Sunday, November 17, 2024
Breaking News

कौशकी राठौर…मासूमियत से निखरती हर अदा में क़त्ल करने का हुनर

…….लेकिन कुछ ही चेहरे ऐसे है जिनकी तस्वीर आँखों में समा जाती है और लाख मुद्दतों बाद में उसकी रौनक धूमिल नहीं पड़ती”
जाने ये कौन मेरी रूह को छूकर ग़ुज़रा, एक क़यामत हुई बेदार…ख़ुदा ख़ैर करे! आई ज़ंजीर की झनकार ख़ुदा ख़ैर करे.!! फिल्म रजिया सुल्तान में कब्बन मिर्ज़ा की बेमिसाल आवाज में इस गाने के हर एक बोल, दिल में किसी तीर की तरह आर पार हो जाते हैं। खूबसूरती और उस पर चढ़ता जवानी का नशा, किस कदर किसी को अपना दिवाना बनाता है, इस गाने के के जरिए मिर्जा साहब ने इसे बड़ी ही मासूमियत से फरमाने की कोशिश की है। हालांकि उस दौर में खुदा खैर करे तो को अपनी तरह की एकलौती अभिनेत्री हेमा मालिनी पर फिल्माया गया था. लेकिन आज के दौर में इस तरह के जहन की गहराई में उतर जाने वाले गाने को, फिल्माए जाने के लिए किसी ऐसे चेहरे की जरुरत महसूस होती है जो मासूमियत की ऊंचाईयां को पार करता हुआ हॉटनेस की नयी परिभाषा को जन्म देने की काबिलियत रखता हो।
“मिलावट है तेरे हुस्न में “इत्र” और “शराब” की, तभी मैं थोड़ा महका हूं, थोड़ा सा बहका हूं…”

Read More »

जिलाधिकारी ने नगरीय निकायों के कार्ययोजना के सम्बन्ध में की समीक्षा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगर निकायों के कार्ययोजना के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने जनपद की नगर निकायों में 14 वें वित्त आयोग की लाखों की धनराशि से निकायवार प्रस्तावित विकास कार्यो को लेकर ईओ को निर्देश दिए हैं। जिसमे जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों को लाभ देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुरानी कार्ययोजना की भी समीक्षा की जिसमें नगर पालिका पुखरायां, झींझक, नगर पंचायत अमरौधा, रसूलाबाद में एक-दो कार्य पूर्ण न करने पर कडी फटकार लगाते हुए कार्यवाही के निर्देश दिये।

Read More »

मतदाता सत्यापन का कार्य 1 से 30 सितंबर के मध्य चलेगा: एडीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि माननीय भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली ने दिनांक 01.09.2019 से 30.09.2019 के मध्य मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चलाये जाने के निर्देश दिये हैं।
उक्त मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 01. सितंबर 2019 से 30 अगस्त 2019 तक बूथ लेविल अधिकारियों (बी0एल0ओ0) द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन से संबंधित कार्यवाही की जायेगी। ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 01. जनवरी 2019 को 18 वर्ष या इससे अधिक की पूर्ण हो चुकी है और किन्हीं कारणों से उनके नाम निर्वाचक नामावली में शामिल होने से छूट गए हैं तो इस कार्यक्रम के दौरान बी0एल0ओ0 द्वारा उनसे फार्म-6 भरवाकर प्राप्त किया जायेगा। इसी प्रकार बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर सत्यापन के समय मृत/शिफ्टेड मतदाताओं के बारे में फार्म-7 भरवाया जायेगा तथा मतदाता सूची में जिन मतदाताओं की प्रविष्टियों में संशोधन अपेक्षित है, उनसे भी फार्म-8 भरवाकर प्राप्त किया जायेगा।

Read More »

तृतीय संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक 31 अगस्त को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तृतीय संचारी रोग नियंत्रण अभियान 02 से 30 सितंबर 2019 की अन्तर्विभागीय बैठक जिलाािकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 31 अगस्त 2019 को समय सायं 6ः30 बजे कलेक्टेªट सभाकक्ष में आहूत की गयी है। उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हीरा सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के स्पष्ट निर्देश है कि सभी विभाग बैठक में अपनी कार्ययोजना के साथ उपस्थित होंगे।

Read More »

मनरेगा रोजगार दिवस जनपद में 1 सितंबर 2019 को मनाया जायेगा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत काम करने वाले परिवारों को ग्राम पंचायत में ही श्रम रोजगार उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जनपद की ग्राम पंचायतों में 1 सितंबर 2019 को समय 10 बजे से 2 बजे अपरान्ह तक मनरेगा रोजगार दिवस का आयोजन किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी/अति0 जिला कार्यक्रम समन्वयक-मनरेगा जोगिन्दर सिंह ने देते हुए बताया कि मनरेगा रोजगार दिवस के मुख्य उद्देश्य कार्य की मांग को पंजीकृत करना, जांब कार्ड की मांग को पंजीकृत करना, कार्य का आवंटन, दिनांक 1 अप्रैल 2019 से बढ़ी हुई मजदूरी रू. 182/- प्रतिदिन की जानकारी देना, कार्य से संबंधित सूचना की जानकारी देना, मनरेगा से संबंधित शिकायतों को दर्ज करना, योजना के संबंध में ग्राम वासियों को जागरूक कराना, मनरेगा श्रमिका के आधार कार्ड एकत्र करने का अभियान, मनरेगा अभिलेखों को पूर्ण कराना तथा श्रमिकों के जाबकार्ड पर अंकित करना, ग्राम पंचायत मनरेगा लेबर बजट तैयार करने में जागरूक करना एवं अनुमन्य कार्यो से अवगत कराना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लाभार्थियों को मनरेगा अन्तर्गत 90 मानव दिवस के रोजगार दिये जाने के संबंध में जानकारी देना एवं उनकी मांग को एकत्र करना।

