Saturday, November 16, 2024
Breaking News

यूपी बोर्ड परीक्षा के सम्बन्ध में बैठक करते मण्डलायुक्त

2016-12-14-01-ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। यूपी बोर्ड की परीक्षा केन्द्रों की स्थापना शासन द्वारा निर्धारित मानकों, विधि प्रतिक्रियाओं को मानते हुए ही केंद्रों का निर्धारण किया जाये, उन स्कूलों को केंद्र न बनाया जाये जिनके विरुद्ध एफ० आई० आर० हुई हो। हर परीक्षा केंद्र बनाने पूर्व संयुक्त निदेशक शिक्षा एवं मण्डल के सम्बन्धित जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक परीक्षा केंद्रों का परीक्षण कर के ही परीक्षा केंद्र बनाये। शासन की नीति का पालन न होने पर सम्बन्धित अधिकारी को दण्डित होना होगा। कानपुर नगर एवं कानपुर देहात के परीक्षा केंद्रों की पुनः अधिकारी समीक्षा करें और स्थिति से अवगत कराये। उक्त निर्देश आज मण्डलायुक्त मो० इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित हाई स्कूल एवं इण्टर के परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के सम्बन्ध में दिये। उन्होंने इटावा जनपद में 101 परीक्षा केंद्र औरैया में 125 परीक्षा केंद्र फरुर्खाबाद में 93 परीक्षा केंद्र एवं कन्नौज में 153 परीक्षा केंद्रों के स्वीकृति प्रदान कर दी। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में यह भी देखा गया कि पूर्व में वहां परीक्षाएं शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुई या नही यदि नही तो वहां क्या कार्यवाही की गयी। परीक्षा केंद्र स्थापना में छात्राओं को असुविधा न हो इस बात का भी विशेष ध्यान रखा गया हैं।

Read More »

छात्रवृत्ति आवेदन की अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशानुसार समूह 1,2,3 व 4 (कक्षा 11 व 12 को छोड़कर) के पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं हेतु आॅनलाइन आवेदन किये जाने हेतु पूर्व निर्धारित तिथि को बढ़ाकर 15 दिसम्बर तक कर दिया गया है। दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत शिक्षण संस्थाएं आवेदन से वंचित छात्र-छात्राओं के आवेदन की कार्यवाही अन्तिम तिथि के अन्दर पूर्ण करें।

Read More »

सलाहकार राजस्व विभाग 15 को जनपद में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सलाहकार राजस्व विभाग उ0प्र0 श्रीमती राजकुमारी कुशवाहा 15 दिसम्बर को सिकन्दरा तथा डेरापुर तहसीलों की समीक्षा व निरीक्षण करेंगी। श्रीमती कुशवाहा तहसील डेरापुर तथा सिकन्दरा में समस्त राजस्व कर्मियों, अधिकारियों तथा उपजिलाधिकारी आदि के साथ बैठक कर समीक्षा करेंगी।

Read More »

किसी भी दशा में मिलावट खोरों को नहीं छोड़ना हैः मण्डलायुक्त

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कोई भी समस्या तभी हल होगी जब जनता एवं प्रशासन साथ-साथ हो जिला प्रशासन के साथ मिल कर आम जन मानस को मिलावट खोरों के खिलाफ जंग छेड़ना होंगी। क्योंकि अपने शरीर के साथ-साथ दूसरो के भी स्वास्थ्य का ध्यान रखना ही मानवता हैं किसी भी दशा में मिलावट खोरों को नही छोड़ना है। उक्त उदगार आज मण्डलायुक्त मो० इफ्तेखारुद्दीन ने डीएवी कॉलेज के प्रेक्षागार में खाद्य मिश्रण पर एक तीन दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से मिलावटी भोज्य प्रदार्थो की पहचान हेतु वैज्ञानिक तकनीकी से मिलावटी खाद्य पदार्थो के बारे में जानकारी होगी तभी हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। बच्चों में इस तरह के आयोजन कराकर उन्हें खाद्य पदार्थो के अच्छे बुरे की पहचान होगी इसके प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वे अपने आस पास मिलावट खोरों के खिलाफ जंग छेड़ कर अपने भाई बहनो की मदद करने और इस कार्य के लिए जिला प्रशासन का भी सहयोग करें।

Read More »

