कानपुर, स्वप्निल तिवारी। डिसिशन कानपुर शाखा द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें आई.एम.ए कानपुर की नवनिर्वाचित अध्यक्षता डॉ0 रीता मित्तल ने बताया कि प्रेस कांफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य नई कार्यकारिणी का गठन हुआ है साथ ही नई कार्यकारिणी का परिचय कराना है गौरव दुबे सचिव, आरसी सकीना, डॉ रजत मोहन, डॉक्टर विकास शुक्ला, डॉक्टर देवज्योति देवराय, उपाध्यक्ष डाटा गौरव चावला, वैज्ञानिक सचिव डॉक्टर पूर्णिमा दीक्षित, संपत्ति सचिव सांस्कृतिक सचिव डॉक्टर पल्लवी चौरसिया, पुस्तकालय सचिव डॉ अमित सिंह को किला सचिव बनाया गया। अध्यक्ष डॉ रीता मित्तल ने कहा कि इस वर्ष की थीम ईयर ऑफ यूथ रखा है और नए सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा आगे लाया जाएगा और वही आईएमए की सही मायने में शक्ति है। आई में की बिल्डिंग को और तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा जगह पर सुचारू रूप से चालू हो जाएगा आईएमए की आमदनी का कोई कमर्शियल प्रोजेक्ट आरंभ करके जरिया ते दिन प्रतिदिन के खर्चे का इंतजाम हो सके। सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक में हर 15 दिन में जागरूकता टाइम रखने का प्रस्ताव रखा जिससे गंभीर बीमारियों के रोकथाम को दिया जा सके।
Read More »मैनावती मार्ग स्थित एनआरआई सिटी में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया
टाप क्लास छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत करें आवेदन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के दिव्यांग छात्रों को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से केन्द्र पोषित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टाप क्लास छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए आन-लाइन आवेदन पत्र http://www.scholarships.gov.in पर आमंत्रित किये गये हैं।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने पात्रता बताते हुए बताय कि यह छात्रवृत्ति केवल प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टाप क्लास में अध्ययनरत उन छात्रों के लिए ही मान्य होगी जो न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यांगता के अन्तर्गत आते हैं। एक अभिभावक के 02 से अधिक दिव्यांग अभ्यर्थी इस योजना से आच्छादित नहीं होंगे। छात्रवृत्ति केवल एक शैक्षणिक वर्ष के लिए देय होगी। यदि विद्यार्थी कक्षा में अनुत्तीर्ण होता है तो उसे पुनः उसी कक्षा के लिए छात्रवृत्ति नहीं दी जायेगी।
वेतन देयक 23 अक्टूबर तक करायें उपलब्ध
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय ने बताया कि जनपद के समस्त कार्यालयों के कार्यालयध्यक्ष अपने अपने कर्मचारियों से सम्बन्धित माह अक्टूबर 2019 के वेतन देयक विलम्बत्म 23 अक्टूबर 2019 तक प्रत्येक दशा में कोषागार कार्यालय को प्राप्त करा दें ताकि परीक्षणोपरान्त नियमानुसार वेतन देयक ससमय पारण किया जाना सम्भव हो सके।
Read More »डीएम की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस 15 को डेरापुर में होगी आयोजित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रम को गंभीरता के साथ लेने के आदेश दिये गये है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सम्पूर्ण समाधान का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित किये जाये। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा क्रमानुसार प्रत्येक तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी जिसमें अतिरिक्त अन्य तहसीलों में जिलाधिकारी द्वारा निर्गत निर्धारित रोस्टर के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिलाधिकारी द्वारा नामित किसी अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी, जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। शेष तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी। यदि उक्त तिथि को सार्वजनिक अवकाश पड़ता है तो सम्पूर्ण समाधान दिवस अगले दिन आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है।
Read More »सैफई यूनिवर्सिटी की छात्रा की हत्या का हुआ खुलासा
