Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सामुदायिक शुलभ शौचालय गाड़ी पार्किंग व जानवरों का तबेला बना

सामुदायिक शुलभ शौचालय गाड़ी पार्किंग व जानवरों का तबेला बना

2017.04.14 01 ravijansaamnaशिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली नगर पंचायत में लाखों की कीमत से बना शुलभ शौचालय अपनी दुर्दशा में आंसू बहा रहा है जहाँ एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश का विकास के लिये नये नये उपाय कर रहे है वही शिवली नगर पंचायत प्रशासन मुख्यमंत्री जी के सारे वादे दर किनार कर रहे है, चाहे वह सफाई व्यवस्था हो या सरकारी इमारतों में अवैध अतिक्रमण की बात हो। आपको बताते चले कि नगर पंचायत शिवली में कई वर्षों से बने सामुदायिक शुलभ शौचालय में इस समय गाड़ी पार्किंग व जानवरों का तबेला बन हुआ है। यहाँ दिन हो या रात हर समय गाड़ी पार्क करने की जगह बन गयी है और तो और पालतू जानवरों का भी आशियाना बन हुआ है। नगर पंचायत प्रशासन के इस ढ़ीले रवैये के चलते नगर में बनी सरकारी इमारते चाहे वह सुपर मार्केट हो या सामुदायिक शुलभ शौचालय इस समय अतिक्रमण का शिकार हो गयी। शिवली नगर पंचायत में शुलभ शौचालय न होने से राहगीरों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। चारो ओर जाने वाले मार्ग दिल्ली, कानपुर, शिवली, अकबरपुर जाने वाले यात्री शिवली नगर पंचायत को कोसते है। सबसे ज्यादा समस्या महिलाओं की है, शुलभ शौचालय न होने से उन्हें दर दर भटकना पड़ता है नगर प्रशासन इस समस्या से मुँह फेरे है। अपने नगर की समस्याओं को अनदेखा कर रहे हैं। जिस वक्त इन इमारतों का निर्माण हो रहा था उस वक्त नगर के वासियो में बड़ा ही उल्लास था कि नगर पँचायत शिवली भी विकास की ओर आगे बढ़ रहा है परंतु इस वक्त जगह जगह यही चर्चा है कि नगर का विकास जो नगर वासियो ने सोचा था वह नही हो सका। परन्तु योगी जी के मुख्यमंत्री के बनने के बाद फिर एक बार कस्बा वासियो में एक आस जगी है कि शायद मुख्यमंत्री जी जिस गति से प्रदेश में विकास को लेकर नये नये कदम उठा रहे है कस्बा वासियो की उम्मीदे बढ़ गयी है कि प्रदेश के साथ साथ शिवली नगर पंचायत का भी विकाश जरूर होगा। मुख्यमंत्री जी का जरा सा भी भय शिवली नगर प्रशासन पर दिखता नजर नही आ रहा है।