शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर के मुस्तफाबाद रोड स्थित रहचटी के पास खाद्य विभाग के अधिकारी अरूण मिश्रा के नेतृत्व में कोल्डड्रिंक के कारोबारी के यहां पर छापेमार कार्यवाई की गई। खाद्य विभाग की कार्यवाई से व्यापारियों में हडकंप मच गया।
दीपांकर कुलश्रेष्ठ की रहटची में कृष्णा इंटरप्राइजेज नाम से कोल्डड्रिंक की ऐजेंसी है। वह लॉक डाउन के दौरान बंद रखने के आदेश दिए गए है। कोल्डड्रिक आवश्यक सामान की श्रेणी से बाहर रखी गई है लेकिन उसके बाद भी कारोबारी कोल्डड्रिक का कारोबार कर रहे थे। जब मामले की सूचना खाद्य विभाग के अधिकारी अरूण मिश्रा को मिली तो उन्होने वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार के साथ सोमवार सुबह एजेंसी पर छापेमार कार्यवाई की। इस दौरान अधिक फर्म से कोल्डड्रिक की सप्लाई का प्रयास किया जा रहा था। अधिकारियों ने कारोबारी को कडी चेतावनी देते हुए सप्लाई को बंद करने के आदेश देने के साथ दुकान को भी बंद करने के आदेश दिए। जिसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने स्वामी के नाम थाने तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने 188 धारा के अलावा अन्य धाराओं मे मुकद्दमा दर्ज कर लिया।
ट्रांसफार्मर में लगी आग, मचा हड़कंप
फायर बिग्रेड के कर्मचारियो ने पाया आग पर काबू
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद,जन सामना ब्यूरो। नगर के मुहल्ला शम्भू नगर स्थित जसलई रोड पर एक ट्रांस्फार्मर में सार्टसर्किट से भीषण आग लग गई। आग लगते ही ट्रांस्फार्मर से आग की लपटे उठने लगी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग के अधिकारियों ने कडी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
रविवार की दोपहर में जसलई रोड शम्भू नगर में रखे एक ट्रांस्फार्मर में भीषण आग लग गई। उसमें से आग की लपटे उठने लगी। जब लोगों ने ट्रांस्फार्मर में आग की लपटे उठते देखा तो तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन कर सप्लाई को बंद कराने का अनुरोध किया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाडी मौके पर पहुंच गई। दमकल विभाग कर्मचारियों ने कडी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रांस्फार्मर फुकने की बजह से क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बाधित हो गई। जिससे गर्मी से लोग हाल बेहाल हो गए। विद्युत विभाग के कर्मचारी विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए दूसरे ट्रांस्फार्मर को रखवाने का प्रयास कर रहे थे। दूसरी ओर गांव ततारपुर में रविवारं की शामं को सार्ट सर्किट से एक किसान की दस बीघा गेहू की फसल जलकर खाक हो गई। सिरसागंज से पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
व्यापारियों ने कोरोना फाइटर का पुष्प वर्षा कर किया जोरदार स्वागत
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। कोरोना फाइटर का नगर के व्यापारियों ने फूलमाला, पानी व लस्सी आदि लेकर उनका स्वागत किया। इस दौरान व्यापारियों ने पुलिसकर्मियों के माला पहनाकर व पुष्प वर्षा की।
रविवार सुबह को शैलेन्द्र जैन के नेतृत्व में समाज के लोगों ने कोरोना से जंग लड रहे स्वास्थकर्मी, चिकित्सक, पुलिसकर्मी व प्रशासन के अधिकारियों का मैनपुरी तिराहा, सरकारी हॉस्पीटल, एटा तिराहा, स्टेशन रोड, तहसील तिराहा आदि स्थानों पर पुलिसकर्मियों को माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर अधिकारियों का उत्साह बढाया। इस दौरान सभी व्यापारियो ने शरीरिक दूरी का भी पालन किया। व्यापारियो ने पुलिसकर्मियों को पानी की बोतल, लस्सी का पैकिंट प्रदान किया। स्वागत करने वालो मे मनीष, विकास तोमर, विपुल मित्तल, रोहित अग्रवाल, पीयूष जैन आदि लोग मौजूद थे।
पालिका ने कराया गई स्थानों पर दवा का छिडकांव
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर पालिका द्वारा क्षेत्र को कोरोना वायरस से बचाने के लिए लगातार क्षेत्र में सेनेटाइज कराया जा रहा है। रविवार को क्षेत्रीय सभासद रॉकी यादव व प्रभारी दिनेश यादव के नेतृत्व में मौहल्ला शम्भू नगर में लोगों के घरों, गलियों, गेट, खिडकियों में दवा का छिडकांव कराया गया। वही दूसरी और भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों द्वारा भी नगर क्षेत्र की गलियों, सडकों व प्रमुख मार्गो पर दवा का छिडकांव कराया जा रहा है। इस दौरान डा संजीव आहूजा, मनोज शर्मा, संजीव अग्रवाल सहित कई सदस्य मौजूद थे।
Read More »दुपहिया वाहन का कटा चालान
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर क्षेत्र में आवारा घूमने वालों पर पुलिस ने कडी कार्यवाई की है। इस दौरान एटा तिराहा पर कई दुपहिया वाहनों को चालान भी काटे गए। जिससे बिना मास्क और हेलमेट वाले दुपहिया वाहन चालकों में हडकंप मच गया।
