चन्दौली, चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। कोरोना महामारी (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं चिकित्सकीय सुविधाओं के क्षमतावर्धन हेतु ग्राम पंचायत केशवपुर के नागरिकों द्वारा ग्राम प्रधान कृष्ण चन्द्र तिवारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को कलेक्ट्रेट कक्ष में रू0 15000 हजार का चेक डिस्ट्रिक पब्लिक इमरजेंसी फण्ड में दिया गया। इसी क्रम में शहाबगंज विकास खण्ड के मालदह गाॅव के ग्राम प्रधान द्वारा 51000 हजार का चेक डिस्ट्रिक पब्लिक इमरजेंसी फण्ड में विगत दिन दिया गया था। प्रधान द्वारा बताया गया कि गाॅव के नागरिकों द्वारा सहयोग राशि जमा करने में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया। इसमें अखिलानन्द, अरबिन्द, रिंकू सोनकर, अजीत आनन्द, सतीश अमरेश इत्यादि ने सहयोग दिया। ग्राम प्रधान द्वारा जिलाधिकारी को आश्वस्त किया गया कि समस्त ग्रामवासी शासन व प्रशासन का सहयोग व उनके द्वारा दिये गये निदेर्शो का पालन करते रहेंगे।
Read More »संक्रमण होने की सम्भावना पर तुरन्त जांच करायें-जिलाधिकारी
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश शासन चिकित्सा अनुभाग-5 लखनऊ दिनांक 09 अप्रैल,2020 के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि वर्तमान में पूरे प्रदेश में कोराना वाइरस के संक्रमण की विभीषिका से रोकने के उद्देश्य से लाॅक डाउन किया गया है। इस संक्रमण से बचाव हेतु संक्रमित व्यक्ति का चिन्हीकरण एवं उसका नियमानुसार चिकित्सीय प्रशिक्षण उवं उपचार आवश्यक है। इसमें थोड़ी सी भी चूक होने पर इसका संक्रमण अत्यंत तीव्र गति से होता है। संक्रमित व्यक्ति से कोरोना वाइरस परिवार,समाज एवं कार्य स्थल पर साथ-साथ काम करने वाले व्यक्तियों में अत्यंत तीव्रता से फैलता है, फलस्वरूप वह भी गम्भीर रूप से बीमार पड़ सकते है। बीमारी से मृत्यु तक होने की सम्भावना बनी रहती है।
मछली पकड़ने को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तलवार से हमला किया
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। थाना रसूलाबाद क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर में तालाब से मछली पकड़ने को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों व तलवार से हमला कर तालाब मालिक को बुरी तरह घायल कर दिया।
घायल ने थाना रसूलाबाद में आकर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया पुलिस ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए तत्काल उपचार हेतु महाराणा प्रताप सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रसूलाबाद भेज दिया है जहां उसका उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भवानीपुर निवासी रामबाबू बाथम पुत्र नारायण ने अपने तालाब में मछली पाली थी शनिवार अपराह्न 2:00 बजे गांव के ही रामकिशोर लव कुश व धर्मेंद्र कुमार चोरी से मछलियों को पकड़ रहे थे तालाब पर भीड़ देखकर जब रामबाबू तालाब पर पहुंचा और मछली पकड़ने से उपरोक्त लोगों को रोका तो उपरोक्त लोग गाली-गलौज कर लाठी-डंडों और तलवार से रामबाबू के साथ मारपीट करने लगे इसी बीच धर्मेंद्र ने रामबाबू के सर में तलवार से वार कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल रामबाबू के तहरीर पर थाना रसूलाबाद में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायल को उपचार हेतु महाराणा प्रताप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में कर तलवार को भी कब्जे में लेकर विवेचना शुरू कर दी है ।हिरासत में किया गया युवक अपराधी प्रवत्ति का है। पता चला है कि हिरासत में किये गए युवक ने वर्ष 71 में एक युवक की चाकुयो से गोद कर नृशंस हत्या कर दी थी।
अस्पताल कर्मी के संपर्क में आए चार लोग कोरोना पाॅजीटिव
टूंडला/फिरोजाबाद,जन सामना ब्यूरो। तहसील क्षेत्र के गांव प्रतापपुर में अस्पताल कर्मी के संपर्क में आए चार और कोरोना संक्रमित मिले हैं। उनके मिलने से टूंडला क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने एक बार फिर गांव में टीमें भेजकर कोरोना पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आने वालों को चिह्नित कर रही है। पूरे गांव को कोरेंटाइन कर दिया गया है। इसके साथ ही टूंडला में भी सतर्कता बढ़ा दी गयी है। नगर को पूरी तरह लॉक डाउन करते हुए बेरीकेटिंग लगा दी गयीं हैं।
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव प्रतापपुर निवासी एक युवक आगरा के एक हॉस्पीटल में कार्य करने के दौरान कोरोना संक्रमित हो गया था। इस बीच वह अपने गांव चार दिन रहते हुए हॉस्पीटल पहुंचा था, जहां हॉस्पीटल के अन्य स्टाफ के साथ उसकी जांच हुई थी, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। युवक के टूंडला क्षेत्र में रहने पर आगरा प्रशासन ने जिला प्रशासन को अवगत कराया गया था।
फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या पहुंची 15