Read More »

फिल्म आयशा पर प्रतिबंध लगाएं किया विरोध प्रदर्शन

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। इंडियन इंडियन मुस्लिम लीग छात्र सभा के जिलाध्यक्ष शारीक अंसारी के नेतृत्व में बाबू पुरवा स्थित चौराहे पर जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। बताया कि उत्तर प्रदेश या व बोर्ड का चेयरमैन वसीम रिजवी जो कि एक अपराधिक छवि का व्यक्ति है जिसके ऊपर हत्या समेत कई मामले माननीय न्यायालय में विचाराधीन है अपराधिक छवि छुपाने के लिए देश को दंगे की आग में झोंकने की साजिश पिछले 3 वर्षों से कर रहा है इसकी आर्मी उत्तर प्रदेश सरकार से भारी सुरक्षा बल ले चुका है। जान को खतरा बताकर सरकारी लाभ उठाने का काम कर रहा है तथागत रिजवी द्वारा अयोध्या नामक फिल्म बना कर धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया था अपना वह हजरत मोहम्मद की पत्नी आयशा पर बनी फिल्म आयशा पर फिल्म बनाकर दोबारा देश को नफरत की आग में झोंकने का प्रयास कर रहा है फिल्म से ना केवल धार्मिक भावनाएं आहत होंगी बल्कि देशभर के मुसलमानों में आक्रोश भी व्यक्त होगा। मुस्लिम स्टूडेंट फेडरेशन फिल्म पर प्रतिबंध की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन के द्वारा कहना चाहता है कि ऐसे देश के अपराधिक छवि के लोगों पर उचित कार्रवाई की जाए।
विरोध प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष इरफान अंसारी कुमैल, अतीक रिजवान हमजा, इनामुल आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

एमएसएमई, स्टार्ट-अप और महिला उद्यमियों की उन्नति के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों, महिला उद्यमियों, स्व-सहायता समूहों, महिला स्व-सहायता समूहों, ‘मुद्रा’ के तहत विभिन्न ऋण लाभार्थियों तथा ‘स्टैंड-अप इंडिया’ योजना के लाभ के लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) ने भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के साथ एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौता-ज्ञापन पर कल नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते से सिडबी हितधारकों के साथ मिलकर ‘वुमनिया’ और स्टार्ट-अप रनवे जैसे जीईएम की विशेष पहलों को प्रोत्साहन मिलेगा।

Read More »

स्वास्थ्य मंत्रालय के टीबी विभाग ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। तपेदिक (टीबी) के खिलाफ लड़ाई में आधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) प्रौद्योगिकी के प्रयोग के तरीके खोजने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के केंद्रीय टीबी विभाग ने वाधवानी इंस्टीट्यूट फॉर ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस एमओयू पर संयुक्त सचिव एचएफडब्ल्यू श्री विकास शील और वाधवानी एआई के सीईओ डा. पी आनंदन ने हस्ताक्षर किए।
इस सहभागिता में वाधवानी एआई राष्ट्रीय टीबी कार्यक्रम को ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तैयार करेगा, जिसमें इसे विकसित करना, मार्गदर्शन करना और एआई आधारित समाधान को विस्तार देना शामिल है। यह इस कार्यक्रम को अतिसंवेदनशीलता और हॉट-स्पॉट मैपिंग में मदद देगा। स्क्रीनिंग एवं डायग्नोस्टिक्स के नए तरीकों के प्रतिरूपण और ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की अन्य प्रौद्योगिकियों को अपनाने में आरएनटीसीपी का साथ देने के अलावा देखभाल करने वालों को फैसला लेने में सहायता उपलब्ध कराएगा।

Read More »

सरकार मीडिया की आजादी के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैः प्रकाश जावड़ेकर

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सूचना एवं प्रसारण, पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कामकाज, सुधार और परिवर्तन वे तीन स्तम्भ हैं, जिन पर नये भारत का दृष्टिकोण आधारित है। वह केरल के कोच्चि में मलयालय मनोरमा कंपनी लिमिटेड द्वारा आयोजित ‘न्यू इंडियाः गवर्नमेंट एंड मीडिया’ नामक न्यूज कॉन्क्लेव में मुख्य वक्तव्य दे रहे थे।
श्री जावड़ेकर ने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त, आतंक मुक्त, जातिवाद मुक्त, साम्प्रदायिकता मुक्त और निर्धनता मुक्त नये भारत का सपना संजोया है। उन्होंने कहा, ‘हमारा देश विविधता वाला देश है। विविधता भारत की आत्मा है। जियो और जीने दो, भारतीय दर्शन का आधार है।’

Read More »

दबंग ने आम रास्ते पर किया कब्जा

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। दबंग ग्रामीण ने जबरन आम रास्ते पर कब्जा कर दीवार खड़ी कर ली। विरोध पर गाली गलौज कर ग्रामीणों को दौड़ा लिया। पीड़ितों ने उपजिलाधिकारी घाटमपुर से लिखित शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पतारा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम हिरनी निवासी धनीराम व प्रह्लाद ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है। कि उसके पड़ोसी दयाशंकर ने आम रास्ते पर दीवार बनाकर सार्वजनिक भूमि पर कब्जा कर लिया है। जिसके चलते ग्राम वासियों को रास्ते से निकलना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जब वह दीवार बनाने का प्रयास कर रहा था, विरोध किया तो उसने गाली गलौज कर हम लोगों को भगा दिया। हंड्रेड डायल करने पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया लेकिन पुलिस के जाने के बाद मौका पाकर उसने आम रास्ते को दीवार बना करअवरुद्ध कर दिया है। रास्ता अवरुद्ध होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

Read More »