Sunday, November 17, 2024
Breaking News

कोई व्यक्ति अपना बयान/साक्ष्य देना चाहता है तो एसडीएम कार्यालय में करायें उपलब्ध

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला कारागार, कानपुर देहात में निरूद्ध विचाराधीन महिला बन्दी सुषमा उर्फ सजनी पत्नी रामनरेश उम्र लगभग 53 वर्ष निवासी ग्राम केशमपुर नोन्हा, थाना फॅफूद, जनपद औरैया की दिनांक 13 अगस्त 2019 की प्रातः में समय लगभग 5ः20 बजे एलएलआर चिकित्सालय कानपुर नगर में भर्ती के रहने के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीरियल जांच उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर कानपुर देहात आनन्द कुमार सिंह द्वारा की जा रही है।
यह जानकारी देते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट/जांच अधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि उक्त प्रकरण में यदि कोई व्यक्ति अपना बयान/साक्ष्य देना चाहता है तो 30 अगस्त से 15 सितंबर 2019 तक कार्यालय समय में आकर उप जिला मजिस्ट्रेट/जांच अधिकारी कार्यालय अकबरपुर कानपुर देहात के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का अभिलेखीय अथवा अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करा चाहे तो वह भी प्रस्तुत कर सकता है।

Read More »

सिंचाई सुविधा हेतु अनुदान देकर प्रदेश सरकार करा रही है निजी नलकूपों की स्थापना

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लघु सिंचाई संसाधनों के माध्यम से किसानों के हर खेत, हर फसल को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निजी नलकूपों की स्थापना कराते हुए प्रदेश सरकार किसानों के फसलोत्पादन में वृद्धि कर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है। प्रदेश सरकार द्वारा कृषकों को निजी लघु सिंचाई हेतु नलकूपों की स्थापना के लिए अनुदान तथा तकनीकी दिशा-निर्देशन भी दिया जाता है। प्रदेश में संचालित लघु सिंचाई कार्यक्रम विश्व में किसी एक विभाग द्वारा संचालित किये जाने वाला सबसे बड़ा कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का प्रदेश के सिंचन क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान है। यह कार्यक्रम कृषकों के सहयोग से उनके सिंचाई साधनों की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु संचालित किया जाता है। प्रदेश के भौगोलिक भू-भागों के आधार पर यह सिंचाई कार्यक्रम लागू है। प्रदेश के मैदानी भागों में सामान्यतः भूमि तल से 30 मीटर की गहराई तक उथली बोरिंग, 31 से 60 मी0 तक मध्यम एवं 61 मी0 से 90 मी0 तक गहराई पर पानी होने की दशा में गहरी बोरिंग किसानों की मांग के क्रम में नियमानुसार कराई जाती है।

Read More »

नगर आयुक्त के निर्देशन में चला अतिक्रमण एवं प्रतिबंधित पाॅलीथिन अभियान, टीम ने बसूला जुर्माना

फिरोजाबाद। नगर आयुक्त विजय कुमार के निर्देशानुसार बुधवार को प्रतिबंधित पोलीथिन कैरी बैग, प्लास्टिक और थर्माकोल से बनी डिस्पोजल साम्रगी के विक्रय, भण्डारण पर रोक लगाने के लिए नगर निगम की टीम ने अभियान चलाकर संबंधित से जुर्माना बसूला।
प्रवर्तन दल एवं नगर निगम अधिकारियों के संग नगर निगम सीमान्तर्गत जलेसर रोड ककरऊ कोठी, सब्जी मण्डी आदि क्षेत्रों में पाॅलीथिन कैरी बैग, प्लास्टिक और थर्माकोल अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 800 ग्राम प्रतिबंधित डिस्पोजल सामग्री जब्त की गई। जिसमें मौके पर संबंधित दुकानदारों के चालान कर कुल आठ हजार रूपए शमन शुल्क बसूला गया। वहीं टीम ने सत्यनगर की पुलिया स्थित नाली पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। जिसमें कृष्णकांत पुत्र रामनारायन सिंह से दो हजार रूपये शमन शुल्क बसूला।

Read More »