लॉक डाउन में कुछ लोग बिना किसी कार्य के अपने दुपहिया वाहन से बाजार में भ्रमण करते हुए और दुपहिया वाहन पर बिना मास्क लगाकर चल रहे और लॉक डाउन के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं ऐसे में पुलिस ने लॉकडाउन का उलंघन करने वालों के खिलाफ रविवार को सुबह से विभिन्न चैराहो पर चैकिंग अभियान चलाया। जिसमे दुपहिया वाहन चला रहे लोगो मे खलबली मंच गई। इस दौरान पुलिस ने एक दर्जन दुपहिया वाहनों के चालान काटे गए।
किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना थाना टूण्डला के कांशीराम आवास काॅलोनी में एक किशोर ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।
कांशीराम आवास कालोनी निवासी ईशू (16) पुत्र धीरज कुमार ने शनिवार की सांय किसी बात को लेकर अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को जव हुई तो वह सन्न रह गये। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। जहां शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
दो पक्षों के मध्य चले लाठी डंडे, महिला सहित पांच घायल
फिरोजाबाद, एस, के. चित्तौड़ी। थाना बसई मौहम्मदपुर के गांव सोफीपुर में दो पक्षों के मध्य किसी बात को लेकर हुये विवाद में जमकर लाठी डंड़े चले। जिसमें महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गये। घायलों ने डाक्टरी परीक्षण जिला अस्पताल में कराया है।
सोफीपुर निवासी शिवचरन पुत्र मुंशीलाल का गांव के ही धर्मेन्द्र आदि से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद तूल पकड़ गया। दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गये और जमकर लाठी डंड़े चले। जिसमें एक पक्ष से शिवचरन पुत्र मुंशीलाल, मंजू पत्नी पप्पू इसकी पुत्री सरिता घायल हो गयी। जबकि दूसरे पक्ष से धर्मेन्द्र और जयप्रकाश घायल हो गये। दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के गांव मढैया में हुई। जिसमें दो पक्षों के मध्य हुये विवाद में महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गये। घायलों में भगवान सिंह इसकी पत्नी गोमती देवी, दूसरे पक्ष से भूरी सिंह इसकी पत्नी ललिता देवी घायल हो गये। अन्य घटनाओं में विपिन पुत्र हरीबाबू, इसका भाई दीपू, महेन्द्र कुमार पुत्र रामस्वरूप दबरई मटसेना, सरिता देवी पत्नी विजय सिंह टापा कला उत्तर, कमलेश पत्नी नीरज, कुमारी शिवानी पुत्री राजेश नसीरपुर, नारायनी देवी पत्नी भगवान सिंह गढ़ी तिवारी, सुमन पत्नी कमलेश राजा का ताल टूण्डला घायल हो गये।
महिला ने की अवैध कब्जा हटाने की मांग
फिरोजाबाद, एस, के. चित्तौड़ी। थाना मंक्खन पुर गावं नगला अनुरूद्व निवासी एक महिला ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में निजी कृषि भूमि पर कब्जा की शिकायत की है। महिला ने कब्जा हटवाने की मांग की है।
थाना मक्खनपुर निवासी बेवी पत्नी ओमप्रकाश ने उपचिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया। महिला के अनुसार थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव नगला अनुरूद्व में उसकी कृषि भूमि है। उस पर गावं के ही दबंग किस्म के लोंगो ने अवैध रूप कब्जा जमा लिया है। महिला ने एसडीएम से उक्त भूमि से कब्जा हटाने की मांग की है।
दुकानदारों पर पुलिस ने की कार्रवाई
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। सख्ती के बावजूद दुकानें खोलने से दुकानदार बाज नहीं आ रहे। दुकानें खुलने की सूचना पर पुलिस ने खुली दुकानों की ओर दौड़ लगा दी। पुलिसकर्मियों ने खुली हुई दुकानों पर पहुंचकर दुकानदारों को चेतावनी दी, बावजूद इसके दुकानदार नहीं माने तो पुलिस ने लॉकडाउन उलंघन की धारा 188 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने नीटू-सीटू फास्टफूड के संचालक सचिन अग्रवाल जो दुकान खोलकर बिक्री कर रहा था, जबकि उसका भाई कौशल नरेश अग्रवाल पीलीकोठी, मैनरोड, टूंडला टैंपों में खानपान की वस्तुएं रखकर बेच रहा था। दोनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गयी है। थाना प्रभारी ज्ञानेन्द्र कुमार का कहना है कि दुकानदार बंदी में अपना पूरा सहयोग दें और जब तक प्रशासन से आदेश न मिले दुकानों को नहीं खोलें। जो भी दुकान खोलेगा उसके विरुद्ध लॉक डाउन की अवहेलना करने की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Read More »गेहूँ की फसल में लगी आग, जलकर हुई राख
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। खलियान में कटी रखी गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। आग में किसान के पांच बीघा कटी रखी गेहूं की फसल जल गयी। मौके पर पहुंचे ग्रामीण ने आग पर काबू करने का प्रयास किया, किंतु आग बुझ पाती उससे पूर्व ही समूची फसल जलकर राख हो गयी।
घटना शनिवार रात्रि साढ़े नौ बजे करीब की है। थाना नगला सिंघी के गांव नगला काले निवासी चतुरी प्रसाद ने अपने पांच बीघा की गेहूं की फसल को काटकर खेत में ही बनाए खनिहान में रख दिया था। रात्रि में वह परिवार सहित खलियान से घर आ गया था। वह परिवार सहित सोने की तैयारी कर रहा था तभी अज्ञात कारणों से उसके खलियान में आग लग गयी। खलियान में लगी आग को देख ग्रामीण शोर मचाते हुए आग बुझाने दौड़े। चतुरी को जब पता चला कि उसके खलियान में आग लगी है तो वह घबरा गया तथा दौड़ते हुए खेत पर पहुंचा।