
पार्षद नीलिमा मिश्रा द्वारा शिशुओ को खीर व हलवा खिलाकर नौनिहालों का अन्नप्राशन हुआ, नन्हें मुन्हे बच्चो द्वारा पोषण रैली निकाली गयी। किशोरियों के बीच आयरन की गोली वितरित की गई। इसके साथ ही पार्षद ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई हुई और महिलाओं द्वारा रेसिपी प्रदर्शनी भी लगायी गयी।
बाल विकास परियोजना अधिकारी, अनामिका सिंह ने प्रशिक्षण देते हुए किशोरियों को किशोरावस्था में होने वाले विभिन्न प्रकार की शारीरिक परिवर्तन के बारे में बताया, साथ ही एनीमिया से बचाव की भी जानकारी दिया। उन्होंनेे बताया कि माहवारी के दौरान पैड का इस्तेमाल करने से पहले तथा बाद में साबुन से हाथ अवश्य धोयें, ताकि संक्रमण से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है। अनामिका ने बताया कि जिन किशोरियों को सखी-सहेली की टोली के लिए प्रशिक्षण दिया गया वह अब और किशोरियों पौष्टिक आहार लेने तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए जागरूक करेंगी किशोरी आराधना व प्रियंका ने बताया कि कार्यक्रम मे आने के बाद हरी सब्जियां, चना, गुड़,मौसमी फल का सेवन करने के लिए बताया गया। दोनों किशोरियों ने बताया कि अभी आयरन की गोली मिली जिसका सेवन किया इस दौरान प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार, मुख्य सेविका मोनिका मिश्रा,ललित सक्सेना व उमा श्रीवास्तव के साथ आँगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, गर्भवती व धात्री महिलाएं और किशोरियां मौजूद रहीं।