गलत रिपोर्ट लगाकर भ्रमित कर रहे खंड विकास अधिकारी

टूंडला। गांव मोहम्मदी निवासी महिला ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत गड़बड़ी किए जाने की शिकायत मुख्यमंत्री से की है। महिला का आरोप है कि खंड विकास अधिकारी गलत रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भ्रमित कर रहे हैं।
मोहम्मदी निवासी रेनूदेवी लुहार पत्नी हरीश लुहार ने शिकायत के माध्यम से अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत मोहम्मदी में उनके साथ ही एक दो नहीं एक दर्जन से अधिक अपात्रों को खंड विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान आवंटित कर दिए हैं। जिनके पास पक्के मकान हैं उन्हें भी आवास आवंटित कर दिए गए हैं। जो उन आवासा को पशुओं के चारा रखने के काम में ले रहे हैं। जिनके पास झोपड़ी भी नहीं है वह आवास के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। जो कि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की जांच में साबित भी हो गई है। उनके पास रहने के लिए कोई आवास नहीं है।

Read More »

वर्तमान परिवेश में मानव जीवन की सफलता एक मात्र आधार धारा प्रवाह अग्रेंजी-माला रस्तोगी

दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में छात्राओ को दी जा रही धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलने की जानकारी
फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में प्रबंध समिति की अध्यक्ष माला रस्तोगी एवं प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता के कुशल निर्देशन में इंगिलश स्पीकिंग शिविर आयोजन किया गया। शिविर में महाविद्यालय में अध्ययनरत् छात्राओं को इम्पैक्ट वल्र्ड वाइल्ड संस्था के द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Read More »

महिला सशक्तिकरण एवं नशा मुक्त युवा भारत के लिए घर-घर जाएगी शक्ति ब्रिगेडः अन्नपूर्णा बाजपेई

कानपुर। शक्ति ब्रिगेड संस्था द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं सम्मान समारोह का विराट आयोजन अहिरवा जीटी रोड कानपुर में संस्थापक अन्नपूर्णा बाजपेई के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर शक्ति ब्रिगेड कैसे महिला स्वावलंबन व सशक्तिकरण के कार्य कर रही है इस संबंध में विस्तृत जानकारी अन्नपूर्णा बाजपेई जी ने अपने संबोधन में दी। उन्होंने आगे कहा कि अब समय आ गया है के नारी अबला नहीं सबला बने और अपने कथनी और करनी से इस सोच को बदल दे बिल्कुल ताजा ताजा बैडमिंटन में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक पीवी संधू ने जीतकर भारत को पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक दिलाया उसके लिए हम सब महिलाएं गौरवान्वित हैं और हम निरंतर विकास के पथ पर देश के विकास में अहम भागीदारी निभा रही थी निभा रहे हैं और भविष्य में और जिम्मेदारियों को निभाएंगे। आज देश के सम्मुख सबसे बड़ी बीमारी नशा है इसलिए हमारी संस्था शक्ति ब्रिगेड, योग ज्योति इंडिया के साथ मिलकर के बस्तियों में नशा मुक्ति एवं जागरूकता के विशेष आयोजन करेगी स भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर नन्हे मुन्ने बच्चे राधा और कृष्ण के सुंदर रूप में नृत्य की छटा मंच से बिखेर रहे थे ऐसा लगा मानो साक्षात वृंदावन यहां पर उपस्थित हो गया है इस अवसर पर बहनों ने भी कृष्ण और राधा के रूप में आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। जिसको सभी देख कर के भाव विभोर हो उठे पूरा मंच जोर जोर से कृष्ण कृष्ण और राधा के प्रेम रस में डूब गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा को विभूति भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया एवं इस मौके पर शहर और प्रदेश की उन सशक्त महिलाओं को भी सम्मानित किया गया

Read More »

जिलाधिकारी ने आईजीआरएस व गौ संरक्षण केन्द्र की समीक्षा बैठक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आईजीआरएस सन्दर्भ, मुख्यमंत्री सन्दर्भ, जिलाधिकारी सन्दर्भ, सम्पूर्ण समाधान दिवस सन्दर्भों के कार्यालयवार व गौ संरक्षण केन्द्र के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा संबंधित आदि विभाग की डिफाल्टर की श्रेणी में पाये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार एवं चेतावनी देते हुए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस के सन्दर्भो का समय सीमा व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देकर निस्तार की कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एसडीएम, बीडीओ, अपने अपने क्षेत्र में गौ संरक्षण केन्द्रों की रिपोर्ट जिसमें कितनी क्षमता, चारे की व्यवस्था आदि एडीएम के माध्यम से 31 अगस्त तक तत्काल उपलब्ध कराये अन्यथा होगी कडी कार्यवाही। उन्होने कहा कि जो केन्द्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनायें चल रही है यदि कोई अधिकारी रूचि लेकर कार्य नही करेंगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।

