सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। बीती रात्रि को मेला कर लौट रहे चाट ढ़केल वाले आधा दर्जन लोगों को एटा जीटी रोड पर गांव उमरावपुर के पास एक रोडवेज बस ने बेकाबू होकर रौंद दिया जिससे आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। इन सभी घायलों को सीएचसी से गम्भीर हालत में अलीगढ रैफर किया गया है। घायलों में बौबी पुत्र मोहनलाल, विष्णु पुत्र सुरेशचन्द्र, वेदप्रकाश पुत्र कालीचरन, अरूण पुत्र हरिशचन्द्र, शिवा पुत्र भूप्रकाश समस्त निवासी मौहल्ला दमदमा कस्बा हैं जबकि 2-3 लोग अन्य हैं। उक्त लोग चांदनपुरा से रात्रि को मेला कर लौट रहे थे।
Read More »सेल्स मैनेजर की हत्या मामले में थाने पहुंचे भाजपाई
30 लाख न देने पर रोहित की हत्या का आरोप पत्नी सहित 5 नामजद
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पत्नी से चल रहे विवाद व दहेज उत्पीड़न के मामले के बाद रिलायंस जियो कम्पनी के सेल्स मैनेजर की बीती रात्रि को इण्डस्ट्रियल एरिया में मिली लाश की घटना से जहां भारी हड़कम्प मच गया वहीं थाना हाथरस गेट में पत्नी सहित 5 लोगों के खिलाफ चौथ मांगने व हत्या की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है तथा उक्त मामले में कड़ी कार्यवाही किये जाने को लेकर आज सांसद, विधायक भी थाना हाथरस गेट पहुंचे।
भाजपा ने मनायी डा. अम्बेडकर की जन्म जयंती
बाबा साहब एक जाति धर्म के नहीं पूरे भारत के थे-सांसद
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई द्वारा आज पं. दीनदयाल उपाध्याय सप्ताह के तहत भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर जी का अलीगढ रोड स्थित कोठीवाल धर्मशाला में जन्म जयन्ती मनाई गई। आगरा सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया ने अलीगढ रोड स्थित अम्बेडकर पार्क पहुंचकर अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हाथरस सांसद राजेश दिवाकर व विशिष्ट अतिथि के रूप में सिकन्द्राराऊ विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह राना, सदर विधायक श्री हरीशंकर माहौर व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रामवीर सिंह परमार, ब्रज क्षेत्र मंत्री नत्थू सिंह, भगवानदास माहौर मौजूद रहे।
हिन्दू युवा वाहिनी ने फूंका पाक का पुतला
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हिन्दू युवा वाहिनी हाथरस द्वारा आज सुजाता अस्पताल के पास पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया। नेतृत्व हि.यु.वा. के जिला संयोजक यदवीर चैहान द्वारा की गई। मीडिया प्रभारी दीपक यादव द्वारा कहा गया कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाक की सैन्य अदालत द्वारा फांसी की सजा सुनाना पाक सरकार की एक सोची समझी साजिश है व पूर्व नियोजित एक षडयंत्र है।
Read More »दबंगों द्वारा प्रधान को जान से मारने की धमकी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव चन्द्रगढ़ी के प्रधान रामरतन सिंह ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे शिकायती पत्र में कहा है कि गांव के ही कुछ दबंग लोग उनका अपहरण या हत्या कर सकते हैं। इतना ही उन्हें व उनके परिजनों को भी झूंठे मुकद्दमे में फंसा सकते हैं।
Read More »अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा राजकीय बीज भण्डार
शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मैथा तहसील के शिवली कस्बे के कई सरकारी इमारते गिरने की हालत में है। मजबूरी में इन्ही इमारतों में बैठ कर कर्मचारी को काम करना पड़ता है वहीं इन सरकारी इमारतों में आपदा प्रबंधन का भी कोई इंतजाम नही किया गया है। ऐसा ही नजारा शिवली क्षेत्र में बने राजकीय बीज भण्डार लगभग चालीस साल पहले बनवाया गया था। डेढ़ दशक से बीज भण्डार गिरने की हालत में है इसके बावजूद भी कर्मचारियों को इसी में बैठकर काम करना पड़ता है। एक अहम बात ये भी है कि बरसात के मौसम में तो बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है चारो तरफ जल भराव की स्थित बन जाती है राजकीय बीज भण्डार में जाने के लिये बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। जर्जर इमारत होने की वजह से बरसात के समय इमारतों में जल छतों से टपकता नजर आता है।
Read More »बाबा साहब ने नई दिशा व विश्व का सबसे बड़ा संविधान दिया-सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के सभाकक्ष में शासन के निर्देशों के अनुपालन में बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जयंती के अवसर पर डा. भीमराव अम्बेडकर समारोह तथा डिजिधन व डिजिटल पेमेण्ट समारोह का आयोजन किया गया।
Read More »
बाबा साहब अम्बेडकर की विचारधारा को अपनाना होगा
अम्बेडकर की विचारधारा को अपनाने वाला समाज ही आगे बढ़ सकता है: अभिजीत सांगा
राजकीय अम्बेडकर छात्रावास में मानाई गई संविधान निर्माता की 126 वीं जयन्ती
कानपुर, पंकज कुमार सिंह। यदि तरक्की के पाएदान को चढ़ना है, तो बाबा साहब अम्बेडकर की विचारधारा को अपनाना होगा। तभी वंचित संमाज बुलन्दियों को हांसिल कर सकता है। यह वक्तव्य संविधान निर्माता भारत रत्न डाॅक्टर अम्बडेकर की 126 वीं जयंती उत्सव के अवसर पर कल्याणपुर के अम्बेडकर राजकीय छात्रावास में कहे गए।
सामुदायिक शुलभ शौचालय गाड़ी पार्किंग व जानवरों का तबेला बना
शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली नगर पंचायत में लाखों की कीमत से बना शुलभ शौचालय अपनी दुर्दशा में आंसू बहा रहा है जहाँ एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश का विकास के लिये नये नये उपाय कर रहे है वही शिवली नगर पंचायत प्रशासन मुख्यमंत्री जी के सारे वादे दर किनार कर रहे है, चाहे वह सफाई व्यवस्था हो या सरकारी इमारतों में अवैध अतिक्रमण की बात हो। आपको बताते चले कि नगर पंचायत शिवली में कई वर्षों से बने सामुदायिक शुलभ शौचालय में इस समय गाड़ी पार्किंग व जानवरों का तबेला बन हुआ है। यहाँ दिन हो या रात हर समय गाड़ी पार्क करने की जगह बन गयी है और तो और पालतू जानवरों का भी आशियाना बन हुआ है। नगर पंचायत प्रशासन के इस ढ़ीले रवैये के चलते नगर में बनी सरकारी इमारते चाहे वह सुपर मार्केट हो या सामुदायिक शुलभ शौचालय इस समय अतिक्रमण का शिकार हो गयी।
Read More »पेंटिंग एवं आर्ट एंड क्राफट का प्रशिक्षण समापन समारोह बाल भवन में संपन्न हुआ
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। जिला बाल कल्याण समिति बाल भवन में विगत 3 दिनों से चले रहे निःशुल्क पेंटिंग एवं आर्ट एंड क्राफट का प्रशिक्षण समापन समारोह बाल भवन फूलबाग में संपन्न हुआ है पी0डी0 लाइट कंपनी की तरफ से आयोजित इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक सीमा चड्ढा ने फैब्रिक पेंटिंग, टाई एंड डाई, वेस्ट मैटेरियल, रबर शीट के पर्स, थर्माकोल के झूमर बच्चों ने सिलाई कढ़ाई एवं फैशन डिजाइनिंग की छात्राओ ने प्रशिक्षण में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और पी0डी0 लाइट की तरफ से प्रमाण पत्र भी दिया गया इस कार्यक्रम में दीपक गुप्ता, हरिभाऊ खाण्डेकर, नीरज, प्रकाश दीक्षित, भोला नाथ शुक्ल, आंनद गुप्ता, रेखा, पारूल, संगीता, प्रतिभा,सविता, अंजू पांडे, बिंदिया और सिलाई प्रशिक्षिका मंजू गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
Read More »