Sunday, September 22, 2024
Breaking News

बच्चों को कच्ची उम्र में दीक्षा देना कितना उचित

सदियों से चला आ रहा सनातन सत्य है की धर्मं और भगवान के नाम पर डरा कर इंसान से आप कुछ भी करवा सकते हो, इसमें कोई दो राय नहीं। पर धर्मं के मार्ग पर चलना, अध्यात्म को समझना और मोक्ष पाने के लिए सदाचार से जीना क्या संसार मे रहकर संभव नहीं? बिलकुल संभव है आप तन, मन धन से किसीका बुरा न चाहो, किसीके साथ गलत न करों और छल कपट से दूर रहो तो एक सन्यासी धर्म का पालन ही कहलाएगा, इसके लिए संसार त्याग कर कष्टदायक राह पर चल निकलना जरूरी तो नहीं। खासकर कुछ संप्रदायों में बच्चों को उस राह पर चलने के लिए छोड़ दिया जाता है, जिनके बारे में बच्चों को कोई ज्ञान ही नहीं।

Read More »

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग की राज्य स्तरीय समिति की बैठक

 1,829.71 करोड़ रुपए के स्वास्थ्य अनुदान प्रस्ताव को मिली मंजूरी ग्रामीण क्षेत्र के लिए 1334.79 करोड़ रुपये व शहरी क्षेत्र हेतु494.92 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शामिल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव  दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में आज आयोजित 15वें वित्त आयोग की राज्य स्तरीय समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 1,829.71 करोड़ रुपये के स्वास्थ्य अनुदान प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के लिए 1334.79 करोड़ रुपये व शहरी क्षेत्र हेतु 494.92 करोड़ रुपये के प्रस्ताव शामिल हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि स्वीकृत धनराशि से ग्रामीण क्षेत्रों में पीएचसी पर प्राथमिक जांच सुविधाओं की बढ़ोत्तरी की जायेगी। शहरी हेल्थ वेलनेस सेंटर्स का निर्माण होगा। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पीएचसी और सीएचसी के भवन निर्माण कराया जायेगा। ब्लॉक स्तर पर पब्लिक हेल्थ यूनिट की स्थापना होगी।

Read More »

बैंक अधिकारियों ने किसानों को किया जागरूक

करछना, प्रयागराज। इलाहाबाद डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक शाखा करछना की ओर से बैंक परिसर में आजादी महोत्सव के अंतर्गत किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी नामक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर उप महाप्रबंधक राम आसरे यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। गोष्ठी में मौजूद किसानों को बैंक संबन्धी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ शाखा प्रबंधक संजय जैसवार ने कहा कि बैंक हर स्तर पर किसानों का मददगार है ।अधिक से अधिक किसान भाई बैंक योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपनी भागीदारी को लेकर आगे आयें।सहायक विकास अधिकारी सोनल ने बताया कि जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, किसान सम्मान निधि के अलावा किसानों के नए क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए कोऑपरेटिव बैंक सतत प्रयासरत है। इसके लिए किसानों को समय-समय पर बैंक द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी कर उसका लाभ लेने की जरूरत है।

Read More »

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निर्धारित तिथियों में सफाई के दौरान पानी की सप्लाई रहेगी बाधित

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।नगर पालिका परिषद रायबरेली सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए शिरोपरी जलाशय की सफाई कराया जाना आवश्यक है। सफाई के दौरान सायंकाल की वाटर सप्लाई (जलापूर्ति) सम्बन्धित क्षेत्र की बाधित रहेगी। जिसमें राजकीय कालोनी में 30 अप्रैल से 01 मई 2022 तक सफाई के दौरान वाटर सप्लाई बाधित रहेगी।इसी प्रकार आवास विकास में 4 मई से 06 मई तक, आनन्द नगर में 07 से 10 मई तक, एम0जी0आई0 सी0 में 11 से 14 मई तक, गुलाब रोड में 15 से 18 मई तक, प्रगतिपुरम में 19 से 21 मई तक, शिवाजी नगर सी0 डब्ल्यू0 आर0 में 22 से 24 मई तक, आनन्द नगर सी0डब्ल्यू0आर0 में 25 से 27 मई तक, खसपरी सी0डब्ल्यू0आर0 में 27 से 29 मई तक, तिलक नगर में 30 से 31 मई तक, इन्दिरा नगर 01 जून से 04 जून तक एवं जवाहर बिहार में 05 जून से 07 जून 2022 तक सफाई के दौरान सायंकाल की वाटर सप्लाई (जलापूर्ति) बाधित रहेगी।

Read More »

बाल विवाह होने की सूचना जिला प्रोबेशन कार्यालय, नजदीकी थाने व 181 पर दें

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। समाज के कुछ लोगों द्वारा लड़के और लड़की का विवाह निर्धारित आयु 21 एवं 18 वर्ष के पूर्व ही कर दिया जाता है। प्रायः इस प्रकार के विवाह अक्षय तृतीया के अवसर पर होते है जबकि इस सम्बन्ध में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अन्तर्गत बाल विवाह होने पर 02 वर्ष की सजा अथवा 1 लाख रूपये का जुर्माना अथवा दोनों का प्राविधान है।

