कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश खेल भवन लखनऊ के द्वारा वर्ष 2019-20 में विभिन्न खेलों के संचालन हेतु अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों का चयन किया जाना है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला क्रीडाधिकारी प्रदीप कुमार चैहान ने बताया कि 01 अक्टूबर को प्रातः सात बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ मंे ट्रायल्स आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जो अभ्यर्थी निम्न खेल जिसमें ऐथलैटिक्स, बालीवाल, जिम्नास्टिक, भारोत्तेलन, शूटिंग हेतु अनूसूचिज जाति होना अनिवार्य। इसी प्रकार नेटबाल, तीरंदाजी, टेबुल टेनिस, जुडो, कबड्डी हेतु अनुसूचित जाति एवं अनु0जनजाति, हाॅकी, हैण्डबाल, कबड्डी, कुस्ती, फुटबाल, बास्केटबाल हेतु पि0वर्ग, अनु0जाति, अनु0जनजाति, कराटे हेतु सामान्य, बैटबिन्टन हेतु सामान्य, पि0वर्ग, अनु0जाति, अनु0जनजाति होना अनिवार्य है। उन्होने बताया कि खेलों में एन0आई0एस0 डिप्लोमा, अन्र्तराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी हो वो अपना पूरा बायोडाटा एवं समस्त प्रमाण पत्रों की छायाप्रतिं 28 सितम्बर 2019 तक स्पोर्टस स्टेडियम माती में जिला क्रीडा अधिकारी को उपलब्ध करा दे। उन्होंने बताया कि उक्त खेलों के चयन हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को निर्धारित मानक के अनुसार उपरोक्त तिथि एवं समय पर भाग लेने हेतु लखनऊ जाना होगा तथा मूल प्रमाण पत्रों की प्रति साथ ले जाना अनिवार्य होगा। विस्तृत जानकारी के लिए जिला क्रीडा अधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर सकते है।
वन्य प्राणि सप्ताह 1 से 7 अक्टूबर तक मनाया जाये: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 01 अक्टूबर से 07 अक्टूबर 2019 तक वन्य प्राणि सप्ताह मनाया जायेगा। प्रकृति को संरक्षित रखने के लिए मानव व वन्य प्राणियों का सह-अस्तित्व बनाये रखना आवश्यक है। वन्यजीवों के संरक्षण की महत्वा को जन साधारण तक पहुंचाने के लिए वन्यजीवों के परिवेक्ष को सुरक्षित रखने तथा इनके संरक्षण की जानकारी जन सामान्य को देने हेतु वन्य प्राणि सप्ताह का अत्यधिक महत्व है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य के अन्तर्गत वन्य जीव संरक्षण एवं पारिस्थितिकीय तंत्र के विकास के लिए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वर्ष वन्य प्राणि सप्ताह 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि वन्य प्राणियों के संरक्षण हेतु जन जागरूकता उत्पन्न करने के आशय से जनपद में वन्य प्राणि सप्ताह के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित यिके जाने हेतु जनपद में वृहद प्रांगण, महत्वपूर्ण आर्द्धभूमि को चिन्हित कर लिया जाये। स्थल/आर्द्धभूमि के चयन हेतु आधार भूत सर्वेक्षण का कार्य किया जाये, जिससे गणमान्य अतिथियों के आवागमन के कठिनाई न हो। स्थलों का चयन प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा स्वयं किया जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि इस हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा, कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु जनसभागिता तथा वन्य प्राणि सप्ताह का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार भी किया जाये।
उत्तर प्रदेश का प्रत्येक जिला अपने आप में रखता है विशेष महत्व: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने प्रदेश के औद्योगिक एवं पर्यटन के साथ-साथ ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में बताया कि उत्तर प्रदेश में निवेशकों के लिए निवेश की असीम संभावनएं हैं। उत्तर प्रदेश में पर्यटन के दृष्टिकोण से ऐतिहासिक धार्मिक मंदिर हैं, जिनको देखेने के लिए लोग दूर-दूर से खिंचे चले आते है।
मुख्य सचिव आज लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में मिड कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु नामित भारतीय विदेश सेवा के अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट कर रहे थे। उन्होंने झाँसी, चित्रकूट, भदोई, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, गोरखपुर, संत कबीर नगर आदि पर्यटन के दृष्टि से महत्वपूर्ण जनपदों के विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों से युक्त है। उन्होंने कहा कि यहाँ पर दुर्लभ जानवरों को प्रदेश के विभिन्न पार्को में रखा गया है, जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र बिंदु है। इसी तरह उत्तर प्रदेश में लोगों को आकर्षित करने वाले वाटर पार्क भी है, जहाँ पर हजारों की संख्या में लोग आते है।