अटेवा ने दिया उपाध्याय को ज्ञापन

हाथरस, जन सामना संवाददाता। १ अप्रैल २००५ से सरकारी सेवा में आए शिक्षकों एवं कर्मचारियों की प्रचलित पुरानी पेंशन की समाप्त को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर शांतिपूर्ण शक्ति प्रदर्शन गत ७ दिसम्बर को लखनऊ में किया जा रहा था, पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे निहत्थे शिक्षकों व कर्मचारियों पर बर्बरतापूर्वक एवं निर्दयता से लाठी चार्ज कर दिया जिसके परिणाम स्वरूप सैकड़ों निर्दोष लोगों को न सिर्फ चोटें आईं बल्कि कुशीनगर में कार्यरत शिक्षक रामाशीष की हत्या भी कर दी गई। उक्त घटना की अटेवा एवं प्राथमिक शिक्षक संघ ने संयुक्त रूप से सरकार एवं पुलिस प्रशासन की बर्बर कार्यवाई की कड़े शब्दों में निन्दा कर बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती को संबोधित एक ज्ञापन पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के आवास पर जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय को सौंपते हुये मांग की गई कि पीड़ित परिवार को कम से कम एक करोड़ रूपये की मुआवजा राशि के साथ कम से कम दो परिजनों के सरकारी नौकरी प्रदान कराने में सहयोग करें और दोषी पुलिस कर्मचारियों एवं अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही हो। इस अवसर पर जिला संयोजक अतुल वर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र शर्मा, अटेवा संरक्षक प्रवीन कौशिक, ब्लॉक मंत्री जितेन्द्र शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष नीलेन्दु, सुरेश कुमार शर्मा, योगेन्द्र शर्मा, सोमेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र तिवारी, विनोद चैरसिया, शशि कुलश्रेष्ठ, बलदेव शर्मा, प्रवीण कौशिक, उमेश सारस्वत, अमित सेंगर, मुनेंद्र कौशिक, रचिन कौशिक, कपिल कौशिक, अनुराग तिवारी आदि उपस्थित थे।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में अध्यापक की मौत

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। स्कूल पढाने जा रहे अध्यापक की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई, जिसे शाम को सुपुर्दे खाक कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मुहल्ला शेखवाड़ा निवासी मो0 फरीद खाॅं 55 कस्बा स्थित इस्लामियाॅं इण्टर कालेज में अध्यापक थे। मंगलवार सुबह करीब दस बजे फरीद खाॅं साइकिल द्वारा इस्लामियाॅं स्कूल भदरस रोड में पढाने जा रहे थे। राहा रोड के सामने तेज रफ्तार से आई स्कार्पियो जीप ने टक्कर मारने के बाद फरीद को कुचल दिया और घाटमपुर चैराहे की ओर चली गई। घर वाले लाद कर उन्हें सरकारी अस्पताल ले गये जहाॅं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घर वालों ने मंगलवार शाम उनका अन्तिम संस्कार कर दिया। घरवालों द्वारा पुलिस को किसी प्रकार की सूचना न देना चर्चा का विषय रहा।

Read More »

दो हजार रूपये न देने पर दो बन्द

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। जाजपुर पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम काटर में बीती रात झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस रमेश उर्फ भुल्लर व डिन्ना को पकड़ लाई। पीड़ित रमेश ने बताया कि पड़ोसी डिन्ना ने उससे बीस रूपये उधार लिये थे। उधारी मांगने पर बीती शाम गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर मुझे व मेरे पिता जगदीश को डण्डे से पीटा और अपनी बहन से सौ नम्बर पर झूठी शिकायत करवा दी। पूलिस ने मुझे व डिन्ना को पकड़ कर थाने में बैठा लिया। पैरवी को आए लोगों ने बताया कि पुलिस छोड़ने के नाम पर दो दो हजार रूपये मांग रही है। पीड़ित पक्ष का कहना था कि उधार दिये गये बीस रूपये तो मिले नहीं और दो हजार रूपये न देने पर जुएं में बन्द करने की धमकी दी जा रही है।

Read More »

