी सूचना नहीं दी जाती है और उसके बाद उनमें कोरोना रोग के लक्षण पाए जाते है या अन्य व्यक्ति संक्रमण के शिकार होते है तो उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।
जय गुरुदेव के अनुयायियों द्वारा विपदा से जुझ रहे लोगों को कराया गया भोजन
कानपुर, अर्पण कश्यप। धर्म प्रचारक जयगुरूदेव संस्था के उत्तराधिकारी परम पुज्य श्री पंकज जी के आदेशानुसार अनुयायियों को आपदा से जूझ रहे लोगों को भोजन वितरण का आदेश प्राप्त हुआ तत्कालीन कानपुर में जयगुरू देव के सभी अनुयाईयों ने अपने आस-पास विभिन्न क्षेत्रों में कच्ची बस्तीयों, सड़क किनारे रह रहे लोगों सहित दूसरो पर आश्रित लोगों को सब्जी पूड़ी बॉटते हुये, सब रोगों की एक दवाई शाकाहारी बनो मेरे भाई, का संदेश देते गये।
अनुयायियों में कानपुर नगर के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, पत्र विक्रेता संघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेन्द्र सिंह यादव, देवनाथ, होजरी मार्केट के चेयरमैन रामप्रताप यादव, उमाशंकर, श्याम नरायण भदौरिया, भोला सिंह, अनुराग, किशन, छोटू रजावत आदि लोग मौजूद थे।
लिटिल इण्टरनेशनल स्कूल ने राहत हेतु जिलाधिकारी को सौपा एक लाख रू0 का चेक
फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की कोविड-19 कोरोना वाइरस के व्यापक रूप से फैलने के बाद आमजन मानस से सहयोग की अपेक्षा की गयी है, तत्क्रम में एस एन रोड़ इस्लामगंज स्थित लिटिल इण्टरनेशनल स्कूल के निदेशक मोहम्मद चिरागुददीन एवं दै0भास्कर समाचार पत्र के विशेष कार्यकारी अधिकारी आगरा मण्डल हाजी रियाजुददीन द्वारा पीएम केयर्स के नाम एक लाख रू0 का चेक सौपते हुये कहा है कि समस्त देशवासियों की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया लाॅकडाउन विशेष जरूरी कदम है, लेकिन अचानक लाॅकडाउन होने से समाज के अत्यंत गरीब, असहाय, निराश्रित मजदूरों की रोजी-रोटी का संकट खडा हो गया है। ऐसी विषम परिस्थितियों में देश का कोई भी गरीब असहाय मजदूर भूखा न रहें तथा इस छोटी सी मदद के रूप में एक बूंद हमारी भी शामिल हो जायें। इस अवसर पर उन्होने समस्त जनता से विनम्र आग्रह करते हुये कहा है कि संकट की इस घड़ी में लाॅकडाउन का सम्पूर्ण पालन कर सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखे। ताकि उनका घर, परिवार, मोहल्ला तथा यह शहर व देश का हर नागरिक सुरक्षित रह सकें।
Read More »मोदी लंच पैकट का हुआ वितरण
कानपुर, अर्पण कश्यप। भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण की जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल और युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष शशांक मिश्रा ने आज निराला नगर कच्ची बस्ती नगर में जरूरतमंद लोगों को लगभग 500 लंच पैकेट बांटे।
कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने आज सुबह 11 बजे महाराजपुर विधानसभा में चल रही मोदी रसोई का निरीक्षण किया वहां की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा और व्यवस्था में लगे प्रबोध मिश्रा, राकेश तिवारी, संतोष जायसवाल को निर्देश दिया कि किसी भी हालत में कोई भी जरूरत मन्द व्यक्ति पूरी विधानसभा में भूखा ना सोने पाए।
शिक्षकों ने एक दिन के वेतन का अंशदान मुख्यमंत्री राहत कोष को दिया
कोरोना वायरस व नशे को जड़ से मिटाने हेतु घर पर हास्य योग करें….योग गुरु ज्योति बाबा
विधायक ने गरीबो के खाने का किया इंतजाम
कानपुर,जन सामना ब्यूरो। लॉक डाउन के कारण दिन.ब.दिन दिहाड़ी मजदूरों,रिक्शा चालकों व गरीबों के सामने खाने का संकट उत्पन्न हो रहा है।जिसको देखते हुए सामाजिक संस्थाएं भी गरीब,मजदूर व यात्रियों के लिए अपने अपने हिसाब से खाने की व्यवस्था कर रही हैं,तो अब राजनीतिक लोगों ने भी गरीब का पेट भरने के लिए मोर्चा संभाल लिया है, सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी ने भी गरीबों का पेट भरने का इंतजाम शुरू कर दिया है।कुंदन देवी धर्मार्थ चिकित्सालय दर्शन पुरवा में सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी ने लगभग 1600 लोगों के खाने का इंतजाम कर लॉक डाउन के कारण भूख से लड़ रहे गरीब मजदूरों को राहत देने का काम किय विधायक ने कहा देश पर आई आपदा के कारण जो मजदूर,रिक्शा चालक व गरीब दिहाड़ी मजदूर जिनके सामने पेट भरने का संकट खड़ा हो गया था उनके खाने की व्यवस्था के लिए एक कमेटी बनाकर लगभग 16 सौ लोगों का खाना बनवा कर दर्शन पुरवा संत नगर चैराहा,पी रोड,जरीब चैकी,जवाहर नगर,चंद्र नगर आदि क्षेत्रों में खाना गरीबों,रिक्शा चालकों,दिहाड़ी मजदूरों या जिनको भी खाने की आवश्यकता होगी उन लोगों तक पहुंचाया जाएगा। विधायक ने बताया भोजन वितरण की जिम्मेदारी सपा नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह को सौंपी गई है संजय सिंह के सहयोग के लिए वरुण जयसवाल,शुभम रावत,रामसेवक गुप्ता,राजेंद्र मोबाइल,प्रमोद ऋषभ श्रीवास्तव,बंटी बाल्मीकि,अजय शुक्ला,जीतू कैथल,संतोष गुप्ता उर्फ भैय्यू को लगाया गया है।
Read More »