अन्ना गाय से टकराकर बाइक सवार घायल
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बेंदा गांव के सामने अन्ना जानवर से टकराकर बाइक सवार घायल हो गया ग्रामीणों व राहगीरों ने घायल को लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां घायल का इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पचौरा निवासी राम खेलावन का पुत्र सर्वेश कुमार 30 वर्ष मोटरसाइकिल द्वारा घाटमपुर से मूसानगर की ओर जा रहा था। बेंदा गांव के सामने सड़क पर घूम रहे अन्ना जानवर बाइक से टकरा गए दुर्घटना में सर्वेश कुमार घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों व राहगीरों ने लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर भेजा घायल बोलने की स्थिति में नहीं था। जेब में पड़े वोटर कार्ड से उसकी पहचान हुई डॉक्टरों ने बताया इसे कानपुर रेफर करना पड़ेगा।
Read More »आकाशी बिजली गिरने से ट्यूबवेल का ट्रांसफार्मर फुंका
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। शुक्रवार दोपहर तेज बारिश के बीच गरज के साथ गिरी आकाशी बिजली से विद्युत ट्रांसफार्मर फुंक गया तथा ट्यूबवेल की छत को भी क्षति पहुंची है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम चपरेठा निवासी महेश प्रजापति के गांव बाहर स्थित ट्यूबवेल के ट्रांसफार्मर पर वज्रपात हुआ जिससे ट्रांसफार्मर फुंक गया तथा ट्यूबवेल की छ्त क्षतिग्रस्त हो गई। समाचार पत्र विक्रेता इन्द्रपाल कोरी ने बताया की मौके पर किसी व्यक्ति के मौजूद न होने से जन हानि नहीं हुई है।
Read More »कच्चे मकान की छत गिरने से ग्रह स्वामी की मौत
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। पतारा कस्बे में बारिश के चलते छत गिरने से ग्रह स्वामी की मौत हो गई पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह से हो रही बारिश के कारण घर गिरने की घटनाएं शुरू हो गई हैं आज शुक्रवार सुबह क्षेत्र के पतारा कस्बा निवासी वेदप्रकाश के मकान की छत भरभरा कर ढह गई जिसके नीचे दबकर वेदप्रकाश 50 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्वास्थ्य केंद्र पतारा भेजा गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पतारा पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।
Read More »कुपोषण हमारे समाज के लिए कलंक- राज्यमंत्री नीलिमा कटियार
लूटेरे को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल
चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने मु०अ०सं०213/19धारा 392 भादवि से सम्बन्धित आरोपी अजय उर्फ अफ्तू को गुरूवार को लूट के 18500 रू० तथा लूट के समय लूटे गये, मूल आधार कार्ड तथा घटना में प्रयोग की गयी बाइक के साथ, बनरसियां गांव से गिरफ्तार किया है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी चकिया के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के नियंत्रण व वांछितों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को उक्त सफलता मिली है। गिरफ्तार अभियुक्त इलिया थाना क्षेत्र के खरौझा गांव का निवासी बताया गया है। इस दौरान टीम में कोतवाल संतोष कुमार राय, एस.एस.आई. राणा प्रताप यादव, उ०नि० शिवबाबू यादव, हे०का० मुनिराम यादव, का० मुकेश कुमार, का०रमेश कुमार शामिल थे।
Read More »आदर्श लोकदल से शबाना उस्मानी 30 सितंबर को कराएंगे नामांकन
नवजीवन महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक
कानपुर, जन सामना संवाददाता। पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की एक विशेष बैठक संपन्न हुई। इस वर्ष 4,5,6 नवंबर को होने वाले नवजीवन महोत्सव जोकि क्राइस्ट चर्च इंटर कॉलेज ग्राउंड माल रोड में आयोजित किया जाएगा। परमेश्वर के वचन को प्रचार करने के लिए मुंबई से सुविख्यात पादरी शेखर कलीयनपुर उपस्थित होंगे। महोत्सव को सफल संचालन के लिए मीटिंग का आयोजन न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड 13 ब्लॉक गोविंद नगर में किया गया। जिसमें कमेटी के सभी पदाधिकारियों व तमाम कार्यकर्ताओं सदस्य व अन्य तमाम फौजियों ने भाग लिया। पास्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष पादरी जानसन डीएसजी ने आए हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया।
Read More »