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कोरोना वायरस के हर रोज नए मरीज सामने आ रहे हैं। प्रशासन द्वारा किए गए सकारात्मक कार्यों के बावजूद कोरोंना संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज शनिवार को चार नए कोरोना संक्रमित लोगों के आने के बाद पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मीटिंग कर इस पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा टूंडला क्षेत्र के जिस गांव में चार लोग संक्रमित मिले हैं। उस गांव को हॉट स्पॉट घोषित कर पूरी तरह से सील कर दिया गया है। अब जनपद में कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 15 हो गई है। विदित हो कि टूंडला क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में एक युवक के आगरा में संक्रमित होने के बाद करीब 32 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर इनके सैंपल सैफई भेज गए थे। इसमें से 4 सैंपल स्क्रीनिंग में पॉजिटिव मिले हैं। स्क्रीनिंग में पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने इन चारों सैंपल को लखनऊ भेजा गया है।
Read More »कोरोना से संक्रमित व्यक्ति स्वेच्छा से चिकित्सीय जाॅच हेतु सीएमओ के समक्ष हों उपस्थित-डीएम
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि जो निजामुद्दीन दिल्ली तबलीगी जमात सम्मेलन में शामिल हुए हो या शामिल होने वालों के सम्पर्क आये हों एवं जिनकों किसी भी प्रकार से संक्रमण होने की सम्भावना हो। वह स्वेच्छा से बिना देरी अथवा लापरवाही किये 24 घण्टे के अन्दर अपनी चिकित्सीय जांच हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी के समक्ष पहुंच कर अपनी चाॅंज कराये। ऐसा न करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
Read More »ड्रोन कैमरे से नजर रखते पुलिस कर्मी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लोगों से मास्क पहनने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जागरूक किया जा रहा है। लेकिन लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कोटला रोड पर बिना मास्क पहने निकले लोगों को पुलिस ने फटकार लगाई और वापिस भेजा। वहीं रसूलपुर प्रतिबंधित क्षेत्र में थाना पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से लोगों पर नजर रखी जा रही। लोगों से घरों में अंदर रहने की अपील की जा रही है। प्रतिबंधित क्षेत्र में बाहर निकलने की कोशिश करने वाले लोगों को पुलिस ने अंदर भेज दिया।
Read More »नगर निगम व अग्निशमन की गाड़ी ने किया सैनेटाइज
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शनिवार को नगर विधायक मनीष असीजा के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के रोथाम के लिये अग्निशमन की गाडी से चंदवार गेट, छारबाग, रामनगर अदि क्षेत्रों में एक प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराईट सोलूशन से सैनिटाइजर करने का कार्य किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय हिन्दू एकता मंच के विशाल दीक्षित, धर्मवीर अरोरा, नीरज, भारत, वृजेश शर्मा, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सैनेटाइज करने का कार्य शनिवार को भी जारी रहा।
Read More »लाॅकडाउन के उल्लघंन में 560 लोग गिरफ्तार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप लॉकडाउन के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत जनपद में कुल 60 स्थानों पर बैरियर लगाकर सघंनता से चैकिंग की जा रही है। लोगो से लॉकडाउन का उल्लंघन न करने की अपील करते हुये जनपद में चिन्हित किये गये हॉट स्पॉट इलाकों को सील करते हुए ड्रोन कैमरों से सतर्क निगरानी रखी जा रही है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर शनिवार दोपहर तक शहर एवं देहात क्षेत्र में कुल 234 अभियोग पंजीकृत कर 560 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है तथा 9402 वाहनों का चालान, 89 वाहन सीज तथा 168400 रूपये का शमन शुल्क वसूल किया गया है।
Read More »थाने को मिली सेनेटाइज मशीन से गाड़ियों में किया छिड़काव
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरों। कोराना वायरस की महामारी को लेकर प्रशासन भी काफी सजग नजर आ रहा है। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों को महामारी से बचाने के लिए थाना क्षेत्रो में सेनेटाइज मशीन प्रदान की गई है। जो प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही पुलिस के अधिकारियों की गाडी को सेनेटाइज करेगी।
शनिवार को एसपी ग्रामीण राजेश कुमार, एसडीएम एकता सिह ने सेनेटाइज मशीन को थाना में पुलिस के अधिकारियों को सौंप दी। सेनेटाइज करने के लिए एक पुलिसकर्मी को ट्रेनिंग दी गई है। जो पुलिस के साथ ही एसडीएम के वाहनों को प्रतिदिन सेनेटाइज करेगा। एसपी ग्रामीण ने बताया कि जनपद में पांच थाना क्षेत्र में मशीनों को प्रदान किया गया है। जिससे प्रशासन के साथ ही पुलिस की गाडियों को सेनेटाइज करेगा। जिससे वायरस से लडने में मदद मिलेगी। इस दौरान सीओ इदुप्रभा, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार, तहसीलदार सत्यपाल सहित कई लोग मौजूद थे।