Read More »

बाल संरक्षण गृह में आवासित बच्चों को मिल रही सुविधाओं का किया गया निरीक्षण

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में बाल संरक्षण गृह लखनऊ में जनपद रायबरेली के आवासित बच्चों की देखरेख, खानपान, रहन-सहन तथा उनके हितों से संबंधित मामलों के सम्बन्ध में सुमित कुमार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान सचिव ने अधीक्षक से आवासित बच्चों की स्थिति व रख-रखाव के बावत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सचिव ने बढ़ती गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए अधीक्षक को बच्चों के स्वास्थ्य की देख-भाल कराने तथा उन्हें समय से आवश्यकतानुसार दवा आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

Read More »

कानून एवं शांति व्यवस्था आप सभी निरन्तर बनाये रखे: डीएम-एसपी

डीएम-एसपी ने अलविदा जुम्मा के मद्देनजर शहर के क्षेत्रों का भ्रमण कर लिया जायजा
लोग किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और अफवाह फैलाने वाले की जानकारी दें: माला श्रीवास्तव
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने जनपद में रमजान के अलविदा जुम्मा को मद्देनजर एवं कानून एवं शांति व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए तहसील सदर में कैपरगंज, जहानाबाद, घंटाघर, रेलवे स्टेशन, कहारों का अड्डा, किला बाजार आदि स्थानों सहित ग्रामीण क्षेत्र सलोन आदि क्षेत्रों की संवेदनशीलता का जायजा लिया तथा आगामी ईद के पर्व व सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आम जनमानस से त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील भी करते रहने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिये कि जिम्मेदार बुद्धिजीवी अल्पसंख्यक जनों को अपील करे कि अफवाहों से दूर रहकर सभी जन पूर्व के भांति भाईचारा कायम रखने के साथ ही गंगा जमुनी तहजीब को भी कायम रखें।

Read More »

संयुक्त सचिव व वल्र्ड बैंक प्रतिनिधियों द्वारा कौशल विकास संस्थान ITI का किया गया निरीक्षण

€युवाओं एवं कुशल कारीगरों को चिन्हित कर उन्हे बेहतर संस्थाओं और रोजगार से जोड़े जाने पर विशेष जोर

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में संयुक्त सचिव (संकल्प डिवीजन) एमएसडीई, सुश्री अनुराधा वेमुरी तथा वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधियों के द्वारा संकल्प योजना के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गयी और संकल्प योजना के अन्तर्गत जनपद में संचालित कौशल कार्यक्रमों का अवलोकन किया गया। इसमें संयुक्त सचिव अनुराधा वेमुरी, मनीष मिश्रा (टीम लीड) और वर्ल्ड बैंक की तरफ से कनु प्रिया मिश्रा, सारा ईयपे एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने कौशल विकास संस्थान, आईटीआई का निरीक्षण किया और संस्थान में चल रहे कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी ली।

Read More »

मवेशी से टकराकर दो लोग हुए घायल, युवक ट्रामा सेन्टर रेफर 

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के ऊंचाहार सलोन मार्ग पर मवेशी से टकराकर बाइक सवार युवती समेत दो लोग घायल हो गये, जिसमें गंभीर रूप से घायल युवक को एनटीपीसी से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। क्षेत्र के मदारीगंज गांव निवासी संतोष यादव 23 वर्ष अपनी बहन पूनम 20 वर्ष को बाइक से लेकर सलोन क्षेत्र में रिश्तेदारी गया हुआ था और शुक्रवार की सुबह घर वापस लौट रहा था तभी पटेरवा तिराहे के निकट सड़क पार कर रहे मवेशी से उसकी भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार भाई बहन घायल हो गये, राहगीरों की मदद से घायलों को एनटीपीसी अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर संतोष को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। ये जानकारी घायल युवक के चचेरे भाई अरुण यादव द्वारा दी गई है।

 

Read More »

अज्ञात कारणों से लगी आग ने घरों की गृहस्थी को किया तबाह

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । क्षेत्र के पूरे टीकाराय मजरे इटौरा बुजुर्ग में अज्ञात कारणों से लगी आग ने चार घरों की गृहस्थी को जलाकर तबाह कर दिया है। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया है। दोपहर गांव निवासी मो. इस्माईल के दरवाजे रखे छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। हवा तेज चलने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और जब तक ग्रामीण आग बुझाने की कोशिश करते, आग ने पड़ोस में मौजूद पीरू पुत्र बदलू, संजय पुत्र कंधई व राजकुमार पुत्र कंधई के घर को भी अपनी जद में ले लिया। आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चारों घरों की गृहस्थी स्वाहा हो चुकी थी।

Read More »