Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानून एवं शांति व्यवस्था आप सभी निरन्तर बनाये रखे: डीएम-एसपी

कानून एवं शांति व्यवस्था आप सभी निरन्तर बनाये रखे: डीएम-एसपी

डीएम-एसपी ने अलविदा जुम्मा के मद्देनजर शहर के क्षेत्रों का भ्रमण कर लिया जायजा
लोग किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और अफवाह फैलाने वाले की जानकारी दें: माला श्रीवास्तव
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने जनपद में रमजान के अलविदा जुम्मा को मद्देनजर एवं कानून एवं शांति व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए तहसील सदर में कैपरगंज, जहानाबाद, घंटाघर, रेलवे स्टेशन, कहारों का अड्डा, किला बाजार आदि स्थानों सहित ग्रामीण क्षेत्र सलोन आदि क्षेत्रों की संवेदनशीलता का जायजा लिया तथा आगामी ईद के पर्व व सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आम जनमानस से त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील भी करते रहने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिये कि जिम्मेदार बुद्धिजीवी अल्पसंख्यक जनों को अपील करे कि अफवाहों से दूर रहकर सभी जन पूर्व के भांति भाईचारा कायम रखने के साथ ही गंगा जमुनी तहजीब को भी कायम रखें।
जिलाधिकारी ने एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारियों से कहा कि ईद उल फितर के पर्व को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने के लिए आम जनमानस को प्रेरित किया जाए। रमजान का माह चल रहा है सभी अधिकारी सतर्क रहें और जनपद में भाईचारा कायम रखें, आगामी 03 मई को ईद का त्योहार है जो हर वर्ष की भांति बहुत ही हर्षोल्लास शांति व भाईचारे के साथ मनाया जाता है। इस बार ईद के पर्व को सब हंसी खुशी के साथ मिलजुल कर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जुलूस आदि बिना अनुमति के न निकाला जाए। सभी अपने-अपने क्षेत्र के थानों में शांति समिति की बैठक करें और जो समस्याएं हों उनका तत्काल समाधान कराएं। उन्होंने कहा कि पर्व को साफ-सफाई के साथ मनाया जाए। किसी भी तरह की कोई गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए।जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहार हम सभी के जीवन को हर्षोल्लास से भर देते हैं और हम सभी के जीवन में नवीनता और उमंगता का संचार करते हैं, सभी लोग आपसी भाईचारे व एकता का परिचय देते हुए प्रेम पूर्वक त्यौहार को मनाये। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में प्रतिदिन प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा विभिन्न स्थानों पर रूट मार्च किया जा रहा है, व्यापार संगठनों व धर्म गुरुओं से वार्ता की जा रही है जिससे आगामी त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाया जा सके। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया है कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है, किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होने दी जायेगी। आप लोग किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और अफवाह फैलाने वाले की जानकारी दें ताकि उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी प्रकार अप्रिय असामाजिक ट्प्पिणी न करें और न ही कोई पोस्ट करे तथा आमजनमानस को कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव स्वास्थ्य प्रोटोकाल के नियमों का पालन भी करते रहें।