लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (द्वितीय कैम्पस) के कक्षा-7 के प्रतिभाशाली छात्र आराध्य ने अन्तर-विद्यालयी एकल गायन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता सर्च फाउण्डेशन के तत्वावधान में आयोजित हुई जिसमें लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (द्वितीय कैम्पस) के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपने सुमधुर गायन का शानदार प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों व निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजकों ने सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र व आकर्षक पुरस्कारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही साँस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्रों में भी छात्रों का रुझान विकसित करता है तथापि उनकी क्षमता को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र पढ़ाई में तो अव्वल रहते ही हैं साथ ही साथ गीत-संगीत, नृत्य, साहित्य व कला जैसे क्षेत्रों में भी विद्यालय के छात्रों ने अलग पहचान बनाई है।
Read More »प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लाभार्थियों के बैंक खाते आधार से जोड़ने की अनिवार्यता में छूट
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के अंतर्गत लाभार्थियों के बैंक खाते आधार से जोड़ने की अनिवार्यता में छूट दिये जाने की मंजूरी दी।
इस योजना के अंतर्गत कुछ अपवादों को छोड़कर जोत वाले किसान परिवारों की आय में 6,000 रूपये की सालाना सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत हर चार महीने पर 2,000-2,000 रूपये की तीन किस्तें प्रदान की जाती हैं। यह धनराशि डीबीटी माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे जमा कराई जाती है।
इस योजना के तहत 1 अगस्त, 2019 के बाद उन लाभार्थियों को तीसरी किस्त जारी की गई, जिन्हें दिसम्बर, 2018- मार्च, 2019 के दौरान पहली किस्त प्राप्त हुई थी तथा अप्रैल-जुलाई, 2019 को उन लाभार्थियों को दूसरी किस्त प्राप्त हुई थी। यह धनराशि केवल बैंक खातों के आधार संख्या से जुड़े होने के आधार पर जारी की गई थी। इसी तरह 1 अगस्त, 2019 के बाद उन लोगों को दूसरी किस्त जारी की गई, जिन्हें अपनी पहली किस्त अप्रैल-जुलाई, 2019 को केवल बैंक खातों के आधार संख्या से जुड़े होने के आधार पर प्राप्त हुई थी। शेष लाभार्थियों को 1 अगस्त, 2019 को पहली किस्त केवल बैंक खातों के आधार संख्या से जुड़े होने के आधार पर दी जानी थी। असम, मेघालय और जम्मू कश्मीर के किसान, जहां आधार की व्यापक पैठ संभव नहीं हो सकी है, उन्हें 31 मार्च, 2020 तक इस आवश्यकता से छूट प्रदान की गई है।
प्रधानमंत्री ने पुर्तगाल के प्रधानमंत्री और उनके दल पार्तिदो सोशलिस्ता को आम चुनाव में जीत की बधाई दी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पुर्तगाल के प्रधानमंत्री श्री अंतोनियो कॉस्ता और उनके राजनीतिक दल पार्तिदो सोशलिस्ता को आम चुनाव में जीत की बधाई दी है। अपने प्रत्युत्तर में श्री अंतोनियो कॉस्ता ने श्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई देते हुए कहा, “मैं पुर्तगाल के संसदीय चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने के लिए पार्तिदो सोशलिस्ता और अपने मित्र श्री अंतोनियो कॉस्ता को बधाई देता हूं। मैं आशा करता हूं कि भारत-पुर्तगाल मित्रता को आगे बढ़ाने के लिए दोनों देश साथ काम करेंगे।”
राष्ट्रपति महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात का दौरा करेंगे
नई दिल्ली। राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद 9 से 13 अक्टूबर, 2019 तक महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात का दौरा करेंगे। राष्ट्रपति आज शाम (9 अक्टूबर, 2019) को महाराष्ट्र के लिए रवाना होंगे और कल (10 अक्टूबर, 2019) नासिक में आर्मी एवियेशन कोर को ध्वज प्रदान करेंगे। वे इसी दिन नासिक के देवलाली में स्कूल ऑफ आर्टीलेरी का भी दौरा करेंगे। राष्ट्रपति 10 अक्टूबर, 2019 को कर्नाटक पहुंचेंगे और मैसूर में महाराजा श्री जयचामराज वाडियार के जन्मशती समारोह में हिस्सा लेंगे। 11 अक्टूबर, 2019 को राष्ट्रपति मैसूर के वरुणा गांव में जेएसएस अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च के परिसर की आधारशिला रखेंगे। 12 अक्टूबर, 2019 को राष्ट्रपति बेंगलुरू में स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान का दौरा करेंगे। 13 अक्टूबर, 2019 को राष्ट्रपति गुजरात के कोबा में श्री महावीर जैन आराधना केंद्र का दौरा करेंगे।