Read More »

राज्यमंत्री व जिलाधिकारी ने वृहद गौ संरक्षण केन्द्र गुर्दही बुजुर्ग का किया उद्घाटन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश शासन के राज्यमंत्री इलेक्ट्रानिक तथा सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री अजीत पाल सिंह व जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सिकन्दरा में वृहद गौ संरक्षण केन्द्र गुर्दही बुजुर्ग का फीताकाटकर उद्घाटन व लोकार्पण किया तथा वृक्षारोपण भी किया।
राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल ने कहा कि जो क्षेत्र में आवारा गाय, बछडे घूम रहे है उन्हें अब इस गौ संरक्षण केन्द्र में रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि यहां चार टीन शेड, भूसा, पानी, चारा, रोशनी आदि की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि गौ संरक्षण केन्द्र बहुत ही अच्छा बनाया गया है अब किसानों को जो उनकी फसल चर के नष्ट कर देते थे अब यहां के किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न रहेगी तथा आवारा घूम रहे गाय, बछडे लाकर गुर्दही बुजुर्ग केन्द्र में रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश है कि सभी जगह गौ संरक्षण केन्द्र बनाकर आवारा पशुओं को रखा जाये। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ कार्य कर रही है। किसी के साथ भेद भाव नही किया जा रहा है। उन्होेने कहा कि मैं मंत्री बन गया हूॅ लेकिन हमेशा आप लोगों के साथ रहूंगा और समस्यायें सुनकर उनका निदान कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस गौ संरक्षण केन्द्र में सभी ग्राम प्रधान, ग्राम सभा के लोगों का सहयोग भी चाहिए इस पुनीत कार्य एवं गौ सेवा में सब लोग आगे बढ़कर हाथ बटाये।

Read More »

डॉ गुप्ता यूपी रत्न से सम्मानित

घाटमपुर स्थित नर्सिंग होम में बधाई देने वालों का लगा रहा ता ता
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के स्टेशन रोड स्थित शांति नर्सिंग होम के डायरेक्टर एवं समाजसेवी डॉ ए के गुप्ता को 27 अगस्त की शाम होटल ताज में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पर्यावरण एवं समाज सेवा के लिए यूपी रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा दैनिक जागरण के सीएम बी महेंद्र मोहन गुप्ता औद्योगिक कैबिनेट मंत्री सतीश महाना और ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री बृजेश पाठक नरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।आज उक्त जानकारी घाटमपुर पहुंचने पर स्थानीय जन समुदाय ने उनके स्टेशन रोड स्थित नर्सिंग होम में पहुंचकर उन्हें बधाई दी।

Read More »

नशेबाज पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। मंगलवार देर शाम नशेबाज पति ने संदिग्ध परिस्थितियों में पत्नी की गला दबाकर क्या कर दी और फरार हो गया। शव रात भर घर में पड़ा रहा सुबह पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने पति सास व ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। प्राप्त विवरण के अनुसार कानपुर देहात जनपद के थाना गजनेर के ग्राम आलापुर निवासी राजाराम संखवार के पुत्र केशव प्रसाद ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है।कि उसने करीब 6 वर्ष पूर्व अपनी बहन सरोजनी देवी 27 वर्ष की शादी रेवना पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर निवासी राम सजीवन के पुत्र कोमल के साथ की थी लेकिन ससुराली जन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मेरी बहन को प्रताड़ित करते रहते थे। रक्षाबंधन में मायके आई बहन ने बताया था,की सास ससुर व पति Rs एक लाख अतिरिक्त दहेज की मांग करते हैं। ससुराल लौटी बहन को उक्त लोगों द्वारा दहेज के लिए मारा पीटा गया आज बुधवार सुबह करीब 6 बजे पड़ोसियों की सूचना पर हम लोग बहन की ससुराल इस्माइलपुर पहुंचे जहां बताया गया कि ससुर राम सजीवन सास माया देवी एवं पति कोमल द्वारा दहेज के लिए गला दबाकर सरोजिनी देवी की हत्या कर दी गई है। मृतका के भाई की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।

Read More »