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के सैफई थाना क्षेत्र में 29 सितंबर को एक छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी इस रिपोर्ट में बताया गया था कि सैफई यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा के पति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी और बताया कि मेरी पत्नी 29 सितंबर से लापता है जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए छा़त्रा के कमरे की तलाशी ली। जिसमें से दो मोबाइल के खाली डिब्बे बरामद किए गए। जिसके आधार पर पुलिस ने सर्विलांस पर लगाकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसका नाम आनंद था पुलिस ने पूछताछ करते हुए आरोपी आनंद ने बताया कि उसका छात्रा के साथ अवैध संबंध था। वह लंबे समय से उसको जानता था और उसके एक स्कूल में पढ़ाती थी जिसके बाद उसकी शादी हो गई और वह अपने पति के साथ चली गई और सैफई यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई करने लगी। जिसके बाद भी आरोपी आनंद ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसको जबरन वह कस्बे में एक मंदिर के पास बुलाया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को एक नहर में फेंक दिया और फरार हो गया। वहीं पुलिस ने बताया की हत्या कर शव को नहर से बरामद कर लिया गया था और उसी के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही थी। पकड़े गए आरोपी के पास दो मोबाइल एक ओमनी कार बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
Read More »आधुनिकता के दौर में कुम्हारों के व्यवसाय कमर तोड़ते दिख रहे
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। सौभाग्य व समृद्धि के प्रतीक लंबोदर भगवान गणेश व माँ लक्ष्मी के पूजन का पर्व अब कोई उम्मीद लेकर नहीं आता। आधुनिकता के इस दौर में मिट्टी के दीपक की परम्परा ने कुम्हारों के इस व्यवसाय ने कमर तोड़ती नजर दिख रही है। इसी कारण व्यवसाय ठप्प होता नजर आ रहा है। इस दौर में लोगों ने बड़ी बड़ी मूर्ति मां लक्ष्मी व गणेश की लेने के बजाय छोटी छोटी मूर्ति लेते है मंहगाई की मार ने कुम्हारों के इस व्यवसाय पर गहरी मार की है। ऐसा नहीं है कि यह चोट एक दो सालों से लगी हो यह एक दशक से बराबर लगी चली आ रही है। जहाँ कुम्हारों के सामने मुसीबत खड़ी हुई है। आम आदमी भी इस मंहगाई से बच नहीं पाया है वैसे महंगाई के अलावा आधुनिक तकनीक से बने सामान भी कुम्हारों के व्यवसाय के लिए मुसीबत साबित हो रहे है।
Read More »प्लास्टिक बंद लेकिन विकल्प क्या..?
द राइजिंग स्टार सीजन 2 का दूसरा ऑडिशन संपन्न हुआ
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। एंजेल स्टार म्यूजिक हब एंड रुद्राक्ष एंड एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुति द राइजिंग स्टार यूपी /उत्तराखंड सीजन 2 का दूसरा ऑडिशन डीजीपीजी कॉलेज में संपन्न हुआ। ऑडिशन में 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें से 20 प्रतिभागियों को फाइनल के लिए सिलेक्ट किया गया। ऑडिशन में प्रतिभागियों की नृत्य कला और गायन कला के हुनर का परीक्षण किया गया। ऑडिशन में जज की भूमिका इंदु ठाकुर डीजे सागर रत्ना शुक्ला और विशाल ने निभाई। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर शुभांशु राठौर, जयप्रकाश और संजय दुबे ने बताया कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती प्रतिभा कहीं भी किसी भी छोटे या बड़े शहर में हो सकती है। बस जरूरत होती है उसे एक उचित प्लेटफार्म मिलने की हमने ऐसी ही प्रतिभाओं को उचित मंच देने का प्रयास किया है। और हम महसूस करते हैं कि कानपुर की ऐसी प्रतिभाएं जो मंच के अभाव में दम तोड़ रही थी अब आगे आ रही हैं। जो थोड़े दिन बाद चमकते सितारे के रूप में सबको दिखाई देंगी। इस अवसर पर सहयोगी गण एंकर प्रीति मिश्रा, राहुल, विशाल कुमार, अमित मिश्रा, गौरांग कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।
Read More »महर्षि वाल्मीकि का जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के मोहल्ला शास्त्री नगर स्थित महर्षि बाल्मीकि पार्क में महर्षि वाल्मीकि कमेटी कार्यकर्ताओं द्वारा वार्षिक जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष संजय सचान को कमेटी की ओर से चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया। एवं विशिष्ट अतिथि नवाबगंज कानपुर से आए संजय बाल्मीकि को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि संजय सचान ने बाल्मीकि समाज को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने सड़क सफाई व्यवस्था की समुचित व्यवस्था करने का आश्वासन देते हुए कमेटी को ₹5000 सहयोग राशि के रूप में प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कमेटी अध्यक्ष पूर्व सभासद विजय बाल्मीकि, संतोष भारती, वेश नारायण, सुनील, शिवलाल, सर्वेश सोनकर, राजू भारती, सुनील बख्शी, राकेश, अशोक, ताराचंद, बलभद्र प्रसाद, रामप्रकाश, संतोष भारती आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »