फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला पीजी कॉलेज में पांच दिवसीय रेंजर्स प्रवेश शिविर का समापन सत्र का आयोजन किया गया। समापन सत्र का आरंभ मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य ए.के. कॉलेज के दिनेश कुमार द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। समापन कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रथम एक्टिविटी के अंतर्गत सबसे पहले स्काउट गाइड फ्लैग सेरेमनी की गई। तत्पश्चात रेंजर्स ने समूहों में विभिन्न प्रकार के टेंट बनाकर उनकी फूलों, तोरण तथा आकर्षक रंगोली बनाकर साज सज्जा की। द्वितीय एक्टिविटी के अंतर्गत भिन्न-भिन्न प्रकार के व्यंजन जैसे इडली सांभर, पकौड़ी, मटर पनीर, पुलाव, खीर, दाल रोटी, बथुवे का रायता, सूजी का हलवा, कचौड़ी, छोले, चटनी, फ्रूट रायता, सलाद इत्यादि बनाकर अपनी पाक कला का प्रदर्शन किया। समापन सत्र के अंतिम पड़ाव में स्काउट गाइड ध्वज उतारने की सेरेमनी के बाद रेंजर्स अधिकारी प्रिया सिंह ने जिला रोवर्स रेंजर्स आयुक्त कोमल यादव का तथा बाह्य प्रशिक्षक मनीष कुमार का सम्मान किया। इसके बाद रेंजर्स अधिकारी डा. शारदा सिंह ने छात्राओं को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर अभिवादन किया। पांच दिवसीय शिविर में सीखे हुए कौशल तथा अनुशासन को अपने जीवन में उतारने का संदेश देते हुए भविष्य में उत्तरोत्तर प्रगति करने की शुभकामनाएं दी। शिविर का संचालन, समन्वयन तथा समायोजन रेंजर्स अधिकारी डा. शारदा सिंह तथा प्रिया सिंह ने किया।