(डीएम ने मापांकन पुस्तिका पर तिथि अंकित न होने पर अवर अभियन्ता को लगाई फटकार)
रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने महराजगंज में तहसील दिवस के सम्पन्न होने के उपरान्त विकास खण्ड अमावां की ग्राम पंचायत पहरेमऊ में निर्माणाधीन अमृत सरोवर तथा ग्राम पंचायत बघेल में निर्माणाधीन मनरेगा पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया है। अमृत सरोवर पहरेमऊ में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपायुक्त (श्रम रोजगार) से अमृत सरोवर की जानकारी ली। अधिकारी द्वारा बताया कि इस कार्य की प्राक्कलित लागत रुपए 18.37 लाख है। अमृत सरोवर के तहत तालाब के अन्दर अधूरी खुदाई के लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि खुदाई का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करा लिया जाये। जिलाधिकारी ने तालाब के भीटे पर निर्माणाधीन पाथवे तथा फेन्सिंग का कार्य देखा गया। पाथवे के किनारे जुड़ाई की गयी ईटों तथा मसाले की जाँच की गयी एवं मसाला गुणवत्तापूर्ण न पाये जाने पर अवर अभियन्ता तथा तकनीकी सहायक को कठोर चेतावनी दी गयी। मौके पर कार्य की पत्रावली व मस्टरोल तथा मापांकन पुस्तिका को मंगा कर देखा गया। मापांकन पुस्तिका पर तिथि अंकित न होने पर अवर अभियन्ता को फटकार लगायी। अन्त में जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी अमावां को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय से अमृत सरोवर को गुणवत्ता परक ढंग से पूर्ण कराया जाये।
इसी दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत बघेल में निर्माणाधीन मनरेगा पार्क का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस कार्य की प्राक्कलित लागत रूपए 16.34 लाख हैं। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गुणवत्तापरक ढंग से पाथवे का निर्माण कराया जाये। पार्क निर्माण के लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गुणवत्ता परक एवं बड़े प्रजाति के शोभाकार पौधे सुनियोजित ढंग से लगाये जाये तथा बागवानी विशेषज्ञों से पौध रोपण हेतु दिशा निर्देश दिये गये तथा शोभाकार पौधे लगाये जाये एवं रात्रि में प्रकाश हेतु सोलर लाइट लगवाई जाये। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार उपायुक्त (श्रम रोजगार) जीपी कुशवाहा, उप जिलाधिकारी महराजगंज, खण्ड विकास अधिकारी अमावां तथा कार्यों से सम्बन्धित समस्त विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी / कर्मचारी निरीक्षण स्थल पर उपस्थित रहे।
Read More »