Read More »‘’मैं तुमसे हीं बोल रही हूँ ‘’
भीड़ भरी सूनी नगरी में,
निपट अकेली डोल रही हूँ
पास नहीं तुम मेरे फिर भी,
मैं तुमसे हीं बोल रही हूँ।
रिश्तों की पहचान नजर को
और अभी तड़पाएगा,
पतझड़ का बेमानी मौसम
कैसे फूल खिलाएगा,
क्या कहें अब जिन्दगी में
क्या बचा रह जाएगा,
धज्जियों में ख्वाहिशों का
सिलसिला रह जाएगा,
पत्थर वाली चारदरी में
भीगा ह्रदय टटोल रही हूँ।
पास नहीं तुम मेरे फिर भी,
मैं तुमसे हीं बोल रही हूँ।
यहाँ बहुत परहेज है सबको,
रूदन पर ये कान न देते
बस पीड़ा हीं देते हैं सब,
एक अदद मुस्कान न देते
जो इनका बस चल पाए तो
चैन सुकून भी छीन हीं लेंगे,
सब्र की माला को मरोड़कर
एक-एक मोती बीन हीं लेंगे,
नदी हूँ जाने कब से
खारे जल में मीठा घोल रही हूँ.
पास नहीं तुम मेरे फिर भी,
मैं तुमसे हीं बोल रही हूँ।
जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया
कानपुरः लक्ष्मी तिवारी। आर.के. एक्टिविटीज अकादमी की संचालिका नैना जी ने बताया कि कानपुर के बुशु हॉल ग्रीन पार्क स्टेडियम में कराटे खेल के प्रमोशन को लेकर जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया तथा कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी से प्रमाणित हुए हमारी आर.के. एक्टिविटीज एकेडमी के बच्चों ने जो प्रदर्शन किया है उससे हमारी एकेडमी का नाम और रोशन हो गया। यह हम सबके लिए बहुत गौरव की बात है जिसमे गोल्ड मेडल- निखिल बाघमार, ऋषि कुमार, उत्कर्ष गौतम, अंकिता जायसवाल, अमिशी वर्मा, अमी सक्सेना, रितविक सिंह, श्रेया कनोजिया, कृष बाघमार, हृदयान गुप्ता, अर्नव जैन, अथर्व गुप्ता, जयंत श्रीवास्तव, ललित गिरी तथा सिल्वर मेडल- प्रांजल बंसल, अर्नव, दीक्षित, अनिशा अग्रवाल, मेहुल गुप्ता व ब्रॉन्ज मेडल- शगुन साहू, प्रांजल बंसल 16 गोल्ड मेडल, 5 सिल्वर मेडल, 2 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुए इसी तरीके से आगे भी हमारी अकादमी के बच्चें अपनी प्रतिभा को निखारती रहेगी।
Read More »प्रतिभा सिंटेक्स ने लीन मैन्युफैक्चरिंग एक्सीलेंस को लागू करने के लिए सीआईआईके साथ हाथ मिलाया
इंदौर। प्रतिभा सिंटेक्स ने एक्सीलेंस की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए लीन मैन्युफैक्चरिंग एक्सीलेंस के लिए सीआईआई (कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज) के साथ जुड़ने की घोषणा की है। इस सहयोग के माध्यम से सीआईआई अपनी प्रक्रियाओं में लीन मैन्युफैक्चरिंग एक्सीलेंस को लागू करने के लिए प्रतिभा सिंटेक्स का समर्थन करेगा। शनिवार को एक किक-ऑफ मीटिंग आयोजित की गई जहां सीआईआई ने भी इस परियोजना में अपनी भागीदारी की पेशकश की।
इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य मैन्युफैक्चरिंग वेस्ट को कम करना और वृद्धि व उत्पादकता को बढ़ाना है। इस परियोजना के मॉड्यूल को एक वर्ष की समय सीमा के अनुसार तैयार किया गया है।
प्रबंधन टीम को धन्यवाद देते हुए, सीआईआई के अधिकारी, राजेंद्र इंगले ने कहा, “मुझे इस संगठन के साथ जुड़ने पर गर्व है। हमारे लिए उत्पादकता और दक्षता बढ़ाने पर ध्यान देना बहुत आवश्यक है। इस प्रतिस्पर्धी दौर में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए, ग्राहकों और कर्मचारियों दोनों को संतुष्ट होना आवश्यक है।
15 अक्टूबर तक मनाया जाएगा राष्ट्रीय डाक सप्ताह