मानव अगर मानवता न भूले तो मानवाधिकार हनन स्वतः ही रूक जायेगा

हाथरस, जन सामना संवाददाता। मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में निकटवर्ती ग्राम चंदपा में पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के तत्वावधान में गोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भवतोष मिश्र ने मानवाधिकार दिवस मनाये जाने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुये मानवाधिकारों पर विस्तार से रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार हनन की घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। श्री मिश्र ने राज्य मानवाधिकार आयोग व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के बारे में भी बताया। संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने के साथ-साथ हमें अपने कर्तव्यों के निर्वहन में भी आगे रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि मानव अगर मानवता न भूले तो मानवाधिकार हनन स्वतः ही रूक जायेगा। श्री मिश्र ने कहा कि तमाम लोग ऐसे हैं जो दोहरे मापदंड अपनाते हैं, साथ ही कथनी व करनी में अन्तर रखते हैं। ऐसे लोगों को अपनी मानसिकता बदलनी होगी। उन्होंने कहा कि जन-जन को अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के लिये शीघ्र ही ठोस रणनीति तय की जायेगी। सोहनसिंह, वीरेन्द्र सिंह, रामगोपाल, दिनेश कुमार, संजय सिंह, नवल कुमार ने भी विचार व्यक्त किये। इस दौरान राजेन्द्र सिंह, सुरेशचन्द, इन्द्रपाल सिंह, गोपाल, चै. प्रवीन सिंह, शिवकुमार, महेश कुमार, वीरेश सिंह, दुंर्गेश कुमार, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

Read More »

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का फूल माला से स्वागत

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। लखनऊ से हमीरपुर जा रहे मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एबाद अहमद का सपा कार्यकर्ताओं ने आमिर जैदी के नेतृत्व में वीरपुर में फूलमाला डालकर स्वागत किया। इस मौके पर मोहम्मद एबाद ने बीती दस दिसम्बर को जन्म दिवस कार्यक्रम में न आ पाने पर माजरत मांगते हुए आमिर को जन्म दिवस की बधाई दी। स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से मैनुद्दीन, सरफराज पठान, नीरज गुप्ता, कक्का सिंह, अमर गुप्ता गुरू, शकील बाबा, धीरेन्द्र सिंह धीरू, छोटे, अनीस, पहलवान खान, शेर सिंह, नदीम अन्सारी आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

रालोद ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना

2016-12-13-06-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। नोटबंदी से किसानों की हालत पतली है और केन्द्र सरकार ने गेहूं का आयात शुल्क घटाकर किसानों को हतप्रभ कर दिया है। किसानों की मांगों को लेकर राष्ट्रीय लोकदल द्वारा आज कलेक्ट्रेट में धरना दिया गया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। रालोद ने आज कलेक्ट्रेट में धरना देते हुए कहा कि सूखा, बाढ, कर्ज के कारण किसान आत्महत्या को मजबूर है। नोटबंदी ने किसान की हालत पतली कर दी है। किसान आज खाद बीज के लिए मारा-मारा घूम रहा है। किसान के आलू, गोभी, बैंगन आदि सब्जियां बाजार में कोडियों के दाम लुट रही हैं। धान, अरहर, बाजरा को कोई खरीदने वाला नहीं है। विदेश से आयात होने वाला गेहूं देश के गेहूं से 200 रू. प्रति कुन्तल सस्ता पडता है लेकिन सरकार द्वारा इस पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाकर देश के किसानों को बर्बाद होने से बचा लिया जाता था। अब खेद का विषय है कि वर्तमान केन्द्र सरकार द्वारा माह सितम्बर में आयात शुल्क घटाकर 10 प्रतिशत किया गया व 9 दिसम्बर को आयात को पूर्णत आयात शुल्क से मुक्त कर दिया गया और सरकार के इस फैसले से किसान हतप्रभ हैं। पूर्व के हुए करार के मुताबिक रूस, यूक्रेन आदि देशों से फरवरी माह में आने वाली गेहूं खेप के बाद, माह अप्रैल में आने वाली देशी फसल के बाजार में कोडियों के दाम लुट जाने के आसार बन चुके हैं। रालोद ने राष्ट्रपति से मांग की है कि केन्द्र सरकार को निर्देशित कर गेहूं पर आयात शुल्क पूर्ववत लागू करा किसान को लुटने से बचायें। धरना एवं ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक डा. अनिल चैधरी, जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह, गिरेन्द्र चैधरी, आशीष चैधरी, मनोज चैधरी, गुड्डू चैधरी, केशवदेव, राजेन्द्र सिंह एड., कृष्ण मुरारी, कोमल सिंह, रोहिताश सिंह आदि तमाम लोग मौजूद थे।

Read More »