लखनऊ। 50वें विश्व डाक दिवस के अवसर पर डाक सेवाओं के बारे में जन-जागरूकता लाने और व्यापक प्रचार-प्रसार के क्रम में डाक विभाग द्वारा 9 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव और राजीव उमराव की उपस्थिति में परिमण्डल कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, रैली के दौरान डाक विभाग की तमाम योजनाओं को पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। रैली के दौरान डाककर्मियों द्वारा डाकघरों में दी जा रही तमाम सेवाओं- स्पीड पोस्ट, बिजनेस पार्सल, बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, सुकन्या समृद्धि योजना, फिलेटली, आधार नामांकन और अपडेशन, पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,इत्यादि से संबंधित जानकारी देकर लोगों का ध्यान आकृष्ट किया गया। डाक निदेशक श्री यादव ने बताया कि, रैली का उद्देश्य डाक सेवाओं के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं- स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, डिजिटल इंडिया, वित्तीय समावेशन, सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति के बारे में भी जागरूक करना था।
हजरतगंज स्थित चीफ पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय से निकलकर हजरतगंज मेट्रो स्टेशन, अटल चैक, जीपीओ, विधान भवन, भाजपा कार्यालय, नॉवेल्टी, लालबाग होते हुए रैली चीफ पोस्टमास्टर जनरल कैम्पस में समाप्त हुई। इस अवसर पर चीफ पोस्टमास्टर आर एन यादव, प्रवर डाक अधीक्षक आलोक ओझा, सतर्कता अधिकारी शशि कुमार उत्तम, सहायक निदेशक भोला शाह, एपी अस्थाना, आरके वर्मा, विजेंद्र सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक कर जिलाधिकारी ने कृषि विभाग से सम्बन्धित दिये निर्देश
चन्दौली। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि विभाग से सम्बधित ’’नेशनल मिशन आॅन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन एण्ड टेक्नालाॅजी’’ (आत्मा), सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन’’ एवं सब मिशन आॅन एग्रीकल्चरल मैकेनाॅईजेशन’’ तथा ’’राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन’’ की गवर्निंग बोर्ड की बैठक की। बैठक के दौरान कृषि विभाग से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रस्तावो पर चर्चा एवं अनुमोदन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों के कल्याण से सम्बन्धित कार्यक्रमों को पूरी पारदर्शिता के साथ व समयसीमा के अन्तर्गत पूरा किया जाय। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 एके श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Read More »मंत्रिमंडल ने जुलाई 2019 से 5 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता / महंगाई राहत को मंजूरी दी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज मूल्य-वृद्धि की क्षति-पूर्ति के लिए, मूल वेतन / पेंशन के 12 प्रतिशत की मौजूदा दर में 5 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए 1 जुलाई, 2019 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत के लिए अतिरिक्त धनराशि जारी करने हेतु अपनी मंजूरी दे दी है। यह वृद्धि स्वीकृत फार्मूले के अनुसार की गई है, जो सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है।
वित्त वर्ष 2019-20 (जुलाई 2019 से फरवरी 2020 तक 8 महीने की अवधि के लिए) में महंगाई भत्ते और महंगाई राहत के कारण सरकारी खजाने पर क्रमशः 15909.35 करोड़ रूपये और 10606.20 करोड़ रूपये का बोझ होगा। इससे केंद्र सरकार के लगभग 49.93 लाख कर्मचारी और 65.26 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे।
महंगाई भत्ते में इस वृद्धि के कारण प्रतिवर्ष 8590.20 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष और मौजूदा वित्त वर्ष 2019-20 (जुलाई 2019 से फरवरी 2020 तक 8 माह के लिए) में 5726.80 करोड़ रूपये का अतिरिक्त बोझ पड़ने का अनुमान है।
पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत के कारण प्रतिवर्ष 7319.15 करोड़ रूपये और मौजूदा वित्त में 4870 करोड़ रूपये का अतिरिक्त बोझ पड़ने का अनुमान है।
केंद्र सरकार के कर्मचारियों / पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते / महंगाई राहत का भुगतान किया जाता है, ताकि वे वास्तविक मूल्य में ह्रास के कारण अपने रहन-सहन की लागत को पूरा कर सकें और अपने मूल वेतन / पेंशन को संरक्षित कर सकें। 1 जनवरी और 1 जुलाई से एक वर्ष में दो बार महंगाई भत्ते / महंगाई राहत को संशोधित किया जाता है।